Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बंद, जनता में आक्रोश फैल गया

NANasim Ahmad
Nov 05, 2025 07:42:36
Delhi, Delhi
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद — जनता में बढ़ा आक्रोश राजधानी दिल्ली में अब मोहल्ला क्लीनिक पर अब ताला झड़ना शुरू हो गया है। जिनमें अब वजीराबाद के रामघाट पर स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्र को अकेला संभालता या मोहल्ला क्लीनिक भी अब बंद होने जा रहा है। तो वहीं बुराड़ी की उत्तराखंड कॉलोनी में स्थित मोहल्ला क्लीनिक में भी 12 नवंबर को मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के दिशा निर्देश चिपका दिए इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोष प्रकट किया। दिल्ली सरकार की सबसे चर्चित योजना, मोहल्ला क्लीनिक, जो आम जनता के लिए राहत का बड़ा माध्यम मानी जाती थी, अब धीरे-धीरे बंद होने लगी है। हालात यह हैं कि कई इलाकों में क्लीनिकों पर ताले झूल रहे हैं और लोग इलाज के लिए भटकने को मजबूर हैं। जिसकी वजह से लोग दिल्ली सरकार से नाराज नजर आए। दिल्ली के वजीराबाद इलाके के रामघाट स्थित मोहल्ला क्लीनिक—जो आसपास की घनी आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराता था—अब बंद होने की कगार पर है। यह क्लीनिक सैकड़ों लोगों के लिए राहत का केंद्र था, लेकिन अब यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। दीवारों पर ताले और नोटिस बोर्ड पर चिपकी बंदी की सूचना लोगों के लिए झटका साबित हुई। मोहल्ला क्लीनिक बन्द होने से अब डॉक्टर भी बेरोजजगर होते हुए दिखाई दे रहे है। इसी तरह उत्तर दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र की उत्तराखंड कॉलोनी में स्थित मोहल्ला क्लीनिक के बाहर भी 12 नवंबर से बंद करने का नोटिस चिपका दिया गया है। यह खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। इलाके के लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि यह क्लीनिकल गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान था, लेकिन अब उन्हें मामूली इलाज के लिए भी प्राइवेट क्लीनिकों का रुख करना पड़ेगा। लोगो का कहना है हम लोग यहीं इलाज करवाते थे, दवा मिल जाती थी, डॉक्टर रोज आते थे। अब अगर यह भी बंद हो गया तो गरीब आदमी कहाँ जाएगा? स्थानीय निवासी डॉ. ताबिश खान , उत्तराखंड कॉलोनी बुरारी मोहल्ला क्लीनिक। फिलहाल लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस योजना को दिल्ली सरकार ने जनता के स्वास्थ्य अधिकार के रूप में पेश किया था, वह अब उपेक्षा का शिकार क्यों हो रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मोहल्ला क्लीनिक के बंद होने से दिल्ली की आम जनता की परेशानी और बढ़ने वाली है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या दिल्ली में एक बार फिर जनता को मुफ्त इलाज की जगह लंबी कतारों और महंगे अस्पतालों की ओर लौटना पड़ेगा? रिपोर्ट / नसीम अहमद
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Nov 05, 2025 09:55:45
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हिन्दू लड़की को दो मुस्लिम युवकों ने अपने प्रेम जाल में फसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी , लड़की का आरोप है कि पहले एक मुस्लिम लड़के ने उसको प्रेमजाल में फसाकर उसके साथ निकाह किया बाद में चचेरे भाई ने उसे ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाये । जब उसका एक बच्चा हो गया तो उसे घर से निकाल दिया गया , अब पीड़ित युवती न्याय के लिये पुलिस की शरण मे पहुँची है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नदीपुरा मोहल्ले का है । पीड़ित हिन्दू लड़की का आरोप है कि उसकी पहली शादी नदीपुरा मोहल्ला निवासी शाहरुख से हुई थी । जहां उसके चचेरे भाई अजहर का आना जाना था , अजहार ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और अवैध संबंध बना लिये । जिससे जब वह गर्भवती हो गयी तो उसे शाहरুখ ने तलाख दे दिया , तलाख के बाद उसे अजहर ने अपने साथ रख लिया । जब उसके एक बेटी हो गयी तो अजहर ने भी उसे अपनी बेटी सहित घर से निकाल दिया । अब पीड़ित युवती दर दर भटकने को मजबर है , जिसको लेकर हिन्दू संगठनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की है । शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है ।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Nov 05, 2025 09:55:28
Hyderabad, Telangana:The State BJP chief fumes over CM Revanth Reddy’s remarks Hyderabad, Nov 5 :: Coming down heavily on Chief Miniser Revanth Reddy’s remarks to attract muslims votes, the State BJP President N Ramchander Rao today alleged that the comments made by CM Revanth Reddy has exposed the true face of the Congress party's divisive and appeasement politics. Rao said the CM has claimed that muslims have respect and their existence is continuing because of Congress and without Congress the muslims have no support. These comments clearly once again proved that the Congress party only believes in religion-based vote bank politics. The remarks once again exposed the true face of the Congress party's divisive and appeasement politics. Furthermore and it also clearly indicated a dangerous attempt to incite social differences for political gain. The BJP chief alleged that the Congress party is cheating majority community and it wanted to have support of 20 per cent muslims population by neglecting the sentiments of 80 per cent of Hindus. Is it a secularism¸ he asked and said the people will teach a fitting lesson to this arrogance and appeasement politics in the Jubilee Hills by-election. Rao posed a question and dared Revanth Reddy “ If you and your party only want the votes of Muslims and do not need the votes of Hindus, you must have the courage to say so publicly. The 80 per cent Hindu population in Telangana is observing your comments, he roar. To provide true justice to the Muslim community, steps must be taken towards education, employment, and economic opportunities, he said and accused Congress party of viewed muslims as a mere vote bank since beinning. Condemning the irresponsible remarks of the CM who threatened voters to cancel ration cards, fine rice distribution, and free bus benefits if people do not vote for Congress in the Jubilee Hills by-election were an insult to democracy and an attempt to hurt the people's freedom. Rao said the BJP would stand with the people and the party is emerging as a force that unites the entire nation and society. He expressed confidence that the BJP would be victorious in the Jubilee Hills by-elections.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 09:55:24
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Nov 05, 2025 09:53:58
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 05, 2025 09:53:23
Tonk, Rajasthan:टोंक जिला कलेक्टर सख्त: सड़क हादसों पर लगाम के लिए चलेगा विशेष अभियान टोंक में सड़क हादसों को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए जिलेभर में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी और वाहन जिस प्रकार से मैन्युफैक्चर हुए हैं, उसी के अनुरूप उपयोग किए जाएं। कई वाहन मालिकों द्वारा वाहनों को मॉडिफाइड किए जाने की शिकायतों पर अब कार्रवाई होगी। ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने की भी पूरे टोंक जिले में अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए RTO को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि निर्धारित ऊंचाई और वजन सीमा से अधिक सामान ले जाने पर चालान और कार्रवाई दोनों की जाएगी। नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों को लेकर भी एक स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस और RTO विभाग को निर्देशित किया गया है ताकि सड़क हादसों की संभावनाएं कम हो सकें।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 05, 2025 09:53:10
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top