Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
डोरंडा के रिसालदार बाबा उर्स में भीड़: क्या राज़ है?
KJKamran Jalili
Sept 13, 2025 04:15:16
Ranchi, Jharkhand
रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाहबाबा मजार में 5 दिवसीय उर्स का आयोजन हुआ है। 11 सितंबर से शुरू हुए 218वा सालाना उर्स 15 सितंबर तक रहेगा। हजरत कुतुबुद्दीन शाह बाबा के मजार पर अकीदतमंदों की भीड़ देखी जा रही है। इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी डोरंडा मजार पहुंचे और चादरपोशी की। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहां की झारखंड राज्य को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त है चाहे रिसालदार बाबा हो,बाबा बैद्यनाथ हो या फिर बाबा कहे जाने वाले शिबू सोरेन। और उनके ही आशीर्वाद से राज्य विकास की ओर अग्रसर है। वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी बाबा रिशालदार में बहुत आस्था है और कमेटी ने उन्हें यहां आने का न्योता दिया है वह भी जरूर आएंगे।दरअसल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी, डोरंडा, रांची के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की थी। कमिटी ने 11 सितंबर से चल रहे रिसालदार शाह बाबा के पांच दिवसीय 218वां सालाना उर्स मुबारक के तहत 14 सितंबर को चादरपोशी एवं कव्वाली मंच के उद्घाटन समारोह में मुख्य संरक्षक के तौर पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। बाइट....सुप्रियो भट्टाचार्य,महासचिव,जेएमएम
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Sept 13, 2025 07:48:32
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :शाहाबाद के गांव में आई बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद भी खेतों मै खड़ा है कई फूट पानी,किसानों की फसल हुई पूरी तरह बर्बाद,किसान बेहाल, किसने की हजारों एकड़ हुई धान की फसल खराब किसान मांग कर रहे हैं मुआजे की मांग कुरुक्षेत्र : शाहाबाद के गांव में आई बाढ़ का पानी भले ही उतर गया हो लेकिन खेतों मै खड़ा है अब भी कई फूट पानी, किसानों की धान फसल कई गांव में पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं किसानों ने बताया कि वह तीन से चार बार फसल को लगा चुके हैं लेकिन बाढ़ के पानी ने फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है फसल अब ना तो इंसान के खाने के लिए बची है और ना ही पशुओं के खाने के लिए, क्योंकि पूरी धान की फसल पानी में गल चुकी है, किसानों ने कहा कि मारकंडा नदी के बांध का सरकार ने पूरी तरह से इंतजाम नहीं किया है हर साल उनके खेतों में मारकंडा नदी का पानी जाकर उनकी फसल को बर्बाद कर देता है, किसानों ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ को लेकर तो सरकार और आम जनता एक जुट दिखाई दे रही है और बहुत ज्यादा राहत सामग्री पंजाब में भेजी जा रही है लेकिन बाढ़ तो उनके यहां भी आई है लेकिन यहां पर शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है, एक किसान ने बताया कि आज 15 दिन के बाद उनके बच्चे स्कूल में गए हैं लेकिन स्कूल में अब भी पानी खड़ा है जिसकी वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, किसानों ने बताया कि उनके गांव में भी पानी घुस चुका था जिससे उनके पशुओं के लिए चारे की भी बहुत बड़ी समस्या अब उनके सामने आ गई है उन्होंने कहा कि धान की फसल से ना केवल चावल ही मिलता है बल्कि पशुओं का पूरे साल का भूसा भी तैयार होता है लेकिन फसल तबाह होने के बाद अब ना तो उनके पास खाने के लिए चावल है और ना ही पशुओं के लिए हरा चारा और भूसा, उन्होंने सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द पोर्टल पर उनकी बर्बाद फसल का ब्योरा तैयार कर के उनको उचित मुआवजा दिया जाए बाईट,कुरुक्षेत्र शाहाबाद के गांव में आई बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद भी खेतों मै खड़ा है कई फूट पानी,किसानों की फसल हुई पूरी तरह बर्बाद,किसान बेहाल कुरुक्षेत्र : शाहाबाद के गांव में आई बाढ़ का पानी भले ही उतर गया हो लेकिन खेतों मै खड़ा है अब भी कई फूट पानी, किसानों की धान फसल कई गांव में पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं किसानों ने बताया कि वह तीन से चार बार फसल को लगा चुके हैं लेकिन बाढ़ के पानी ने फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है फसल अब ना तो इंसान के खाने के लिए बची है और ना ही पशुओं के खाने के लिए, क्योंकि पूरी धान की फसल पानी में गल चुकी है, किसानों ने कहा कि मारकंडा नदी के बांध का सरकार ने पूरी तरह से इंतजाम नहीं किया है हर साल उनके खेतों में मारकंडा नदी का पानी जाकर उनकी फसल को बर्बाद कर देता है, किसानों ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ को लेकर तो सरकार और आम जनता एक जुट दिखाई दे रही है और बहुत ज्यादा राहत सामग्री पंजाब में भेजी जा रही है लेकिन बाढ़ तो उनके यहां भी आई है लेकिन यहां पर शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है, एक किसान ने बताया कि आज 15 दिन के बाद उनके बच्चे स्कूल में गए हैं लेकिन स्कूल में अब भी पानी खड़ा है जिसकी वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, किसानों ने बताया कि उनके गांव में भी पानी घुस चुका था जिससे उनके पशुओं के लिए चारे की भी बहुत बड़ी समस्या अब उनके सामने आ गई है उन्होंने कहा कि धान की फसल से ना केवल चावल ही मिलता है बल्कि पशुओं का पूरे साल का भूसा भी तैयार होता है लेकिन फसल तबाह होने के बाद अब ना तो उनके पास खाने के लिए चावल है और ना ही पशुओं के लिए हरा चारा और भूसा, उन्होंने सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द पोर्टल पर उनकी बर्बाद फसल का ब्योरा तैयार कर के उनको उचित मुआवजा दिया जाए। बाईट,,,ग्रमीण 3
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 13, 2025 07:46:19
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल में सनसनीखेज घटना आयी सामने, ग्राम पंचायत डूडीयां में मिली युवक की जली हुई लाश, मामले की जाँच में जुटी तलाई पुलिस. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत डूडीयां में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जी हाँ गांव डूडीयां निवासी 37 वर्षीय सौरभ चंदेल का जला हुआ शव पंचायत घर के समीप डूडीयां-कलोल रास्ते पर मिला है. वहीं इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं भेज दिया है, जहाँ से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं सौरभ चंदेल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वहीं पुलिस टीम द्वारा परिजनों से पूछताछ में पता चला की सौरभ ने अपनी मां से कंपनी में काम के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था मगर डूडीयां और कलोल के बीच रास्ते में उसका जला हुआ शव मिलने से परिजन सकते में हैं. वहीं तलाई पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एलीमेंट्स- जली हुई लाश का वीडियो, तलाई थाने के शॉटस.
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 13, 2025 07:45:55
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- ओएफसी हैडर- - राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 - भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की भीड़ - जयपुर के सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर भीड़ - श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ की भीड़ अधिक - अभ्यर्थियों को बसें मिलने में हुई परेशानी - रोडवेज प्रशासन ने चलाई अतिरिक्त बसें एंकर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। यह परीक्षा प्रदेशभर में शनिवार और रविवार को आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। जयपुर के सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर शनिवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू जाने वाले अभ्यर्थियों की रही। वहीं कोटा, जोधपुर रूट की बसों में भी अभ्यर्थी अधिक रहे। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का संचालन किया, हालांकि इसके बावजूद अभ्यर्थियों को बस पकड़ने के लिए इंतजार करना पड़ा। सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता काशीराम चौधरी ने-
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 13, 2025 07:45:34
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 13, 2025 07:45:25
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ बीते कल सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद में एक 16 वर्षीय किशोर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में 14 घँटे बीत जाने के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के समीप जमकर हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. आपको बता दें कि बीते कल 16 वर्षीय किशोर मो. शमशेर को उनके पड़ोसियों ने ही पुरानी रंजिस को लेकर सीने में गोली मार दी थी जिसके बाद उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि परोस के ही रहने वाले मो. अशलम, मो. राजा उर्फ जाहिद सहित अन्य लोगों के परिवार में झगड़ा हो रहा था इस बीच जब मो. शमशेर वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन 14 घँटे बीत जाने के बाद भी मृतक के शरीर से गोली नही निकल सका जिसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने मृतक के शरीर से गोली निकालकर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर पूरे मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बाइट..1 - मृतक के परिजन. बाइट..2 - सुबोध कुमार, सदर थाना प्रभारी.
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 13, 2025 07:37:42
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_ राजस्थान गुर्जर महासभा तथा गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की जयंती मनाई गई। महासभा के जिला अध्यक्ष सूरतराम गुर्जर ने कहा कि कर्नल बैसला सामाजिक चेतना के महानायक थे। उन्होंने अपने अध्याय वाक्य अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी-लिखी मां तथा कर्ज मुक्त समाज के माध्यम से समाज में जन जागृति का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कर्नल बैसला ने सेना में रहते हुए 1965 और 1971 के युद्ध में भी हिस्सा लिया था। और बाद का समय समाज के उत्थान और जागरूकता पर दिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
1
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 13, 2025 07:37:32
Hajipur, Bihar: कल रात वैशाली में सिस्टम की मौत हो गई ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि प्रशासनिक लापरवाही और सिस्टम की बदहाली ने एक महिला की जान ले ली और अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला जिंदगी की जंग हार गई। दरअसल महनार प्रखण्ड क्षेत्र के हसनपुर दक्षिणी पंचायत का बाहलोलपुर दियारा बाढ़ की चपेट में है जहाँ गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। और इसी गांव के रहने वाले राजेश राय की पत्नी सोनी देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो उसके घर वाले काफी परेशान हो गए। घरवालों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि से नाव या एसडीआरएफ का वोट मांगा ताकि प्रसव के लिए महिला को अस्पताल मे भर्ती कराया जा सके। जिसपर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया सरकारी नाव का परिचालन बंद है जिसके लिए महनार प्रशासन से बात करनी होगी। लिहाजा परिजनो ने महनार प्रशासन को फोन भी किया लेकिन एसडीआरएफ बोट के लिए आवेदन की मांग प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार से की गई जिसे देने में परिजनों ने असमर्थता जताई। हालांकि देर शाम आवेदन मांगने वाले अधिकारी की संवेदना जागी और एसडीआरएफ की टीम वोट लेकर बहलोलपुर दियारा पहुंच गई लेकिन तब तक रात हो चूकी थी और महिला का प्रसव भी दियारा में ही हो चुका था। फिर भी एसडीआरएफ के जवानो ने मामले की संवेदनशीलता को समझा और प्रसव पीड़ित महिला को बहलोलपुर से रेस्क्यू कर महनार पहुंचाया। लेकिन इस महिला की किस्मत ने यहाँ भी उसका साथ नहीं दिया और गंगा के इस पार आने पर पता चला कि एम्बुलेंस हड़ताल पर है। जिसके बाद काफी मशक्कत से इस पार लाई गई महिला को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाने के लिए निकले लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर किसके आदेश पर नाव का परिचालन बंद किया गया। जबकि गंगा खतरा के निशान से उपर है और बाढ़ का अलर्ट लगातार सरकार द्वारा जारी किया जा रहा है। बाइट-राजू कुमार, परिजन
2
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 13, 2025 07:37:07
Dholpur, Rajasthan:वन विभाग की हरी लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई , वन विभाग टीम ने हरी लकड़ियों से भरे एक मिनी ट्रक को किया जब्त , एवं टीम ने अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को भी किया जब्त , क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सरमथुरा , धौलपुर न्यूज वनविभाग द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सरमथुरा वनविभाग की स्पेशल गश्त टीम ने हरी लकडियों का अवैध तरीके से परिवहन करने पर एक मिनी ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की हैं। लकडी तस्करों द्वारा चोरी छुपे पिकअप गाड़ी में लकड़ी भरकर ले जाई जा रही थी। एवं टीम ने रास्ते में अवैध चंबल बजरी परिवहन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर द्वारा क्षेत्र में झिरी सरमथुरा वाले रोड पर हरी लकड़ियों के परिवहन को लेकर सूचना मिल रही थी। इस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लकड़ियों से भरी एक मिनी ट्रक गाड़ी को जब्त किया है। रेंजर देवेंद्र चौहान ने बताया कि विभाग ने वाहन को जब्त कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई हैं। एवं जब्त वाहन को सुरक्षित खड़ा किया गया हैं। रेंजर ने बताया कि क्षेत्र में लकड़ी परिवहन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा । कार्रवाई में रेंजर देवेंद्र चौहान सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 13, 2025 07:36:58
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना एंकर - आस्था और अंधविश्वास के बीच एक बहुत ही झीनी सी दीवार है। कई बार आस्था कब अंधविश्वास में बदल जाती है इसका अंदाजा भी नहीं लगता और इसी बात का फायदा कुछ ग़लत और पाखंडी उठा लेते हैं । आज हम आपको लेकर चल रहे है. राजस्थान के डीडवाना जिले के छोटे से गांव केराप जहाँ एक छोटे से मंदिर में सेवादार श्रवणदास अपने अंदर माता की सवारी आने का दावा करते है. और दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं का के हर कष्ट का निवारण मात्र विभूति लगाकर करने का दावा करते हैं। बाबा श्रद्धालुओं के सामने कई बार अपने मुँह में जलता अंगारा रख लेते है. जिसे श्रद्धालु माता की कृपा मानते है. । हम यहाँ जानने किंकोशिश करेंगे कि आख़िर क्यों श्रद्धालुओं की भीड़ यहाँ हर मंगलवार और शनिवार को जुटती है और लोगों के दावों में कितनी सच्चाई है. नोट - नेशनल के लिए मांगी गई थी खबर. अभी श्राद्ध पक्ष चलते लोग नही पहुंच रहे. भीड कम है.
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 13, 2025 07:36:48
Nawada, Bihar:नवादा जिले की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. जहां अंतिम संस्कार में गया जी जा रही थी एक बुजुर्ग महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई  वही एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जहां मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। मामला सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गुमटी के पास का है।  बताया जाता है की मृतक महिला और युवक बाइक से अंतिम संस्कार में गया जी जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक में  टक्कर मार दिया जिससे में महिला की जान चली गई है। जहां मृतक महिला की पहचान अकबरपुर प्रखंड के  जलालपुर गांव के निवासी स्वर्गीय जमुना सिंह की पत्नी लगभग 70 वर्ष शकुंतला देवी के रूप में की गई है। जख्मी का पहचान सत्येंद्र कुमार के रूप में किया गया है। जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया है। बाइट_ परिजन
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 13, 2025 07:36:37
Tonk, Rajasthan:उनियारा (टोंक) उनियारा से इस वक्त की बड़ी खबर - मालवों की राजधानी रही खेड़ा सभ्यता नगर फोर्ट में मिट्टी धंसने से निकले अतिप्राचीन मकान के अवशेष, खेड़ा सभ्यता नगर फोर्ट में अतिप्राचीन अवशेष मिलने से लोग हुए हैरान, क्षेत्र में हुई तेज बरसात से मिट्टी धंसने से 8000 साल पुराना ईंटों का बना हुआ निकला मकान, इस खेड़ा सभ्यता में अब तक निकल चुके हैं अतिप्राचीन अवशेष, आज भी इस सभ्यता के मौके पर स्थित है कहीं अवशेष, लेकिन इतना सभी कुछ होने के बावजूद भी धरोहर की नहीं है किसी को भी परवाह, जिससे कही प्राचीन धरोहर आज बनी हुई है नष्ट होने के कगार पर, यदि पुरातत्व विभाग ने नहीं दिया ध्यान तो एक दिन हो सकती है अतिप्राचीन धरोहर नष्ट। @Bssolankizee
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 13, 2025 07:36:25
Patna, Bihar:Location PATNA Reporter SUNNY शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा की हर विधानसभा में उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे,जो गाय की रक्षा चाहता है वो उनके प्रत्याशी को वोट दें, BJP सिर्फ़ कहती है कि गौरक्षा के लिए काम कर रहे हैं लेकिन विडंबना है कि गाय के मांस बेचे जा रहे हैं। शंकराचार्य के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कौन क्या कहता है इस पर भाजपा काम नहीं करती भाजपा ने 500 वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण कराया...सनातन कि अगर कोई रक्षा कर सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण भी हो रहा है और रही बात चुनाव लड़ने की तो चुनाव सभी लोग लड़ते हैं लेकिन बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आने वाली है नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीट के साथ एनडीए की वापसी होगी.... Byte : पियूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता..... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार की जनता के मूल्य मुद्दे हैं पढ़ाई लिखाई दवाई कमाई.. अब बिहार की राजनीति में भावनात्मक मुद्दों के आधार पर किसी को वोट मिलने वाला नहीं है... जनता के सवाल है बेरोज़गारी महँगाई इन सभी मुद्दों पर वोट मिलेगा अब भावनात्मक नारे भावनात्मक मुद्दे बिहार की राजनीति में चलने वाला नहीं है इस आधार पर जो भी राजनीतिक करेगा उसकी राजनीति की दुकानदारी बंद हो जाएंगे... Byte: अरुण कुमार RJD प्रवक्ता.... कांग्रेस ने कहा कि छदम सनातनी और अपने आप को हिंदू बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शंकराचार्य महोदया का ये कड़ा संदेश है... ये उन्होंने इसलिए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी गोवंश की रक्षा के नाम और चुनाव में वोट माँगती है और चुनाव के बाद देश को सबसे बड़ा बीफ निर्यातक बना देती है...ऐसे में जो वास्तविक सनातन है और उन्हें दर्द होगा भाजपा के लोग पूरी तरीक़े से देश में सांप्रदायिक जन्म देता है और हिंदुओं की आस्था को ठोस पहुंचते हैँ... जदयू ने कहा कि शंकराचार्य ने जो भी कहा है यह उनकी निजी राय हो सकती है...चुनाव लड़ने का सबका अधिकार है जहाँ तक बिहार की बात है बिहार की जनता काम पर वोट करेगी.. नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों पर वोट करेंगे... सभी को अधिकार है चुनाव लड़े जनता तय करेगी कि उनका क्या वजूद है.... Byte : किशोर कुणाल JDU प्रवक्ता....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top