पलवल में हरियाणा सरकार के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने सोमवार को लघु सचिवालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे होने चाहिए।
मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर काम करने की अपील की।