Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

कन्या कुमारी से कश्मीर तक किसान जागृति यात्रा शुरू, 19 मार्च दिल्ली महापंचायत

G1GULSHAN 1
Jan 24, 2026 13:21:08
Jind, Haryana
7 फरवरी से कन्या कुमारी से शुरू होगी किसान जागृति यात्रा— किसान नेता दलजीत सिंह ढल्लेवाल 19 मार्च को दिल्ली में होगी बड़ी किसान पंचायत गुलशन चावला किसान नेताओं ने जींद जिले के उचाना से हुंकार भरी है। उचाना खुर्द में किसान बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बीकेयू (एकता सिधुपूर) राष्ट्रीयध्यक्ष जगजीत सिंह ढल्लेवाल व राज्य प्रधान अभिमन्यु कोहाड़ पहुंचे, किसानों ने नेताओ का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर किसानों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के बाद ऐलान किया कि 7 फरवरी को कन्या कुमारी से कश्मीर तक किसान जागृति यात्रा निकाली जाएगी व 19 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली की जाएगी। गौरतलब है किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एक साल तक खनोरी बॉर्डर पर किसानो की मांगों को लेकर आंदोलन कर चुके है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 24, 2026 14:46:53
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज - कर्नाटक से 3 दिन बाद झूंसी मे आज एम्बुलेंस से पंहुचा 16 साल के बालक मुजाहिद का शव। बालक का शव देख पूरे गांव का माहौल ग़मगीन हो गया। पूरे गाँव मे मातम सा छा गया। माँ और पिता का रो रो कर बुरा हाल है। भाई-बहन एक दूसरे को ढाढस बंधा रहे। परिवार पर टूटे इस दुखों के पहाड़ को देख पूरा गाँव स्तब्ध है। पिता के साथ पूरे गाँव ने नम आँखों से दी बालक को अंतिम बिदाई।*शहर के पुरानी झूंसी का एक घर आज पूरी तरह सूना पड़ा है,जहां का सबसे छोटा बेटा,भाइयों का चहेता, मां-बाप का लाडला मोहम्मद मुजाहिद अब कभी घर लौटकर वापस नहीं आएगा। मात्र 16 साल की उम्र में मुजाहिद की ज़िंदगी खत्म हो गई। जिस बेटे को मां ने हंसते-खेलते घर से विदा किया था,उसी की सांसें सफर के दौरान थम गईं। परिवार वालों को यह तक पता नहीं था कि मुजाहिद कर्नाटक गया है। बताया जा रहा है कि उसके दोस्त उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे। हाल ही में मुजाहिद के पिता ने उसे बैंक से पैसे निकालने के लिए चेक दिया था। दोस्तों ने जब उसके पास मौजूद मोटी रकम देखी,तो उसे लेकर बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार,ट्रेन में सफर के दौरान गंभीर लापरवाही हुई,जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भयावह था कि मुजाहिद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे अस्पताल पहुंचाने तक का मौका नहीं मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के बाद मुजाहिद के दोस्त वहां से भाग निकले। उन्होंने सिर्फ अपने कुछ जान-पहचान वालों को सूचना दी कि “ऐसा-हादसा हो गया है”, और इसके बाद अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए। मुजाहिद को घायल हालत में अकेला छोड़कर वे मौके से फरार हो गए। अब कर्नाटक से प्रयागराज के झूंसी तक एक एम्बुलेंस में 16 साल के मुजाहिद का शव लाया जा रहा है। यह एम्बुलेंस मुजाहिद के बड़े भाई मोहम्मद मुदस्सर के दोस्तों द्वारा लाई जा रही है। घर में हर पल इंतज़ार है… मां बार-बार दरवाज़े की ओर देख रही है, पिता एकदम खामोश बैठे हैँ,भाई अंदर से टूट चुके हैं — क्योंकि जो आने वाला है,वो ज़िंदा मुजाहिद नहीं, बल्कि उसका जिस्म है। मुजाहिद घर का सबसे छोटा और सबका लाडला था,जिसे किसी की नज़र न लगे — ऐसा माना जाता था…लेकिन किस्मत ने वही छीन लिया। अब सवाल ये है की नाबालिग को बहला - फुसलाकर ले जाना अपहरण की श्रेणी मे आता है। ये हादसा है या कुछ और इसकी जांच होनी चाहिए। क्यों उसकी मौत के बाद उसको छोड़कर भाग गए उसके कथित दोस्त? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। पुरानी झूंसी की हर गली, हर दरवाज़ा आज एक ही सवाल पूछ रहा है… मुजाहिद का कसूर क्या था?
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 24, 2026 14:45:53
Katni, Madhya Pradesh:कटनी 24/01/26 नितिन चावरे स्लग आरोपी दो दिन पूर्व दबिश देने गई आबकारी टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपीयो को माधवनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार एंकर दो दिन पूर्व अवैध शराब की सूचना पर छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम पर आरोपियों ने पत्थरों से हमला किया था जिसका आबकारी विभाग की गाड़ियों के कांच टूट गए थे और कुछ कर्मचारियों को हल्की चोटे भी आई थी घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए थे..घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की लगातार सsearch कर रही थी जिसके माधवनगर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है माधवनगर थाना पुलिस थाना प्रभारी ने बताया की 22 जनवरी की शाम जिला आबकारी टीम उप निरीक्षक केशव प्रसाद उइके बंगला लाईन में अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए पहुँची थी तभी अचानक स्थानीय बंगला लाईन निवासी आरोपीगण द्वारा पत्थर, ईटो से आबकारी टीम पर हमला कर दिया जिससे आबकारी टीम के तीन वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये और पथराव से आबकारी टीम बाल बाल बच गयी। आबकारी उनि केशव प्रसाद उइके की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पर भारतीय न्याय सहिता की धारा- 132, 191(2), 324(4),125 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था माधवनगर पुलिस ने राका वंशकार .. रमेश वंशकार साहिल वंशकार को गिरफ्तार किया है ओर उन्होंने जिस जगह पर घटना क्रम को अंजाम दिया था उस जगह पर आरोपियों का जुलूस निकाला वीडियो
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 24, 2026 14:45:34
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर निवासी किरन ने कल शुक्रवार देर शाम पति पवन कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। अब पत्नी की हालत से व्यथित होकर पति पवन कुमार ने भी जहर खा लिया है। पवन कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में इलाज चल रहा है और किरन का अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में। किरन के परिजन अपने दामाद पवन कुमार पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं जबकि पवन कुमार के परिजन अपनी बहू किरन पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप उठा रहे हैं। किरन ने बताया कि हमारी बिटिया को हमारे पति पवन कुमार ले गए हैं इसीलिए हमने जहर खा लिया। फिलहाल इन दोनों के अलग-अलग तरीके से जहर खाने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। परिवार ही नहीं बल्कि जिसे भी यह घटना सुन रहा है वह अलग-अलग ढंग से सोच रहा है। दोनों पक्षों के आरोपों की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस कर रही है। पवन कुमार के इलाज के लिए नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम व्यस्त है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jan 24, 2026 14:45:19
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - प्रयागराज माघ मेला के शंकराचार्य से कथित दुर्व्यवहार का मामला - कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना - जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में शुद्धि-बुद्धि यज्ञ - संगम स्नान से रोके जाने का कांग्रेसियो ने किया विरोध - कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी बोले, सनातन परंपरा का अपमान - सत्ता के अहंकार में सरकार कर रही संतों का अपमान - शंकराचार्य के अपमान से देशभर में आक्रोश - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को दी चेतावनी - कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद. - जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में कांग्रेसियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 14:42:04
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी रामजी के 21 वर्षीय पुत्र नगेंद्र कुमार भारती की महाराष्ट्र के नागपुर सिटी अंतर्गत जारी फटका थाना के पुलिस लॉकअप में हुई संदिग्ध मौत को लेकर इलाके में आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह जैसे ही नगेंद्र का शव गांव पहुंचा, परिवारजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उतरांव थाने पहुंच गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।* प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और परिजनों ने मांग कि की इस मामले में लड़की के पिता,नाबालिग लड़की तथा उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। आक्रोशित लोगों का कहना है कि नगेंद्र की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। आक्रोश के बीच ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए प्रधानमंत्री सड़क फूलपुर–सैदाबाद मार्ग को भी जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 22 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी कि नगेंद्र कुमार ने जारी फटका थाने के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में नगेंद्र वांछित था। महाराष्ट्र पुलिस नगेंद्र को उसके घर से नाबालिग लड़की के साथ बरामद कर नागपुर ले गई थी। बताया गया कि हिरासत में लिए जाने के चौथे दिन युवक का शव लॉकअप में फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि यदि युवक निर्दोष था तो उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत पेश किया जाना चाहिए था। परिजनों ने मामले में महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है,लेकिन ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक हकीमलाल बिंद ने लोगों को समझाया तब जाकर परिजन माने। मामला फिलहाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की निगाहें प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 24, 2026 14:37:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मतदार संघात बाकीचे रस्ते तर मी करतो आहे मात्र शेतीचे रस्ते करणारा मी पहिला आमदार असल्याचे या ठिकाणी मी शंभर टक्के खात्रीपूर्वक सांगतो.. केळीच्या बेल्ट मध्ये पहिल्यांदाच सिमेंटचे रस्ते असं इतिहासात पहिल्यांदाच काम होतं आपण काम असे करणार आहोत की विरोधकांना बोलायला जागा राहणार नाही.. मंत्री गुलाबराव पाटलाने मतदार संघात काम केलं नाही असा कोणी मायचा लाल बोलू शकणार नाही. या शब्दात मंत्री गुलाबराव पाटलांनी विरोधकांना विकासकामावरून आव्हान दिले आहे नुसते बोलत नाहीये आम्ही काम करतो आहे, आणि काम करण्याची ताकद तुम्हीच आम्हाला दिली आहे.. तुम्ही पालकमंत्री केलं म्हणून एवढा निधी भेटला.. जशी आपल्या घरी पंगत असली की आपण आपल्यासाठी तरण आणि गरम पोळ्या बाजूला काढतो..त्यांचं पद्धतीने आपण काम करण्याचा प्रयत्न केलेला आहे गावकऱ्यांना माझी विनंती आहे राजकारणाच्या ठिकाणी राजकरण पण काम करणारा आमदार तुम्हाला प्रिय वाटला पाहिजे. धरणगाव तालुक्यातील निंभोरा हे गावात वीस कोटी रुपयांच्या विविध विकास कामांचं भूमिपूजन मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या हस्ते पार पडला यावेळी कार्यक्रमात ते बोलत होते. साउंड बाईट_ गुलाबराव पाटील. स्वच्छता पाणीपुरवठा मंत्री जळगाव पालकमंत्री..
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Jan 24, 2026 14:37:00
Noida, Uttar Pradesh:देश भर में आज 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से युवाओं को संबोधित भी किया। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां करीब 450 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहे और उन्होंने युवाओं को संबोधित किया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत उन्हें सरकारी सेवाओं में आने का अवसर मिला है। यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए बेहद अहम है। हर साल ऐसी रोजगार योजना होनी चाहिए। रूबी कुमारी चौधरी ने कहा AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर. कौशिकी कुमारी ने कहा AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर। शिवानी कुमारी ITBP जनरल ड्यूटी ने कहा सरकार को धन्यवाद देती हूं कि मुझे यह अवसर मिला। अब मैं देश की सेवा कर सकूंगी।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Jan 24, 2026 14:36:44
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 14:36:21
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़। जिला अस्पताल टीकमगढ़ में पदस्थ एक सफाई कर्मचारी को बिना किसी लिखित नोटिस और बिनापक्ष सुने ड्यूटी से हटा दिए जाने का आरोप से जुडां मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारी ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए पुनः ड्यूटी पर लिए जाने की मांग की है ड्यूटी के दौरान से किसी बात को लेकर आपसी कहा-सुनी हो गई थी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें  मौखिक रूप से यह कह दिया गया कि अब ड्यूटी पर न आएं।           पीड़ित का आरोप है कि न तो उन्हें कोई नोटिस दिया गया और न ही उनका पक्ष  सुना गया। रविकांत बाल्मीक का कहना है कि वे वर्षों से जिला अस्पताल में कम मानदेय पर ईमानदारी और निष्ठा से सेवाएं दे रहे हैं। सफाई कर्मचारी को काम पर वापस लेने कलेक्टर एवं CMHO को सौंपा ज्ञापन
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top