ढाका में कट्टरपंथियों का भारतीय हाई कमीशन के पास प्रदर्शन, पूर्व पीएम शेख हसीना को लाने की मांग
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कट्टरपंथी संगठनों ने भारतीय हाई कमीशन के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश लाने की मांग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। भारतीय दूतावास ने पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी है। कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत चल रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|