Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

Begumpur पुलिस को हत्या की सूचना मिली; शव बाथरूम में मिला

D1Deepak 1
Nov 05, 2025 07:18:23
Delhi, Delhi
REGARDING A MURDER PCR CALL RECEIVED AT PS BEGUMPUR. Brief Facts: It is submitted that a PCR call was received at PS Begumpur today at 03:30 p.m. regarding “caller ke father ka murder ho gaya hai.” On receipt of the information, staff of local police reached the spot and found that one male dead body was lying in the bathroom of the said flat, in a pool of blood. The PCR caller was identified as Sh. Ankur Rathi, son of the deceased, resident Pocket-16, Sector-24, Rohini. He identified the deceased as his father, Sh. Suresh Kumar Rathi, aged 59 years, working in Delhi Jal Board. Crime Team and FSL Team were called for inspection and necessary action. The scene of crime is situated on the first floor of the said building. The deceased used to visit the said flat occasionally, while his permanent residence was at Pocket-16, Sector-24, Rohini. The PCR caller informed that his father had not come home for the past two days and was not responding to phone calls. Therefore, he came to the said flat, which was found centrally locked. He brought the keys from his residence and upon opening the door, found his father lying dead inside. On inspection, a stab injury on the right side of the neck was observed on the body of the deceased. The body has been shifted to SGM Hospital for post-mortem examination. The deceased, Sh. Suresh Kumar Rathi, aged 59 years, was married to Smt. Anita Rathi, aged 55 years, a homemaker. A case vide FIR no. 629/25 u/s 103(1) BNS has been registered at PS Begumpur and further investigation is being carried out.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 05, 2025 09:35:43
Unnao, Uttar Pradesh:कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान निषाद का वोट लेने के लिए मछलियां पकड़ रहे हैं, तो यादव का वोट लेने के लिए भैंस पालेंगे, जाटव का वोट लेने के सूअर पालेंगे? बिहार में राहुल गांधी के मछलयां पकड़ने पर किया पलटवार उन्नाव पहुंचे निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने ऐसा बयान दिया है जिसके बारे में बखेड़ा खड़ा होना तय माना जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी बिहार में तालाब में कूदे और मछलियां पकड़ा ऐसा माना जा रहा है कि आपके समाज का वोट अब इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करेगा, तब डॉ संजय निषाद ने कहा मछली नहीं जाटव का सूअर पालन करते हैं, अब सूअर पालन करेंगे? यादव भैंस पाल रहा है भैंस पकडेंगे, यादव का वोट लेने के लिए भैंस पकड़े थे, जाटव चमार भाई का वोट लेने के लिए सूअर पकड़े थे, निषादों का वोट लेने के लिए मछली पकड़ना नहीं, कांग्रेस ने उनके साथ जो अन्याय किया है वह कभी भूलेगा नहीं निषाद,जब उनसे पूछा गया कि आप एनडीए का हिस्सा हैं प्रतिनिधित्व से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा कि बहुत कुछ मिला निषाद राज किला मिला, निषाद राज मुर्ती लगी पार्क मिला, आज इन्हें केवटा और मल्लावा नहीं निषाद जी कहा जाता है, जब उनसे पूछा गया कि आप तो बार-बार नाराज हो जाते हैं 2027 में एनडीए के साथ ही रहेंगे कि नहीं तो उन्होंने साफ कहा कि वह 2027 में एनडीए के साथ ही रहेंगे और यह भी कहा कि अगर नाव में कोई छेदा करेगा तो बताना पड़ेगा हटाना पड़ेगा जिस नाव में हम बैठे हैं भाजपा बैठे हैं उसमें कोई छेदा करेगा तो हटाना पड़ेगा बहुत से लोग हैं जो छेदा करते हैं, संजय निषाद आगामी चुनाव के मद्दे नजर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे उन्होंने नगर स्थित निराला प्रेक्षा ग्रह में कार्यकर्ताओं की चार घंटे तक बैठक ली।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 05, 2025 09:35:09
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। पीछे से हाइवा गाड़ी ने टक्कर मारी जिससे पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पलट गई। इस घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए, सभी को चोट आई है और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड के पास की है। हाइवा में कोयला लदा था और ओवर टेक के चक्कर में यह टक्कर मारी गई। हाइवा को जब्त कर लिया गया है तथा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि हाइवा के ओवरटेक करने के कारण यह घटना घटी है; हाइवा स्पीड में था और पीछे की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी गई।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 05, 2025 09:34:59
Delhi, Delhi:रवींद्र इंद्राज कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार TT प्रदूषण में थोड़ा सुधार दिल्ली सरकार निरंतर प्रदूषण को लेकर काम कर रही है उसके कारण प्रदूषण कम हुआ है। पंजाब में पारली जलाई जाती है तो प्रदूषण बढ़ता है, सीएम के नेतृत्व में प्रदूषण पर काम किया जा रहा है, प्रदूषण पर कंट्रोल है आप और कांग्रेस आरोप लगा रहे है कि मॉनिटरिंग स्टेशन पर छेड़खानी हो रही है विपक्ष का अपना काम है वह कर रहा है, हम अपना काम कर रहे है हमें दिल्ली की सेवा करनी है, दिल्ली को बेहतर और विकसित दिल्ली हमें बनाना है। राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि हरियाणा चुनाव चोरी हुआ आलू से सोना बनाने वाले राहुल गांधी उनकी बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 05, 2025 09:34:48
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर में सस्पेंडेड डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में तैनात डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को गृह विभाग के सचिव ने सस्पेंड कर दिया है। इनके पास आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप पाए गए हैं। ऋषिकांत शुक्ला लगभग 10 वर्ष तक कानपुर में तैनात रहे हैं और माफिया अखिलेश दुबे से कनेक्शन के आरोप भी बताए गए हैं। इसके बाद SIT की जांच हुई, रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई और इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया है कि सभी आरोप निराधार हैं; उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी नहीं है और आर्य नगर की दुकानें उनके नाम पर नहीं हैं, बल्कि उनके मित्र अशोक दुबे की हैं और ashish दुबे को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी जांच कर रहे हैं तो वे सभी तथ्य सामने रखेंगे और उनके पास बेनामी संपत्ति नहीं है, न ही उनके बेटे के नाम पर कोई कंपनी रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा कि कानपुर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने कई शातिर अपराधियों का एनकाउंटर किया और अपराधियों को गैंग से साफ किया। बच्चों के साथ उनके रिश्तों के बारे में भी बताया गया है कि अशोक दुबे उनके बचपन के मित्र हैं और वे उनके बारे में सच बोल रहे हैं।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 09:33:44
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 05, 2025 09:33:41
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले की सालपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त करते हुए शराब तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अवैध शराब से भरे वाहन को भी जब्त कर लिया है। मामला सालपुर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी साविता चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अशोका लोडिंग वाहन क्रमांक MP09 GH 0632 अवैध शराब लेकर गुजर रहा है। इसके बाद टीम ने इंदौर-अहमदाबाद रोड, ग्राम गुणावद के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका। जांच में पाया गया कि वाहन में MOUNTS-6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर की 690 पेटियाँ, कुल 16560 लीटर बीयर, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख 21 हजार 600 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी रहित पटेल पिता रमेश पटेल, निवासी धुटलपुर, थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया है, जबकि चालक खेलालाल गुर्जर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और शराब को ज़ब्त कर कुल 28 लाख 21 हजार 600 रुपये की अवैध सामग्री बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। सालपुर पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई प्रमोद वर्मा, राहुल मीणा, विशाल भदौरिया, रविंद्र विश्वकर्मा और विजय नगर थाना टीम का विशेष योगदान रहा।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 05, 2025 09:33:15
Noida, Uttar Pradesh:स्लग: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा एंकर: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या के बाद खुद ही सबूत मिटाने की कोशिश की थी。 वीओ: सूत्रों के मुताबिक, राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। वारदात के बाद सोनम ने खून से सने हथियार को कपड़े या कागज से नहीं, बल्कि आसपास उगी जंगली घास से साफ किया था। यही नहीं, सोनम ने उसी हथियार से राजा का मोबाइल भी तोड़ दिया, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके वीओ: पुलिस और न्यायिक जांच में यह बात साफ हो चुकी है कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाह के साथ मिलकर करवाई थी। वहीं, अब शिलॉन्ग पुलिस सबूत मिटाने में शामिल तीन अन्य आरोपियों — शिलोम जेम्स, लोकेन्द्र तोमर और बलवीर अहिरवार — के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है。 एंकर आउट: राजा रघुवंशी हत्याकांड में यह नया खुलासा जांच को और जटिल बना रहा है। देखना होगा कि पुलिस अब इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 05, 2025 09:33:03
Agra, Uttar Pradesh:05 nov आगरा. आगरा में एक लड़के ने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले लड़के ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस की लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते वह सुसाइड कर रहा था। मोहब्बत का शहर कहे जाने वाले आगरा में यह मामला थाना सदर क्षेत्र के महादेव नगर क्षेत्र का है। महादेव नगर क्षेत्र के रहने वाले सागर के प्रेम संबंध पड़ोस की रहने वाली लड़की ज्योति से थे। ज्योति और सागर शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए, और लड़की परिवार के दबाव में आ गई कि उसने सागर और उसके परिजनों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप है कि मुकदमा वापस लेने के लिए सागर के परिजनों ने लड़की के परिवार को 4 लाख रुपये भी दिये। लेकिन उसके बाद भी पैसे की डिमांड बढ़ने लगी। लड़की और उसके परिवार के लोग सागर को ब्लैकमेल करने के साथ ही धमकियाँ देने लगे। जिसके बाद रविवार की रात को सागर अपने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग शादी समारोह में गए हुए थे; जब वे घर लौटे तो शव फांसी पर लटका मिला, जिसके बाद पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। अब पुलिस ने सागर के परिजनों की तहरीर पर पड़ोसी लड़की ज्योति सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top