Back
तिलक नगर पुलिस ने जाली नंबर प्लेट वाली स्कूटी के साथ शातिर ऑटो लिफ्टर को पकड़ा
New Delhi, Delhi
तिलक नगर पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है जो जाली नंबर प्लेट लगाकर चोरी की स्कूटी चलाता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम संतगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने 500 मीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया और स्कूटी बरामद की। पश्चिमी जिला की डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी, एसएचओ विनीत पांडे और चौकी इंचार्ज नरेश कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : ढलमु मानपुरा मार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे की अनदेखी एक बार फिर सामने आई है। धमोतर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुलमीपूरा के अंतर्गत सिद्धपुरा टोल से ढलमु मानपुरा तक की सड़क बेहद खराब स्थिति में है। भारी गड्ढों और टूट-फूट के कारण यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
सिद्धपुरा टोल से ढलमु मानपुरा तक की सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। गांववासियों का कहना है कि इस मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर कीचड़ और असंतुलित सतह के चलते दोपहिया वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी रहती है। गांव के निवासी हरीश लबाना ने बताया कि खराब सड़क की वजह से वाहन बीच रास्ते में फंस जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी भरने से गड्ढे नजर नहीं आते और राहगीरों को गंभीर चोट लगने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान और स्थानीय नागरिक गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर मिट्टी डालकर ग्रेवल किया जाए और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।
बाईट- ग्रामीण
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिला परिषद का नवाचार,,,,
कार्मिकों ने स्वयं खरीदे पौधे, मोही में तैयार कर रहे ‘उप वन’,,,,,,
राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया शुभारंभ,,,,,
70 कार्मिकों ने क्रय कर रोप दिए 531 बड़े पौधे, पंचायत ने कराई फेंसिंग, ड्रिप इरिगेशन से मिलेगा सतत पानी,,,,,,,
कलेक्टर बोले,,,हर विभाग करे जिला परिषद के नवाचार का अनुसरण, ''उप वन'' देगा पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिला परिषद की ओर से पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक अभिनव पहल की गई है। बता दें कि राजसमंद जिला परिषद के लगभग 70 कार्मिकों ने व्यक्तिगत रूप से 531 बड़े पौधे क्रय कर मोही ग्राम पंचायत स्थित चारागाह भूमि पर पौधारोपण किया। आने वाले समय में ये पौधे पेड का रूप लेंगे और ‘वृक्ष कुंज’ विकसित होगा, जो न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य करेगा, बल्कि आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण का स्थायी प्रतीक भी बनेगा।
बता दें कि राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा और जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा मोही पहुंचे और इस नवाचार की शुरुआत की। इस अवसर पर एससी-एसटी कोर्ट जज अभिलाषा शर्मा ने भी पहुँचकर पौधारोपण किया। उनके साथ एसीईओ सुमन अजमेरा, विकास अधिकारी महेश गर्ग, वाटरशेड एसई अनिल सनाढ्य, जनप्रतिनिधि रतन लाल भील, दिग्विजय सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के कर्मचारी, मोही के स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।
राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल केवल एक कार्यक्रम भर नहीं है, बल्कि एक सोच है- ‘हर व्यक्ति, हर विभाग, हर संस्था को अपने स्तर पर प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।’ उन्होंने जिले के सभी विभागों, कार्यालयों, पंचायतों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे भी इस प्रकार की नवाचारी पहल करें और अपने कार्यस्थल, विद्यालयों, गांवों, और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कर अभियान से जुड़ें।
इस पहल के सूत्रधार जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिला परिषद के सभी कार्मिकों ने यह संकल्प लिया है कि हम प्रकृति से केवल लेते नहीं हैं, बल्कि उसे कुछ लौटाएंगे भी। इस अभियान में सभी कार्मिक अपने-अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। प्रत्येक कार्मिक अपने खर्चे से पौधा खरीदकर लाया और स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण किया।
बैरवा ने बताया कि आने वाले समय में मोही ग्राम पंचायत का यह चारागाह ‘वृक्ष कुंज’ के रूप में विकसित होगा, जो एक उप वन का स्वरूप लेगा। यहां नीम, शीशम, कदम, आम, गुलमोहर एवं दो कल्पवृक्ष सहित विविध प्रजातियों के पौधे रोपे गए हैं। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि अन्य विभागों एवं संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने बच्चों को प्यार, परिश्रम और देखभाल से बड़ा करते हैं, वैसे ही इन पौधों की भी हम सभी कार्मिक मिलकर पालन-पोषण करेंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग की गई है तथा समुचित सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम भी कार्मिक मिलकर स्थापित करेंगे। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए अभियान के दौरान क्षेत्र में बिखरी पॉलीथिन भी एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
बाइट,,,बृजमोहन बैरवा सीईओ,जिला परिषद, राजसमंद
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
मुठभेड़ में घायल हुआ अंतर्राज्यीय टप्पेबाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना फेस-3 क्षेत्र में बीती रात पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। सेक्टर-61 कट पर चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेज रफ्तार में भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी छठ पूजा रोड की ओर भागा और खुद को घिरता देख पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया के रूप में हुई है, जो पंजाब, दिल्ली, शामली और अन्य स्थानों का निवासी है। मौके से .315 बोर का तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह एक अंतर्राज्यीय टप्पेबाज है, जो दिल्ली-एनसीआर समेत गोवा, जयपुर, मनाली, मसूरी जैसे शहरों में हवाई यात्रा कर ठगी करता था। वह पाँच सितारा होटलों में रुककर आभूषण चोरी कर उन्हें प्रतिष्ठित ज्वैलर्स को बेचता था। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बाइट डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
ब्रेकिंग पलवल :
CIA palwal की टीम और गो-तस्करों में हुई मुठभेड़
पिछले सप्ताह टक्कर मारकर गौवंश को घायल करके गौकशी के लिए ले जाने वाले नूंह के तस्करों के साथ हुई है मुठभेड़ पलवल सेक्टर 2 शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत
फिर से गौ तस्करी के लिए आए थे तस्कर
गो तस्करों ने पुलिस टीम पर भी की फायरिंग
टक्कर मारने वाले पिकअप चालक गौतस्कर शाकिर के पैर में लगी गोली
दो साथी हुए फरार
पलवल पुलिस के आला -अधिकारी जल्द ही करेंगे घटना का खुलासा
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
एंकर-इंट्रो। आगामी त्योहारों को देखते हुए बारां शहर में शनिवार रात्रि को पुलिस द्वारा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कोतवाली थाना परिसर से शुरू होकर श्रीजी चौक, शाहाबाद दरवाजा, मेला ग्राउंड, अंजुमन चौराहा, धर्मदा चौराहा होते हुए प्रताप चौक पर संपन्न हुआ।मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान, होमगार्ड, और पिटीएस झालावाड़,आरएसी के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने किया।इस अवसर पर एसपी चौधरी ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आमजन से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।फ्लैग मार्च के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास का माहौल बना रहा।
बाइट- पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR :-दुमका श्रावणी मेला 11 जुलाई से होने जा रहा है। बोल बम के नारों के साथ कावरिया बाबा बैधनाथ और बाबा बासुकीनाथधाम देश के कोने कोने के अलावा बिदेशों से भी भक्त बाबा भोले को गंगा जल सुल्तानगंज से लाकर अर्पण करेंगे।ऐसे मे बैधनाथधाम और बासुकीनाथ धाम मे जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। रूट लाइन से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था मे दिन रात जिला प्रशासन कार्य कर रही है। आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी तरह की तख़लीफ़ ना हो इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है जिससे कावरिया एक अच्छा अनुभव ले सके। एक तरफ जहाँ सुरक्षा को लेकर एक एक कावरियों पुलिस की नजर होंगी वहीँ इस बार के श्रावणी मेला क्षेत्र मे पहुंचने के लिए रूट लाइन को वन वे किया गया है। देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कावरिया को देवघर मोहनपुर के रास्ते हँसडीहा, नोनीहाट होकर बासुकीनाथधाम जाना होगा वहीँ बासुकीनाथधाम से देवघर जाने वालों को तालझारी घोरमारा होकर देवघर जाना होगा। बासुकीनाथधाम से देवघर 4 लेन सड़क निर्माण करे होने के कारण इस वर्ष रूट लाइन मे बदलाव करते हुए वन वे का निर्णय लिया गया है वहीँ सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा जहाँ समुचित पुलिस बल की मांग पुलिस मुख्यालय रांची से की गई है वहीँ स्पेशल फाॅर्स केंद्रीय बल के साथ साथ एस टी एफ, ए टी एस, जागुवार, और एन डी आर एफ की टीम लगाई जाएगी वहीँ पुलिस उपाधिक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी के साथ साथ मेला क्षेत्र मे ड्रोन से नजर होंगी।
BYTE :-सलेन्द्र सिन्हा आई जी संथाल परगना
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर. वाकई... धौलपुर के हालात खराब हैं... जलभराव और पर्यावरण नुकसान को लेकर जो सुना था वह
सही पाया,यह कहना था राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार का,
जो शहर में होने वाले जलभराव, गंदगी और चौक सीवरों
की समस्या का निरीक्षण करने आए।
टीम ने शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीनी हालात देखे। अब टीम शहर के हालातों की रिपोर्ट तैयार कर 16 जुलाई तक एनजीटी को सौंपेगी। शहर में होने वाले जलभराव से
जनमानस सहित पर्यावरण को नुकसान को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) सख्त दिख रही है। एक ओर जहां राज्य सरकार से दो माह के भीतर जवाब मांगा है तो वहीं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की दो सदस्यीय टीम को मौजूदा हालात जानने धौलपुर पहुंची। गत वर्ष मानसून के दौरान शहर की दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां जलमग्न हो गई थीं। जिसकी शिकायतें राज्य के मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री, एनजीटी, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक की गई।
वहीं लोगों ने जलभराव, गंदगी, सीवरेज की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से एनजीटी में दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एनजीटी ने
सरकार से धौलपुर के मौजूदा हालातों पर गत दिनों जवाब मांगा है। एनजीटी ने मुख्य सचिव, कलक्टर, नपा अधिशासी अधिकारी, पॉल्यूशन बोर्ड सचिव को नोटिस जारी किए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एनजीटी ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग को भी हालातों का जायजा लेने के नि आदेश दिए थे। जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण विभाग की दो सदस्यीय टीम उमेश कुमार क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण भरत की अगुआई में शहर में होने वाले जलभराव का जायजा लेने पहुंची। उनके साथ प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अभियंता नरेन्द्र सिंह राजावत भी थे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ. साधना शर्मा, नगर परिषद एक्सईएन गुमान सिंह सैनी, एएसआई प्रकाश श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल, आदि मौजूद रहे
byte 1
उमेश कुमार राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय अधिकारी
0
Share
Report
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों — माजिद अंसारी और फिरोज अंसारी — को जामताड़ा साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुरीडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया।
ये आरोपी झारखंड, गुजरात और यूपी में अपने नेटवर्क के ज़रिए लोगों को झांसा देकर उनकी बैंक डिटेल्स और OTP लेकर खाते खाली कर देते थे। पुलिस ने इनके पास से ₹1.02 लाख नकद, 8 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, ATM, चेकबुक और पैन कार्ड बरामद किए हैं।
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद कई और खुलासे संभव हैं।
बाइट - राजकुमार मेहता, एसपी
0
Share
Report
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड और आंगो थाना क्षेत्र के पलमा जंगल से 3 जुलाई की रात किशोर नारायण कुमार महतो (17 वर्ष) पिता दुलारचंद महतो का शव पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड से लटका हुआ बरामद किया था। नारायण की मां ने थाने में आवेदन देकर उसके बेटे की हत्या कर शव को पेड पर लटका देने का आरोप लगाया। पलमा के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा कि मांग पर अडे हुए हैं। टाटीझरिया सीओ नीलू टुडू भी पलमा पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की कार्यवाही प्रक्रिया में है इस मामले में जरूर न्याय मिलेगा। उन्होंने घटनास्थल पर भी पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पलमा के ग्रामीण मृतक के घर के सामने हाथों में नारायण के हत्यारों को फांसी दो, हमें तुरंत न्याय चाहिए, न्याय नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा, पुलिस प्रशासन हाय हाय आदि की तख्तियां लिए बैठे। नारायण की मां धानेश्वरी देवी ने कहा कि पूनम कुमारी, प्रितम महतो, सिकंदर महतो, जालेश्वर महतो, एतवरिया देवी ने उसके बेटे की हत्या कर शव को जंगल में फांसी से लटका दिया। मेरा बुढापे का सहारा चला गया। आरोपियों को सजा मिले। नरेश कुमार पिता धरमचंद महतो ने बताया कि नारायण उसका दोस्त था। गत 3 जुलाई की रात 8 बजे नारायण के नंबर से गांव की ही पूनम कुमारी ने उसके पास फोन किया और बताया कि नारायण जंगल में फांसी लगा लिया है। जल्दी आव नहीं तो हम भी फांसी लगा लेंगे। नरेश उस समय अपने कुछ दोस्तों के साथ सिमरा गांव में था। वह सभी आनन-फानन में आए और पूनम के बताए गए जगह पर नारायण को जंगल में ढूंढने लगे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद स्वयं पूनम शव टंगे पेड के पास लेकर गई।
Byte
मृतक की मां
मृतक का चाचा
स्थानीय
Byte
मृतक की मां
मृतक का चाचा
स्थानीय
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
घर में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक
परिजनों को सुबह उठने पर लगा घटना का पता
परिजनों का हुआ रो रोकर बुरा हाल
सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर
मृतक युवक कुंडल निवासी विनय प्रजापत
हाल में भांकरी रोड स्थित आवास पर रहता परिवार
पुलिस जुटी मामले की जांच पड़ताल में
सदर थाना क्षेत्र का है घटनाक्रम
दौसा के सदर थाना क्षेत्र में भांकरी रोड पर अपने ही घर में युवक फांसी के फंदे से लटका मिला सुबह उठने पर परिजनों को घटना का पता लगा तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना स्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया मृतक युवक कुंडल निवासी विनय प्रजापत है फिलहाल परिवार सहित भांकरी रोड स्थित आवास पर ही रहता था पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report