Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambala134003

अम्बाला कैंट बस स्टैंड पर कपाल मोचन मेले में बस व्यवस्था फेल, यात्रियों की परेशानी

AKAMAN KAPOOR
Nov 03, 2025 06:33:01
Ambala, Haryana
कपाल मोचन मेला शुरू हो चुका है और अंबाला कैंट बस स्टैंड पर मेले में जाने के लिए लोग बस के इंतजार में दिखे। अंबाला कैंट बस स्टैंड पर बुजुर्ग यात्री हाव-भाव में अर्पण करतें हुए हो रहे थे कि बस पहुँचने पर वे चढ़ नहीं पा रहे थे और धक्के खाने पड़ रहे थे। रोडवेज विभाग का कहना है कि व्यवस्था पूरी है और लोगों को दिक्कत नहीं हो रही। लेकिन जगह-जगह भीड़ और लम्बा इंतजार साफ महसूस हो रहा था। कुल मिलाकर अंबाला कैंट से 80 बसों की व्यवस्था के दावे निभते नहीं दिखे और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MVManish Vani
Nov 03, 2025 13:20:00
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 03, 2025 13:19:29
Dhanbad, Jharkhand:महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत से जहां देशभर में उत्सव का माहौल है, वहीं धनबाद में भी क्रिकेट प्रेमियों ने सोमवार को खुशी का इजहार बड़ी उत्साह के साथ किया। तिरंगे झंडे लहराते हुए युवाओं ने भारत माता की जय के साथ ही पटाखे जलाकर टीम इंडिया की इस उपलब्धि का स्वागत किया गया। क्रिकेट प्रेमी रंजन गुप्ता ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट टीम ने शेरनी की तरह दहाड़ते हुए विश्व विजेता बनकर देश का मान बढ़ाया है। यह हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी भारत की बेटियां विश्व पटल पर ऐसी ही उपलब्धियां दर्ज कराएंगी। वहीं मोहम्मद हातिम अंसारी ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने देश का नाम रोशन किया है। हम पूरी टीम को दिल से बधाई देते हैं。
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 13:19:14
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 03, 2025 13:19:02
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर:बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज हिलसा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव के समर्थन में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा पिछले चुनाव में हमारे प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव साढ़े 500 वोटों से जीत चुके थे लेकिन रात के अंधेरे में गड़बड़ी कराकर उन्हें हराया गया। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस बार पूरी सतर्कता से चुनाव में जुटें। उन्होंने कहा अगर कोई अधिकारी गड़बड़ी करे तो उसका वीडियो अपने मोबाइल में जरूर बना लें। अपने अपने बूथों की रक्षा आप खुद करेंगे। तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा तेजस्वी जो कहता है वो करता है। उम्र भले कच्ची हो, पर जुबान पक्की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 17 महीनों में आरजेडी सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए। माई-बहन योजना पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा हमने महिलाओं को महंगाई से राहत देने के लिए यह योजना शुरू की। सरकार हमारे दबाव में आकर चुनाव से पहले जीविका दीदियों को 10,000 रुपये दे रही है, लेकिन यह पैसा उधार है, जो सूद समेत वापस लिया जाएगा। जबकि हमारी सरकार जब देगी तो वो पैसा आपको लौटाना नहीं होगा।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 03, 2025 13:18:31
Munger, Bihar:मुकेश साहनी ने कहा कि एनडीए राहुल गांधी को कर रहे अपमान। मुंगेर: प्रथम चरण में चुनाव के दो दिन शेष बचे है इसको लेकर सभी पार्टी के नेता अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए जोर शोर से प्रचार में जुट गए है, इसी क्रम सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के हरिम्मार पंचायत के मध्यम विद्यालय हसु सिंह टोला में राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार सिंह ऊर्जा मुकेश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो हर घर में लोगों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा की आजाद भारत में पहली बार 70 साल की जाने के बाद बिहार पहला राज्य है जहां सीएम का चेहरा के साथ डिप्टी सीएम का चेहरा का भी घोषणा हुआ है इसको लेकर लालू और राबड़ी जी ओर राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने एक।पिछड़ा और निषाद का बेटा को डिप्टी सीएम का चेहरे पर चुनाव लड़ रहे है इसके लिए हम धन्यवाद देते है, उन्होंने कहा यह लड़ाई ओर जीत यूं नहीं मिला है, ये लड़ाई संघर्ष ओर आप लोगों के बदौलत मिली है, उन्होंने कहा यह संघर्ष को दौड़ है और हम डिप्टी सीएम तक पहुंचेंगे, उन्होंने कहा कि हमलोगों का परिचय किया था यह बिंद का टोला है यह सहनी का टोला है और रात के अंधेरे में जाओ और पैसा बांटो और बोट ले लो, लेकिन सभी राजनीतिक दलों को पता चल गया कि निषाद का बोट दारू मुर्गा में नहीं बिकेगा,इससे गठबंधन करोगे और हिस्सेदारी दोगो तभी साथ देगा,नहीं तो बोट नहीं मिलेगा। मुकेश सहनी नेभाजपा पर तंज कसते हुए सहनी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मछुआरे के बेटे के साथ तालाब में उतरकर मछली पकड़ी तो एनडीए नेता उनका अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी मल्लाह के साथ खड़े होते हैं तो भाजपा को तकलीफ होती है। बाइट मुकेश सहनी
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 03, 2025 13:17:35
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में मुखिया पति शंकर बेलदार पर हुई फायरिंग की घटना के फरार कुख्यात अपराधी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर फायरिंग में संलिप्तता कबूल की है. उसकी निशानदेही पर 7.65 एमएम बोर का देशी पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद हुई हैं. 25 अगस्त 2025 को मुखिया पति शंकर बेलदार पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी. इस संबंध में बाघमारा थाना कांड संख्या 57/2025 दर्ज किया गया था. घटना के बाद से आरोपी फरार था. गुप्त सूचना के आधार पर 2 नवंबर को पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. बरामद हथियारों के मामले में बाघमारा थाना में नया कांड 71/2025, दिनांक 3 नवंबर 2025, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु, तेलोटांड़ निवासी, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, उगाही, धमकी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर अपराध इस इतिहास में शामिल हैं.
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 03, 2025 13:17:00
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में मवेशियों के चारा खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में खानदानियों में ही खूनी संघर्ष हो गया है। जिसमें एक पक्ष के युवक पर दूसरे पक्ष ने फावड़े से हमला कर दिया जिससे इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय युवक की मौत हो गई है। मृतक पर हमला करने वाले उसके खानदान के ही चाचा और चचेरे भाई हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मां की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू करदी है घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के ख़ौड़ा गांव की है जहां खानदानियों में ही मवेशियों को चारा खाने को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें विनीतशुक्ला नाम के युवक पर फावड़े से हमला कर दिया गया जिससे उसकी गंभीर चोटे आ गई। पटनायक सूचना पुलिस को दी गई और घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया यहां से हालत गंभीर होने पर घायल युवक को ट्रामा सेंटर बांदा रेफर किया गया जहां हालत बिगड़ती देख ट्रामा सेंटर से चिकित्सकों ने हाईयर सेंटर कानपुर के लिए विनीत को रेफर कर दिया लेकिन इलाज को ले जाते समय विनीत की रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए मृतक के ही खानदानी चाचा बड़कू और चचेरे भाई अमित और सुमित पर मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 03, 2025 13:16:40
Azamgarh, Uttar Pradesh:यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत ट्रैफिक कर्मियों का प्रशिक्षण एवं अतिक्रमण हटाओ चलाया गया अभियान, स्कूली वैन का किया गया चालान। आजमगढ़ जिले में 01 नवम्बर 2025 से यातायात माह की शुरुआत हुई है, जिसमें हर दिन विशेष अभियान चलाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। ट्रैफिक कर्मियों के प्रशिक्षण, आचरण, संकेत व टर्नआउट का निरीक्षण किया गया तथा बेहतर यातायात प्रबंधन और जनसहभागिता के माध्यम से नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया है। यातायात माह में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुरक्षित, सुगम एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। लोगों को सड़क सुरक्षा, सही पार्किंग, यातायात संकेतों का पालन हेतु जागरूक किया गया। अग्रसेन चौराहे के पास ड्रिल का प्रदर्शन किया गया और 01 नवम्बर से यातायात माह की शुरुआत होने की सूचना दी गई। पहाड़पुर चौकी तक मुख्य बाजार में सभी दुकानों को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया गया और 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया जाएगा। पूरे महीने प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की सूची बनाई गई है और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। आज पहाड़पुर में चेकिंग के दौरान एक निजी स्कूल के वैन में बच्चों को भरे जाने की स्थिति पाई गई, जिस पर चालान कर कार्रवाई की गई।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 03, 2025 13:16:23
Indore, Madhya Pradesh:बारिश से खराब हुई धान की फसल को लेकर किसानों ने जिला अधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन असमय बारिश से चित्रकूट में 80% धान की फसल चौपट बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांगा मुआवजा। चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट बुंदेलखंड क्षेत्र में इस बार की असमय लगातार हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पकी तैयार धान की फसलें जलमग्न होकर सड़ चुकी हैं और कई जगहों पर बालियों में अंकुर फूट आए हैं। ग्रामीण इलाकों से मिली रिपोर्टों के अनुसार लगभग 80 फीसदी धान का फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एड. प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिलाधिकारी चित्रकूट के माध्यम से सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर किसानों के लिए तात्कालिक राहत और मुआवज़े की मांग की है। अपने पत्र में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा ने लिखा है कि “यह केवल फसलों का नुकसान नहीं, बल्कि किसानों के जीवन और भविष्य का प्रश्न है। जिस किसान की मेहनत पर प्रदेश की अन्न-व्यवस्था टिकी है, आज वही किसान असहाय खड़ा है।” उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र, जो पहले से ही सूखा, पलायन और आर्थिक पिछड़ेपन की मार झेल रहा है, वहाँ यह आपदा किसानों के जीवन में विनाश बनकर आई है। खेतों में पानी भर जाने से न सिर्फ धान बल्कि मसूर, चना और आलू जैसी आगामी फसलों की तैयारी भी रुक गई है। हजारों किसान अब बीज और खाद खरीदने की स्थिति में नहीं हैं। कई किसानों के घरों में अन्न का संकट गहराने लगा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था चरमराने लगी है। एड. प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री से चार प्रमुख मांगें की हैं—राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीमें तुरंत सर्वे करें, प्रभावित किसानों को राहत राशि और मुआवज़ा दिया जाए, अगली फसल के लिए ब्याजमुक्त ऋण, बीज और खाद की सहायता दी जाए तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जमीनी समीक्षा कर उसका लाभ किसानों तक पहुंचाया जाए। एड. प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने स्वयं कई गांवों का दौरा कर खेतों की स्थिति देखी है। उन्होंने बताया, “हमने खेतों में जाकर देखा कि धान की 80 प्रतिशत फसल पूरी तरह खराब हो चुकी हैं किसानों के चेहरों पर निराशा और असहायता साफ झलक रही है।” उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का किसान हर बार विपरीत परिस्थितियों में भी उम्मीद का बीज बोता है, लेकिन इस बार मौसम ने उसकी सारी मेहनत तबाह कर दी। गांवों में अब यह सवाल गूंज रहा है कि आने वाले महीनों में परिवार का गुजारा कैसे होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस स्थिति को कृषि आपदा घोषित करते हुए बुंदेलखंड सहित सभी प्रभावित जिलों के किसानों के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि किसान प्रदेश की आत्मा हैं—उनकी पीड़ा ही प्रदेश की पीड़ा है। सरकार को इस त्रासदी को केवल प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि किसानों के अस्तित्व से जुड़ा संकट मानते हुए तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। इस मौके पर एड प्रखर पटेल, समाजसेवी मुकेश कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे。
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 03, 2025 13:15:57
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां चुनाव के समय पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस खुद सादे वर्दी में हथियार खरीदने फैक्ट्री पहुंची थी। एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक देशी कट्टा एक नाली बंदूक एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ 31 कट्टा बनाने का समान पुलिस ने बरामद किया है। दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है—शंकर शर्मा और अजय शर्मा। घर के अंदर मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था। लौरिया थाना अंतर्गत डुमरा देवराज में शंकर शर्मा के घर हथियार बनाने का काम किया जा रहा था। बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप को इसकी गुप्त जानकारी मिली। एसडीपीओ खुद हथियार खरीददार बनकर कारोबारियों से पिछले सात दिन से बात कर रहे थे। एसडीपीओ ने ऐसा जाल बिछाया कि कारोबारी हथियार बेचने के लिए पुलिस को आमंत्रित किया। सादे वर्दी में एसडीपीओ कार्बाइन खरीदने देर रात्रि सादे वर्दी में पहुंचे थे। कार्बाइन की कीमत अस्सी हजार में तय हुई थी। एसडीपीओ विवेक दीप ने आपरेशन की पूरी जानकारी बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को दी, जिसके बाद बगहा और बेतिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जब पुलिस को सफलता मिली, तब मिनी गन फैक्ट्री में 31 कट्टा बनकर तैयार होने वाला था; एक देशी कट्टा, एक नाली बंदूक, पिस्टल भी बरामद हुआ। पिस्टल का बैरल नौ पीस, कट्टा हैमर चार ट्रिगर, 34 पीस कट्टा स्प्रिंग गाइड, गज, हथौड़ी, रायफल के अर्धनिर्मित हिस्से आदि समान भारी मात्रा में बरामद हुआ। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया-बगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है; मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है और भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ है। चुनाव के समय पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 03, 2025 13:15:30
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे एंकर - केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को मानवता का उदाहरण पेश किया। जयपुर से रूपनगढ़ के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जाते समय नरैना थाना क्षेत्र के मोरड़ी खुर्द चौराहा के पास सड़क हादसे में घायल एक युवक को देखकर उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी खुद मौके पर रुके रहे और अस्पताल प्रशासन को घायल का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि ऐसे में कोई जनहानि न हो। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि आमजन की भी जिम्मेदारी है। समय पर सहायता और जागरूकता से किसी की जान बचाई जा सकती है。
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 13:11:46
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर। समाजसेवी स्वर्गीय अनिल सिंघल की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर जागृत गृहणी तिनिश के तत्वावधान में आसाम रोड स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गौशाला में एक दिवसीय गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर लगभग 85 गौ माताओं की सेवा की गई। महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर गौमाताओं को चारा, गुड़, रोटियां और सब्जियाँ खिलाकर पूजा-अर्चना की। नगर पालिका परिषद पूरनपुर के चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता के सहयोग से यह सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।सेवा के दौरान सभी गौमाताओं और नंदी बाबा के गले में रेडियम की घंटियाँ बाँधी गईं। साथ ही सर्दी से सुरक्षा हेतु गौशाला में हीटर भी दान किया गया।कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष संगीता सिंघल, नवीन अग्रवाल, रेणु खुराना, उमा शर्मा, प्रवेश महाजन, संध्या गुप्ता, किरण गुप्ता, सरस्वती
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Nov 03, 2025 13:11:14
Baramati, Maharashtra:कर्जमाफी करणार आहात तर शेतकऱ्यांच्या पाठीमागे बँकांचे तगादे नकोत... माजी सहकारमंत्री हर्षवर्धन पाटील यांची मागणी... सरकारने 30 जूनपूर्वी कर्जमाफी जाहीर केली असल्याने 31 डिसेंबर किंवा 31 मार्चपर्यंतची वसुली थांबवावी— हर्षवर्धन पाटील राज्य सरकारने 30 जून 2026 पूर्वी कर्जमाफी करण्याची घोषणा केलेली आहे. त्यामुळे आता बँकांनी शेतकऱ्यांच्या पाठीमागे तगादे लावू नयेत. अशी मागणी राज्याचे माजी सहकार मंत्री हर्षवर्धन पाटील यांनी केली आहे. बँकांकडून 31 डिसेंबर किंवा 31 मार्चपर्यंत केली जाणारी कर्जवसुली थांबवावी, अशी मागणी त्यांनी केली. हर्षवर्धन पाटील म्हणाले की,राज्य सरकारने कर्जमाफीबाबत सकारात्मक निर्णय घेतलेला आहे. बच्चू कडू आणि इतर नेत्यांच्या चर्चेनंतर सरकारने 30 जूनपूर्वी कर्जमाफी करण्याचे स्पष्ट केले आहे. त्यामुळे आता बँकांनी सक्तीची वसुली थांबवावी. सरकार कर्जमाफी करणार असल्याचे जाहीर केले आहे, तर अशा स्थितीत तगादा लावणे योग्य नाही.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top