Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

रवनथ रेड्डी के धर्म-आधारित वोट-बैंक पर माधवी लata का सवाल: क्या विकास ही असल मुद्दा है?

DSDM Seshagiri
Nov 05, 2025 09:53:58
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: Revanth Reddy vote bhikari...In a different way like a housewife Madhavi Latha reacted to CM Revath Reddy's action.. Speaking to Zee Media exclusively BJP fire brand Kopella Madhavi Latha said ``Revanth Reddy is openly using religion and doing communal politics. He is asking for votes in the name of religion. He claims that the Congress has uplifted Muslims. If that is true, then why has the Old City not developed? Why is it still struggling and backward without proper development? During elections, anyone can ask for votes, but I want to directly question the Chief Minister of Telangana ask for votes by saying you will do good work! Say you will give houses to those who have none. Say you will improve schools. Ask for votes by promising quality healthcare. Ask for votes by committing to remove unemployment among youth. Ask for votes by promising a corruption-free system. Ask for votes saying you will support small businesses. Ask for votes saying you will unite everyone and develop the state together. If people believe your words, if they believe your style of vote-bank politics, then after the elections they will be forced to plead before you again for five years. Innocent voters deserve better. Stop these low-level politics and take back your statements. Practice dignified politics that is the direct question I am posing to Revanth Reddy.'' she said in her way on festival day.. Madhavi Latha to Zee Media.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Nov 05, 2025 12:19:16
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से पूरे परिवार की जमकर की मारपीट, मारपीट में एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर शुरू की जांच, मकान पर कब्जा करने के इरादे से घर में घुसे दबंगों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से बोला हमला, पीड़ित परिवार का मकान खाली करने का दबाव बना रहे दूसरे पक्ष के दबंग लोग, विरोध करने पर किया हमला, जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के इकौंना गांव की घटना, बाइट:- कुसुमकली--घायल महिला बाइट:- रामसजीवन--पीड़ित
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 05, 2025 12:19:00
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग - एक बाइक में सवार तीन सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम तीनों भाइयों गंगा स्नान करने जा रहे थे जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मौरावां-बिहार बक्सर मार्ग पर बिहार थाना क्षेत्र के मौलाना गांव के पास हुआ जहाँ तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद लोडर खंती में जाकर पलट गया चालक फरार है। मौरावां थानाक्षेत्र के बखतखेड़ा गांव के रहने वाले अरुण कुमार (26) पुत्र रघुनाथ, छोटे भाई सचिन (19) और छोटू (17) के साथ बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए मंगलवार रात 9:30 बजे घर से निकले थे। बिहार-बक्सर मार्ग पर मिलना गांव के पास रात करीब एक बजे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी लोडर की गति इतनी तेज थी कि हादसे के बाद लोडर खंती में जाकर पलट गया घटना में तीनों भाई गंभीर घायल हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों ने तीनों भाइयों को एक जगह लहूलुहान हालत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। अरुण की गर्दन लगभग 50 प्रतिशत कटी होने से उसे जिला अस्पताल फिर कानपुर हैलट रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। अन्य दोनों भाइयों के चेहरे अधिक खराब होने से पुलिस काफी देर तक पहचान ही नहीं करा पाई। देर रात पहचान के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मृतकों के भाई अर्जुन ने बताया कि तीनों भाइयों को घर वालों ने समझाया था और सुबह स्नान के लिए जाने की बात कही थी। लेकिन वह नहीं माने और बुधवार भोरपहर स्नान करने के साथ चंद्रिका माता के दर्शन करने की बात कही थी। भाई के मुताबिक आगे पीछे गांव के और लोग भी गए हुए थे। सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि दो भाइयों के चेहरे अधिक खराब होने से पहले तो पहचान करने में ही दिक्कत आई। तीसरा अधिक गंभीर था। बचाने की कोशिश में उसे कानपुर ले जाया गया। वहां से लखनऊ रेफर किया लेकिन रास्ते में है उसने भी दम तोड़ दिया。
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 12:17:36
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, झोकन बाग में प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में दिनभर कीर्तन, शबद वाणी और लंगर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने गुरुद्वारे पहुँचकर गुरु नानक देव जी के चरणों में मत्था टेका और सभी को भाईचारे एवं सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए कहा गुरु नानक देव जी ने हमें मानवता, समानता और सेवा का अमूल्य संदेश दिया। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्ची भक्ति दूसरों की सहायता और प्रेमभाव में है। इस पावन अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम गुरु नानक जी के उपदेश- 'नाम जपो, किरत करो, वंड छको' को अपने जीवन में उतारें है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 05, 2025 12:17:05
Jaipur, Rajasthan:ANCHOR वंदे मातरम के डेढ़ सौ साल पूरे होने के मौके पर जयपुर में वंदे मातरम एट 150 कार्यक्रम आयोजन होगा। एसएमएस स्टेडियम में शुक्रवार सुबह हजारों लोग एक साथ वंदे मातरम गायेंगे। प्रदेश के लोक कलाकार भी भव्य प्रस्तुतियां देंगे। सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई मंत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे। देश वंदे मातरम की डेढ़ सौवीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, तो प्रदेश में भी राष्ट्रगीत के सम्मान में बड़ा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है। भजनलाल सरकार शुक्रवार सुबह वंदे मातरम एट 150 कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है। बीजेपी कार्यालय में आज नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं; सांसदों से लेकर विधायकों तक और मेयर से लेकर पार्षदों तक को कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया। संयोजक भूपेंद्र सैनी ने दावा किया कि सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में पचास हजार से ज्यादा लोग इसमें भाग लेंगे। वंदे मातरम गीत बंकिम चंद्र चटर्जी ने 1876 में बंगाल के Kantlपाड़ा गांव में लिखा था। यह गीत मूल रूप से संस्कृत और बंगाली भाषा में लिखा गया था। पहली बार 1882 में उनके उपन्यास आनंद मठ में इसे प्रकाशित किया गया था। आजादी के आंदोलन में ये देश के आम अवाम की जुबां पर छाया रहा। हालांकि इसकी कुछ पंक्तियों को लेकर कुछ ताकतों ने विवाद भी खड़े करने की कोशिशें कीं, पर इसकी महिमा और राष्ट्रगीत के सम्मान में कभी कमी नहीं आई। आज बंकिम चंद्र चटर्जी का लिखा ये गीत दुनियाभर में श्रेष्ठ गीतों में शुमार है, जिसमें भारत भूमि की गौरव गाथा का बखान है, भारत माता के सौंदर्य का वर्णन है। वंदे मातरम भारत भूमि को वंदनीय और पूजनीय बताते हुए आम भारतीय का अपनी माटी के प्रति लगाव प्रदर्शित करता है। यह गीत मां भारती का गौरव गान है। भारत राष्ट्र में निवास करने वाली संतानों की विलक्षण और अनूठी प्रशस्ती का भाव प्रकट करता है। इसलिए मोदी सरकार पूरे भारत में इस आयोजन को खास बना रही है, तो भजनलाल सरकार भी अपने अवाम के बीच भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें न केवल प्रदेश में राष्ट्रगीत के सामूहिक गान का रिकॉर्ड बनेगा बल्कि राष्ट्रगीत से आम आदमी के जुड़ाव को मजबूत करेगा। सभी जयपुर में इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। आखिर सवाल राष्ट्रगीत के प्रति प्रेम के इजहार का है; कौन पीछे रहना चाहेगा। आखिर सवाल राष्ट्रगीत का है, सवाल भारत भूमि का है, सवाल भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का है। इसलिए सबको वंदे मातरम की डेढ़ सौवीं वर्षगांठ की अग्रिम शुभकामनाएं।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 05, 2025 12:15:29
Jaipur, Rajasthan:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे SMS हॉस्पिटल के 트раг्रामा सेंटरहरमाड़ा ट्रक दुर्घटना के घायलों से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने SMS हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर पहुंच कर हरमाड़ा ट्रक दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा 7 लोग यहां पर भर्ती है इन में गुजरात और बिहार के लोग भी शामिल हैं 2 लोगों की हालत गंभीर है एक को आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल रही है मने डॉक्टर से भी बात की डॉक्टर अपना धर्म निभा रहे है इस घटना को लेकर हाईकोर्ट में संज्ञान लिया यह सरकार के लिए शर्म की बात है अगर सरकार समय पर कदम उठाती तो ये नौबत्ती नहीं आती ... हम भी लगातार कमेटी की मांग कर रहे थे ये एक डिपार्टमेंट का काम नहीं है कई डिपार्टमेंट इसमें आते हैं कहां कमी है कमियों को दूर नहीं करेंगे तो एक्सीडेंट होते रहेंगे। मुआवजे को लेकर गहलोत ने कहा मुआवजा अभी तक घोषित नहीं हुआ सरकार हमेशा मुआवजा देने में देरी करती है मुख्यमंत्री को इस बात का एहसास होना चाहिए जिनके घर में हादसा हुआ है इलाज टॉप प्रायरिटी है इलाज चल भी रहा है दूसरा मुआवजा होता है जिससे आदमी को सांत्वना मिलती है हरमाड़ा कैसे अलग है ये लोग ना कहीं जा रहे थे ना कहीं आ रहे थे ये लोग अपना काम कर रहे थे अचानक ये घटना हुई सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है मुआवजे की घोषणा जल्द होनी चाहिए दो लोग सीरियस हैं उनके लिए विशेष इंतजाम करने चाहिए । राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा इलेक्शन कमिशन की आज पोल खुल गई है अब इलेक्शन कमीशन क्या कहेगा , इलेक्शन कमीशन जिस तरह का व्यवहार कर रहा था अपने आप को बचाने के लिए आज राहुल गांधी ने पूरा एक्सपोज करके रख दिया है हरियाणा के अंदर क्या हुआ उसका इलेक्शन कमीशन के पास क्या जवाब है एफिडेविट मांग रहे थे राहुल गांधी से इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा चुनाव आयोग डेमोक्रेसी में बहुत महत्वपूर्ण होता है इस तरह की चीजों से डेमोक्रेसी कमजोर होगी आज राहुल गांधी ने एक्सपोज किया है इसको इलेक्शन कमीशन को गंभीरता से लेना चाहिए इलेक्शन कमीशन और सरकार की मिली भगत लग रही है यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग चुनाव आयोग में बैठ जाते हैं विपक्ष का नेता आरोप लगता है गंभीरता से लेना चाहिए लेकिन ले नहीं रहे हैं ।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 05, 2025 12:15:15
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 05, 2025 12:14:26
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 05, 2025 12:14:01
Ajmer, Rajasthan:अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला पूर्णिमा महास्नान के साथ सम्पन्न, तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का समापन कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को हुआ। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में स्नान कर पुण्य अर्जित किया。 जैसे-जैसे पूर्णिमा का समय निकट आया, पुष्कर की ओर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देर शाम तक लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई । श्रद्धालुओं ने रातभर सरोवर के घाटों पर भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना में समय बिताया। जैसे ही पंचांग के अनुसार पूर्णिमा का आगमन हुआ, श्रद्धालु स्नान के लिए सरोवर में उतर पड़े। मान्यता है कि सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा ने इसी सरोवर के बीच माता गायत्री के साथ कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तक यज्ञ किया था, जिसके दौरान 33 करोड़ देवी-देवता पुष्कर में उपस्थित रहते हैं। इसी कारण कार्तिक माह के इन पांच दिनों का धार्मिक महत्व अत्यधिक होता है। भारी भीड़ के चलते पुष्कर कस्बे की सभी सड़के श्रद्धालुओं से भारी नजर आई ।श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर पुरोहितों को दान-दक्षिणा दी। ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के लिए भी भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं。 वाक्यान -- बालकृष्ण पाराशर, तीर्थ पुरोहित वहीं, पुष्कर सरोवर के परशुराम घाट पर केबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने प्रदेश में शांति और खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर पुष्कर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने मेले को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सभापति कमल पाठक, मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक और भाजपा प्रवक्ता अरुण वैष्णव मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 12:13:40
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में अब रोजाना वंदे मातरम की गूंज सुनाई देगी.150 साल पूरा होने पर भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है.सरकारी दफ्तरों में रोजाना राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया जाएगा.सुबह 9.30 बजे दफ्तर खुलने की शुरुआत राष्ट्रगान यानी वंदेमातरम से होगी.जबकि जब दफ्तर का समय खत्म होगा तब राष्ट्रगान गाया जाएगा.शिक्षा,पंचायती राज और संस्कृत विभाग में यह आदेश लागू होगा.तीनों विभागों ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.शिक्षा-पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर राजस्थान सरकार ये फैसला लिया है. एक साथ गाया जाएगा- वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर पूरे देश में 7 नवंबर को सुबह 10.15 बजे एक साथ गाया जाएगा.जयपुर में भी बड़ा कार्यक्रम होगा.राजस्थान में भी सभी स्कूलों में,सभी पंचायत राज दफ्तरों में एक साथ वंदे मातरम गाया जाएगा.इसके बाद से सरकारी दफ्तरों में ये फैसला लागू होगा.ये पहली बार नहीं है कि सरकारी दफ्तरों में वंदे मातरम और राष्ट्रगान की शुरुआत हुई हो,बल्कि इससे पहले भी जयपुर नगर निगम दफ्तर में इसकी शुरुआत हुई थी.सभी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाना अनिवार्य होगा.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि यदि मौके पर मंत्री भी है तो वे भी इसमें शामिल होंगे. पहले हो चुकी सियासत- वंदेमातरम पर पहले से ही सियासत होती आई है.ऐसे में राजस्थान की बीजेपी सरकार ने वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर तीन विभागों में गाना अनिवार्य किया है.ऐसे में अब पूरे मामले पर सियासत हो सकती है.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 05, 2025 12:13:08
Jasa, Bihar:बिहार अब जंगलराज में नहीं जाएगा इसकी ठोस बात मनोज तिवारी ने कैमूर में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि बिहार को एक बार फिर से मोदी और नीतीश के हाथों में देना जरूरी है, तभी राज्य सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी। अब बिहार को शहाबुद्दीन जैसे लोगों के हाथ में नहीं बल्कि जय बिहार के हाथों में देना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवा रही है, जो लोकतंत्र और युवाओं के साथ धोखा है। कोर्ट ने भी इसे गलत माना है। तीन दिन पहले डुमरांव में उनके रोड शो पर हमला किया गया, जिससे विपक्ष की भाषा लोकतंत्र की नहीं समझ है साफ हो गया है। पहले चरण के चुनाव में भाजपा बड़ी बढ़त बना चुकी है और कैमूर की चारों विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार के बच्चों को अब शहाबुद्दीन जैसे आदर्श नहीं बल्कि अब्दुल कलाम और कर्पूरी ठाकुर जैसे आदर्श अपनाने चाहिए। प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है, इसलिए दूसरे को चुनाव में उतारते हैं और पैसे को सफेद करने में लगे हैं। तेजस्वी यादव पर जातिवाद और नफरत का जहर घोलने का आरोप। जो अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहा, वह बिहार को क्या संभालेगा। हमारा अगला लक्ष्य है कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े, बल्कि राज्य में ही अवसर मिले।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 05, 2025 12:12:38
Raisen, Madhya Pradesh:देर रात अचानक अतिक्रमण हटाने पहुँचे नगर परिषद के दरोगा से हुए विवाद के चलते रायसेन जिले के सिलवानी नगर परिषद की सफाई दरोगा माला चंदेल द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मतांबर और कालू मतांबर के खिलाफ गाली-गलौज का मामला दर्ज कराए जाने के बाद विवाद गहरा गया है। मामले के विरोध में आज सिलवानी थाने का घेराव किया गया। बाद में नाराज भाजपा कार्यकर्ता थाने के सामने राजमार्ग 44 पर बैठ कर चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी। घेराव में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने दरोगा माला चंदेल पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक, पूर्व मंडل अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री संदीप शर्मा, सहित बड़ी संख्या में पार्षद, व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top