Back
पंचकूला में गणतंत्र दिवस सुरक्षा चाक-चौबंद: 34 नाके
DRDivya Rani
Jan 24, 2026 12:03:41
Panchkula, Haryana
पंचकूला देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर को देखते हुए पंचकूला पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को इसी परेड ग्राउंड में माननीय राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
डॉग स्क्वाड और कॉम्बिंग ऑपरेशन से सघन तलाशी
सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस द्वारा लगातार महत्वपूर्ण स्थानों जैसे बस स्टैंड, व्यस्त बाजार और रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में कॉम्बिंग करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही शहर के होटलों, सराय और धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, जहाँ आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के रिकॉर्ड और पहचान पत्र की गहनता से जांच की जा रही है।
34 नाके और स्वैट टीमों की तैनाती
जिले की सीमाओं और आंतरिक मार्गो पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 34 विशेष नाकों लगाए गए हैं। इन नाकों पर पुलिस बल द्वारा संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के हाथों में है, जिनके सहयोग के लिए 4 स्वैट कमांडो टीमें भी 24 घंटे मुस्तैद हैं। इसके अतिरिक्त, जिले में सक्रिय 11 पीसीआर , 19 ईआरवी और 25 राइडर लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।
पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज ने जिलावासियों को आश्वस्त करते हुए कहा: "गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने जिले भर में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। तकनीकी निगरानी के साथ-साथ हमारी टीमें धरातल पर पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। मैं नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे निर्भय होकर इस उत्सव का हिस्सा बनें, पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।"
आमजन से विशेष अपील
पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है। साथ ही आमजन को सूचित किया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस वस्तु जैसे बैग, टिफिन या अन्य संदिग्ध सामग्री दिखाई दे, तो उसे कतई न छुएं। इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने या हरियाणा डायल-112 पर दें। सतर्कता ही सुरक्षा की पहली कड़ी है और आमजन के सहयोग से ही एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASARUN SINGH
FollowJan 24, 2026 13:33:380
Report
ADArvind Dubey
FollowJan 24, 2026 13:33:040
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJan 24, 2026 13:32:290
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJan 24, 2026 13:32:160
Report
SSsubhash saheb
FollowJan 24, 2026 13:32:030
Report
RKRavi Kant
FollowJan 24, 2026 13:31:490
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJan 24, 2026 13:31:380
Report
NJNEENA JAIN
FollowJan 24, 2026 13:31:210
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJan 24, 2026 13:30:380
Report
SSsubhash saheb
FollowJan 24, 2026 13:30:260
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report