Back
करनाल में महिला की संदिग्ध मौत: 2.35 करोड़ की ठगी और धमकियों से मानसिक तनाव
KSKAMARJEET SINGH
Oct 07, 2025 16:31:13
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अमेरिका में पीआर दिलाने के नाम पर 2.35 करोड़ की ठगी ,नकली सोना देने वाले ठगों से मिल रही थी धमकियां, मानसिक रूप से परेशान चल रही थी महिला
करनाल में एक 56 वर्षीय महिला ने की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला और उसके परिवार के साथ अमेरिका में पीआर दिलाने के नाम पर 2.35 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी। जब पीड़ित परिवार ने अपने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने उन्हें गारंटी के तौर पर 800 ग्राम सोना दिया, लेकिन बाद में वह सोना नकली निकला। इसी ठगी और लगातार धमकियां मिल रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हुई और जिसके चलते उनकी तबियत बिगड़ी और उनको अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया और शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। मृतका हरप्रीत कौर के रूप में हुई है, जो करनाल की रहने वाली थी।
मृतका के पति ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ सेक्टर-13 में रहता था। मेरे उपर वाले कमरे में योगेश व पुनीत और उसका परिवार रहता था। ये लोग कई सालों से किराये पर रह रहे थे, आरोपी ने खुद को विदेश भेजने का काम करने वाला बताया। इन लोगाें उन्होंने हमें भरोसे में लिया और कहा कि वह उनके परिवार को अमेरिका में सेटल करा सकता है और वहां बिजनेस भी शुरू करवा देगा। इन लोगाें के साथ पैसे का लेन-देन भी शुरू हो गया था, ये पैसे लेकर भी चले जाते थे और टाइम पर दे भी देते थे, इन्होंने विश्वास बना लिया था।
पति ने बताया कि आरोपी ने इतना ज्यादा विश्वास बनाया हुआ था, कि 2019-20 तक आरोपी 40 लाख रुपए ले चुका था। मैने आरोपियों को कहा कि मेरा काम नहीं हो रहा है, इसलिए पैसे दे दो, लेकिन आरोपियों ने सेक्टर-13 में ही उन पैसों से मकान खरीद लिया था। इन लोगों ने पैसे नहीं दिए तो इन्होंने मेरे सामने एक प्रपोजल रखा था कि हम आपको अमेरिका में पीआर दिलवा देंगे, जिस पर मैं भी सहमत हो गया और तीन करोड़ में डील हो गई थी। इनमें ने जब भी मुझसे पैसे मांगे मैं इनके खातों में ट्रांसफर करता रहा। अप्रैल 2022 तक 2 करोड़ 35 लाख रुपए मैने इनके पास ट्रांसफर कर दिए थे। जब मेरा काम नहीं हुआ तो मैने पैसे वापिस मांगे, लेकिन इन्होंने मलाई सिक्योरिटी के तौर पर 800 ग्राम सोना दे दिया और उसने चार पैकेट बनाए और कहा कि मैं यह सोना ऐसे का ऐसे ही वापस ले लूंगा। पैसे देता रहूंगा और एक एक पैकेट उठाता रहूंगा।
50 लाख देने की भरी थी हामी
पति ने बताया कि 2024 में अपने बच्चाें की शादी करनी थी, मैने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपियों ने कहा था कि शादी के टाइम पर 50 लाख रुपए दे देगा, लेकिन इसने कुछ नहीं दिया। फिर मैने कही से लोन लेकर दोनों बच्चों की शादियां की। 800 ग्राम ज्वैलरी घर में रखी हुई थी, मेरी पत्नी ने कहा कि इस ज्वैलरी को मैं पहन लेती हूं, जब उसने वह पहनी तो बाकी महिलाअों ने बताया कि यह तो सोने के गहने लग ही नहीं रहे, इसमें सिल्वर नजर आ रहा है। जब उन गहनों को चेक करवाया तो वह सोना नहीं था। जब आरोपियों को इसके बारे में कहा तो उन्होंने यह मानने से इंकार कर दिया कि यह सोना नकली था। आरोपियों ने सिर्फ हमारे साथ ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के साथ भी इस तरह के फ्रॉड किए है।
पति ने बताया कि हमारे बच्चों की शादी हुए 9 महीने का समय बीत चुका था और जिन लोगों से हमने लोन उठाया हुआ था, वे लोग पैसे मांगने के लिए घर पर आ जाते थे, उन सभी की किस्तों के हिसाब से पैसे जा रहे थे, लेकिन जिनसे हमने पैसे लेने थे, वे वापिस दे नहीं रहे थे। जिसके चलते मेरी पत्नी लगातार डिप्रेशन में आ रही थी, सबसे ज्यादा डिप्रेशन में तब आई, जब बीते सितंबर माह में हम पैसे मांगने के लिए गए और घर की महिला ने कह दिया कि घर के अंदर मत आना। उसके बाद वह महिला अंदर चली गई और उसने कैमरे की क्लिप निकालकर सीएम विंडो में मेरी शिकायत कर दी और आरोप लगाया कि हमें धमकी देने आया था। जिसके बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत पहुंची और एसएचओ ने जांच की। जिसके बाद वह कंप्लेंट वापिस हो गई थी। इसके बाद एक कंप्लेंट सेक्टर-13 चौकी में गई, जहां पर मैने सब कुछ बताया और सोना भी दिखाया।
इन मामलों के बाद मेरी पत्नी परेशान चल रही थी। उनको रविवार को अटैक आया, जब उसको अस्पताल में लेकर गए तो उनको मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया, उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाए।
सिविल लाइन एसएचओ रामलाल ने बताया कि महिला की मौत की शिकायत मिली है। पति ने आरोप लगाया है कि हमारे से 2.35 करोड़ रुपए विदेश भेजने के नाम पर आरोपियों ने लिए है। बता रहे कि पहले पैसे ब्याज पर दिए गए थे और वह ब्याज देना चाहता था, लेकिन ब्याज वाली बात अब मना कर गए है कि ब्याज पर नहीं है। इन्होने विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए है। जो शिकायत मिली है उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर रहे है और पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नकली सोने की बात अभी मेरे सामने नहीं आई है।
बाइट गुरविंदर सिंह पति
बाइट रामलाल एस एच ओ Thana civil line
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
13
Report
Mathura, Uttar Pradesh:एसपी श्लोक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को स्वस्थ दुरुस्त करने के लिए तीन निरीक्षक व 64 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले
9
Report
SPSanjay Prakash
FollowOct 07, 2025 19:45:500
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 07, 2025 19:45:41Noida, Uttar Pradesh:जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी पहुंचे मौके पर
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 07, 2025 19:45:280
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 07, 2025 19:45:16Noida, Uttar Pradesh:घटनास्थल से आग के अपडेट वीडियो
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 07, 2025 19:45:10Noida, Uttar Pradesh:अस्पताल से हलचल और मौके पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा के पहुंचने के शॉट्स
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowOct 07, 2025 19:30:082
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 07, 2025 19:15:562
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 07, 2025 19:15:371
Report
ANAbhishek Nirla
FollowOct 07, 2025 19:15:280
Report
MKMohammed Khan
FollowOct 07, 2025 19:15:142
Report
AKAshok Kumar1
FollowOct 07, 2025 19:05:281
Report