Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134112

थैलेसीमिया बच्चों के कार्यक्रम में एडीजीपी आलोक मित्तल का प्रेरक रूप, हरियाणवी गानों पर बच्चों ने दी तालियाँ

DRDivya Rani
Nov 05, 2025 04:01:12
Panchkula, Haryana
*थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के कार्यक्रम में गए थे एडीजीपी आलोक मित्तल (आईपीएस)। वहां बच्चों ने बार-बार अनुरोध किया तो हरियाणवी गानों पर बच्चों का खूब साथ दिया।* *मित्तल साहब की गिनती प्रदेश के बड़े ही तेजतर्रार अफसर के तौर पर होती है। लेकिन, बच्चों के बीच उनका यह रूप देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लाजवाब मित्तल साहब.*
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Nov 05, 2025 07:15:07
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिले के सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर पूरे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है जिससे अब किसानों को परेशानी का सामना करना पड सकता है.. साजा विधानसभा क्षेत्र बीजा सेवा सहकारी समिति में ताला लग चुका है ...छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है, वहीं दूसरी ओर धान खरीदी से पहले ही सहकारी समिति कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं पांच संभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार से चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे धान खरीदी की तैयारी पर असर पड़ सकता है.... गौरतलब हो की जिला प्रशासन धान खरीदी की तैयारी पूरी कर ली है लेकिन कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से खरीदी होगा यहाँ नहीं अब 15 नवंबर को पता चलेगा
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 05, 2025 07:12:56
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 05, 2025 07:12:44
Harda, Madhya Pradesh:हरदा : इंदौर से शादी समारोह से लौट रहा एक परिवार हरदा की ओर जा रहा था। NH-47 पर कोलीपुरा टप्पर के पास देर रात करीब 2 बजे हादसा हुआ। कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। सड़क पर गड्ढे और बिना संकेत बोर्ड के कारण हादसा हुआ बताया जा रहा है। गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया और परिवार सुरक्षित बच गया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। NH-47 पर जगह-जगह सड़क खुदाई और चेतावनी संकेतों की कमी बनी बड़ी समस्या है। लोगोंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है。
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 05, 2025 07:12:19
Ajmer, Rajasthan:बॉलिवुड फिल्म दुनिया मे 45 सालो से तबला और गिटार बजा कर अपनी पहचान बनाने वाले अख़लाक़ हुसैन अपने बेटे अज़हर हुसैन और दीगर मौसीक़ीकार के साथ अजमेर शरीफ पहुंचे. जहां उन्होंने आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज رحمातुल्लाह अलैहि की दरगाह पर हाजिरी दी. जहां इन्होंने ख्वाजा साहब की मज़ार पर अक़ीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी. इन सभी को दरगाह में ज़ियारत खादिम शैख़ नावेद अली चिश्ती ने कराई और दरबार की दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया. अजमेर शरीफ पहुंचे अख़लाक़ हुसैन वारसी ने बताया कि वो 40 सालो से बॉलीवुड में म्यूजिशियन है, अब तक सैकड़ो बॉलीवुड फ़िल्म और अल्बम्स में अपनी ख़िदमात अंजाम दी है. सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में भी 'भर दो झोली मेरी या मोहम्मद' क़व्वाली में अपना हुनर पेश किया था. अख़लाक़ वारसी ने बताया कि उनके बेटे अज़हर हुसैन भी स्पेशल गिटारिस्ट है . इसी तरह उनके साथ असरार अहमद भी बेहतरीन तबलाबंदी के माहिर है और उनके साथी इरशाद अहमद ने भी बॉलीवुड में 45 सालो से भारत-पाक के नामवर सिंगर्स के साथ काम किया है। इन सभी म्यूजिशियन को दरगाह में ज़ियारत शैख़ नावेद चिश्ती ने कराई और दरबार की दस्तारबन्दी कर तबर्रुक भेंट किया।
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Nov 05, 2025 07:11:57
Kulgam, :Burglary at Govt Boys Higher Secondary School Arreh, Kulgam — 16 Batteries Stolen, CCTV Cameras Damaged Kulgam, November 5: In a shocking incident, burglars struck during the night at Government Boys Higher Secondary School, Arreh in south Kashmir’s Kulgam district, stealing vital equipment and damaging the school’s security infrastructure. According to reports, the unidentified burglars broke into the school premises late at night and decamped with 16 batteries that were part of the institution’s backup power system. The thieves also vandalized the CCTV camera network, rendering it non-functional and making it difficult to retrieve footage that could have helped identify the culprits. The incident came to light early in the morning when school staff arrived and discovered the burglary. Panic and concern spread among the teachers, students, and local residents, who gathered at the site to assess the extent of the damage. Local residents expressed anger over the repeated incidents of theft in the area, urging the authorities to strengthen night patrolling and ensure better security arrangements in educational institutions. A senior police official confirmed that a case has been registered, and an investigation is underway to identify and apprehend the culprits. Police teams have visited the spot, collected evidence, and initiated efforts to trace those involved in the crime. Meanwhile, the local community and education department officials have appealed for the immediate restoration of the damaged CCTV system and urged authorities to deploy proper security arrangements to prevent such incidents in the future. This incident has once again highlighted the growing need for improved surveillance and security in schools across the district, particularly in rural areas vulnerable to such criminal acts.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 05, 2025 07:11:37
Srinagar, :बडगाम उपचुनाव: मॉडल कोड का उल्लंघन, PDP उम्मीदवार आगा मुनताजिर मेहदी को देर रात प्रचार पर चुनाव आयोग का नोटिस बडगाम उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा मुनताजिर मेहदी को चुनाव आयोग ने देर रात प्रचार करने के आरोप में शो-कॉज नोटिस जारी किया है। आयोग का कहना है कि मेहदी ने विधानसभा क्षेत्र में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हुए अनुमति के बिना रैलियां और जनसभाएं आयोजित की। चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया है कि 1 और 3 नवंबर की रात मेहदी द्वारा आयोजित रैलियों और जुलूसों की कई शिकायतें मिली हैं। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के मजिस्ट्रेटों ने भी रिपोर्ट में पुष्टि बिना अनुमति के राजनीतिक गतिविधियां आयोजित की गई थीं। सोशल मीडिया पर इन रैलियों और सभाओं के वीडियो भी साझा किए गए, जो उल्लंघन का प्राथमिक प्रमाण हैं। नोडल अधिकारी ने मेहदी को 24 घंटे में लिखित जवाब देने को कहा है और चेतावनी दी है कि एमसीसी के किसी भी आगे के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मेहदी ने कहा कि यह कोई जानबूझकर उल्लंघन नहीं था। यह आयोजन किसी योजनाबद्ध चुनावी कार्यक्रम के रूप में नहीं बल्कि स्थानीय ग्रामीणों की अविरल सभा के रूप में हुआ। लोग उन्हें रास्ते में रोककर परिवार के प्रति अपनी भावनाओं और श्रद्धा को व्यक्त कर रहे थे। मेहदी ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी प्रकार का चुनावी लाभ उठाना नहीं था और भविष्य में सभी सामुदायिक संवादों के लिए वे आयोग से पूर्व अनुमति लेने की सुनिश्चित करेंगे।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Nov 05, 2025 07:11:26
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर सक्सेज स्टोरी अभियान के तहत बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 बकायेदारों की केबिल कटी, 3 पर चोरी का मुकदमा दर्ज विजिलेंस थाने में दर्ज हुई बिजली चोरी की एफआईआर 5 उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदले गए — लगाए गए स्मार्ट मीटर 7 मीटरों में मिली स्टोर रीडिंग, वसूला जा रहा अतिरिक्त चार्ज एक्सियन गोपाल सिंह के नेतृत्व में चला व्यापक चेकिंग अभियान रायगंज, टाउनहॉल और कपूरपुर क्षेत्रों में हुई कार्रवाई लाल दरवाजा, पुलिस लाइन-1 और बड़ीबाग फीडर चयनित किए गए अभियान से बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप गाजीपुर में सक्सेज स्टोरी अभियान के तहत बिजली विभाग ने आज शहर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता नगर गोपाल सिंह के नेतृत्व में रायगंज, टाउनहॉल और कपूरपुर क्षेत्रों में दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली जांच की गई। इस दौरान 12 उपभोक्ताओं की केबिल बकाया न जमा करने पर काटी गई।वहीं तीन लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। जिनके खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा पांच उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलेकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। गोपाल सिंह ने बताया कि नगर के लाल दरवाजा, पुलिस लाइन नंबर-1 और बड़ीबाग फीडर को सक्सेज स्टोरी के तहत चुना गया है, जहां बिजली चोरी और लाइन लॉस की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। चेकिंग के दौरान सात उपभोक्ताओं के मीटर में स्टोर रीडिंग भी पाई गई, जिनसे अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद बिजली बकायेदारों और चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बाइट- गोपाल सिंह- अधिशाषी अभियंता नगर, गाजीपुर
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 05, 2025 07:09:42
Deoghar, Jharkhand:देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव में जहर खाने से विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका जानकी देवी लकड़ीगंज निवासी अजय कुमार की पत्नी थी। विवाहिता की मां ने बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मायकेवालों का कहना है कि एक दिन पहले बेटी को ससुराल में जहर खिला दिया गया था। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की मां का आरोप है कि दामाद ने प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को जहर खिला दिया। दोपहर में दामाद ने फोन कर सूचना दी कि जानकी ने जहर खा लिया है। जब सभी लोग अस्पताल पहुंचे तो बेटी को इलाजरत पाया। जहर खाने से उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। इस क्रम में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 05, 2025 07:09:18
Chaka, :कश्मीर के ऊँचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई है, जबकि श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। दिन के अंत तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है, और नवंबर के मध्य तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान है。 प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में, खासकर अफ़रवत जैसे इलाकों में, ताज़ा बर्फबारी हुई है, जिससे वे सफ़ेद चादर से ढक गए हैं。 सोनमर्ग क्षेत्र में इस मौसम की पहली महत्वपूर्ण बर्फबारी हुई है, जिसने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित किया है। राजदान दर्रा, साधना दर्रा, कुपवाड़ा में फ़ार्किन टॉप (लगभग 4-6 इंच) और दूधपथरी जैसे प्रमुख इलाकों में भी ताज़ा बर्फबारी हुई है। जहाँ विमानों को मुख्य रूप से रुक-रुक कर भारी बारिश का सामना करना पड़ा है, वहीं तेज़ हवाओं ने घाटी में तापमान को काफी कम कर दिया है। श्रीनगर में बारिश और हवा के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 05, 2025 07:09:08
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 05, 2025 07:08:50
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में बकाया टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम ने अपना अभियान तेज कर दिया है। ताजा कार्रवाई में 14 और भवन स्वामियों को 'डिमांड ऑफ नोटिस' जारी कर उनकी संपत्तियों पर 'लाल पर्ची' चिपका दी गई है। नोटिस में साफ कहा गया है कि यदि बकाया हाउस-सीवर और वाटर टैक्स जल्द जमा नहीं किया गया, तो इन संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। यह कार्रवाई नगर निगम के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत पहले भी कई भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बीच नगर निगम के इस सख्त रुख से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में तनाव और हड़कंप का माहौल है। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बकाया टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 05, 2025 07:08:17
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-बड़वानी में कुदरत का करिश्मा सामने आया जहाँ महिला ने शहर के निजी अस्पताल में एक साथ तीन बेटियों को दिया जन्म डॉ निशु जैन ने बताया हजारों महिलाओं में ऐसी प्रेग्नेंसी देखने में आती है तीनों बच्चियां एवं मां स्वस्थ्य है Vo- शहर के निजी अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया मां और तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं जिले के राजपुर निवासी सुमरिया पति अरबाज काजी के परिवार के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं रहा महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर्स ने तुरंत उसे भर्ती कर लिया और सामान्य डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी जैसे ही डिलीवरी हुई एक नही दो नही बल्कि तीन बच्चियों की किलकारी गूंजी इसे देखकर डॉक्टर से लेकर अस्पताल के स्टाफ तक सभी हैरान रह गए लेकिन राहत की बात यह है कि मां और तीनों बच्चियाँ पूरी तरह स्वस्थ हैं Byte– डॉ निशु जैन – सर्जन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top