Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

हरियाणा के सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर्स 15 जुलाई से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

Jul 12, 2024 12:55:59
Jhajjar, Haryana

हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ ने 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल के तहत सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सभी कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर जाएंगे। कंप्यूटर ऑपरेटरों के कर्मचारी अपनी मांगों के लिए लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Nov 21, 2025 14:13:57
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:भारतीय जनता पार्टी के अंदर अलग अलग जिलों में नई कार्यकारिणी गठित करने का सिलसिला लगातार जारी है, बस्तर जिले में भी भाजपा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने अपनी नई टीम घोषित करते हुए रजनीश पाणिग्रही व परीसराम को जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा है वहीं नरसिंह राव व आर्येन्द्र आर्य को जिला उपाध्यक्ष की कमान दी गई है कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व महापौर सफ़िरा साहू को भी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं प्रदीप देवांगन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि आलोक अवस्थी को पुनः मीडिया प्रभारी का पद सौंपा गया है。
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 21, 2025 14:13:22
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर में कल से तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का शुभारंभ। पर्यटन नगरी महेश्वर में तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव। मप्र लोक कला एवं बोली विकास अकादमी एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में निमाड़ उत्सव। सहकारी मंत्री विश्वास सारंग कर सकते है शुभारंभ। पहले दिन प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा देंगे प्रस्तुति। तीन दिनों तक विभिन्न आयोजन। नौका सज्जा, कबड्डी, कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं। शुभारंभ अवसर पर ही 6.3 करोड़ के लाइट एवं साउंड शो की शुरुवात। नर्मदा तट ,अहिल्या घाट आकर्षक विद्युत सज्जा से सुशोभित होगा। पर्यटक आकर्षक घाटों के साथ साउंड शो से मां नर्मदा एवं लोक माता अहिल्या का गौरवशाली इतिहास जानेंगे।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 21, 2025 14:13:03
Purnia, Bihar:एआइएमआइएम चीफ अशुद्उद्दीन ओवैसी ने आज सीमांचल दौरे के अंतर्गत बायसी और अमौर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान एआइएमआइएम के उम्मीदवार की जीत के लिए जनता को शुक्रिया अदा किया और कहा कि जब तक सीमांचल का विकास नहीं होगा तब तक इन विधायकों को बैठने नहीं देंगे । यह लगातार क्षेत्र से लेकर सचिवालय तक का दौरा कर सीमांचल का विकास करेंगे जो यह उनकी प्राथमिकता में होगी । उन्होंने नीतीश कुमार से गुजारिश भी किया कि वह सीमांचल को नजरअंदाज नहीं करेंगे । ओवैसी ने कहा कि सीमांचल पसमांदा इलाका जरूर है लेकिन यहां की जनता संजीदा है । इसलिए यहां की जनता की तरक्की सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए वे और उनकी पार्टी हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे । और उनका हक दिला कर ही दम लेंगे । बाइट - असदुद्दीन ओवैसी एआइएमआइएम प्रमुख
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 21, 2025 14:12:47
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 21, 2025 14:11:36
Vidisha, Madhya Pradesh:एथलेटिक्स फेडरेशन, भारत सरकार और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अस्मिता खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन देशभर के 300 जिलों में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के चुनिंदा 10 जिलों में विदिशा भी शामिल है, जहां 10 प्रकार की एथलेटिक्स प्रतियोगाएं आयोजित हो रही हैं। खेल स्टेडियम में हो रही इन प्रतियोगियाओं में गंजबासौदा, ग्यारसपुर, गुलाबगंज और विदिशा के छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि विधिवत शुभारंभ के बाद प्रतियोगिताएं शुरू की गईं हैं। विजेताओं को फेडरेशन द्वारा प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराना है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 21, 2025 14:11:20
Damoh, Madhya Pradesh:बीच बाजार सराफा व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर लूट की कोशिश, मच गया हड़कंप.. एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां बीच बाज़ार एक सराफा व्यापारी को उसकी दुकान के अंदर आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटने की कोशिश हुई है। इस घटना में लुटेरा कामयाब नहीं हो पाया लेकिन घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला दमोह शहर के व्यस्ततम इलाके स्टेशन चौराहे का है। यहां सोने चांदी के जेवरात की इकलौती सराफा दुकान कमल ज्वेलर्स के नाम से है। शाम करीब चार बजे एक युवक इस दुकान पर आया और उसने एक चांदी की अंगूठी پسند की, अंगूठी का पेमेंट ऑनलाइन करने की बात दुकानदार से करने के बाद उसका क्यूआर कोड किसी को सेंड किया और इस बीच दुकानदार विपुल जैन भी किसी से फोन पर बात करने लगे, मौका पाते ही अंगूठी लेने आए युवक ने अपने बैग से मिर्ची पाउडर निकाला और विपुल जैन की आंखों में मार दिया, मिर्ची फिकते ही दुकानदार एक्टिव हुए और लुटेरे को लगा कि गड़बड़ हो सकती है वो भाग निकला, इस घटना में अज्ञात तत्व कुछ लूट या चोरी करके नहीं ले जा पाया लेकिन घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। सराफा व्यापारी ने पुलिस में इसकी शिकायत की है जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और खुद जिले के एडिशनल एसपी ने इस मामले की जांच शुरू की है, सायबर सेल के अलावा सीसीटीवी टीम इलाके में एक्टिव हुई है, एडिशनल एसपी के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और वारदात को अंजाम देने वाले शख्स तक जल्दी पहुंचा जाएगा।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 21, 2025 14:11:03
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान ANTF की ऑपरेशन मादनिश में मारवाड़ के कुख्यात डोडा–पोस्त तस्कर दिनेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया. पाँच जिलों में वांटेड और 25 हजार रुपए के इनामी तस्कर की गिरफ्तारी OPERशन MADANISH के तहत हुई. ANT F के IG विकास कुमार ने बताया कि एडीजी ATS के निर्देशन में नशे के नेटवर्क पर लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं. जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के इंदो की ढाणी, तलिया गोलिया मगरा निवासी 27 वर्षीय दिनेश को पकड़ने में टीम को बड़ी सफलता मिली. तस्कर दिनेश ने सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की और मजदूरी करने चेन्नई गया, लेकिन मनचाही कमाई न मिलने पर अवैध रास्ता चुना. आर्थिक तंगी, पिता का नशे का आदी होना और परिवार का बिखराव उसे अपराध की ओर ले गया. आरोपी अपने बुआ के बेटे मदन बेनीवाल और दोस्त अशोक के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर डोडा–पोस्त तस्करी करने लगा. कम समय में कई कोठियों और खेतों का मालिक बन गया और इलाके में नशे का मुख्य सूत्रधार बनकर उभरा. दिनेश का भाई पुसराराम और बुआ का बेटा मदन भी इस नेटवर्क का हिस्सा थे. गांव वालों की छोटी–मोटी मदद कर उन्हें अपनी तरफ कर लिया, जिससे पुलिस दबिश की सूचना पहले ही मिल जाती थी. दिनेश राजस्थान के जोधपुर, सिरोही, जालोर, पाली और प्रतापगढ़ जिलों में डोडा–पोस्त तस्करी के कई मामलों में वांटेड था. प्रतापगढ़ – पारसोला: 42 किलो डोडा–पोस्त, ₹10,000 इनाम. प्रतापगढ़ – देवगढ़: 98.30 किलो, ₹10,000 इनाम. भाद्राजून (जालोर): 30 किलो, गाड़ी छोड़कर फरार. नाणा (पाली): 25 किलो और 170 किलो के दो प्रकरणों में वांछित. सिरोही – कैलाश नगर: 18 किलो में भी वांटेड था. दिनेश अपने गांव में ही रहकर फरारी काट रहा था. घर के पास चाबी लगी तीन–चार मोटरसाइकिलें हमेशा तैयार रहती थीं, जिनसे वह पगडंडियों के रास्ते पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था. टीम ने गुप्त वेश में गांव की रैकी की और सभी मोटरसाइकिलों के फ्यूल पाइप निकाल दिए, ताकि संदेह भी न हो. मुखबिर आरोपी के साथ बैठा रहा और मौके पर संकेत दिया. एक टीम ने घर पर छापा मारा, बाकी चार टीमें गांव के बाहर नाकाबंदी पर तैनात रहीं. भागते समय मोटरसाइकिल आधी सड़क पर बंद हो गई, दिनेश पैदल भागने लगा. करीब 1 किमी तक पीछा करने के बाद ANTF टीम ने उसे धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद दिनेश ने बताया कि सुबह खेत के पास सूखे पेड़ पर सोन चिड़िया बैठी देखी थी, जिसे उसने अपशकुन माना. वह गांव से निकलना चाहता था लेकिन मेहमानों के कारण नहीं जा पाया और आखिरकार पकड़ लिया गया.
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 21, 2025 14:09:21
45
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 21, 2025 14:09:06
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी जीआरपी पुलिस ने 224 मोबाइल फोनों को बरामद किया जिनकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये बताई जा रही है। इन मोबाइल फोनों को एसपी कार्यालय में बुलाकर 224 लोगों को सौंपा गया है, जिन्होंने जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। सर्विलांस की मदद से ये मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ट्रेन में सफर के दौरान मुसाफिरों के फोन गायब हो गए थे या छीनकर लोग फरार हो गए थे। झांसी जीआरपी पुलिस कार्यालय में इन सभी लोगों को आज बुलाकर मोबाइल सौंपे गए। मोबाइल मिलने के बाद चहरे खिल गए। पुलिस ने बताया कि ये मोबाइल उनके IMEI नंबर के आधार पर बरामद किए गए हैं। ये ऐसे मोबाइल फोन हैं जिनके बारे में अलग-अलग समय पर लोगों ने गुमशुदगी और ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवस्तव ने बताया कि सी ओ जीआरपी सर्विलांस टीम के साथ थाना पुलिस ने 224 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये है। ये गुमशुदा मोबाइल हैं जो ट्रेन में सफर करने वालों के खो गए थे। जिनके मालिकों को बुलाकर उनके हवाले मोबाइल दिए गए हैं।
93
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 21, 2025 14:08:50
59
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 21, 2025 14:08:35
Delhi, Delhi:आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना शॉट। चेकिंग के दौरान सक्रिय वाहन चोर गिरफ्तार। वाहन चोरी के तीन मामलों का हुआ खुलासा। उत्तर -पूर्वी दिल्ली में वाहन चोरी पर रोक लगाने के लिए एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) लगातार निगरानी कर रही है। इसी अभियान के दौरान टीम ने एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी से तीन अलग-अलग क्षेत्रों में दर्ज तीन वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एएटीएस टीम को एक सक्रिय वाहन चोर के बारे में विशेष इनपुट मिला था। इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की अगुवाई में टीम ने भीमराव अंबेडकर कॉलेज के पास चेकिंग की। एक संदिग्ध युवक को यामाहा एफ-जी मोटरसाइकिल (DL1SAA-0628) के साथ रोका गया। पूछताछ में वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। बाइक की जांच की गई तो पता चला कि यह थाना सीलमपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी, 23 वर्षीय विशाल के रूप में हुई। पूछताछ में उसने चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर दो और मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। जो थाना बुराड़ी और नंद नगरी से चोरी की गई थीं। फिलहाल,पुलिस आगे की जांच कर रही है।
41
comment0
Report
Advertisement
Back to top