Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Delhi110041

केशोपुर मंडी में भीषण आग: लाखों का सामान जलकर खाक, एक घायल

RKRajesh Kumar Sharma
Oct 22, 2025 01:45:33
Delhi, Delhi
दिल्ली के केशोपुर मंडी में देर रात भीषण आग लगी। लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। एक व्यक्ति जली हालत में पीसीआर अस्पताल लेकर गया; एक फायरकर्मी घायल हुआ। दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पश्चिमी जिला के केशोपुर मंडी में आज देर रात भीषण आग लग गई और आग इतनी भीषण थी कि अफरातफरी मच गई और आग की लपटें आसमान छूने लगीं। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और तिलक नगर, तिलक विहार की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। आग करीबन 12:00 बजे लगी थी और मंडी में प्लास्टिक के कैरेट में अचानक भीषण आग लगी और करीब 1000 प्लास्टिक के कैरेट और वहां खड़ी रेहड़ियाँ, सब्जियाँ, आलू, प्याज आदि कई चीजें जलकर खाक हो गईं। अजय नामक 55 साल का व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया जिसे झुलसी हालत में पीसीआर की गाड़ी अस्पताल ले गई। वहीं एक फायरकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुआ। दमकल की गाड़ियां करीबन रात 2:00 बजे के करीब आग पर काबू पा पाईं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि मंडी के काफी हिस्से में फैल चुकी थी। आग बिजली के तारों में भी लगी और एक के बाद एक पटाखे उठने लगे। प्लास्टिक के कैरेट खुली जगह पर रखे थे; अगर ये कैरेट मंडी के अंदर दुकानों में रखे होते तो कई दुकाने इसकी चपेट में आ सकती थीं। कई गाड़ियाँ भी चपेट में आ सकती थीं, लेकिन दमकल विभाग की सूझबूझ से 2 घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Oct 22, 2025 04:03:15
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। सुभाष नगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले युवक युवराज सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवराज सिंह से पुलिस ने 17 बाइक बरामद की हैं। शाहपुरा थाना क्षेत्र के बोरडा बावरियान निवासी राजेंद्र बंजारा ने 12 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जून की शाम को केशव हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी उसकी बाइक गायब हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में गठित टीम ने CCTV फुटेज का विश्लेषण, अपराधियों से पूछताछ और मुखबिरों की मदद से छापामारी कर आरोपी युवराज सिंह को पकड़ा। युवराज ने चोरी की सभी वारदातों को स्वीकार कर लिया। युवराज ने बताया कि उसने सुभाष नगर स्थित बांगड़, केशव और स्वस्तिक प्रोपर्टी के बाहर से 6 बाइक, भीमगंज थाना क्षेत्र से 5 बाइक, कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट परिसर से 4 बाइक, प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एस के प्लाजा से 1 बाइक और विजयनगर क्षेत्र से भी 1 बाइक चोरी की थी। थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल निहार, अमर सिंह और राजाराम की टीम ने इस बड़ी चोरी की वारदात का सफल खुलासा किया और सभी वाहनों को बरामद किया है। यह गिरफ्तारी बाइक चोरी के मामलों में पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 22, 2025 04:02:56
Pratapgarh, Rajasthan:प्रकाश के पर्व दीपावली के दूसरे दिन गुर्जर समाज की ओर से यह त्यौहार अनूठे तरीके से मनाया जाता है। सदियों से चली आ रही परंपरा निभाते हुए गुर्जर समाज सामूहिक रूप से घाट पूजन करते हैं। यहां पूर्वजों को याद कर धूप लगाने के बाद आपसी विवादों को भूलकर एक साथ बैठकर भोजन करने की परंपरा है। VO. प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा गांव में गुर्जर समाज के लोग दीपावली के दूसरे दिन सुबह जुलूस के रूप में थाली में मिठाई सजाकर और पूर्वजों को याद करने के लिए धूप-बत्ती साथ लेकर घाट पूजन के लिए गांव के पास नदी-तालाब पर पहुंचे। नदी- तालाब पर पहुंचकर अमरबेल तथा दूब की पत्तियों से समाज के लोगों की संख्या के आधार पर लंबी बेल बनाई गई। पानी के किनारे सभी ने देवनारायण भगवान को याद कर अमरबेल को पकड़कर पानी में अपने इष्ट देव को याद करते हुए भिगोया। बाइट : कारूलाल गुर्जर VO. गुर्जर समाज श्राद्ध पक्ष नहीं मनाते। उस समय पूर्वजों को धूप नहीं लगाकर दीपावली के दूसरे दिन पूर्वजों को याद करते हैं। उन्हें धूप लगाकर समाज के सब लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं। वहीं समाज के लोग घाट पूजन करने के लिए अपने पास उपलब्ध अस्त्र-शस्त्र बंदूक, तलवार, चाकू भी साथ लेकर घाट पूजन के लिए जाते हैं। बाइट : शिवराम गुर्जर, समाजजन
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 22, 2025 04:02:31
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 22, 2025 04:02:16
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के लूंब गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की घटना सामने आई हैं। गांव के ही युवकों पर एक युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर परिजनों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती घर पर अकेली थी, तबही गांव के ही आरोपी बॉबी और अंकित जबरदस्ती घर में घुस आए। युवती ने विरोध किया और शोर मचाया, तो उसकी बड़ी बहन और चाचा-चाची मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि दोनों युवकों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि बाद में घर लौट रहे युवती के पिता और चाचा को भी लाठी-डंडों से पीट दिया। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने घटना की शिकायत रमाला थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परेशान परिजन और पीड़िता न्याय की गुहार लेकर आला अधिकारियों के कार्यालय पहुंचे।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 22, 2025 04:01:21
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर की कृषि उपज मंडी में देर रात चोरों ने एक फल की दुकान में धабा बोलते हुए लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए घटना उसे दौरान कि जब व्यापारी दीपावली पर दुकान की पूजा करने के बाद ताला लगाकर घर चला गया था सुबह जब फल व्यापारी दुकान पहुंच और ताला खोलकर अंदर देखा जहां पर एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ था वह टूटा है केबिन में जाकर देखा तो रुपए रखने का गल्ला टूटा हुआ था जिसमें रुके रखे रुपए गायब थे व्यापारी ने चोरी की सूचना विजयनगर थाने में दी है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है हेमराज की मंडी में फल की थोक दुकान है जहां रोजाना उनके लाखों का व्यापार होता है व्यापारी ने सोमवार रात करीब 10:00 बजे कर्मचारियों के साथ पूजा की और फिर दुकान बंद करके घर चला गया जब दुकान में रखे रुपए लेने के लिए आए तो वह गायब थे। उन्होंने आसपास देखा तो सारा सामान रखा हुआ था पर केस गायब था दुकान वाले हेमराज ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो चोर चोरी करते हुए नजर आए फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 22, 2025 04:00:59
Thane, Maharashtra:महावीर सिंथेटिक कंपनीत भीषण आग... दोन अग्निशमन दलाच्या गाड्या घटनास्थळी दाखल.... महावीर सिंथेटिक कंपनी ही एका जमिनी वरील दोन मजली इमारतीत कार्यरत आहे. ही आग दुसऱ्या मजल्यावर लागली, जिथे कंपनीचे कार्यालय आणि कपड्यांचे गोदाम आहे. पहाटे ४:३० च्या सुमारास ही आग लागली. माहिती मिळताच भिवंडी अग्निशमन दलाच्या दोन गाड्या घटनास्थळी पोहोचल्या आणि आगीवर नियंत्रण मिळवण्याचे प्रयत्न सुरू आहेत. आग इतकी भीषण होती की दुसऱ्या मजल्याची भिंत पूर्णपणे कोसळली. कंपनीत साठवलेल्या गॅस सिलेंडरचा स्फोट होऊन ती कोसळली असा अंदाज आहे. आगीचे कारण अद्याप कळले नसले तरी, लाखो रुपयांचे नुकसान होण्याची भीती आहे. अग्निशमन विभाग शर्तीच्या प्रयत्नाने आग नियंत्रणात आहे पोलिस पथक घटनास्थळी उपस्थित असून घटनेचा तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Oct 22, 2025 04:00:38
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा से बड़ी खबर — अजय नदी में दो घंटे तक चट्टान के सहारे फंसी एक बच्ची को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मामला जामताड़ा के सतसाल गांव का है, जहां गांव की एक बच्ची सुबह सुबह नहाने के लिए अजय नदी में गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गई। काफी देर तक बच्ची चट्टान के सहारे नदी में फंसी रही और मदद के लिए आवाज़ लगाती रही, लेकिन लगभग दो घंटे तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। जब ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी जामताड़ा थाना को भी दी गई। पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार गोस्वामी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बाइट: जयंत कुमार यादव, बच्ची के पिता — “भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि मेरी बच्ची दो घंटे तक नदी में फंसी रहने के बावजूद सुरक्षित है। मैं सभी ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन का आभारी हूं।” बाइट: संतोष गोस्वामी, पुलिस पदाधिकारी — “सूचना मिलते ही हम घटना स्थल पर पहुंचे और बच्ची को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल भेजा गया।”
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Oct 22, 2025 03:49:17
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 22, 2025 03:49:07
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा की सड़कों पर दिवाली की रात नकाबपोश दबंगों ने जमकर किया तांडव और मारपीट. करीब आधा दर्जन लग्ज़री गाड़ियों में सवार होकर एक दर्जन दबंग युवकों आतंक. अग्गापुर में मारपीट और लड़की से बातमीजी के बाद चार कार लेकर पीछा करने का आरोप. सेक्टर 51 में स्थित होटल के सामने युवती की तरफ़ अश्लील इशारे करते हुए गाली गलोच का वीडियो वायरल. वीडियो में हंगामा करते हुए गाली गलोच करते दिख रहे हैं युवक. युवती द्वारा बनाये गए वीडियो वायरल. थाना सेक्टर 49 में आरोपियों के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई FIR. पीड़ित युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने अपनी वीडियो बनाकर आपबीती बताई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 22, 2025 03:48:42
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर: जी मीडिया की खबर का असर. सरदारपुरा थाना के कॉन्स्टेबल मोतीलाल को लाइन हाजिर किया गया. एसीपी पश्चिम छवि शर्मा को जांच सौंपी गई है. होटल के हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में रिकॉर्ड है. बार-बार मिन्नत के बावजूद हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ मारपीट जारी रही. ओलंपिक रोड स्थित होटल Royal Sun City बताया जा रहा है. हाउसकीपिंग स्टाफ के बाल पकड़कर जमकर मारपीट की गई. सोमवार रात यह घटना हुई. होटल के रिसेप्शन एरिया के पास से हाउसकीपिंग स्टाफ को मारते-मारते बाहर ले जाया गया. जब पुलिसकर्मियों को पता चला कि होटल का ही स्टाफ है, तो वे छोड़कर चले गए.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top