Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121103

पलवल में कपास फसल पर किसान मेला आयोजित

Jul 25, 2024 11:28:41
Hathin, Haryana

पलवल में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कपास की फसल को लेकर खंड हथीन के गांव कोट में किसान मेला आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र भूपानी के डॉ विनोद मोहन, पशु विज्ञान केंद्र की डॉ रेखा दहिया, खंड कृषि अधिकारी देवेंद्र कुमार, सहायक कृषि अभियंता जे जय सिंह, बागवानी विभाग के कृष्ण कुमार, खंड तकनीकी प्रबंधक सुन्दर सिंह, खंड तकनीकी प्रबंधक हथीन मुकेश, कृषि विकास अधिकारी याकूब खान और सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल कुमार शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक किया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Sept 13, 2025 04:16:20
Jaipur, Rajasthan:खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--नीमराना..... इंट्रो:--नीमराना(कोटपूतली_बहरोड़).....नीमराणा थाना क्षेत्र के बिचपुरी रोड़ पर स्थित रॉयल कोर्ट से अज्ञात चोरों ने एक बंद फ्लैट के दरवाजे का कुंदा उखाड़ कर फ्लेट में घुस चोरी की घटना को अंजाम देते हुये लोहे की अलमारी में रखे जेवरात व नकदी पार कर ले गए। पुलिस ने बताया कि रॉयल कोर्ट हाउसिंग सोसायटी में बीती रात को टावर नंबर 6 फ्लैट नंबर 414 में सेंध मारी कर निशाना बनाते चोर रात को 2:32 बजे अमित कुमार शर्मा के फ्लैट के दरवाजे का कुंदा उखाड़ कर फ्लेट में घुस कर फ्लेट के कमरों की अलमारी में रखी 50000 नगदी, 3 पायजेब, 23 चांदी के 10 ग्राम के सिक्के,1 सोने का टीका, एक सोने का पेडल चोरी कर ले गए। फ्लेट मालिक अमित अपने घर बांदीकुई(दोसा) गए हुए थे फ्लेट पीछे से बंद था।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 04:15:53
Pakur, Jharkhand:सलग - पुलिस / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ में पुलिस विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित मैदान में संथाल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया...डीआईजी अंबर लकड़ा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया...पुलिस विभाग की ओर से तीन दिवसीय संथाल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया गया...जिसमे मुख्य अथिति के रूप संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी अंबर लकड़ा शामिल हुए...साथ ही पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी,दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे...समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुई...इसके बाद डीआईजी और अन्य अतिथियों ने बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया... इस प्रतियोगिता में संथाल परगना के 6 जिलों से आए लगभग 350 पुलिस जवानों ने भाग लिया... तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में संथाल परगना के सभी जिलों के 350 से अधिक पुलिस कर्मी, पुलिस पदाधिकारी  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है...इस प्रतियोगिता में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला पाकुड़, साहेबगंज, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा और देवघर की पुलिस टीम से 350 से अधिक महिला व पुरूष प्रतिभागी हिस्सा लिया है...इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, खो-खो, हैंडबॉल, कुश्ती, साईक्लिंग, योगा, बैडमिंटन सहित कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है...आज पहले दिन 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, लॉन्ग जम्प, 100 मीटर हिट्स, 1600 मीटर रिले रेस, 800 मीटर रेस का आयोजन किया गया...इसमें सभी प्रतिभागी पुलिस कर्मी, पुलिस जवान या पुलिस पदाधिकारी है...इस प्रतियोगिता को लेकर पुलिस कर्मियों ओर पदाधिकारीयों में उत्साह देखा जा रहा है... वही डीआईजी अंबर लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि फील्ड गेम्स खेलने से वीडियो गेम्स की तुलना में अधिक लाभ होता है... उन्होंने पुलिस की 24 घंटे की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करती हैं...डीसी मनीष कुमार ने कहा खेल भावना पर जोर देते हुए कहा कि खेल में या तो जीत मिलती है या सीख... वही एसपी निधि द्विवेदी ने सच्ची खेल भावना के महत्व पर प्रकाश डाला... बाइट-1-अंबर लकड़ा, डीआईजी, संथाल परगना प्रक्षेत्र, दुमका बाइट-2-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़ बाइट-3-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Sept 13, 2025 04:15:32
Araria, Bihar: RAVI KUMAR/ ARARIA CYBER ANCHOR: मोबाइल सिम की चोरी कर अवैध तरीके से गरैया चिकनी निवासी 56 वर्षीय सुरेश प्रसाद यादव के खाते से निकासी किए गए 1 लाख 28 हजार 500 रूपये मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।साइबर डीएसपी एवं साइबर थानाध्यक्ष राजिया सुल्ताना ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना ने बताया कि 11 सितंबर को सुरेश प्रसाद यादव ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर मोबाइल सिम चुराकर उनके अररिया एसबीआई बैंक खाता से 19 अगस्त से 30 अगस्त 25 तक में कुल 1 लाख 28 हजार 500 रूपये की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत पर साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना अररिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा वादी के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण एवं एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर जांच की गई और इस ठगी मे शामिल तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में भेज दिया गया है. बाइट: रजिया सुल्ताना साइबर डीएसपी अररिया
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 13, 2025 04:15:22
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग में पुलिस की तीसरी आंख काम नहीं कर रहा है. शहर में मात्र पांच ही सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है. जहां एक ओर शहर में असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. तो जिसके भरोसे सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया जाता है वह कैमरा खराब पड़े हैं.जो अब प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. अपराधी घटना घटने के बाद सीसीटीवी कैमरा का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. हाल के दिनों में बड़े-बड़े शहरों में सीसीटीवी कैमरा के जरिए ट्रैफिक पर नजर भी रखा जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा का महत्व के बारे में सभी आमों खास समझते हैं. इसके बावजूद हजारीबाग शहर में महज चार सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है . जिला नियंत्रण कमरा बड़े-बड़े टीवी बंद पड़े है. . हजारीबाग के एसपी अविनाश अनजान बताते है. कि सीसीटीवी खराब है इसके बावजूद अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए अन्य पद्धति पर काम किया जाता है. 400 सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए हजारीबाग एसपी ने पत्राचार भी किया है. बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरा लग जाएगा. Byte.... अविनाश अनजान एसपी हजारीबाग स्थानीय सह सोशल एक्टिविस्ट कहते है. कि हजारीबाग में हाल के दिनों में दो बड़ी घटना घटी है. महापुरुषों की मूर्ति असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया. सीसीटीवी कैमरा रहा था तो वैसे लोगों की पहचान हो जाती. वही चोरी की घटना में भी इजाफा हुआ है. चोर किधर से आते है. किधर निकल जाते है. इसकी जानकारी भी प्रशासन को नहीं हो पाती है. आम जनता के सीसीटीवी कैमरा से ही पुलिस अपराधियों को तलाश कर रही है. सीसीटीवी कैमरा बहुत जरूरी है. Byte... देवेन्द्र सिंह देव (सोशल एक्टिविस्ट सह स्थानीय ) सीसीटीवी कैमरा आज के समय में सबसे बड़ी मांग बनकर उभर रही है. जिले में एक ओर अपराधी घटना में बढ़ोतरी हुई है यह दूसरी ओर सीसीटीवी नहीं होना कई सवाल खड़ा करता है.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 13, 2025 04:15:16
Ranchi, Jharkhand:रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाहबाबा मजार में 5 दिवसीय उर्स का आयोजन हुआ है। 11 सितंबर से शुरू हुए 218वा सालाना उर्स 15 सितंबर तक रहेगा। हजरत कुतुबुद्दीन शाह बाबा के मजार पर अकीदतमंदों की भीड़ देखी जा रही है। इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी डोरंडा मजार पहुंचे और चादरपोशी की। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहां की झारखंड राज्य को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त है चाहे रिसालदार बाबा हो,बाबा बैद्यनाथ हो या फिर बाबा कहे जाने वाले शिबू सोरेन। और उनके ही आशीर्वाद से राज्य विकास की ओर अग्रसर है। वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी बाबा रिशालदार में बहुत आस्था है और कमेटी ने उन्हें यहां आने का न्योता दिया है वह भी जरूर आएंगे।दरअसल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी, डोरंडा, रांची के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की थी। कमिटी ने 11 सितंबर से चल रहे रिसालदार शाह बाबा के पांच दिवसीय 218वां सालाना उर्स मुबारक के तहत 14 सितंबर को चादरपोशी एवं कव्वाली मंच के उद्घाटन समारोह में मुख्य संरक्षक के तौर पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। बाइट....सुप्रियो भट्टाचार्य,महासचिव,जेएमएम
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 04:08:51
1
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 13, 2025 04:03:06
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1309ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--13/09/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के टूंडला में यमुना का जलस्तर घटा, फसलों का होगा सर्वे। फिरोजाबाद -- जिले में जोनल कार्यालय से जुड़ेगे नई आबादी वाले 20 वार्डो के मोहल्ले। फिरोजाबाद -- जिले में 20 साल पुराने लूट के मुकदमे में पूर्व जिला।पंचायत अध्यक्ष सहित पांच बरी। फिरोजाबाद -- जिले में टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन। फिरोजाबाद -- जिले के मेडिकल कालेज में जल्द खुलेंगे दो नए पर्चे के काउंटर, मरीजों को मिलेगा फायदा। फिरोजाबाद -- जिले में समझौते का उल्लंघन होने पर सेवायोजकों पर होगी कार्यवाही। फिरोजाबाद-- जिले के हिंद लैंप में आयोजित कार्यक्रम में संस्था शब्दम ने 135 माधवियों को किया सम्मानित। फिरोजाबाद- जिले में साइबर ठगों ने एक युवक को उसके जीजा को जेल से बचाने के चक्कर में 2.45 लाख ठगे। फिरोजाबाद - जिले में लूट के आरोप में 20 साल पुराने केश में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पांच बरी। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
4
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 13, 2025 04:02:48
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 13, 2025 04:02:09
Varanasi, Uttar Pradesh: वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक विदेशी शोध छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में मिला है। मृतक छात्रा की पहचान रोमानियाई नागरिक फिलिप फ्रांसिसका के रूप में हुई है, जो इंडियन फिलॉसफी में शोध कर रही थी। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा को बचपन से मिर्गी के दौरे पड़ते थे, हालांकि कमरे से कोई दवा बरामद नहीं हुई है। छात्रा का वीजा 2027 तक वैध था और वह काफी समय से वाराणसी में रह रही थी। इससे पहले वह सूरत और अमृतसर में भी पढ़ाई कर चुकी थी। फिलहाल, पुलिस ने छात्रा का मोबाइल, पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया है और फील्ड यूनिट द्वारा कुछ नमूने भी लिए गए हैं। इस घटना की जानकारी रोमानियाई दूतावास और बीएचयू प्रशासन को दे दी गई है, और पुलिस छात्रा के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 13, 2025 04:02:02
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ़ में मिट्टी से भरे ट्रोले ने ली युवक सौरभ की जान, घायल चाचा जिंदगी से जूझ रहे, नानऊ पुल पर हादसे से परिवार में कोहराम, चालक फरार।* वीओ....अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ पुल पर बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी से भरे ट्रोला ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में भतीजा 22 वर्षीय सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल होकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। घटना के बाद आरोपी ट्रोला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रोला चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। बाइट:- हर्ष (मृतक के परिज़न)* बाइट :-वी के ठाकुर (मृतक के परिजन)
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 13, 2025 04:01:51
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा । अवेध निर्माण तोड़ने गई प्राधिकरण की टीम और किसानो के बीच झड़प आमने सामने आए किसान और प्राधिकरण । किसानो ने प्राधिकरण टीम पर FIR दर्ज कराई । प्राधिकरण ने भी किसानो के खिलाफ थाने में दी तहरीर किसानो की तरफ़ से प्राधिकरण टीम पर FIR दर्ज कराई गई । थाना सेक्टर 113 में जूनियर इंजीनियर निखिल, विपिन, पटवारी मुकुल, सुपरवाइजर मनीष व हेड कॉन्स्टेबल रहीश उद्दीन और जितेंद्र सिंह पर FIR दर्ज की गई नोएडा अथॉरिटी में तैनात हेड कांस्टेबल के पद पर अन्नदाताओं को किस तरीके से लाठी बांधते हुए दिखाई दे रहा है या पुलिसकर्मी इसका नाम रहीश उद्दीन सोरखा गांव में अवैध निर्माण तोड़ने गई थी प्राधिकरण की टीम प्राधिकरण में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा किसानो पर किया गया था लाठी चार्ज लाठी चार्ज की वीडियो वायरल ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top