Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001
सांचौर के पटवारी रमेश कुमार बूढ़ानिया का निलंबन, रिकॉर्डिंग से उठी सुर्खियाँ
HBHeeralal Bhati
Oct 27, 2025 08:10:19
Jalore, Rajasthan
एंकर__जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पटवार मंडल जानवी तहसील चितलवाना के पटवारी रमेश कुमार बूढ़ानिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय अनुशासनहीनता एवं कार्य में लापरवाही के आरोपों के चलते की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर द्वारा राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रमेश कुमार को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान रमेश कुमार का मुख्यालय तहसील कार्यालय सांचौर निर्धारित किया गया है। विभागीय स्तर पर रमेश कुमार के कार्य निष्पादन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उच्चाधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में लापरवाही एवं नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Oct 27, 2025 11:17:53
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में जल जीवन मिशन को जंग लगी-2 साल से अधूरे स्ट्रक्चर,400 करोड के प्रोजेक्ट सालों से बंद ,सरकारी खजाना बर्बाद जयपुर-राजस्थान के जल जीवन मिशन को जंग लग गई है.पानी की टंकी के स्ट्रक्चर पर जंग लगी है जल जीवन मिशन का काम पूरी तरह से ठप है.इस मिशन के जरिए गांवों तक पानी की पाइप लाइन तो बिछा दी गई,लेकिन पानी की टंकी सालों में भी नहीं बन पाई.जी मीडिया की पड़ताल जल जीवन मिशन की पोल खुल गई. नटाटा गांव में लड्डू बंटे,लेकिन नहीं पहुंचा पानी- जयपुर के नजदीक नटाटा गांव में 2 साल पहले पहली बार सरकारी पानी की योजना आई तो लड्डू बंटे.उन्हें लगा अब तो बरसों की आस के बाद हर घर तक नल से पीने का का पानी पहुंचेगा.लेकिन 2 से खडे टंकी के आधे अधूरे स्ट्रक्चर ने गांव की आस टूटने लगी है.अब तो हालात ये है चले है कि लाखों की टंकी का ढांचा जंग खा गया है.टंकी के स्ट्रक्चर दो साल दो साल से जंग खा रहा है.अब तक ना तो डोम लगा और ना ही पीढियां बनी.अब लोहे के सरियों पर जंग लग गई,जिसके बाद से अब डोम और सीढियों का निर्माण मुश्किल से होगा.जानकारों का कहना है.अब तो पूरा स्ट्रक्चर तोड़ना ही पडेगा.जिससे करोडो का सरकारी खजाना बर्बाद होगा. गांव की मिठास कम हुई- गांव वालों का कहना है कि अब योजना गांव में आई तो लड्डू बंटे थे,लेकिन उन लड्डूओं ने इस गांव की मिठास ही कम कर दी.क्योंकि दो साल से टंकी जस की तस है.हालांकि जल जीवन मिशन में घोटालों के कारण काम बंद हुआ.लेकिन जनता का सवाल है कि इसका हर्जाना हम क्यों भुगते? जलदाय विभाग जल्द से जल्द इस योजना का शुरू करें,ताकि पीने का पानी हर घर तक पहुंच पाए. यहां 2024 तक पीने का पानी पहुंचना था नारदपुरा की भी यही कहानी- यही कहानी नारदपुरा गांव की है.जहां 300 घरों तक पीने के पानी के लिए जल जीवन मिशन का काम किया गया था,लेकिन यहां भी पानी की टंकीयों का स्ट्रक्चर दो साल से ऐसा ही है.नारदपुरा सरपंच राजेंद्र बुनकर कहते है कि लोग तो अधूरी टंकी तो गांव की ट्राफी कहते है.जो 2 साल से सिर्फ खडी है.कांग्रेस राज मे हुए घोटालों का हर्जाना हमे भुगतना पड रहा है.जी मीडिया की पड़ताल आगे बढी और नारदपुरा गांवों में लोगों तक घर पहुंची तो वहां हमे पाइप लाइन घरों तक बिछी तो मिली,लेकिन पानी का कनेक्शन कही नहीं दिखा.गांव वालों का कहना है कि पिछले 2 साल से पानी की इतंजार कर रहे है.महिलाओं का दूर दराज से पीने का पानी लाना पड़ता है.यदि घर तक पीने का पानी पहुंचता तो दिक्कत नहीं होती. 5 जिलों में जंग लगी- नारदपुरा और नटाटा गांव की तरह जयपुर के 251 गांवों में जल जीवन मिशन मिशन को जंग लग गई है.दौसा,अलवर,सीकर,कोटपूतली-बहरोड के गांवों का भी कुछ इस तरह का हाल है.जहां जल जीवन मिशन को बुरी तरह जंग लग गई है.जानकारी के मुताबिक करीब 400 करोड के प्रोजेक्ट्स अटके पडे है. कोर्ट का स्टे,फर्म ब्लैक लिस्टेड- जल जीवन मिशन में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए टैंडर हासिल करने वाली फर्म श्री श्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म के अधिकतर काम अधूरे अटके हुए है.विभाग की मिली जानकारी के मुताबिक निचली अदालत से फर्मों ने कार्यों के लिए स्टे ले रखा है,जबकि दूसरी तरफ फर्जी प्रमाण पत्रों के कारण जलदाय विभाग ने दोनो फर्मों पर काम पर रोक लगा रखी है.कोर्ट के स्टे कारण अधूरे कार्यों का टैंडर भी नहीं कर सकते.ऐसे में पीएचईडी में पैंच बुरी तरह से फंसा हुआ है.लेकिन इन सबके बीच जनता को हर घर नल योजना के जरिए पीने का पानी का इंतजार है.कोर्ट के स्टे बाद जलदाय विभाग उपरी अदालत में गई है.
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Oct 27, 2025 11:17:20
Lucknow, Uttar Pradesh:मदरसों में पिस्टल लहराकर निरीक्षण, महिलाओं से अभद्रता और वीडियो वायरल मामला : शासन ने अनीस मंसूरी से मांगा हलफनामा, डीएमओ को निलम्बित कर हो जांच लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने बाराबंकी के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के खिलाफ शासन को हलफनामा और पुख्ता साक्ष्य सौंपे हैं। श्री मंसूरी ने अपने बयान में कहा है कि “संजय मिश्रा पर लगे आरोप मामूली नहीं, बल्कि कानून, मर्यादा और मानवाधिकार — तीनों की सीमाओं को लांघते हैं।” श्री मंसूरी ने बताया कि यह हलफनामा 9 सितंबर 2025 को दर्ज उनकी शिकायत के क्रम में भेजा गया है, जिस पर शासन ने 16 अक्टूबर 2025 को उनसे साक्ष्य और शपथपत्र मांगा था। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि संजय मिश्रा ने मदरसों में खुलेआम पिस्टल लगाकर निरीक्षण किए, जिससे भय और दहशत का माहौल बना। इतना ही नहीं, मिश्रा पर नाबालिग छात्र-छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के भी गंभीर आरोप हैं। श्री मंसूरी ने कहा कि ये कृत्य विशाखा बनाम राजस्थान सरकार के फैसले, शस्त्र अधिनियम, और सोशल मीडिया नीति का खुला उल्लंघन हैं। उन्होंने इसे निजता के अधिकार और महिला सम्मान पर सीधा हमला बताया। अनीस मंसूरी के मुताबिक, “ऐसे अधिकारी न केवल पद की गरिमा को कलंकित करते हैं, बल्कि पूरे विभाग की साख पर भी प्रश्नचिह्न लगाते हैं。” अपने हलफनामे के साथ अनीस मंसूरी ने शासन को ऐसे दस्तावेज़ और फोटो साक्ष्य भेजे हैं, जो कथित अनियमितताओं और अनुचित आचरण की पुष्टि करते हैं। उन्होंने मांग की है कि शासन इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराए तथा संजय मिश्रा के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई और निलंबन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि "जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। श्री मिश्रा पद पर रहते जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।" अनीस मंसूरी ने तीखे लहजे में कहा — “जब एक अधिकारी मदरसों में बंदूक लेकर जाता है और बच्चों व महिला शिक्षिकाओं को डराता है, तो यह सिर्फ अनुशासनहीनता नहीं, बल्कि सत्ता के नाम पर आतंक फैलाने की कोशिश है। सरकार को तय करना होगा कि वह सच्चाई के साथ है या ऐसे अफसरों के साथ।”
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 27, 2025 11:17:04
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में हर घर नल योजना के जरिए सैकड़ों गांवों में पानी का इंतजार है. गांवों में जल जीवन मिशन के जरिए पाइप लाइन तो बिछ गई, लेकिन पीने का पानी सालों से पहुंचा ही नहीं. हालात ये हो चले हैं कि टंकी के स्ट्रक्चर पर जंग लग गई है. आखिरकार सैकड़ों गांव कैसे पानी के लिए परेशान हैं...देखे जी मीडिया संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट. जल जीवन मिशन में पानी की पडताल- राजस्थान के जल जीवन मिशन को जंग लग गई है. पानी की टंकी पर स्ट्रक्चर लगा है, तस्वीर राजधानी जयपुर के गांवों की है, जहां 2 साल से जल जीवन मिशन का काम पूरी तरह से ठप है. इस मिशन के जरिए गांवों तक पानी की पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन पानी की टंकीयां सालों में भी नहीं बन पाई. जी मीडिया की पड़ताल जल जीवन मिशन की पोल खुल गई. नटाटा गांव में लड्डू बंटे, लेकिन नहीं पहुंचा पानी- जयपुर के नजदीक नटाटा गांव में 2 साल पहले पहली बार सरकारी पानी की योजना आई तो लड्डू बांटे गए. उन्हें लगा अब बरसों की आस के बाद हर घर तक नल से पीने का पानी पहुंचेगा. लेकिन 2 साल के ढांचे के आधे अधूरे स्ट्रक्चर ने ग्राम की उम्मीद तोड़ी है. लोहे की सरियों पर जंग लग गई, अब डोम और पीढ़ियां बनना मुश्किल है. विशेषज्ञों के अनुसार पूरा स्ट्रक्चर तोड़ना पड़ेगा. वॉक्थू-नटाटा की जंग लगी टंकी का स्ट्रक्चर दिखाते हुए. गांव की मिठास कम हुई- गांव वालों का कहना है कि योजना आई तो लड्डू बंटे, लेकिन वे लड्डू पानी तक नहीं पहुंचाते. 2024 तक पानी पहुंचना था, घोटालों के कारण काम बंद रहा. नारदपुरा की भी यही कहानी- नारदपुरा गांव में 300 घरों तक पानी के लिए जल जीवन मिशन का काम हुआ, पर टंकी के स्ट्रक्चर दो साल से जस के तस हैं. सरपंच कहते हैं कि लोग अधूरी टंकी को गांव की ट्राफी कहते हैं. कांग्रेस राज में हुए घोटालों का हर्जाना हम भुगत रहे हैं. ग्रामवासियों से बात करने पर भी पाइप लाइन घरों तक पहुंची, पर पानी का कनेक्शन कहीं नहीं दिखा. महिलाएं दूर-दूर से पानी लाती हैं. पाँच जिलों में जंग लगी- नारदपुरा और नटाटा जैसे जयपुर के 251 गांवों में जल जीवन मिशन पर जंग लग गई है. दौसा, अलवर, सीकर, कोटपूतली-बहरोड के गांवों का भी यही हाल है. लगभग 400 करोड़ के प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं. कोर्ट का स्टे, फर्म ब्लैकलिस्टेड- जल जीवन मिशन में फर्जी प्रमाण पत्र से टेंडर लेने वाली कंपनियों के अधिकतर काम अटके हैं. अदालत से स्टे के कारण कार्य रोक, फर्जी प्रमाण पत्रों के कारण कंपनियों पर काम रोक. कोर्ट के स्टे के कारण अधूरे कार्यों का टेंडर नहीं हो पा रहा. पीएचईडी में फंसना जारी, लेकिन जनता को हर घर नल योजना के जरिए पानी चाहिए. कोर्ट स्टे के बाद जलदाय विभाग उपरी अदालत में गया है. इस खबर की फीड O-FC से JPR_JJM_R स्लग से भेजी गई है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 27, 2025 11:16:22
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - यू.एई. में छठ व्रत की तैयारी में जुटे खूँटी के लोग。 यूएई. में छठ के गीत खूँटी से लेकर UAE गूंज रहा है। जहाँ भारतीय प्रवासी इस बार पूरे उल्लास के साथ छठ व्रत करने के लिए ठेकुआ बना रहे हैं। खूंटी जिले के मुरहू क्षेत्र निवासी लोगों ने यूएई में भारतीय संस्कृति के पर्व छठ महापर्व को धूमधाम से मना रहे हैं। यूनाइटेड अरब अमीरात के अजनान शहर में छठ महापर्व किया जा रहा है। जहां भारतीय लोक आस्था के गीत भी गूंजायमान है। भारतीय प्रवासी सुमिति शेखर, कैप्टन शशांक एवं अन्य द्वारा उत्साह पूर्वक छठ मानने के क्रम प्रसाद बनाया जा रहा हैं। लोक आस्था के इस पर्व में भारतीय धर्म और सनातन परिकल्पना स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 11:15:16
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 27, 2025 11:14:08
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर राजनांदगांव बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में सोमवार को उस समय मातम छा गया जब शिवनाथ नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बच्चे दोपहर के समय नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाते-नहाते वे अचानक गहरे पानी में चले गए और वापस नहीं निकल सके। कुछ देर बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों की मदद से नदी में खोजबीन की गई, जिसके बाद दोनों के शव पानी से बरामद किए गए। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि हादसे के संबंध में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं। हरदी गांव के ये दोनों बच्चे अपने परिवारों की उम्मीद थे, जिनकी असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 27, 2025 11:13:01
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - शराब तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद सिंह ठाकुर पर पुलिस ने 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । कोविद पर शराब तस्करी का आरोप है और जिले के हृदयनगर पुलिस चौकी में इसके ऊपर मामला दर्ज किया गया है । मामला दर्ज के बाद से ही एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष फरार चल रहा है । इस मामले में 5 अन्य आरोपी है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । बता दें कि एसडीओपी मण्डला ओर एसडीओपी नैनपुर के निर्देशन में बीते 15 अक्टूबर को बम्हनी ओर हृदयनगर पुलिस ने अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद कर 270 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की थीं और 4 अलग - अलग मामले दर्ज करते हुए 5 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद सिंह ठाकुर शामिल है जो फरार चल रहा है जिस पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है । मामले पर एसपी का कहना है की आरोपी की तलाश की जा रही है वंही जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार मुहिम चला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक मर्सकोले का कहना है कि आरोपी कोई भी हो हम उसका समर्थन नही करते ।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 27, 2025 11:12:31
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले की मुलताई ब्लॉक के चिखली कला सहकारी समिति के उपकेंद्र रिधोरा में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने से हंगामा हो गया। किसानों का आरोप है कि समिति में केवल एनपीए खाद ही दी जा रही है, जबकि उन्हें रबी की फसलों की बोनी के लिए डीएपी की आवश्यकता है। किसान कई दिनों से सोसाइटी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पाई है। वहीं, जो एनपीए खाद दिया जा रहा है, वह भी प्रति किसान केवल एक बोरी तक सीमित है। इस वजह से नाराज किसानों ने उपकेंद्र के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि यदि समय पर डीएपी खाद नहीं मिली, तो रबी फसलों की बोनी प्रभावित होगी और उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से जल्द डीएपी खाद की व्यवस्था करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top