Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110070

MEGA PTM के दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी स्कूलों में पहुंचकर पेरेंट्स और बच्चों से की बात

Jul 27, 2024 12:09:32
New Delhi, Delhi

दिल्ली के तमाम सरकारी व MCD स्कूलों में आज एक साथ MEGA PTM आयोजित हुआ। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि सुबह की शिफ्टवाले स्कूलों में 8 से लेकर दोपहर 12:30 तक तथा शाम वाले स्कूलों में दोपहर 2 से लेकर शाम 6 बजे तक अभिभावकों व शिक्षकों के बीच बैठक होगी। दिल्ली सरकार द्वारा छात्रों की बेहतरी के लिए MEGA PTM का आयोजन किया गया है। MEGA PTM के दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी खुद स्कूल पहुंचकर पेरेंट्स व बच्चों से बातचीत की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jan 22, 2026 06:17:33
Tonk, Rajasthan:पशुपालन आधारित टोंक जिले की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सरस डेयरी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सरस डेयरी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गांव ढाणी तक से दुग्ध संकलन का कार्य कर किसानों को उचित मूल्य का नियमित भुगतान दिया जाता है। प्रबंध निदेशक विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में सरस डेयरी अपना वर्चस्व कायम रखें हुए हैं। सरस डेयरी द्वारा अपने दुग्ध उत्पादकों को सीएम संबल योजना के तहत प्रति लीटर अनुदान राशि , सरस लाडली योजना के तहत पशुपालक को बेटी के विवाह पर 11000 रुपए, समिति के सचिव को सामान्य या एक्सीडेंट मृत्यु पर ₹50000 तथा नई रजिस्टर्ड समितियां को एनपीडीडी योजना के तहत 50% अनुदान व कंप्यूटर व सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है。
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 22, 2026 06:16:54
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड बीजेपी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, झारखंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली दाल, चीनी और धोती साड़ी की आपूर्ति एक साल से बाधित है। जिसका सीधा असर राज्य के 68 लाख से अधिक गरीब परिवार पर पड़ रहा है। दाल का वितरण सिर्फ मई महीने में हुआ है। आरोप लगाते हुए कहा ये दर्शाता है राज्य की सरकार असंवेदनशील है। प्रतुल शहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये योजनाएं наша अपनी योजना है, चाहे धोती साड़ी योजना हो या दाल देने की बात हो, ये मामला संज्ञान में आया है और कहीं न कहीं ये लापरवाही किसी पदाधिकारी के स्तर से हुई है। सरकार इसको लेकर कटिबद्ध है। इसके निवादा निस्तार हो, हमारी सरकार कटिबद्ध है साल में दो बार धोती साड़ी मिले, ये हमारे नेता की परिकल्पना है, जो भी लापरवाही हुई होगी पदाधिकारी के स्तर पर देख जाएगा।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 22, 2026 06:16:44
Hansi, Haryana:सुनो सरकार स्पेशल स्टोरी हांसी शेखपुरा गांव के सरपंच प्रदीप व अन्य ग्रामीणों के साथ वॉक थ्रू हांसी नया जिला बनने ही प्रदर्शनों का दौर शुरू हांसी शहर के शेखपुरा गांव के लोग सर्दी के मौसम भी जूझ रहे स्वस्थ पानी के लिए ग्रामीणों ने गांव के जनस्वास्थ्य विभाग में सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन पीने का पानी खराब होने के कारण लोगों का बिगड़ रहा स्वास्थ्य : ग्रामीण तीन चार सालों से पी रहे पानी की जगह जहर सर्दी के मौसम में ये हाल तो गर्मी क्या हाल होगा इस गांव का जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि फ्लोराइड फिल्टर युक्त जलसंयंत्र वर्षों से बेकार पड़े बीजेपी हांसी विधायक विनोद भ्याना नहीं कर रहे कोई समाधान , कर चुके कई बार शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी नहीं ले रहे सुध जल्द समाधान नहीं तो पहले जनस्वास्थ्य विभाग के गेट को लगाएंगे ताला, फिर करेंगे रोड जाम एंकर: हांसी जिले के शेखपुरा गांव के लोग स्वस्थ पेयजल संकट से जूझ रहे है। परेशान लोगों ने आज जनस्वास्थ्य विभाग में पहुंचकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पिछले चार सालों से स्वस्थ पानी से परेशान लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गांव में लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इस की समस्या को लेकर ग्रामीण जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक इसकी शिकायत कर चुके है। परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। लोगों ने बताया कि बीजेपी हांसी विधायक विनोद भ्याना को भी शिकायत कर चुके है। विधायक भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे है। चुनाव के समय वोट जीतने के बाद अब तक कोई समाधान नहीं करवाया है। वी ओ :1 कहावत है बिन पानी सब सूना, बात बिल्कुल सही भी है। अगर पानी नही होगा तो लोगों का जीवन संभव नही है। हांसी जिले पर यह कहावत फिट बैठती है। शेखपुरा गांवों के लोग दूषित पानी पीकर वे लगातार बीमार पड़ रहे हैं। सुनने वाला कोई नहीं है। पिछले कई सालों से लोग पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे है। पीएं तो क्या पिए बिन पानी के जीवन भी संभव नही हेै। हद की बात तो यह है कि इन दिनों पानी की कमी से तो हांसी जिले के अन्य गांवों ओर भी जूझ ही रहा है। वी ओ : 2 इस तस्वीरों के माध्यम से आप साफ देख सकते है कि गांव की गलियों से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग में खड़े यह लोग प्रशाशन व सरकार से पीने का स्वस्थ जल मांग रहे है। सरकार बड़े-बड़े दावे तो जरूर करती है। लेकिन यह दावे यहां फेल नजर आते हैं। एक सरकार का दायित्व बनता है कि वह जनता को swathya पानी mhuhaiya करवाए। लेकिन जमीनी हकीकत आपके सामने है। वी ओ : 3 प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि फिल्टर की वर्षों से सफाई और देखभाल नहीं होने के कारण यह पूरी तरह अनुपयोगी हो गया है। ऐसे में ग्रामीण उसी दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर हैं, जिससे कई लोगों की हड्डियां कमजोर हो गई हैं। वे चलने-फिरने में असमर्थता बढ़ रही है। लोगों ने बताया कि पिछले चार सालों से पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा, जिससे घरों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वी ओ : 4 लोगों ने बताया की बदबूदार पानी आ रहा है। जो किसी काम में नहीं लिया जाता। इसे पीना तो दूर इस पानी से नहाया भी नहीं जा सकता। स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सब लोग जनस्वास्थ्य के गेट को टाला लगाया जाएगा। फिर कोई समाधान नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद हांसी जींद मार्ग को जाम करके प्रदर्शन करेंगे। नवीन शर्मा
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 22, 2026 06:16:27
Jaipur, Rajasthan:यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर बैंकों में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर रैली—प्रदर्शन किया जाएगा. 27 जनवरी को बैंकों में एक दिन की देशव्यापी हडताल करने की घोषण की गई है. यूनाइटेड फॉर्म आफ बैंक यूनियंस संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि हड़ताल से पूर्व देशभर के बैंक कर्मचारी आज देशव्यापी रैली/प्रदर्शन करने जा रहे है. जयपुर में प्रदर्शन में बैंक कर्मचारी शाम 5:30 बजे स्टैच्यू सर्किल से पांच बत्ती की तरफ भगवान दस रोड पर, मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मानव श्रृंखला में सभी 9 यूनियनो से जुड़े व्यवसायिक, सहकारी, ग्रामीण, निजी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे. एआईबीओए के उपमहासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि स्टैच्यू सर्किल पर प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी बैंक कर्मियों को आईबोक के महासचिव रामावतार जाखड़, राजेश जैन, एआईबीईए के आरजी शर्मा महेश शर्मा सूरजभानसिंह आमेरा, एनसीबीई के विनिल सक्सेना, बैफी के बसंत जम्मट संबोधित करेंगे.
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 22, 2026 06:16:09
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली देहात, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद अहमद को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को देहात कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा फाल इलाके में की गई। पुलिस के अनुसार धर्मांतरण से संबंधित दो अभियोग थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत किए गए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीरजापुर Somen Barman के निर्देशन में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। अब तक मामले में दो जिम मालिकों एवं दो जिम प्रशिक्षकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद खड़ंजा फाल क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर पहुंची संयुक्त पुलिस टीम को देखते ही अभियुक्त ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली, निवासी पक्की सराय घंटाघर, थाना कोतवाली शहर, जनपद मीरजापुर के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने मुठभेड़ में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही सभी के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात तथा निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी/सर्विलांस अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे। नगर क्षेत्र के 5 जिम सीज किए गए। मामले में 4 आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Jan 22, 2026 06:15:49
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद में अफसरशाही की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री और देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह के स्वागत के दौरान देवरिया के जिला विकास अधिकारी (DDO) सुशील कुमार सिंह का मंत्री जी के पैर छूते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि जब मंत्री जी का काफिला बलिया जिले से देवरिया जिले में प्रवेश किया भागलपुर पुल के पास मंत्री जी के स्वागत में DDO साहब और ARTO साहब फूलों का गुलदस्ता लेकर खड़े थे। मंत्री जी गाड़ी से उतरे और रास्ते में ही अधिकारियों ने स्वागत किया गुलदस्ते दिए। चलिये यह तो शिष्टाचार है लेकिन DDO शुशील कुमार सिंह साहब शिष्टाचार की सीमा पार कर दिये। उन्होंने न तो सिर्फ फूल भेंट किए, बल्कि मंत्री जी के चरणों में झुककर दोनों हाथों से पैर भी छूये वही एक फोटो में दिखा की ARTO आशुतोष शुक्ला भी पैर छूते दिख रहे है। अब सवाल यह उठता है की क्या यह सम्मान है या अफसरशाही की मजबूरी? अब “चरण-संहिता” सर्वोच्च होगी? क्या विकास कम और चरण वंदना ज्यादा होगी? मतलब अब साफ है कुर्सी बचानी है तो चरण बंदना तो करनी ही पड़ेगी! इस पूरे मामले पर DDO साहब चुप है मोबाइल पर बातचीत पर उन्होंने बताया कि इस मामले मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। वही एआरटीओ आशुतोष शुक्ला ने मोबाइल पर बताया कि मेरी तस्वीर नहीं दिख रही है चेहरा नहीं दिख रहा है एआई जेनरेटेड तस्वीर है। वाह देवरिया की अफसरशाही- कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी करना पड़े ...करने को तैयार है। जब जिम्मेदार अफसर ही मंत्री की चरण वन्दना करेंगे तो फिर सिस्टम का भगवान ही मालिक है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jan 22, 2026 06:15:32
Bijnor, Uttar Pradesh:प्रेमीका ने की प्रेमी की हत्या चांदपुर के फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर हरिओम सिंह की हत्या में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शीतल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी CHO पिछले डेढ़ साल से हरिओम के संग लिव इन रिलेशन में रह रही थी। शादी से इनकार पर आए दिए होने वाले झगड़े के चलते प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर डाली。 प्रेमिका शीतल का कहना है कि प्रेमी आत्महत्या की धमकी दे रहा था, लात मारकर फंदे पर लटकाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार झगड़े से नाराज होकर शीतल अपने घर चली गई थी। तीन दिन बाद 18 जनवरी को वह चांदपुर लौटी। दोनों ने पहले शराब पी, इसके बाद दोनों में फिर से झगड़ा हुआ। जिस पर हरिओम बेड पर खड़ा हो गया और पंखे में केबल बांधकर गले में फंदा डाल लिया。 फंदा डालकर बार बार बोलने लगा कि मैं मर रहा हूं, इस पर गुस्से में आकर शीतल बोली कि मैं ही मार देती है, शीतल ने हरिओम के पैर पर लात मार दी, जिससे वह फंदे पर झूल गया और मौत हो गई। पोस्टमार्टम दो बार कराना पड़ा। शुरूआती तौर पर पुलिस भी शीतल की कहानी पर विश्वास कर रही थी, पर पोस्टमार्टम से मौत की पुष्टि हुई। आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। शीतल खुद शव लेकर अस्पताल पहुँची थी और आत्महत्या की कहानी गढ़ दी थी। फंदे पर निकल गई थी, करीब बीस मिनट लटकाने के बाद वह घर से बाहर रही। पुलिस से उसने कहा था कि बाजार गई थी। पिछले पूछताछ में आरोपी शीतल ने बताया कि गर्भ ठहरा तो हरिओम ने गर्भपात करा दिया। शादी के लिए भी राजी नहीं था। चांदपुर सीओ देश दीपक ने बताया कि हरिओम की हत्या में आरोपी शीतल अंबेडकर नगर थाना कोतवाली देहात हापुड़ से गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि शीतल नूरपुर के एक अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात है। डेढ़ साल से फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर हरिओम सिंह के संग चांदपुर में रहती थी। चांदपुर में किराये का कमरा लेकर दोनों एक ही कमरे में लिव इन में रह रहे थे।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 22, 2026 06:15:12
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना के स्टेशन रोड थाना इलाके सुभाष नगर में मारुति स्विफ्ट कार चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से एक के बाद एक चार बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान के लिए रखी ईंटों में जा घुसी。 इस हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के वक्त बाइक सवार सड़क किनारे खड़े थे, और कुछ लोग सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा दिया。 हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है。
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 06:08:33
Orai, Uttar Pradesh:जालौन में मकान के विवाद में दबंगों का कहर, दबंगों ने जबरन महिला के घर में सामान रखने की कोशिश की, महिला ने मकान में सामान रखने से किया मना तो दबंगों ने अपने घर की महिलाओं के साथ मिलकर दूसरी महिला को बेरहमी से पीटा, महिला को बेरहमी से पीटते समय पुलिस भी मूकदर्शक बनी खड़ी रही, पीड़ित महिला सरोज का कहना, श्रीकांत और उनके परिजनों ने महिला सरोज के साथ बेरहमी से की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पीड़ित महिला पहुंची कोतवाली, महिला ने पूरे मामले की पुलिस से की शिकायत, पीड़ित महिला सरोज का कहना कि पुलिस खुद ही आरोपियों को जबरन घर में दिला रही कब्जा, उरई कोतवाली क्षेत्र के बंबी रोड की घटनाएं
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 22, 2026 06:03:32
Hansi, Haryana:बाइट : हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल हांसी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राजकीय महाविद्यालय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल फहराएंगे झंडा हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने शहीद स्मारक समेत राजकीय महाविद्यालय का भी लिया तैयारियों को लेकर जायजा कहा जिला बनने के बाद पहली बार बनाया जायेगा धूमधाम से गणतंत्र दिवस सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए भी आज सुबह किया आज का दौरा आपको बता दे कि हरियाणा का 23वां जिला हांसी बनने के बाद पहला गणतंत्र दिवस समारोह अबकी बार ऐतिहासिक महत्व रखेगा। जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि 77वा गणतंत्र दिवस आपकी बार हांसी में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। तैयारियों को लेकर आज हमने शहीद स्मारक व परेड ग्राउंड का निरीक्षण भी किया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी अच्छे किए गए है। जिला बनने के बाद पहला गणतंत्र दिवस ऐतिहासिक होगा।
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Jan 22, 2026 06:03:09
Noida, Uttar Pradesh:The Foundation For Aviation Safety (Fas) – Claim In A Set Of Damning Allegations, An Aviation Safety NGO Has Reportedly Sent A Presentation To The US Senate Claiming That The Boeing 787 Dreamliner That Crashed In Ahmedabad Last Year, Killing 260 People, Had A Record Of Technical Failures, Ranging From System Malfunctions On Its First Day Of Service With Air India To Even An In-Flight Fire. According To A Report Of BBC. The Foundation For Aviation Safety's Presentation Was Sent To The US Senate Permanent Subcommittee On Investigations, Which Held Several Hearings On "Boeing’s Broken Safety Culture" Last Year. Boeing Has Not Commented On The Allegations Made By The Group. The Group Says Its Concerns About The 787 Extend Beyond The Ahmedabad Crash, Claiming Over 2,000 Reports Of Failures On Hundreds Of 787s In The United States, Canada, And Australia. The Crash Remains Under Investigation. The US Campaign Group Has Made These Claims Based On What It Described As Findings From Documents In Its Possession. Led By Ed Pierson, A Former Senior Manager At Boeing’s Factory In Seattle, The Group Has Raised Safety And Quality Control Concerns With The Aerospace Giant For Years. The Group Has Now Called For Increased Scrutiny Of Possible Underlying Technical Faults, Arguing That Merely Focussing On Pilot Actions May Divert Attention From Deeper, Underlying Systemic Issues. An Official Investigation Into The Crash Is Underway, Led By India’s Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) Along With US Authorities, As The Boeing 787 And Its Engines Were Manufactured In The United States. An Interim Report Released Shortly After The Crash Generated Considerable Debate And Speculation About The Causes Of The Accident.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top