Back
पंचकूला: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
DRDivya Rani
Jan 30, 2026 11:45:51
Panchkula, Haryana
पंचकूला विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ पंचकूला पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को चंडीगढ़ सेक्टर-17 में कार्यालय संचालित करने वाला विदेश भेजने का एजेंट बताकर लोगों को यूरोप भेजने का झांसा देते थे।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश व हाल में पंचकूला में रह रहे शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक व्यक्ति के संपर्क में आया, जिसने खुद को चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित कार्यालय वाला विदेश भेजने का एजेंट बताया। 30 अगस्त 2024 को उसे दस्तावेजों के साथ चंडीगढ़ बुलाया गया, जहां यूरोप के लक्ज़मबर्ग देश में वर्क वीज़ा दिलाने के नाम पर उससे 1 लाख 55 हजार रुपये एडवांस के रूप में ले लिए गए। काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसकी रकम लौटाई गई।
शिकायत के आधार पर थाना चंडीमंदिर में 23 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4) व इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट, पंचकूला को जांच सौंपी गई।
एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इन्चार्ज इंस्पेक्टर योगविंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी भतेह सिंह, निवासी जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), हाल किरायेदार मोहाली को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया। आरोपी को 23 जनवरी को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने हिस्से में आई 50 हजार रुपये की ठगी की राशि बरामद करवाई तथा अन्य आरोपियों की भूमिका के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को 26 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता के अनुसार, जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने 29 जनवरी को इस मामले में अन्य दो आरोपियों अनुभव गर्ग, निवासी संगरूर (पंजाब) तथा उसकी पत्नी आकांक्षा को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कुल 15 मामले पहले से दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को 29 जनवरी को ही अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस द्वारा उनके हिस्से में आई ठगी की राशि बरामद करने के साथ-साथ अन्य पीड़ितों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आम नागरिक किसी भी एजेंट को पैसे देने से पहले उसकी वैधता, लाइसेंस और कार्यालय की पूरी जांच अवश्य करें। केवल अधिकृत और सरकारी रूप से पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाने की प्रक्रिया अपनाएं। किसी भी तरह के लालच, जल्दी वीज़ा या गारंटी के झांसे में न आएं। यदि किसी को इस प्रकार की ठगी का संदेह हो या वह ठगी का शिकार हुआ हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट से संपर्क करें。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
MMManoj Mallia
FollowJan 30, 2026 13:04:520
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowJan 30, 2026 13:04:430
Report
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowJan 30, 2026 13:04:130
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJan 30, 2026 13:03:590
Report
KKKRISNDEV KUMAR
FollowJan 30, 2026 13:03:380
Report
DSDeepesh shah
FollowJan 30, 2026 13:03:300
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJan 30, 2026 13:03:090
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJan 30, 2026 13:02:050
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJan 30, 2026 13:01:420
Report
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJan 30, 2026 13:01:260
Report
ASAkash Sharma
FollowJan 30, 2026 13:01:120
Report
PPPraveen Pandey
FollowJan 30, 2026 13:00:340
Report