Delhi News: घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सात वारदातों का खुलासा
दिल्ली के विकासपुरी और पंजाबी बाग थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम ने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर सात मामलों का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान करन उर्फ मदारी (जे. जे. कॉलोनी), अमन सिंह राजपूत (शिव विहार, उत्तम नगर) और महेंद्र (उत्तम नगर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन सभी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग ब्रांड की पांच घड़ियां, चांदी की दो जोड़ी पायल, औजार, जैक, कार रबिंग मशीन, लोहे के नल और दो एलपीजी सिलेंडर बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल यह लोग चोरी की वारदातों में करते थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|