दिल्ली के फर्श बाजार पुलिस चौकी ने एक ऑटो चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नितेश उर्फ नायडू के पास से दो चोरी के वाहन, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी, बरामद हुए हैं। नितेश को चोरी की मोटरसाइकिल चलाते समय गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ पहले से ही शस्त्र अधिनियम और ऑटो चोरी के 5 मामले दर्ज हैं।
शुभम भारद्वाज, निवासी बाबरपुर, शाहदरा ने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।