यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया. उन्होंने भारत से दोस्ती पर एक नया पोस्ट किया, जिसपर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी. ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
12
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 10-09-2025
SLUG - NDA_SAMMELAN
A.INTRO - जहानाबाद में सदर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद सम्मेलन स्थल पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी,जिससे माहौल उत्साहपूर्ण रहा। इस कार्यक्रम में कई कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीब,किसान,महिला और युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है, जिनका लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहा है। वहीं, राज्य सरकार द्वारा सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया गया। भाजपा और जदयू के वक्ताओं ने कहा कि एनडीए गठबंधन बिहार के विकास के लिए समर्पित है। एनडीए नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने केवल वादे किए, जबकि एनडीए सरकार ने धरातल पर काम करके जनता का विश्वास जीता है। सम्मेलन में नेताओं ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा। स्थानीय स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने और सरकार की योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुँचाने का आह्वान किया गया। वही मीडिया से बात करते हुए एससी/एसटी मंत्री जनक राम ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जो जंगल राज और चारा घोटाले का पुत्र कहा जाता है तेजस्वी यादव और नेशनल हेराल्ड के चार्जसीट सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी बिहार और देश को इन लोगो ने लूटने का काम किया है। और आज फिर एक बार संविधान की कॉपी दिखाकर गरीबो,दलितों शोषितों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन बिहार की जनता सजग एवं समझदार है। आगे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एनडीए के नेतृत्व में पूरा कार्यकर्ता एक जुट है। 2025 में 225 और एनडीए नेता नीतीश निश्चित है। मंत्री जनक राम यही नही रुके उन्होंने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बहुत लोगो का दुकान का शटर बंद हो जाएगा। उन्हें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी बड़ी पार्टियां दिल्ली में विरोधी दल के नेता और बिहार में तेजस्व यादव तगमा लेकर घूम रहे है। लेकिन जनता इन्हें विरोधी दल का भी तगमा नही देगी और सब का लुटिया डूबने जाएगी। सिर्फ और सिर्फ एनडीए ही दिखेगी। वही नेपाल में हुए बबाल के सवाल पर मंत्री जनक राम ने साफ तौर पर कहा कि हमारे पड़ोसी देश में जो हिंसा हो रही है उससे भारत को कोई तरह की क्षति नहीं है। भारत एक मजबूत देश है और भारत सुरक्षा के लेकर काफी सतर्क है हमारे देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं नेपाल देश का यह मामला आपसी है इससे भारत को कोई लेना-देना नहीं है हमारे जितने भी सीमा पर तैनात जवान है वह मिनट मिनट का सुरक्षा को लेकर जानकारी ले रहे हैं
Byte - उमेश कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
जनक राम,मंत्री,बिहार सरकार
एंकर। राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला के किसान आज बड़ी तादाद में जिला कार्यालय पहुंचे। सबसे अलग और चिंताजनक नजारा यह रहा कि सभी किसानों ने अपने गले में रस्सी का फंदा डाल रखा था। सांकेतिक फांसी के फंदे के साथ पहुंचे किसानों ने प्रशासन और शासन को यह संदेश दिया कि यदि उन्हें समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं कराए गए तो उनकी खेती चौपट हो जाएगी और वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। किसानों का आरोप है कि सिंहोला सोसायटी का प्रबंधक किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने की बजाय खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है। किसानों ने बताया कि सोसायटी प्रबंधक किसानों को "स्टॉक खत्म" बताकर टाल रहा है, जबकि वही खाद-बीज बाहर के व्यापारियों को बेचा जा रहा है।इस गंभीर मामले को लेकर किसानों ने कई बार सहकारिता विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों का कहना है कि सोसायटी प्रबंधक पर राजनैतिक संरक्षण होने के कारण उसे हटाया नहीं जा रहा है।किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल उन्हें खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराया गया और दोषी प्रबंधक को हटाकर जांच नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे
बाइट 01 किसान
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
Story:-नेपाल में बढ़ी हिंसा को लेकर नेपाली पिंडदानी चिंतित, नेपाल में शांति बहाल को लेकर भगवान विष्णु से कर रहे है कामना।
Description:- नेपाल में दो दिनों से हुए उग्र हिंसा को लेकर नेपाल से आए पिंडदानी की चिंता कम होने का नाम नही ले रही है और अपने परिवार की चिंता को लेकर खासा परेशान है और उनकी सुरक्षा को लेकर भगवान विष्णु से कामना कर रहे है।
हम आपको बता दे कि नेपाल से हर साल पितृपक्ष मेला में लाखों लाख की संख्या में नेपाल के विभिन्न स्थानों से नेपाली पिंडदानी गयाजी पहुँचते है और अपने पितरों का उद्धार व मोक्ष के लिए पिंडदान व तर्पण आदि करते है। लेकिन इस वर्ष पितृपक्ष मेला शुरू होने के कुछ दिनों बाद नेपाल सरकार के खिलाफ हो रहे हिंसा और बबाल को लेकर यात्रियों की संख्या न के बराबर है और जो लोग नेपाल से गयाजी पहुँच गए है उन लोगो को अब अपने परिवार की चिंता सता रही है।ऐसे में वो लोगो का ध्यान जँहा अपने परिवार वालो पर लगा हुआ है वंही दूसरी ओर ये भी चिंता लगा हुआ है कि गयाजी से पिंडदान करने के बाद कैसे हमलोग अपने घर वापस जा पाएंगे। जिसको लेकर नेपाल से आए सभी यात्रियों ने बस एक ही कामना कर रहे है कि जितना जल्द से जल्द ये हालात पर काबू पाया जाए और हमलोग अपने देश और घर को सुरक्षित पहुँच जाए।
बाइट:-राज कुमार साह, नेपाल तीर्थयात्री
बाइट:-राजेंद्र राय यादव, नेपाल तीर्थयात्री
बाइट:-शक्ति साहू, नेपाल तीर्थयात्री
Reporter ____dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से खबर है जहां सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है बेतिया एसपी के निर्देश पर शहर के सभी संस्थानों का एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया है क्यूआरटी टीम को शहर के पांच पांच अलग रूट पर तैनात किया गया है क्यूआरटी टीम के जवान हथियार और वाकी टाकी से लैश है सभी चौक चौराहों पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया की एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर शहर के सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी की जा रही है बैंक मॉल शोरूम सहित सभी प्रतिष्ठानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है शहर के सभी सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जा रही है
बाइट___विवेक दीप_एसडीपीओ
\B\B
\B
\B
\B
\B
\B
\B
\B
\Bछीपाबड़ौद(बारां)- ,
\B
\Bअनियंत्रित होकर पलटी मेटाडोर,
\B
\Bगनीमत रही की कोई नही हुआ हताहत,
\B
\Bहरनावदाशाहजी हाट बाजार की घटना,
\B
\Bमेला मैदान में लगता है कस्बे का हाट बाजार,
\B
\Bऔर हाट बाजार के बीच में पडता है खाळ,
\B
\Bभारी भीड़ के बीच हुआ हादसा।
\B
\B@pramodjain6037\B
फिरोजाबाद टूंडला क्षेत्र में दिल्ली से मैनपुरी जा रही एसी स्लीपर बस में मंगलवार सुबह तड़के अचानक आग लग गई जिससे आसपास क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई बस में सवार यात्रियों ने बस मेआग देखकर चीख पुकार करने लग गए इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और कोई जनहानी नहीं हुई यात्रियों का ज्यादातर सामान जल गया फायर ब्रिगेड टीम द्वारा आग पर काबू कर लिया गया
एंकर-
जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं दीपा गुर्जर ने जानलेवा हमले के मामले में मझाऊ निवासी जयपाल सिंह को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। आरोपी जयपाल सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है।
मामले के अनुसार, 28 जून 2021 को मझाऊ निवासी मोहनलाल ने गुढ़ागौड़जी थाने में शिकायत दर्ज की थी कि आंधी से उनके घर के पास लगा बिजली का पोल टूट गया था। जब बिजलीकर्मी नया पोल लगाने आए, तो पड़ोसी बनवारीलाल के पुत्र जयपाल सिंह ने इसका विरोध किया। मोहनलाल के पुत्र मनोज कुमार ने जयपाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन जयपाल ने मनोज के सिर पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया और फरार हो गया। गंभीर घायल मनोज को गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सीकर रेफर किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जयपाल सिंह के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। लोक अभियोजक रामावतार ढ़ाका ने मामले में 21 गवाहों के बयान दर्ज कराए और 20 दस्तावेज पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने जयपाल सिंह को दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
बाइट-1 रामावतार ढ़ाका लोक अभियोजक
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
त्रिपुरारी शरण
एंकर - तिहार जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया का शार्प शूटर ऋषि झा को अपराधियों ने गोली मार दी है ।सीतामढ़ी के मेहसौल के बसबरिया रेलवे गुमटी के समीप दिन दहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ।इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है।पुलिस ने गोली लगने से घायल शक्श को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
बाइट ...मुनींद्र झा ,परिजन
एंकर -आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में डीएम डॉ विद्यानंद सिंह और एसपी नीरज कुमार सिंह ने बाजार समिति स्थित ब्रजगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ब्रजगृह और मतगणना स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी, ताकि आगे की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। डीएम और एसपी ने ब्रजगृह परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया। अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं को चिन्हित करते हुए उन्हें प्राथमिकता से दुरुस्त करने का आदेश दिया।
बाइट डॉ विद्यानन्द सिह डीएम बक्सर
स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल में हिंसा और आंदोलन के बीच नेपाल के हालात को लेकर ज़ी मीडिया ने नेपाल के पत्रकारों से की एक्सक्लुसिव बातचीत
स्टोरी फीड स्लग-1009zup_mghj_NEPAL_UPD_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- नेपाल में हिंसा और आंदोलन के तीसरे दिन नेपाली सी ने पूरे देश को अपने नियंत्रण में ले लिया है लेकिन फिर भी रुक रुक कर आंदोलनकारी कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नेपाली सेना अंतरिम सरकार के गठन को लेकर आंदोलनकारी एवं अन्य संगठनों से बातचीत में जुटी हुई है। लेकिन नेपाल की स्थिति अभी जस की तस बनी हुई है। पूरे नेपाल में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं नेपाली सेना सड़कों पर गस्त कर लोगों से शांति बनाने की अपील कर रही है। वही नेपाल के कई जिलों में बंद हजारों कैदी जेल से फरार हो गए हैं जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। जी मीडिया की टीम ने महराजगंज जनपद से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले की घटनाओं को जान जोखिम में डालकर कवरेज कर रहे नेपाली पत्रकारों से बातचीत की जिसमें पत्रकारों ने बताया कि सेना अब सड़कों पर गस्त कर रही है जिससे माहौल पहले से कुछ बेहतर हुआ है। जिन सरकारी कार्यालय में आगजनी की गई है उन कार्यालय में जाकर जेन-जी आंदोलनकारियों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। पत्रकारों ने बताया कि अभी भी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाएं सामने आई है लेकिन सेना के सड़कों पर आ जाने से स्थिति पहले से कुछ सामान्य हो रही है। नेपाल के कई जिलों में जेल को तोड़कर कैदी फरार हुए हैं। जिनको पकड़ने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
वॉक थ्रू ऑन नेपाली पत्रकार
बीती रात समृद्धि हाईवे पर नागपुर से मुंबई जा रहे कई वाहन पंक्चर हो गए।
लोगों ने अपनी गाड़ियाँ रुकवाईं तो देखा कि पुल पर बड़ी संख्या में खास तरह की कीलें लगी हैं।
पहली नज़र में लोगों को लगा कि चोरों ने ये कीलें लगा दी हैं और वे पंक्चर होने के बाद गाड़ियों को लूटने की योजना बना रहे हैं।
हालाँकि, असलियत कुछ और ही थी। सड़क का काम कर रही कंपनी ने ये कीलें लगाई थीं। अब सवाल उठता है कि अगर सड़क का काम चल रहा था, तो बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई और लोगों की गाड़ियाँ पंक्चर होने के बाद रात में ये कीलें क्यों हटाई गईं?
अगर इन्हें दिन में हटा दिया जाता, तो लोगों को यह परेशानी नहीं होती।
Byte -एक यात्री--
हिंदी ट्रांसलेशन
आप देख सकते है समृद्धि महामार्ग पर इस जगह बड़ी तादात में कीलें लगाई गई है ।।ऐसी घोर लापरवाही।।।सड़क बनाने वालों को समझना चाहिए।।स्पीड में गाड़िया इस महामार्ग से गुजरती है ऐसे में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।।2-3 गांडिया पंक्चर हो गई है।।।
इस पूरी घटना के बाद msrdc ने जवाब देते हुए कहा की हाईवे का रखरखाव कर रही कंपनी ने लापरवाही की है उनपर कार्रवाई की जाएगी
*हिंदू संगठन का गरबो में मुस्लिमो की एंट्री पर पाबंदी, गरबा प्रिपरेशन सेंटर पर चेकिंग अभियान*
- एमपी के गरबो में मुस्लिमो की नो एंट्री,बजरंग दल की चेतवानी DJ,लाइट,टेंट सब हिन्दुओ से ले,एक भी मुस्लिम गरबे में घुसा तो करेंगे स्पॉट पर इलाज,चलाएंगे चेकिंग अभियान,हिन्दू बोले मुस्लिम गरबा में आये तो पीटेंगे...
- गरबे से ठीक पहले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गरबा संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरबे में किसी कीमत पर मुसलमानों की एंट्री नहीं होना चाहिए...
- गरबा करने मुसलमान युवक नहीं आ सकते यदि किसी ने एंट्री दी तो ऑन द स्पॉट गरबे के बाहर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की टीम में तैनात रहेंगे जो इलाज करेगी...
- गरबा संचालकों को दो टूक फरमान विश्व हिंदू परिषद का डीजे लाइट टेंट सब हिंदुओं के होना चाहिए एक भी सामान मुसलमानों का नहीं चलेगा...
- जहां-जहां गरबा आयोजन को लेकर प्रिपरेशन हो रही है वहां पर चेकिंग अभियान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चलाएगा... बजरंग दल का कहना है कि हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के खेल खेलने की सूचना मिली है ...बड़े पैमाने पर मुसलमान युवक गरबे में घुसने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे लोग चेत जाएं यदि गरबे में मिले तो ठीक नहीं होगा...
- आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में छापामार कार्रवाई की जहां पर गरबा सिखाया जा रहा है... लिस्ट चेक की और गरबा आयोजकों को चेतावनी दी कि गैर हिंदुओं को प्रवेश न दें हिंदू संगठन ने कहा हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए नाम बदलकर मुस्लिम युवक आने की तैयारी कर रहे हैं... यदि गरबे में मुस्लिम युवक मिले तो वही उनको सबक सिखाएंगे नाम बदलकर आने वाले मुसलमानों को गरबे से निकालकर हिंदू संगठन पिटेगा... इस दौरान हिंदू संगठन ने भारी नारेबाजी करते हुए चेकिंग की चेकिंग के दौरान जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने जब आयोजक से पूछा कि गरबे में किन लोगों के आने की परमिशन है तो आयोजक ने पहले कहा सभी धर्म के लोग ये सुनते ही हिंदू संगठन के लोग भड़क गए ये देखते ही आयोजक के सुर बदल गए और कहा कि सिर्फ हिंदुओं के आने की परमिशन है...
(वॉक थ्रू - चेकिंग अभियान)
VANDOR CODE 415145
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.... सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़े समाज का मान बढ़ाया है यह कहना है पिछड़ा कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप का सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समय-समय पर पिछड़े वर्ग का सम्मान हमेशा बढ़ाया है और एक बार फिर पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर कायम करने के लिए सभी पिछड़ा वर्ग उनका सदैव आभारी रहेगा
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के पोस्ट पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि पोस्ट में उन्होंने स्वयं को ब्रह्मा विष्णु और महेश बताया है तो ऐसे में खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जो अपने आप को स्वयं भगवान समझता हो वो हमारी सनातन संस्कृति के विपरीत है, जिसकी वजह से राहुल गांधी और अखलेश यादव के साथ तेजस्वी यादव का जनाधार घट रहा है
जम्मू कश्मीर में अशोक की लाट को खंडित करने के मामले में भी उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र कभी भी इसकी अनुमति नहीं देता है
बाइट नरेंद्र कश्यप,राज्य मंत्री स्वतंत्र, प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग