Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134112
बरवाला में मक्खियों के प्रकोप से ग्रामीणों का आक्रोश, पोल्ट्री फार्मों पर कार्रवाई मांग
DRDivya Rani
Nov 05, 2025 01:32:26
Panchkula, Haryana
बरवाला में फिर बढ़ा मक्खियों का प्रकोप, ग्रामीणों में रोष; पोल्ट्री फार्मों पर आरोप बरवाला क्षेत्र एक बार फिर मक्खियों के आतंक से परेशान है। हालात यह हैं कि लोगों का खाना-पीना, सोना-जागना तक दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि मक्खियों की बढ़ती समस्या से स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है लेकिन प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। गांव बतौड़ के पूर्व सरपंच व समाजसेवी लक्ष्मण बतौड़, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा, पंचायत सदस्य कैप्टन सतपाल राणा, राम कुमार, समाजसेवी हेम सिंह राणा, तथा भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल राणा खटोली सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरवाला में भरैली रोड स्थित सूर्या पोल्ट्री फार्म तथा गांव बतौड़ के समीप गौतम, अग्रवाल, पारले आदि पोल्ट्री फार्मों में फैली गंदगी मक्खियों की बढ़ोतरी का मुख्य कारण है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुर्गियों की फीड में मक्खी-नाशक दवाइयां नहीं डाली जा रहीं पोल्ट्री फार्मों की जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग द्वारा समय पर जांच नहीं हो रही कई फार्म मालिक नियमों का उल्लंघन कर मुर्गियों की संख्या और नये शेड बढ़ा रहे हैं कुछ नये शेड तो बस्तियों के बिल्कुल नजदीक बना दिए गए हैं लोगों ने कहा कि पोल्ट्री फार्मों में अनियमितताओं और गंदगी के चलते मक्खियों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय मौन बैठे हैं। इस लापरवाही का खामियाजा पूरे बरवाला और रायपुररानी क्षेत्र की जनता उठा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो वे पोल्ट्री फार्मों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे और मौके पर अधिकारियों को बुलाकर फार्मों की वास्तविक स्थिति दिखाएंगे कि किस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्रामीणों की मांग है कि तुरंत सफाई अभियान चलाया जाए, नियम तोड़ने वाले पोल्ट्री फार्मों पर सख्त कार्रवाई हो और क्षेत्र को मक्खियों से राहत दिलाई जाए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh01
Nov 05, 2025 04:05:42
Rishikesh, Uttarakhand:कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए त्रिवेणी घाट और आसपास के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालु जहां मां गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, वहीं बाबाओं को दान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। गंगा घाट पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की घंटियां बज रही हैं। सनातन संस्कृति के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को बेहद शुभ दिन माना जाता है। खासतौर पर कार्तिक पूर्णिमा को सबसे मंगलकारी दिन कहते हैं क्योंकि इस दिन गंगा स्नान का पुण्य मिलता है। आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ नानक जयंती भी मनाई जा रही है। सुबह अमृतवेले से ही त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवान तैनात हैं। त्रिवेणी घाट पर व्यवस्था संभालने वाली गंगा सभा मुनादी कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित घाट पर ही स्नान करने के लिए प्रेरित कर रही है। अपने सामान की रक्षा के लिए भी अपील की जा रही है। त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस भी गंगा स्नान को देखते हुए अलर्ट है। गंगा स्नान की वजह से शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की भी उम्मीद है, इसलिए चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Nov 05, 2025 04:05:29
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : गंगा किनारे शराब पी कर मां गंगा की मर्यודה को तार - तार करने वालों को राफ्टिंग गाइड ने सिखाया सबक शिवपुरी में गंगा किनारे तीन पर्यटक शराब पीते हुए पकड़े गए हैं। मां गंगा की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे इन पर्यटकों को एक राफ्टिंग गाइड ने देखा तो उसने राफ्ट किनारे लगाकर विरोध किया। मौके पर अपने बचाव में दारूबाज पर्यटकों ने खुद को लोकल बताने लगे। राफ्टिंग गाइड ने सख्ती दिखाई तो दारूबाजों ने हकीकत उगल दी। मौके पर राफ्टिंग गाइड ने सनातन संस्कृति का पाठ दारूबाज पर्यटकों को पढ़ाया और उनका जमकर लताड़ लगाई। वी.ओ : सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के कॉमेंट्स में लोग राफ्टिंग गाइड के साहस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इस वीडियो पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को बचाने के लिए जो साहस राफ्टिंग गाइड ने दिखाया है वह तारीफे काबिल है। मां गंगा की आस्था से खिलवाड़ करने वाले प्रत्येक पर्यटकों को इसी तरीके का जवाब मिलना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक सनातनी को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। वायरल विजुअल बाइट : राघवेंद्र भटनागर ( प्रदेश अध्यक्ष, विश्व हिंदू शक्ति संगठन )
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 05, 2025 04:05:11
Ayodhya, Uttar Pradesh:आज कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली है, अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और सरयू नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, माना जा रहा है कि अयोध्या धाम में 40 से 50 लाख श्रद्धालु स्नान करने अयोध्या पहुंचे हैं, जिला प्रशासन की यह तीसरी परीक्षा है जिसे सकुशल संपन्न करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, कार्तिक माह में अयोध्या धाम में तीन त्यौहार महत्वपूर्ण होते हैं पहला 14 कोसी परिक्रमा दूसरा पंचकोसी परिक्रमा और तीसरा कार्तिक पूर्णिमा स्नान, दो परीक्षा में जिला प्रशासन पास हो चुका है और यह कार्तिक माह की अंतिम परीक्षा है जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है, डीएम निखिल टीकाराम और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि यह ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए, कंट्रोल रूम से सभी को नियंत्रित किया जा रहा है, जहां भी भीड़ इकट्ठा होती है वहां लोगों को सतर्क किया जा रहा है, घाटों पर फिसलन ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है क्योंकि जब फिसलन होती है तो श्रद्धालुओं की गिरने आस्था की आशंका होती है, खोया पाया केंद्र बना गया है, किसी के परिजन किसी से खो जाते हैं तो उन तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है, सुरक्षा की दृष्टि से जोन और सेक्टर बनाकर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों समेत अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है, कल शाम से ही श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर पवित्र सरयू में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 05, 2025 04:04:41
Haldwani, Uttar Pradesh:सुबह से ही काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है, जो पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर देव दीपावली के दीपोत्सव का साक्षी बनने को बेताब है। प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए, घाटों की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। देव दीपावली के भव्य आयोजन को देखते हुए पूरे शहर में व्यापक रूट डायवर्जन लागू किया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। आज शाम का भव्य कार्यक्रम:- दीप प्रज्जवलन: शाम 05:15 बजे से 05:45 बजे तक सभी घाटों पर लाखों दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। गंगा आरती: शाम 06:00 बजे से 07:00 बजे तक प्रमुख घाटों पर भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा। लेजर शो: चेतसिंह किला पर 3D प्रोजेक्शन और लेजर शो के तीन शो (शाम 06:15 बजे से) प्रस्तावित हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें व्यवस्था बनाए रखने में जुटी हुई हैं। भक्तों से अपील की गई है कि वे रूट डायवर्जन का पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से इस अलौकिक पर्व का आनंद लें।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 05, 2025 04:04:30
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 05, 2025 04:03:55
Morena, Madhya Pradesh:बानमोर बानमोर सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य टीम द्वारा सदर बाजार स्थित बाजपेयी क्लिनिक को बिना पंजीयन डिप्लोमा के मरीज का इलाज करते पाए जाने पर शील्ड करते हुए दवाऔ को जप्त किया गया । स्वास्थ्य विभाग टीम की इस कार्यवाही से बानमोर के झोलाछाप डॉक्टरौ में हड़कंप मच गया और वे अपनी अपनी दुकानों के शटर डालकर भाग खड़े हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में अंकित शर्मा तथा मोहन शर्मा सहित सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित थे । ज्ञात रहे कि वाजपेई क्लीनिक पर पूर्व में भी नूराबाद बीएमओ डॉक्टर गिरिराज गुप्ता द्वारा छापा मार कार्रवाई करते हुए दुकान को शील्ड किया जा चुका है। तथा दुकान की शील्ड तोड़ने पर उक्त डॉक्टर के खिलाफ बानमोर पुलिस थाने में एफ आई आर भी दर्ज कराई जा चुकी है।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 05, 2025 04:03:01
Narayanpur, Chhattisgarh:चार दशक तक नक्सलवाद की मार झेल चुके नारायणपुर जिले का अबुझमाड़ अब शांति और विकास की राह पर है, तभी भ्रष्टाचार का दीमक यहाँ के सपनों को खोखला कर रहा है। ग्राम पंचायत गारपा के आश्रित ग्राम मसपुर में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत 30 आवासों का निर्माण जारी है, लेकिन इन आवासों की गुणवत्ता इतनी कमजोर है कि लोग सवाल पूछ रहे हैं — क्या ऐसे बनेगा हमारा पक्का घर? जनपद पंचायत के इंजिनियर ने CEO को इसकी जानकारी दी, फिर भी निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है; जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आवास निर्माण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषी पुख्ता तौर पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मसपुर के ग्रामीणों ने कहा ठेकेदार यह कह कर काम कर रहा है कि अधिकारी नारायणपुर से भेजे हैं; गड्ढा खोदने के बाद बिना बेस तैयार किए ही जोड़ाई कर दी गई; बीम में 40 एमएम गिट्टी डाली जा रही है जो केवल नींव में होती है; जहां एक मकान में 6 कॉलम होने चाहिए, वहां 4 ही खड़े हैं; दो घरों को जोड़ कर दीवार तक गायब कर दी गई. ऐसे में क्या ये घर बरसात और समय की मार झेल पाएंगे? ग्रामीणों ने कहा नक्सलवाद से छुटकारा मिला, अब भ्रष्टाचार गाँव में पैर पसार रहा है; सरकारी योजना का पैसा कुछ लोगों की जेब में जा रहा है; गाँव चाहते हैं कि निर्माण कार्य की स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो. जनपद पंचायत के इंजीनियर ने जी मिडिया से मोबाइल पर बातचीत में कहा कि निर्माण की गुणवत्ता पर आपत्ति है; बताया गया कि बीम और कॉलम में केवल 8 एमएम की छड़ है, जबकि नियम के अनुसार 10–12 एमएम जरूरी है; इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई; शिकायत कागजों में दब गई और घटिया खेल जारी रहा. अबुझमाड़ के जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कहा कि अब झटके के बाद शांति और विकास के रास्ते खुले हैं; भ्रष्टाचार की दीमक इसे खोखला नहीं करेगी; जो भी लापरवाह या दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी — किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मसाला: यह मामला अब सिर्फ एक गाँव नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना की साख से जुड़ा है; योजनाओं को जमीन पर उतारना तभी संभव है जब ईमानदारी और गुणवत्ता हो. मसपुर जैसे गाँवों में भ्रष्टाचार और लापरवाही हावी रहे, तो सबका साथ, सबका विकास सिर्फ नारा बनकर रह जाएगा.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 04:02:46
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 05, 2025 04:02:34
Sakti, :बैंक में नौकरी लगाने के नाम पति पत्नी की जोड़ी ने ठगा, झांसा देकर 20-21 लाख लेने वाले आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार.Patni को नागपुर से गिरफ्तार भेजा जेल गया जेल. आरोपी जनरैल सिंह एवं वैशाली सिंह नागपुर थाना पांचपौली जिला नागपुर महाराष्ट्र के हैं निवाशी, मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जयकिशन अग्रवाल निवासी ग्राम बाराद्वार को उसके ससुराल नागपुर में जान पहचान होने से आरोपी जनरैल सिंह एवं उसकी पत्नी वैशाली लोहीया के द्वारा विश्वास में लेकर बैंक में अच्छी नोकरी लगाने के नाम पर नगदी एवं बैंक से माध्यम से 20-21 लाख रूपये लेकर धोखा देने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था. उक्त घटना के संबंध में आरोपीगण जनरैल सिंह एवं वैशाली लोहीया को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 04:01:32
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 05, 2025 04:00:12
Noida, Uttar Pradesh:सनातन धर्म एवं आस्था के पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्णु और माँ गंगा की दिव्य कृपा से सभी के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि का संचार हो तथा संपूर्ण सृष्टि में आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। समस्त प्रदेशवासियों को लोक-आस्था के पावन पर्व 'देव-दीपावली' की हार्दिक शुभकामनाएं! बाबा श्री विश्वनाथ एवं मां गंगा की असीम कृपा से यह महापर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि खुशहाली और समृद्धि के प्रकाश से आलोकित करे, यही मंगलकामना है। अखिल विश्व को शांति, सद्भाव और समता का अमूल्य संदेश देने वाले महान संत, सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु, परम पूज्य श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें सादर नमन तथा समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! लोक-कल्याण, सत्य, करुणा एवं बंधुत्व को
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top