Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136128

हरियाणा के मंत्री की पायलट गाड़ी का टायर फटा, सुरक्षाकर्मी घायल

Jul 13, 2024 14:03:41
Pehowa, Haryana

हरियाणा के स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा की पायलट गाड़ी का टायर फटने से हादसा हुआ। मंत्री चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जा रहे थे। घायल कमांडो को प्राथमिक उपचार देने के बाद चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 02, 2025 04:16:49
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में भुइयाँडीह अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जारी राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभियान के खिलाफ निकाली गई रैली में झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कथित रूप से असंवैधानिक और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ी नाराज़गी जताई है। झामुमो पदाधिकारियों ने जमशेदपुर में एक संवाद के दौरान कहा कि पूर्व मंत्री का इस तरह मुख्यमंत्री के प्रति अपशब्द कहना असहनीय और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। पार्टी नेताओं ने याद दिलाया कि झामुमो ने ही दुलाल भुइयाँ को लगातार तीन बार विधायक बनाया और मंत्री पद भी दिया, लेकिन भू-राजस्व मंत्री रहते उन्होंने भुइयाँडीह समेत बस्तियों की समस्याओं की ओर कभी गंभीर पहल नहीं की।नेताओं ने आरोप लगाया कि आज जब प्रशासन सड़कों के चौड़ीकरण व अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में है, तब दुलाल भुइयाँ बिना तथ्यों का विश्लेषण किए सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुलाल भुइयाँ वर्तमान समय में अपना संयम खो चुके हैं, और यही कारण है कि जनता भी अब उन्हें नकार रही है।भुइयाँडीह क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद लगातार राजनीतिक बयानबाज़ी और विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर तनाव और बढ़ गया है। झामुमो ने स्पष्ट किया है कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा को बर्दाश्त नहीं करेगा।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 02, 2025 04:16:29
Patna, Bihar:बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मार्च 2026 तक CNG बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। परिवहन निगम (BSRTC) के बेड़े में फिलहाल 646 बसें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा PPP मॉडल के तहत 194 बसें चल रही हैं, जिनमें 266 CNG और 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। जबकि 593 डीज़ल बसों को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड करने की योजना है। 250 नई CNG बसों की जरूरत विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिलों में लगभग 250 नई CNG बसों की आवश्यकता हो सकती है। इस महीने रूट व प्रबंधन को लेकर सूची विभाग को भेजी जाएगी। मार्च तक लोगों को मिल सकेगी नई बस सेवा निगम पहले से 100 पिंक बसें महिलाओं के लिए संचालित कर रहा है और इसके अलावा 30 बसें पटना, 20 मुजफ्फरपुर, 15-15 बसें दरभंगा, 10-10 बसें पूर्णिया और भागलपुर में चलाने की योजना है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 02, 2025 04:16:20
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर के कई क्षेत्रों से नल जल योजना के ठप होने की खबरें सामने आ रही है फिलहाल जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं यह जिले के सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजурिया पँचायत के बेलडीहा गाँव का है जहाँ पिछले 6 महीने से सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना फेल है इसका फायदा लोगों को अब नहीं मिल रहा है। यहाँ के तकरीबन 50 से 60 घरों के लोग मजबुरन हर महीने निजी बोरिंग वालों को 100 से 150 रुपये देकर पानी लेते है ऐसे में यहाँ के परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई दफा शिकायत के बावजुद इसपर किसीकी नजर नहीं पड़ी है। वहीं दूसरी ओर गांव में बने नाले की उड़ाही कई वर्षों से नहीं हुई है लिहाजा नाले का पानी सड़क पर बहता है वहीं दुर्गंध से लोगों में बीमारी का डर बना हुआ है पूरी तरह आए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की विफलता से इस गाँव के लोग परेशान हैं।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 02, 2025 04:15:14
Ajmer, Rajasthan:वक़्फ़ जायदाद को 'उम्मीद पोर्टल' से जोड़ने के लिए अब भारी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में अब तक वक़्फ़ जायदाद का पूरी तरह इंद्राज मुमकिन नही हो पाया है। इसी तरह अजमेर में 350 वक़्फ़ ज़ायदाद को उम्मीद पोर्टल पर इंद्राज किया जाना है। लेकिन उम्मीद पोर्टल सही से काम नही कर रहा बल्कि उम्मीद पोर्टल हेंग हो रहा है। यही वजह हैं की अजमेर की वक़्फ़ ज़ायदाद में सिर्फ 50 ही इंद्राज हो पाई है। टाइम की कमी की वजह से 300 वक़्फ़ ज़ायदाद का इंद्राज बाकी है। वक़्फ़ बोर्ड अफ़सरान,जिला अक्लियती बहबूद अफसर और कम्प्यूटर ऑपरेटर दिन रात मेहनत करने के बावजूद कुछ नही कर पा रहे। उम्मीद पोर्टल साइट ओपन होने में 20 से 25 मिनट का वक़्त ले रही है, जबकि कई मरतबा बीच मे पूरा प्रोसेस होने से क़ब्ल ही हेंग हो रही है, तो कुछ में ओटीपी ऑप्शन देने के बाद भी उम्मीद पोर्टल साइट बन्द हो रही है। ऐसे में अब 5 दिसम्बर से क़ब्ल ही तमाम वक़्फ़ ज़ायदाद को उम्मीद पोर्टल से जोड़ना लाज़मी है। इसी ताल्लुक से राजस्थान मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड की जानिब से सूबे के तमाम जिला वक़्फ़ इंर्चाज को नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमे वाज़े किया गया है की 5 दिसम्बर तक वक़्फ़ जायदाद की इंद्राजी नही कराई गई तो उस जिला कमेटी को और मुतवल्ली को बर्खास्त कर कानून के मुताबिक़ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ऐसे में वही दूसरी तरफ उम्मीद की जा रही थी कि सुप्रीम कोर्ट की दख़ल से वक़्फ़ ज़ायदाद के रजिस्ट्रेशन की तारीख़ बढ़ जाएगी। लेकिन कोर्ट ने उस दरख्वास्त को भी खारिज कर दिया है जिसमे तारीख बढ़ाने का मुतालेबा किया गया थी। ऐसे में अब वक़्फ़ जायदाद के तहफ़ूज़ और देखभाल को लेकर भी मुश्किलें बढ़ गई है.
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 02, 2025 04:04:30
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में अक्सर शॉर्ट सर्किट से घरों में आग लगने की घटना सामने आती है और इसका सबसे बड़ा कारण राजधानी दिल्ली में सड़कों और गलियों में बढ़ते तारों के जाल मुख्य कारण रहा है इसी करी में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में गालियों के अंदर तार का बड़ा जाल देखने को मिला जहां के स्थानीय लोगों ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम लोग तारों के जाल से बहुत परेशान है बिना वजह के इतने तारों का जल हमारे गली और मोहल्ले में है इसको लेकर हम लोगों ने कई बार बीएसईएस को शिकायत भी दी है मगर कोई करवाई इस पर नहीं होती इसके बाद हम लोगों ने अपने स्थानीय विधायक जो दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष है आतीशी सिंह उन्हें भी शिकायत दी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जिसके वजह से हमारे इलाके में शॉर्ट सर्किट की वजह से अब तक कई घरों में आग लग चुके हैं लोगों का लाखों का नुकसान हो चुका है साथ ही अगर हमें कोई सामान लेकर आना पड़ता है तो तार के जाल होने की वजह से काफी समस्याएं आती है कई लोगों के टेलीफोन के तार जो खराब हो चुके हैं वह भी इसी तरह लटका हुआ है कई लोगों के केवल के तार जो यहां से जा चुके हैं लेकिन उनकी केवल की तार अभी भी लगी हुई है जिसे मन करता है सड़क से तार लेकर चला जाता है इसका कोई नियम नहीं है जिसके वजह से हम लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है कई लोगों को करंट लग जाता है इसलिए हम लोग चाहते हैं कि पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और तारों के जाल से हमें मुक्ति मिले
78
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 02, 2025 04:02:46
Narmadapuram, Madhya Pradesh:यहां रेलवे सुरक्षा का हाई-टेक ऑपरेशन, जिसे देखकर आप वाह रेलवे ये भी करता है। जी हां देश की सबसे भरोसेमंद परिवहन सेवा अब अपने ब्रिजों की सुरक्षा के लिए पानी के भीतर तक उतर गई है। वो भी डाइवर और रोबोट की ड्रीम टीम के साथ। नर्मदापुरम के खर्राघाट स्थित रेलवे ब्रिज नंबर 766-1 के नीचे आजकल एक ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है जो किसी अंडरवॉटर मिशन से कम नहीं। हर दिन सैकड़ों ट्रेनों का भार झेलने वाले इस ब्रिज के पिलर्स की मजबूती पर रेलवे की पैनी नजर है। इसी वजह से यहां चल रहा है एक स्पेशल अंडरवॉटर इंस्पेक्शन, जिसमें एक्सपर्ट डाइवर्स उतर रहे हैं, बल्कि उनके साथ पानी की गहराइयों में घूम रहा है एक एडवांस रोबोटिक सर्वे सिस्टम। डाइवर्स पिलर्स के उस हिस्से तक पहुँचकर जांच करते हैं जहाँ साधारण इंसान का पहुँचना मुश्किल है, और रोबोटिक कैमरा उससे भी आगे बढ़कर पिलर्स की माइक्रो-लेवल स्कैनिंग करता है। मानो पानी के भीतर एक मिनी-लैब तैयार हो गई हो।
90
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Dec 02, 2025 04:02:22
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर में सायबर सेल पुलिस ने 7,85,000/- रुपये की राशि पीड़ित के खाते में वापस करवाई जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस की सराहना की है। दरअसल APK फाईल का इत्तेमाल कर पीड़ित के SBI YONO ऐप का अनाधिकृत एक्सेस कर हुई थी ऑनलाइन धोखाधड़ी। शिकायतकर्ता दीपक कुमार काले ने एपीके फाईल डाउनलोड किया था जिसके बाद SBI YONO ऐप का अनाधिकृत एक्सेस अज्ञात फ्रॉडस्टर द्वारा प्राप्त कर लिया गया। उक्त ऐप के माध्यम से फ्रॉडस्टर ने IMPS ट्रांज़ैक्शनों के जरिए पीड़ित के खाते से कुल ₹12,75,000/- की धोखाधड़ी कर ली थी , शिकायतकर्ता के खाते से रुपयो का अंतरण होते ही पीड़ित तुरंत थाना लालबाग मे अपनी शिकायत करने पहुचे जिसके बाद साइबर सेल ने पीड़ित को 785000 की राशि पुनः खाते में वापस दिलवाई। पीड़ित ने पुलिस की सराहना कर अपील भी की है।
43
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Dec 02, 2025 04:01:13
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद के बैतालपुर कस्बे से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है। जहां विगत रविवार को सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जहां महिला उछल कर सड़क पर गिर गयी और बाइक सवार भी गिर कर घायल हो गया। यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पार कर रही महिला को अचानक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गये जहाँ स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंच kar दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया,जहां दोनो का इलाज जारी है। घायल महिला का नाम सीमा देवी (40 वर्ष),है जो बरारी गांव की रहने वाली है। माहिला किसी काम से बैतालपुर आयी थीं और सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गईं। वीडियो CCTV कैमरे में कैद होते ही वायरल हो गया।
94
comment0
Report
Advertisement
Back to top