Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने 5.92 करोड़ इन्वेस्टमेंट फ्रॉड चार आरोपी गिरफ्तार

RKRaj Kumar Bhati
Nov 23, 2025 06:48:56
Delhi, Delhi
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही ₹5.92 करोड़ की पैन-इंडिया इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक बड़े साइबर-फाइनेंशियल फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पूरे देश में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ठगी को अंजाम दे रहा था और अब तक करीब ₹5.92 करोड़ की राशि लोगों से ठगी जा चुकी थी। जांच में सामने आया कि ये आरोपी एक संगठित साइबर सिंडिकेट के लिए हाई-वॉल्यूम म्यूल अकाउंट्स ऑपरेट कर रहे थे। इनसे जुड़े 10 साइबर क्राइम मामलों की पहचान भी हुई है, जबकि ₹1.1 करोड़ की राशि NCRP शिकायतों में ट्रेस की गई है। यह कार्रवाई FIR नंबर 131/25, दिनांक 17 अप्रैल 2025, PS Special Cell के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता को फेसबुक पर खुद को CBCX Global Traders, मुंबई की अधिकारी बताने वाली एक महिला ने दो महीने तक झांसे में रखकर हाई-रिटर्न ट्रेडिंग स्कीम में निवेश के नाम पर ठगा था। मनी ट्रेल की जांच साइबर सेल ने जब वित्तीय जांच की तो पता चला कि ठगी की गई राशि को 33 अलग-अलग खातों में बांटा गया, उसके बाद कई लेयर में ट्रांसफर कर पैसे की असल लोकेशन छिपाई गई। गिरफ्तार आरोपी – सभी हल्द्वानी (उत्तराखंड) निवासी 1. अनस अंसारी (22 वर्ष) – अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करवाया, कैश निकासी और सप्लाई की। 2. मोहम्मद कैफ (22 वर्ष) – कई बैंक अकाउंट उपलब्ध कराे और पैसे निकालकर आगे सप्लाई की। 3. अकीब (40 वर्ष) – अपना Bandhan Bank अकाउंट साइबर सिंडिकेट को दिया, OTP और एक्सेस साझा किया। 4. मो. दानिश (22 वर्ष) – दुबई स्थित हैंडलर से कनेक्टेड मुख्य अकाउंट हैंडलर, म्यूल अकाउंट्स की व्यवस्था और कैश डिस्ट्रीब्यूशन करता था। सिंडिकेट का तरीका यह पूरा नेटवर्क फ्रंट-एंड सोशल मीडिया फ्रॉड ऑपरेटर्स, बिजनेस अकाउंट्स, म्यूल अकाउंट्स और कैश कलेक्टर्स के जरिए मल्टी-लेयर्ड तरीके से काम कर रहा था। जांच टीम इंस्पेक्टर मनजीत कुमार की टीम—SI पर्वेश, ASI कंवरपाल, HC विपिन, HC अनुज, HC मनीष और HC विनोद—ने बैंक समन्वय, डिजिटल विश्लेषण और उत्तराखंड में दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच जारी है।
221
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 23, 2025 08:00:41
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए भड़काऊ और हिंसक गानों को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सख्त रुख अपनाया है. आरजेडी नेता ने भोजपुरी और अन्य भाषाओं के करीब एक दर्जन गायकों को कानूनी नोटिस भेजा है, जिन पर बिना अनुमति उनके नाम और पार्टी का इस्तेमाल करने का आरोप है. चुनाव अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे गाने सोशल मीडिया पर फैल गए थे, जिनमें तेजस्वी यादव व आरजेडी के नाम का अनधिकृत उपयोग किया गया. कई गानों में हिंसक, उकसाऊ और अराजकता फैलाने वाले डायलॉग शामिल थे. वहीं RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा 'सिक्सर के छह गोली सीने में'... और वह गायक, जिनमें से पवन सिंह जिन्होंने गाया. अगर कोई गायक, जो उनके पार्टी से वास्ता रखता है, उनके समर्थक, जो उनके पार्टी से वास्ता रखते हैं, और ऐसा गाना गाते हैं, जिस गाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ इस्तेमाल करती है. चूंकि देश के प्रधानमंत्री हैं, इतना सफेद झूठ बोल कर निकल जाते हैं कि भाई जी का शासन आएगा, तो सिक्सर के छह गोली सीने में. ये कितनी भद्दी टिप्पणी थी चुनावी भाषणों का. हम लोगों ने कोई इसका उत्तर नहीं दिया. पर अब तो लगता है कि उन सभी लोगों को नोटिस करके, उनसे स्पष्टता करनी चाहिए कि किस पार्टी के लिए आपने गाया है? और इसलिए पार्टी इस पर गंभीर भी है और सबको नोटिस दिलवा रही है. कानूनी नोटिस भेजने का अधिकार है लेकिन इतिहास के उन पन्नों का आलोकन कर लीजिए जब आप यात्रा में निकले थे; उस समय आपके दल के समर्थन या कार्यकर्ता वही गाने को बजा रहे थे, स्वागत और भीड़ जुटाना में इन गाने का इस्तेमाल किया जा रहा था; कृपया करके उनको भी नोटिस भेज दीजिए क्योंकि आप वीडियोग्राफी करते हैं और उसमें सब चिन्हित हो जायेंगे; तब होगा कि आप राजनीति में पारदर्शी हैं.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 23, 2025 08:00:17
Ranchi, Jharkhand:रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर को दुमका में होंगे और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसी दौरान राज्य का पहला कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भी दुमका में होगा। इसे लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, सरकार आपके द्वार एक दूरगामी सोच वाला कार्यक्रम, एक ऐसा कार्यक्रम जो हमारे नेता के जेहन की उपज है। सुदूर वर्ती इलाके के लोगों की समस्या का निराकरण प्रखंड, पंचायत के लोगों के घर तक जाकर अधिकारी निकालान करते हैं और उसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री खुद करते हैं। इस एक सप्ताह के योजना का नाम सेवा अधिकार सप्ताह। उस जिम्मेवारी का एहसास मुख्यमंत्री को है और उसका निर्वहन कर रहे हैं। बीजेपी नेता अनंत ओझा ने कहा, आज स्थिति क्या है,आज झारखंड के हालात क्या हैं, जो योजनाएं स्वीकृत होती हैं वो भी नहीं हो पा रहीं, लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता, प्रखंड कार्यालय में काम नहीं होता है। इस प्रकार सरकार के तंत्र संवेदनहीन हो गए हैं। लगातार जनता को गुमराह करने का काम वर्तमान शासन काल में चल रहा है。
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Nov 23, 2025 07:59:39
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 23, 2025 07:53:18
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना 108 कुंडिया शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन। 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम। जिला स्टेडियम में कार्यक्रम होगा। पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं。 सीकर जिले के नीमकाथाना में 108 कुंडिया शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जिला स्टेडियम में आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी ने तैयारियां शुरू कर दी। कल भूमि पूजन होगा। ट्रस्टी चौथमल गर्ग ने बताया कि नीमकाथाना के जिला स्टेडियम में 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 108 कुंडिया शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे 25 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 5100 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। 26दिसंबर को देव वाहन और यज्ञ का आयोजन होगा। 27 सुबह दिसंबर को यज्ञ शाम को दीप यज्ञ होगा। 28 दिसंबर को यज्ञ का समापन होगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ का मुख्यउद्देश्य कि हम सुधरे और युग सुधारे हम बदले और युग बदले सब लोगों का उज्जवल भविष्य हो सब लोग खुश रहे और सब की सोच पोजिटिव रहे साथ ही सनातन को आगे बढ़ाने के लिए और वातावरण को शुद्ध करने के लिए है इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने यज्ञ में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की। रिद्धिमा सिंह ने बताया कि शांतिकुंज से उन्हें नीमकाथाना माया के लिए भेजा गया है उन्होंने कहा कि यज्ञ में युवाओं को अधिक से अधिक जुड़ना चाहिए। पदाधिकारी बिंदु शर्मा ने बताया कि 25 तारीख को महाय गया को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी इसके बाद 2627 और 28 तारीख को महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा。
0
comment0
Report
Nov 23, 2025 07:52:57
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 23, 2025 07:51:46
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:आधार केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप, लोगों में आक्रोश कौशांबी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित नाबीपुर कार्यालय के बाहर चल रहे आधार संशोधन केंद्र पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप सामने आया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि कर्मचारी द्वारा मनमानी तरीके से 250 रुपये की गैरकानूनी वसूली की जा रही है, जिसके बाद मौके पर आक्रोश फैल गया। नाबीपुर कार्यालय में आधार संशोधन कराने पहुंचे दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र पर तैनात कर्मचारी हर व्यक्ति से 250 रुपये जबरन मांगता है। विरोध करने पर लोगों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही ईओ Ram Singh मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी को कड़े निर्देश जारी किए। लोगों का कहना है कि वे दो-दो, तीन-तीन दिनों से लाइन में लग रहे हैं, लेकिन कार्य नहीं किया जा रहा। जब बारी आती है तो कर्मचारी आशीष कुमार 250 रुपये की मांग करता है। पैसे देने से इनकार करने वालों को यह कहकर लौटा दिया जाता है कि मंझनपुर जाकर मुफ्त में आधार बनवा लो। आरोप है कि कर्मचारी की मनमानी और अवैध वसूली से परेशान होकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है, जिसके चलते शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top