Back
पलवल में 7 दिनों में 2 पाक जासूस गिरफ्तार, यूट्यूबर वसीम अकरम भी गिरफ्तार
ACAmit Chaudhary
Oct 02, 2025 07:33:33
Palwal, Haryana
पलवल
पलवल पुलिस ने पकडे 7 दिन में 2 पाक जासूस
taufeeq नामक आरोपी को 5 दिन की रिमांड के बाद,कल पकड़े गए आरोपी वसीम अकरम के साथ किया गया कोर्ट में पेश
आरोपी तौसीफ को कोर्ट की आदेश के बाद वापस भेजा गया जेल,तो वहीं कल पकड़े गए यूट्यूबर आरोपी वसीम अकरम को भेजा गया 2 दिन की रिमांड पर
आरोपी वसीम अकरम पर भी है पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
एंकर : देश की गोपनीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग और खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के मामले में अब तक तौफिक समेत दो और लोगें को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में पहले मुख्य आरोपी तौफीक निवासी आली मेव खंड हथीन जिला पलवल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था जिसके रिमांड के दौरान एक और आरोपी का खुलासा किया था।
रिमांड के दौरान मिली सूचना के आधार पर कल वसीम अकरम यूट्यूबर नामक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था。
मिली जानकारी के अनुसार वसीम अकरम नामक यह युवक यूट्यूबर के तौर पर अपना चैनल चलाता था।
इससे पहले भी ज्योति नामक ट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
विशेष बात यह है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए दोनों यूट्यूबर के तार पाकिस्तान एंबेसी में अधिकारी के तौर पर काम कर रहे दानिश नामक व्यक्ति से जुड़े पाए गए हैं। पिछले कुछ सालों से वसीम और ज्योति नामक दोनों आरोपी यूट्यूबर पाकिस्तान एंबेसी में कार्यरत दानिश नामक अधिकारी के संपर्क में थे।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पहले पकड़े गए आरोपी तौफीक की 5 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने और अब कल पकड़े आरोपी वसीम को गिरफ्तारी के बाद कल बुधवार को अदालत में पेश किया गया।
जहां से अदालत ने आरोपी तौफीक को जेल भेज दिया वहीं दूसरे आरोपी वसीम को 2 दिन के पुलिस र rimाँड पर सौंपा दिया है।
पाँच दिन में रिमांड के दौरान तौफीक ने पुलिस क्राइम ब्रांच को कई अहम जानकारियां दी हैं। जिनमें पाकिस्तान पैसे भेजने, पाकिस्तान उच्चायुक्त में तैनात कर्मियों को Simm बेचने व सेना की गुप्त जानकारियां शामिल हैं
वियो : जिला अदालत के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी शशि भूषण मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन साल से भारतीय सेना की गोपनीय सूचना लीक करने के आरोप में बीती 25 सितंबर को पुलिस ने गांव आलीमेव निवासी तौफीक को गिरफ्तार किया था जो अपनी सास और उनके परिजनों के साथ 2022 में पाकिस्तान गया था। वह करीब 15 दिन तक वहां रहा। तौफीक की सास के परिजन बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। जिसका वहां पाकिस्तान उच्चायोग से संपर्क हो गया जिसने भारत लौटने के बाद यहां से पाकिस्तान भारत की गोपनीय सूचना और सैन्य सूचना पाकिस्तान को भेजनी शुरू कर दी। जिस सम्बन्ध में पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार किया था और गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया था जहां से पुलिस को तौफीक का पुलिस को 5 दिन का रिमांड मिला था जिसके दौरान पाया गया कि आरोपी पाकिस्तान पैसे भेजने, उच्चायोग को सिम बेचने व यहां की गुप्त सैन्य जानकारियां पाकिस्तान भेजते हैं इतना ही नहीं उसमें बताया कि इसमें उसका एक और साथी वसीम निवासी गांव कोट खंड हथीन जिला पलवल भी शामिल है।
आरोपी तौफीक के बताए अनुसार पुलिस ने आरोपी वसीम को भी गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से मुख्य आरोपी तौफीक को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जेल भेज दिया जबकि सहयोगी आरोपी वसीम को दो दिन की पुलिस र remांड पर भेजा है।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी का कहना है कि दूसरे आरोपी वसीम से रिमांड अवधि से रिकवरी की जाएगी और आगे की इंटेरोगेशन की जाएगी।
साथ ही आपको बतादें की हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इंटरनेट कॉल के जरिये आईएसआई और पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान जाने के लिए वीजा भी लगवाते थे, कई को वहां भेज चुके हैं।
अब इस मामले में कई और कुछ。
इस संबंध में सीआईए टीम गहनता से जांच में जुटी है।
बाइट : शशिभूषण मिश्रा, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, पलवल अदालत
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HSHITESH SHARMA
FollowOct 02, 2025 09:48:240
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowOct 02, 2025 09:48:130
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowOct 02, 2025 09:47:370
Report
GLGautam Lenin
FollowOct 02, 2025 09:47:230
Report
AOAjay Ojha
FollowOct 02, 2025 09:47:070
Report
SSSUNIL SINGH
FollowOct 02, 2025 09:46:480
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowOct 02, 2025 09:46:370
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowOct 02, 2025 09:46:200
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowOct 02, 2025 09:46:070
Report
WMWaqar Manzoor
FollowOct 02, 2025 09:45:530
Report
SBShowket Beigh
FollowOct 02, 2025 09:45:370
Report
AMAjay Mehta
FollowOct 02, 2025 09:45:050
Report
JAJhulan Agrawal
FollowOct 02, 2025 09:44:520
Report
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowOct 02, 2025 09:44:400
Report