Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

झज्जर में मालगाड़ी के नीचे कटकर युवक ने दी जान, परिवार में मातम के साथ मानसिक तनाव की चर्चा

STSumit Tharan
Oct 26, 2025 10:09:01
Jhajjar, Haryana
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते रेल तले कटकर दी जान :अल्मोड़ा निवासी करतार सिंह की मालगाड़ी के नीचे कटकर हुई थी मौत :झज्जर में किराए पर रहकर कुक का काम करता था करतार सिंह :जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव का कराया पोस्टमार्टम :मृतक के बेटे ने पुलिस को बताई कुक करतार सिंह की मानसिक हालत खराब होने की बात :पुलिस ने कागजी कार्यवाहीं व पोस्टमार्टम के बाद शव को किया परिजनों के हवाले
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNitish Jha
Oct 26, 2025 13:08:21
Mumbai, Maharashtra:पालघर जिले के नालासोपारा के पेल्हार में ज़ोन 6 की पुलिस टीम ने ड्रग्स निर्माण के एक देसी दवा कारखाने पर छापा मारा। लगभग 13.44 करोड़ रुपये मूल्य के मेफेड्रोन और कच्चा माल बरामद किया गया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वे पालघर और मुंबई के विभिन्न इलाकों में ड्रग्स का उत्पादन कर रहे थे। 57.84 ग्राम मेफेड्रोन पहले कब्जे में आया था, जिसके बाद जमावबंदी कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तिलक नगर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल अब्दुल रऊफ खान, Mehthaab Shar Ali Khan, इकबाल बिलाल शेख, मोहसिन कय्यूम सैयद और अयूब अली अबुबकर सिद्दीकी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 6.675 किलो मेफेड्रोन और दवा निर्माण के लिए जरूरी कई रसायन, सॉल्वेंट्स और उपकरण भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन् भारती, संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी तथा ज़ोन 6 के अधिकारी समीर शेख के नेतृत्व में हुई और जांच आगे जारी है।
0
comment0
Report
DGDebabrata Ghosh
Oct 26, 2025 13:08:08
Howrah, West Bengal:মদ্যপ অবস্থায় কর্তব্যরত রাজ্য বিদ্যুৎ পর্ষদের কর্মীকে মারধর। গুরুতর জখম হাসপাতালে চিকিৎসাধীন। লিলুয়া থানার পুলিশ গ্রেফতার করেছে তিন অভিযুক্তকে। লোডশেডিং এর খবর পেয়ে গাড়ি নিয়ে ছুটে যান লিলুয়া ভট্টনগরের ওয়েস্ট বেঙ্গল স্টেট ইলেকট্রিসিটি ডিস্ট্রিবিউশন কোম্পানী লিমিটেড অফিসের তিনজন কর্মী। কাজ সেরে ফেরার সময় দেখতে পান চকপাড়া এলাকায় রাস্তার ধারে গাড়িতে বসে দরজা খুলে মদ্যপান করছে কয়েকজন যুবক। গাড়ি নিয়ে যেতে অসুবিধা হওয়ায় তাদের দরজা বন্ধ করতে বলল বিদ্যুৎ পর্ষদের কর্মী বিশ্বজিৎ চক্রবর্তী। এতে শুরু হলো বচসা। চলে মারধর। বিয়ারের বোতল দিয়ে বিশ্বজিৎ চক্রবর্তী মাথায় ও চোখে আঘাত করা হয়। রক্তাক্ত অবস্থায়ে লুটিয়ে পড়েন তিনি। তাকে বাঁচাতে গেলে অন্য দুই কর্মী আক্রান্ত হন। খবর পেয়ে ঘটনাস্থলে আসে লিলুয়া থানার পুলিশ। গুরুতর জখম অবস্থায় এসএসকে এম হাসপাতালে ভর্তি করা হয় বিশ্বজিৎ চক্রবর্তকে। পালিয়ে যাওয়া অভিযুক্ত তিনজন আমন সিং, অভিষেক রায় ও কৌশিক কাওয়াতকে গ্রেফতার করে পুলিশ। আজ হাওড়া আদালতে পেশ করা হয় তিনজনকে। একজনের তিনদিনের পুলিশ হেফাজত ও বাকিদের জেল হেফাজতের নির্দেশ দেন ভারপ্রাপ্ত ম্যাজিস্ট্রেট।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 26, 2025 13:07:51
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बने तालाब से मिले अज्ञात युवक के शव की आखिरकार पहचान हो गई है।यह शव यूनिवर्सिटी से लापता हुए छात्र अर्सलान अंसारी का है।अर्सलान पिछले कुछ दिनों से गायब था, और अब उसकी मौत की खबर ने पूरे कैंपस को झकझोर दिया है।बताया जा रहा है कि बीते दिनों यूनिवर्सिटी परिसर के तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखा था।पहचान होने के बाद आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।मृतक के भाई अयूब अंसारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि जब वह बिलासपुर पहुंचे, तो उन्हें केवल फोटो दिखाया गया,लेकिन भाई का शव नहीं दिखाया गया, जिससे वे पहचान की पुष्टि नहीं कर सके।अयूब का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें जबरदस्ती एक कमरे में बंद रखाऔर बाहरी लोगों या मीडिया से मिलने नहीं दिया गया।परिजनों का आरोप है कि कोनी पुलिस थाने ने भी एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।उनका कहना है कि उन्होंने कई बार कार्रवाई की मांग की,लेकिन अब तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।वहीं, यूनिवर्सिटी के छात्रों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।छात्रों ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।तीन दिन तक छात्र गायब रहा, लेकिन प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं लगी।शव मिलने के बाद ही विश्वविद्यालय ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।जब मीडिया ने इस मामले में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों और अधिकारियों से बात करने की कोशिश की,तो अधिकांश ने कोई जवाब नहीं दिया और मीडिया से बचते नज़र आए।अब सवाल यह उठता है कि प्रदेश के एकमात्र केंद्रीयविश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है कि एक छात्र लापता हो गया और प्रशासन को खबर तक नहीं हुई।इस घटना ने विश्वविद्यालय की व्यवस्था और जिम्मेदारी दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही की कहानी है。
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 26, 2025 13:07:29
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 26, 2025 13:07:15
Jhabua, Madhya Pradesh:पदभार संभालने के मात्र एक माह के भीतर पुलिस अधीक्षक झाबुआ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताहों में झाबुआ जिले में चार बड़ी कार्रवाईयों में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नियंत्रण तथा शांति–सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गत रात्रि संपूर्ण जिले में सघन कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर उनके दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस कार्रवाई में तीन राजपत्रित अधिकारी तथा कुल 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 16 गिरफ्तारी वारंट, 4 स्थायी वारंटियों, 3 इनामी बदमाश (दो पर ₹5,000 और एक पर ₹500 का इनाम) तथा 7 अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 10 संपत्ति संबंधी प्रकरणों, 86 गुंडा चेक एवं 99 निगरानी बदमाशों की जांच की गई। स्थायी वारंटियों में शिवा पिता शैतान मखोडिया निवासी मोखड़ा (इनामी ₹5,000), नारसिंह उर्फ नरसिंह पिता मोहन कटारा निवासी बेड्डा (इनामी ₹5,000), राजू पिता अमरिया वसुनिया निवासी पाडलवा (इनामी ₹500) एवं किशन पिता जानिया निवासी कालापीपल शामिल हैं। इसी के साथ थाना थांदला पुलिस एवं चौकी खवासा पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में 21 सितंबर की रात ग्राम गुलरीपाड़ा में फरियादी के घर से ₹20,000 नगद एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए थे, जिस पर अपराध क्रमांक 420/2025 दर्ज किया गया। दूसरे मामले में 25 सितंबर की रात ग्राम धुमडिया में फरियादी के घर से ₹45,000 नगद एवं आभूषण चोरी कर लिए गए, जिस पर अपराध क्रमांक 425/2025, धारा 331(4), 305 BN.S दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा घटना के तत्पर खुलासे के निर्देश दिए जाने के बाद गठित टीम ने लगातार प्रयास कर तीन आरोपियों — कालू पिता हवसिंह भूरिया (35 वर्ष), निवासी ग्राम तुमडिया थाना मेघनगर, रालू पिता हवसिंह भूरिया (30 वर्ष) निवासी ग्राम तुमडिया एवं मोमसिंह पिता धीरा खडिया (48 वर्ष) निवासी ग्राम दोतड — को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण (कीमत ₹2,00,000) और ₹55,000 नकद जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹2,55,000/- आंकी गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक अशोक कनेश, थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक के.एल. बरकडे, उप निरीक्षक हरेसिंह, गोविन्द भामदरे, डोलिगिरी, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, अशरफ खान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रावत, खेमसिंह चौहान, रायसिंह, नंदकिशोर, थानसिंह सहित आरक्षक अनिल, मनीष, राहुल, नाहरसिंह, जितेश डावर, मांगीलाल डावर, महिला आरक्षक अंजली रावत, कल्पना मालवीय एवं सैनिक राजु ने सराहनीय भूमिका निभाई। एसपी झाबुआ ने पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही राणापुर पुलिस एवं कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चेन स्नैचिंग प्रकरणों का सफल पर्दाफाश किया है। पहला मामला 6 अक्टूबर 2025 का है जब ग्राम लम्बेला, कुंदनपुर–पिटोल रोड पर कुछ बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ति से सोने की चेन और कान के टॉप्स छीन लिए थे। इस पर थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 361/2025, धारा 304(2) BN.S दर्ज हुआ। दूसरा प्रकरण 4 अक्टूबर को दर्ज हुआ जब फरियादिया के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया गया, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 750/2025 पंजीबद्ध हुआ। दोनों मामलों की जांच में गठित विशेष पुलिस टीम ने लगातार सर्चिंग और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया — अल्केश पिता चेनिया भाई गणावा (23 वर्ष), निवासी वरमखेड़ा; पंकज पिता मंगला भाई डामोर (25 वर्ष), निवासी पानदेडी; एवं रिकेश पिता बसुभाई मोहनिया (27 वर्ष), निवासी वरमखेड़ा। इनके कब्जे से सोने की चेन एवं कान के टॉप्स मूल्य लगभग ₹2,50,000, मोबाइल फोन (OnePlus कंपनी) मूल्य ₹40,000, एक एयरगन एवं वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसायकल जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹3,00,000/- है। इस कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश रावत (थाना प्रभारी राणापुर), उप निरीक्षक बृजेंद्र छाबरिया (चौकी प्रभारी कुंदनपुर), सउनि कडबसिंह मेड़ा, प्रआर रतनसिंह मोर्य, राजेन्द्र निनामा, आरक्षक दिनेश निंगवाल, सुनील डावर, विवेक कुमार, अर्जुन चौहान एवं एलाम डुडवे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस टीम को भी एसपी झाबुआ द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई। झाबुआ पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाइयों से अपराधियों में जहां भय व्याप्त है, वहीं आम नागरिकों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस टीम द्वारा की जा रही इन निरंतर सफलताओं से यह स्पष्ट है कि झाबुआ में कानून– व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय और तत्पर है।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 26, 2025 13:05:45
Hyderabad, Telangana:The Bodies of Bus Accident Victims Handed Over to Families: District Collector Dr. A. Siri Kurnool: District Collector Dr. A. Siri stated that after completion of DNA tests and confirmation of identities, the bodies of the victims who died in the recent private travels bus accident at Chinnatekur were handed over to their respective families and sent to their native places by ambulance. The Collector said that ''the V. Kaveri Travels bus accident occurred recently in which 19 people lost their lives. Forensic samples were collected from the deceased and DNA samples from their relatives, which were sent to the FSL Lab in Vijayawada. After all the DNA samples matched and reports were received today, the bodies were officially handed over to the respective families. From morning till afternoon, 10 bodies were handed over to 7 families, the Collector said. The remaining 7 families informed that they would arrive between 3 p.m. and 8 p.m. today, and the bodies will be handed over to them upon their arrival. Families of the remaining victims are expected to arrive tomorrow, and similar arrangements will be made to hand over the bodies,'' she added. Dr. Siri also mentioned that one unidentified body was later traced, with the help of the police department, to belong to a person named Trimurthulu. DNA samples from his family members were collected this morning, and once the DNA results are received tomorrow morning, that body too will be handed over to the family. The Collector added that a 48-year-old victim, Amrit Kumar from Bihar, was cremated in Kurnool itself, with the Municipal Corporation making all necessary arrangements for the final rites. She further stated that details of the bank accounts of all the bereaved families have been collected, and a report has been sent to the government to process the ex-gratia compensation for the victims’ families.
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 26, 2025 13:05:25
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 26, 2025 13:05:13
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में छठ को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है जहां आज खरना है और इसको लेकर ढूंढी बाग बाजार में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु ईख, फल, सब्जी और पूजा के समान की खरीदारी करते हुए देखे गए। इस दौरान फल की भारी मांग को देखते हुए बाहर से अतिरिक्त फलों का ट्रक मंगाया गया जिसमें ढूंढी बाग बजार जो बोकारो का सबसे बड़ा सब्जी और फल मंडी है यहां 24 ट्रक केला और 24 ट्रक सेव बाहर से मंगाया गया है। श्रद्धालु यहां दिनभर खरीदारी करते हुए देखे गए कल पहला अर्घ्य है ऐसे में कल भी दुकानदारो को खरीदारी की उम्मीद है। दुकानदारो का कहना है कि पूरे जिले में यही से फल और सब्जी के साथ पूजा के समानों की सप्लाई होती है ऐसे में भिड़ भाड़ काफी है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 26, 2025 13:05:00
Tarn Taran Sahib, Punjab:भगवंत मान ने कहां 14 तारीख के बाद विरोधी नजर नहीं आएंगे उन्होंने कहा तरन तारन विधानसभा उपचुनाव में लोगों का साथ मिल रहा है उन्होंने लोगों से कहा कि अगर विपक्षी पार्टियों के नेता चुनावों में उन्हें लुभाने के लिए पैसे देते हैं तो वह पैसे रख ले लेकिन अपना मत आप उम्मीदवार को दें एंकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि तरन तारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और 14 नवंबर के बाद विरोधी पार्टियों के नेता नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चुनावों के दौरान ही दिखाई देती हैं और मतदान खत्म होते ही जनता को फिर से भूल जाती हैं। मुख्यमंत्री मान शनिवार को तरन तारन में आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में विधानसभा तरन तारन के गांव बाला चक्क, गोहलवाड़, पंडोरा रन सिंह, पंडौरी सिद्धवां, जगतपुरा सहित दर्जन भर गांवों में रोड शो निकला और लोगों को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में जनता बदलाव और विकास की राजनीति के साथ खड़ी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दो सालों में वह काम किए हैं, जो पहले की सरकारें 70 सालों में नहीं कर सकीं। भगवंत मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर विपक्षी नेता चुनाव में उन्हें लुभाने के लिए पैसे या कोई लालच देते हैं, तो वे पैसे रख लें क्योंकि वह जनता का ही पैसा है, लेकिन मतदान के दिन झाड़ू वाले निशान पर ही बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब की जनता जागरूक है और वह सिर्फ विकास करने वाली सरकार को ही वोट देगी। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि तरन तारन उपचुनाव में आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 26, 2025 13:04:42
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में छठ को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है जहां आज खरना है और इसको लेकर ढूंढी बाग बाजार में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु ईख, फल,सब्जी और पूजा के समान की खरीदारी करते हुए देखे गए। इस दौरान फल की भारी मांग को देखते हुए बाहर से अतिरिक्त फलों का ट्रक मंगाया गया जिसमें ढूंढी बाग बजार जो बोकारो का सबसे बड़ा सब्जी और फल मंडी है यहां 24 ट्रक केला और 24 ट्रक सेव बाहर से मंगाया गया है। श्रद्धालु यहां दिनभर खरीदारी करते हुए देखे गए कल पहला अर्घ्य है ऐसे में कल भी दुकानदारो को खरीदारी की उम्मीद है। दुकानदारो का कहना है कि पूरे जिले में यही से फल और सब्जी के साथ पूजा के समानों की सप्लाई होती है ऐसे में भिड़ भाड़ काफी है। बाइट -- दुकानदार
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 26, 2025 13:04:28
Katihar, Bihar:मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे -- तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटिहार जिला में प्राणपुर विधानसभा के आजमनगर पहुंचे उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वो नीतीश कुमार हैं। 'जब हमारी सरकार थी तो किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई दंगा करवा ले। हमलोगों ने कभी भी घुटने नहीं टेके। बीजेपी वाले सबसे ज्यादा लालू यादव से डरते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे नीतीश सरकार नकलची -- बिहार सरकार हमारी नकलायोजनाओं की नकल कर रही है। हमने पेंशन बढ़ाने की बात कही तो हड़बड़ी में पेंशन राशि बढ़ाकर 11 सौ कर दी। इन्हें नकल करना भी नहीं आता है। हमने फ्री बिजली की बात की तो, सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। नकलची सरकार ने माई-बहन योजना के बदले महिलाओं को 10 हजार की उधारी देने का काम किया है। 10 हजार चाहिए या सरकारी नौकरी पर तेजस्वी ने कहा भले तेजस्वी की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। जो कहा वो किया, जो कह रहे हैं वो करेंगे। आप तय कीजिए । परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या केवल 10 हजार रुपये चाहिए बीजेपी जमुलेबाज पार्टी -- भाजपा भारतीय जुमला पार्टी है ये केवल दंगा-फसाद करवाते हैं। हिंदू-मुस्लिमों को लड़वाते हैं। बिहार में बीजेपी को जमीन देने का काम किसी ने किया तो वो नीतीश कुमार थे। बीजेपी नफरत की राजनीति करती है - मुकेश सहनी वही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है। अब वो सरकार नहीं चला रहे हैं । दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई जा रही है ।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 26, 2025 13:04:06
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 26, 2025 13:02:54
Pandharpur, Maharashtra:नितेश राणे राज्याचे मुख्यमंत्री नाहीत. संजय राऊत हे स्वप्नाळू आहेत. जर पुण्यात धंगेकर यांच्याबाबत न्याय लावला जात असेल तर तोच नाही ठाण्यातही लावावा. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी विविध राजकीय विषयांवर जोरदार फटकेबाजी पंढरपूर मध्ये केली आहे. नितेश राणे हे राज्याचे मुख्यमंत्री नाहीत. ते फक्त एक मतदारसंघाच्या प्रतिनिधी आणि मंत्री आहेत. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी स्वबळावर लढण्याच्या वक्तव्यावर नितेश राणे यांची काढली हवा आम्ही सर्व निवडणुका महायुती म्हणून लढवणार आहोत राज्याचे मुख्यमंत्री दोन उपमुख्यमंत्री याबाबत बसून निर्णय घेतील ते फक्त एक मंत्री आहेत असे म्हणत नितेश राणे यांच्यावर टीका केली आहे. संजय राऊत यांना सध्या देवा स्वप्ने पडत आहेत कधी राहुल गांधी पंतप्रधान झाले कधी ते स्वतः मुख्यमंत्री झाले आणि ही स्वप्न पाहून ते सकाळी भरत असतात असा टोला संजय राऊत यांच्या आरोपांवर लगावला आहे. पुण्याच राजकारण चाललेलं आहे. मंत्री एकनाथ शिंदे यांनी धंगेकर यांना सूचना दिलेल्या आहेत. महायुतीत मिठाचा खडा कोणीच टाकू नये.पुण्यात हाच न्याय अपेक्षित असेल तर ठाण्यात सुद्धा अशाच पद्धतीने वागलं पाहिजे. असे म्हणत पुणे आणि ठाणे चाललेल्या घटनेवर त्यांनी बोट ठेवला आहे. एक नोव्हेंबर रोजी जी लोक मोर्चा काढत आहेत त्यांना तसा नैतिक अधिकार नाही जे लोकसभा विधानसभा निवडणुकीमध्ये निवडून आलेले आहेत त्यांनी आधी त्यांच्या पदाचे राजीनामे द्यावेत मग अशा पद्धतीचे मोर्चे काढावेत मतदारांचा अपमान करण्याचे काम त्यांनी करू नये मोर्चा काढताना त्यांनी आपली नीतिमत्ता तरी किमान जपली पाहिजे अशी आठवण परिवहन मंत्री सरनाईक यांनी करून दिली फक्त दोन ठाकरे यांनीच नाहीतर कित्येक ठाकरेंनी एकत्र आलं पाहिजे परिवार एकत्र येणे सध्या काळाची गरज आहे वीस वर्षानंतर तरी त्यांची ताकद कळेल तर एकनाथ शिंदे त्यांच्या हातात टिपऱ्या दिल्याशिवाय राहणार नाहीत त्यामुळे दोन ठाकरे एकत्र येऊन काही उपयोग होणार नाही असाच असेच सरनाईक म्हणाले ऑपरेशन टायगर हे सुरूच आहे. शिवसेनेत सुद्धा लवकरच आणखीन पक्ष प्रवेश झालेले दिसतील
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top