देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही छठ पूजा, दिल्ली से पटना तक गूंजे छठी मइया के गीत
आज देशभर में आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली, पटना, बनारस, लखनऊ और अन्य शहरों के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रतधारी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भगवान सूर्य और छठी मइया की पूजा-अर्चना में लीन नजर आईं। घाटों को फूलों, दीयों और रंगोली से सजाया गया है। छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के यमुना घाटों और पटना के गंगा घाटों पर “छठ मइया के गीत” से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया और संतान सुख, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की। कल उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
