पलवल जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। हथीन, पलवल और होडल में कुल 15 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है। शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
पलवल में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के द्वारा नाके लगाकर की जा रही है वाहनों की जांच
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आगर मालवा जिले में दस दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के विभिन्न गणेश पंडालों में रोजाना कई आयोजन किए जा रहे हैं। विजय स्तम्भ चौराहे पर बने गणेश पंडाल में कागज से बनी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है, और यहां गरबे की धूम मची हुई है। रुद्राक्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित गरबा नृत्य में युवा गणेशजी, हनुमान, श्रीकृष्ण और अन्य वेशभूषाओं में नृत्य करते नजर आए। नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल भी युवाओं के साथ गरबा खेलते दिखे। इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
छतरपुर में त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। एसपी और कलेक्टर भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे। पथराव कांड के बाद दोनों समुदायों के त्योहारों को देखते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च विशेष समुदाय के मोहल्ले से शुरू होकर मुख्य सड़कों पर होते हुए समाप्त हुआ। प्रशासन ने सभी से शांति से त्योहार मनाने की अपील की है।
श्योपुर जिले में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, और नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों को पार न करें। लेकिन वीरपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां वीरपुर थाने के पास कोनदे की पुलिया पर करीब 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा है फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल पुलिया पार करते दिखे। एक बस चालक ने भी पानी के ऊपर से बस निकाल दी। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा नजर आ रहा है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बड़ौदा डागर टापू में तब्दील हो गया है। बड़ौदा और आसपास के गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई घरों में पानी भर चुका है और सड़कों व खेतों में भी पानी भर जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। श्योपुर विधायक बाबू जांडेल ने बाढ़ प्रभावित बड़ौदा नगर और आसपास के इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
मेहगांव और भिंड विधानसभा से होकर गुजरने वाली सिंध नदी में मड़ी खेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है। प्रशासन ने 33 गांवों में अलर्ट जारी कर लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। मेहगांव विधानसभा के भरौली, भरौली खुर्द और चिताबली गांव में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गांव खाली कराए जा रहे हैं।
बुलंदशहर में शुक्रवार को शिकारपुर के भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने कुतुबपुर बिजली घर पर बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई और शिकारपुर कोतवाली का भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसान यूनियन के अध्यक्ष लीलू चौधरी और अन्य कार्यकर्ता बिजली विभाग के जेई को बुलाने पर अड़े रहे लेकिन जेई के न आने पर उन्होंने धरना जारी रखने की बात कही। बारिश के बावजूद देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर कोतवाली से शुरू होकर गोल मार्केट, गौरी किनारे, चौधरी मोड़, हनुमान बजरिया, महावीर गंज होते हुए फिर से शहर कोतवाली पर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक असित यादव और उप पुलिस अधीक्षक पाठक सहित 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। मार्च का उद्देश्य शहर में सुरक्षा और शांति का माहौल बनाए रखना है।
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विसर्जन यात्रा और स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद, तहसील और थाना स्तर के अधिकारी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन और गरिमा का पालन करें।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रजेन्द्र कुमार ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और मालगोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खान-पान इकाईयों, वाणिज्य कार्यालयों, वेटिंग रूम, बुकिंग और आरक्षण कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर और स्टाफ को QR-CODE के माध्यम से टिकट भुगतान को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
इंदवार थाना प्रभारी एसएन प्रजापति और अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन के नेतृत्व में चिल्हारी बस स्टैंड और अमरपुर मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन ने बताया कि शांति के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च किया गया है। पुलिस-प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है और असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इंदवार थाना प्रभारी ने लोगों से त्योहार शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।