Back
पलवल में विधवाओं, घुमंतुओं और अनुसूचित जाति के लिए प्लॉट का ड्रा निकला
Palwal, Haryana
हरियाणा के हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पलवल में विधवा, घुमंतु और अनुसूचित जाति के आवेदकों को प्लॉट का ड्रा सोमवार को निकाला गया। यह ड्रा अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने गांव मित्रोल के एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्रोलॉजी और मैनेजमेंट कॉलेज के ऑडीटोरियम में आयोजित किया। ड्रा में जिला के 1677 आवेदकों के नाम निकाले गए। डा. रांगी ने इस प्रक्रिया को शुरू करवाया और बड़ी स्क्रीन पर लाभार्थियों को ऑनलाइन ड्रॉ ऑफ लॉट्स की प्रक्रिया दिखाई गई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patna, Bihar:
Patna
reporter SUNNY
*आल्का लंबा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस*
भाजपा की B टीम अरविंद केजरीवाल को बताया अलका लांबा ने दिल्ली में चुनाव हार गया अब बिहार की बात कर रहे हैं.
बिहार में एक उबाल आ चुका है, विधानसभा का एनडीए की सरकार का जुलाई में अंतिम सत्र होगा. बिहार में जिस तरीके से दलित बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, वह पूरे प्रदेश की जनता देख रही है. जिस तरीके से प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में दलित बेटी दम तोड़ दिया पूरे प्रदेश ने देखा जनता इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.....
byte : अलका लम्बा...राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस*
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के भारतीय नगर में रहने वाले व्यक्ति ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, इसमें अपनी 25 वर्षीय बेटी के गुमशुदा होने का हवाला देते हुए पुलिस को निर्देश देने की मांग की थी कि उसकी बेटी को दो लोगों के कब्जे से मुक्त कराकर कोर्ट में पेश करें। याचिका में बताया कि उसकी बेटी 18 मई 2025 को एक मॉल में फिल्म देखने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर नहीं लौटी। जब 24 घंटे बीत गए और कोई जानकारी नहीं मिली, तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है। उसे 24 मई को एसडीएम के सामने पेश किया गया था। वहां उसका बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से बताया कि उसने अपनी मर्जी से मोहम्मद अजहर से शादी कर ली है और वह उसके साथ खुशी से रह रही है। विवाह प्रमाण पत्र भी हाई कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों और दस्तावेजों को देखने के बाद कहा कि चूँकि युवती बालिग है और उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है। ऐसे में उसे जबरन कोर्ट में प्रस्तुत करने का कोई आधार नहीं बनता। कोर्ट ने यह भी कहा कि युवती ने खुद बयान में यह स्वीकार किया है कि वह किसी भी प्रकार की जबरदस्ती की स्थिति में नहीं है। वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। इस आधार पर याचि का खारिज कर दी है।
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- WT VISUAL BYTE
0407ZBJ_BAGA_GANDAK_WT_R
ANCHOR- मानसून की शुरुआत के बाद बगहा में मौसम की आँख मिचौली जारी है। कभी धूप तो कभी बदरी औऱ कभी रुक-रुक कर हो रहीं बरसात के बाद इलाके की नदियों के जलस्तर बढ़ने लगें हैं। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से आज 70 हज़ार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है हालांकि डिस्चार्ज 50 हज़ार से 1 लाख के बीच औसतन जारी है। वहीं नेपाल के तराई क्षेत्र में वर्षा के कारण नदीयों का जलस्तर बढ़ रहा है लिहाजा दियारा के निचले इलाकों समेत मैदानी क्षेत्र में धीरे- धीरे गंडक नदी का पानी फ़ैलने लगा है। जबकि नदी तट पर सुरक्षात्मक कार्यों की बात करें तो बचाव रोधी कार्य क़र बालू की बोरियां स्टॉक की गईं हैं ताकि आपदा की घड़ी में कटाव पर काबू पाया जा सकें।
इधर जल संसाधन विभाग औऱ ज़िला प्रशासन की ओर से तटबंधों की सतत निगरानी के निर्देश दिये गए हैं। यहीं वज़ह है की बराज नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे नदी के जलस्तर की मॉनिटरिंग की जा रहीं है।
वहीं शहर के वार्ड नं 4 स्थित नारायणापुर गोलाघाट में बांध ऊँचा करने की मांग हो रहीं है हालांकि जो तैयारियां की गईं हैं उसे लोग संतोषजनक बता रहें हैं बावजूद इसके नदी तट पर रिहायशी इलाकों में पक्के बाँध की ऊंचाई औऱ अधिक बढ़ाने की मांग कर रहें हैं क्योंकि नदी का जलस्तर ज़ब 2 लाख क्यूसेक पार कर 3-4 लाख के करीब पहुंचेगा तो ओवर फ्लो होकर नदी का पानी सीधा शहर के कई वार्डों में तबाही मचाएगा क्योंकि पिछले साल की तबाही से गंडक नदी किनारे तट पर बसे लोग डरे सहमे हुए हैं ज़ब शहर के कैलाशनगर, नारायनापुर समेत पटखौली के वार्ड नं 4 से लेकर 8 तक भारी तबाही मची थी जबकि पुअर हाउस औऱ चंडी स्थान मलपुरवा में सैलाब के सितम से हजारों लोगों को दो चार होना पड़ा था जिसका लाइव कवरेज ज़ी मीडिया ने ग्राउंड ज़िरो से दिखाया था उस वक़्त नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी का आशियाना भी बाढ़ की जद में आया था बावजूद इसके मुक़म्मल तैयारी नहीं की जा सकी है यहीं वज़ह है की लोगों की चिंता बढ़ रहीं है.
ऐसे में देखने वाली बात होंगी की मानसून आगे क्या रंग दिखाता है औऱ नेपाल में बारिश के बाद गंडक बराज़ से औऱ अधिक कितना डिस्चार्ज किया जाता है जिसके लिए कुछ दिनों का इंतजार है फ़िलहाल स्थिति सामान्य है जो राहत भरी ख़बर जरूर है।
गंडक नदी तट से गोला घाट का जायजा लिया हमारे संवाददाता ने,
Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
बाइट - शर्मा यादव, किसान
बाइट - नागेंद्र यादव, ग्रामीण
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - संवाद कार्यक्रम से रेल कर्मचारियों में जगी आशा की किरण
डीएमयू स्टाफ के लिए खुला प्रमोशन का रास्ता
BODY - उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा मेड़ता रोड के डेमू शैड में आयोजित सेफ्टी सेमिनार संवाद कार्यक्रम रेल कर्मचारियों के लिए नई उमंग लेकर आया। यह पहला अवसर था जब किसी अधिकारी की निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात रेल कर्मचारी और अधिकारी ख़ुश दिखाई दिए। रेल कर्मचारियों ने संवाद कार्यक्रम को रेल कर्मचारियों के लिए नया प्लेटफार्म बताते हुए महाप्रबंधक की कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहला अवसर है जब रेल कर्मचारीयों को अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या सुनने का अवसर मिला है। महाप्रबंधक द्वारा डीएमयू स्टाफ के पदोन्नति का रास्ता खोलते हुए डीएमयू की कार्य कुशलता से प्रसन्न होकर 50000 और प्रत्येक इंचार्ज को 2-2 हजार व गति और शक्ति यूनिट को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। जीएम से पदोन्नति का आश्वासन और प्रोत्साहन प्रकार रेल कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना ना रहा।
बाइट -1. घनश्याम जांगिड़ एसएसई डेमू
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सालय में विषाक्त वास्तु के सेवन से हालत बिगड़ने के बाद भारती बूंदी जिले के युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रूपा पारोली बूंदी थाना क्षेत्र एसडीएम के सामने उक्त युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते जहर खा लिया था जिसके बाद उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था।
एमजी चौकी पुलिस ने बताया कि कैंप के दौरान नितेश पिता मदनलाल सनाढ्य उम्र 30 साल ने एसडीएम के परिवार में चल रहे हैं जमीन विवाद को लेकर ज्ञापन सोपान आया ज्ञापन सपना के बाद उसने आक्रोश में आकर विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया जिसके चलते हैं उसकी हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय सरपंच के साथ ही परिजन एमजी अस्पताल पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की अग्रिम जांच शुरू की है। वही मृतक की बहन नीतू सनाढ्य ने परिजनों के साथ ही पंडेर थाना पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है।
बाइट - नीतू, मृतक की बहन
0
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
Slug accident
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
बस ने ऑटो में मारी भीषण टक्कर। ऑटो पर सवार पांच यात्री बुरी तरह जख्मी।
।। मसौढ़ी।।पटना गया एसएच १ पर एक भीषण हादसे में पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना चनाकी के समीप हुई। जहां तेज रफ्तार एक बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर दूर जा गिरा। जिससे ऑटो पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा कराई गई। गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया। जख्मी लोगों में एक एएनएम, सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका शामिल है।
बाइट 1 पुलिस और जख्मी ऑटो चालक
बाइट २ डॉ श्वेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनरूआ
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र :लाडवा के उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र में 7वां फल उत्सव का हुआ आयोजन, कई प्रगतिशील किसान पहुचे, लगभग 200 के करीब आम की वैरायटी लेकर पहुंचें किसान
कुरुक्षेत्र:- उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा के उप निदेशक डा. राकेश कुमार ने कहा कि 7वें फल उत्सव में प्रदेश भर से आए किसान आम और लीची के फलों के उत्पादन, मार्केटिंग और अन्य विषयों पर 3 दिवसीय फल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपनिदेशक डा. राकेश कुमार ने कहा कि 7वें फल उत्सव 2025 में आम और लीची पर वैज्ञानिक दृष्टि से किसान संवाद कार्यक्रम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि है यह फल उत्सव प्रदेश स्तरीय मनाया जा रहा है। जिसमें जो किसान यहां पहुंचेंगे उनको बागवानी को लेकर जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फल उत्सव में आम की लगभग 200 वैरायटी लेकर किसान यहां पहुंचे हैं।
बाईट:- उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा के उप निदेशक डा. राकेश कुमार
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के मस्का महुड़ी गांव में घर के पास खेल रहा मासूम नदी में जा गिरा, परिजनों नें मासूम कों मदी से बाहर निकाला, मासूम की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और मासूम को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल डुंगरा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर किया गया। परिजनों ने बताया कि डेढ़ वर्षीय रौनक पुत्र धारजी निवासी मस्का महुड़ी का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि मासूम रौनक घर के पास खेल रहा था और खेलते खेलते नदी में जा गिरा, नदी का गंदा पानी पीने के कारण उसकी हालत गंभीर जिसका उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।
वीओ - मासूम का इलाज
बाइट - परिजन
0
Share
Report
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
स्लग- जिले डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे बीते रविवार से फिर हवा में चलने लगा है। श्रद्धालु ऊपर-नीचे आ भी रहे हैं, कि अगर फिर ट्रॉली डिरेल हुई, तो इस बार किसकी जिम्मेदारी होगी। 24 अप्रैल को जब भाजपा नेताओं से भरी ट्रॉली हादसे में पलटी थी, तब हर तरफ जांच और जवाबदेही के वादे किए गए थे। कलेक्टर-एसपी से लेकर मंदिर ट्रस्ट तक ने दावा किया था कि रोपवे तब तक बंद रहेगा, जब तक पूरी जांच और सुधार नहीं हो जाते। लेकिन डेढ़ महीने में जो सुधार हुए, वह कागजों में तो नजर आते हैं, जमीन पर हालात अब भी उतने ही डराने वाले हैं।
इस बार जहां ट्रॉली गिरी थी, वहां से दो मीटर पहले एक अस्थाई चबूतरा बना दिया गया है। ट्रॉली को मैनुअल ब्रेक लगाकर उसी चबूतरे पर रोका जाता है और श्रद्धालुओं को वहां उतार दिया जाता है। इसके बाद खाली ट्रॉली को हाथ से खींचकर उस पॉइंट तक ले जाया जाता है, जहां से वापसी के लिए चढ़ाई शुरू होती है। बड़े-बड़े तकनीकी सुधारों के दावों के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा फिलहाल इसी मैनुअल जुगाड़ पर टिकी है।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल का कहना है कि घटना के बाद एनआईटी रायपुर और विशेषज्ञों की टीम ने रोपवे का सर्वे किया था। हादसे की जगह को दो मीटर पहले शिफ्ट कर चबूतरा बनाकर व्यवस्था की गई है। ड्रॉइंग-डिज़ाइन का काम पूरा हो चुका है और आने वाले दो से तीन महीने में स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। उनके मुताबिक एनआईटी और रोपवे कंपनी ने रोपवे को ‘रेडी’ बताने वाला पत्र दिया है, जिसे प्रशासन को भेजकर संचालन शुरू किया गया है।
वहीं एसडीएम अभिषेक तिवारी ने भी पुष्टि की कि एनआईटी द्वारा तय मापदंडों के आधार पर मंदिर ट्रस्ट ने संचालन शुरू किया है और सुधार की प्रक्रिया अभी भी जारी है। पर सच यही है कि 24 अप्रैल को हुए हादसे की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। हादसे की असली वजह क्या थी, यह अब भी साफ नहीं है। किसकी लापरवाही थी, यह तय नहीं हुआ और किसी पर अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है। इसके बावजूद रोपवे का संचालन शुरू कर दिया गया है।
यह मामला सिर्फ रोपवे के संचालन का नहीं है, बल्कि उन हज़ारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का है, जिनकी जानें रोजाना इस रोपवे में हवा में लटक रही हैं। जब स्थाई समाधान में अभी महीनों का वक्त बाकी है, तब तक मैनुअल सिस्टम पर श्रद्धालुओं को ले जाना कितना सुरक्षित है, यह सवाल हर उस परिवार को चिंता में डाल रहा है, जो मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए यहां आता है। मां बम्लेश्वरी सबकी रक्षा करे
बाइट- मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़
बाइट- अभिषेक तिवारी, एसडीएम डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....भारतीय खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक पत्र जारी करके भारत में आने की इजाजत दी है इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत में पाकिस्तान टीम को देश में आने की अनुमति नहीं देंगे उन्होंने तीखा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय को अपने इस फैसले को वापस लेना होगा उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में हमला हुआ तो यही पाकिस्तान के लोग थे जो आतंकवादियों को समर्थन दे रहे थे और अब खेल मंत्रालय अगर उनको देश में आने की अनुमति देता है तो वह खुल के पाकिस्तान टीम का विरोध करेंगे और उनको हिंदुस्तान की सर जमीन पर उतरने भी नहीं देंगे
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report