Back
भवानी प्रताप सिंह ने ग्वार फैक्ट्री के पीछे सफाई अभियान शुरू किया
NSNAVEEN SHARMA
Dec 13, 2025 10:21:36
Bhiwani, Haryana
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह
भिवानी
-नगरपरिषद के साथ वार्डवासियों ने मुख्य सडक के साथ 20 ट्राली मिट्टी इकठ्ठी करके लगाए स्वच्छता को पंख
-कहीं पर ज्यादा कचरा हो तो बताए चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने लोगों से मांगे सेल्फी प्वाइंट के लिए सुझाव
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर ग्वार फैक्ट्री के पीछे सड़क किनारे पड़ी मिट़्टी उठाने का अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड के लोगों ने भी सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़क किनारे सफाई करवाई। करीब तीन घंटे में सडक किनारे पड़ी करीब 20 ट्राली मिट्टी को इकठ्ठा किया और ट्रैक्टर ट्राली में लोड करवाया। साथ ही इस मार्ग पर कई जगहों पर पड़े कचरे को भी उठवा कर ट्रैक्टर ट्राली में लोड करवाया।
इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि विगत में बंसीलाल पार्क में भी इसी तरह अभियान चलाया था। आज वार्ड संख्या 19,20 तथा 21 को जोड़ने वाली सड़क पर सफाई अभियान चलाया है। अन्य वार्डो में शहर के लोगों के सहयोग से इसी तरह अभियान चलाए जाएंगे। इसके लिए हर वार्ड में एक एक टीम का गठन भी किया जाएगा,ताकि शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी वार्डो में खुले दरबार लगाए जाने तथा इस तरह के अभियान चलाए जाने के बाद मेरा वार्ड सबसे सुंदर प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ग्वार फैक्ट्री के पीछे वाली सड़क पर पहुंच गए। उनको सूचना मिली थी कि उक्त सड़क किनारे पर मिट्टी पड़ी है। वाहनों के आवागमन की वजह से धूल उठकर लोगों के घरों तक पहुंच रही है। उसी मिट्टी को उठवाने के लिए चेयरपर्सन प्रतिनिधि खुद व सफाई कर्मचारियों को भी साथ ले गए और वे मिट्टी इकठ्ठी करने में जुट गए। चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह को सफाई करता देख कर वार्ड के पार्षद व अन्य लोग भी पहुंच गए। सभी ने झाड़ू उठा ली और करीब तीन घंटे तक सफाई अभियान चलाकर उक्त सड़क से 20 ट्राली मिट्टी को इक्ठठा किया।
लोगों से मांगे सेल्फी प्वाइंट के लिए सुझाव सफाई अभियान मुक्कमल होने के बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने वहां पर मौजूद लोगों से सेल्फी प्वाइंट के लिए सुझाव मांगे। साथ ही यह भी जानकारी ली कि किस इलाके में सबसे ज्यादा कचरा है या कोई अवैध कचरा प्वाइंट है तो उस बारे में बताया जाए। ताकि उन जगहों को साफ करवाकर वॉल पेंटिंग या सेल्फी प्वाइंट तैयार करवाया जा सके। इससे शहर की सफाई भी होगी और स्वच्छता को पंख लग जाएंगे।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि स्वच्छता के मामले में शहर को लोगों के सहयोग से ही अव्वल बनाया जा सकता है। अब लोगों के सहयोग से नप हर वार्ड में इस तरह से सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाएंगी। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक एक टीम का गठन भी किया जाएगा। सफाई को लेकर लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे और सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए भी लोगों से बातचीत की जाएगी। ताकि शहर को साफ व सुथरा बनाया जा सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowDec 13, 2025 11:48:020
Report
VSVISHAL SINGH
FollowDec 13, 2025 11:47:500
Report
ASARUN SINGH
FollowDec 13, 2025 11:47:420
Report
MSMrinal Sinha
FollowDec 13, 2025 11:47:320
Report
RSRajkumar Singh
FollowDec 13, 2025 11:47:050
Report
NMNitesh Mishra
FollowDec 13, 2025 11:46:450
Report
WJWalmik Joshi
FollowDec 13, 2025 11:46:300
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 13, 2025 11:46:200
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowDec 13, 2025 11:46:130
Report
AYAmit Yadav
FollowDec 13, 2025 11:45:360
Report
SYSUNIL YADAV
FollowDec 13, 2025 11:45:180
Report
0
Report
1
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 13, 2025 11:34:410
Report