चुनाव आयोग की पीसी, वोट चोरी समेत सभी आरोपों को किया खारिज, कहा हमारे लिए सभी पार्टी एक समान, सभी पार्टी के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा हमेशा खुला है, बिहार में मतदाता सूची को ठीक करने के लिए उठाएं गए कदम की भी चर्चा की…'हर राजनीतिक दल को वोटर लिस्ट की पूरी जानकारी दी जाती है लेकिन दुर्भाग्य से कुछ राजनीतिक दल भ्रम फैला रहे हैं'', चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरने वाला नहीं है', वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
UPDATE
मुरैना जिला चिकित्सालय में गर्भ में हुई भ्रूण की मौत के मामले में गोसाई परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीम मुरैना द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि कल 12:00 बजे तक इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी
बाइट भूपेंद्र सिंह कुशवाहा एसडीम मुरैना
मुरैना के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची महिला की फरियाद 12 घंटे तक नहीं सुनी गई। समय पर उपचार न मिलने से गर्भ में ही नवजात की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत शिशु को बाहर निकाला गया। महिला की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि अब सरकारी अस्पतालों में मरीज की सुनवाई नहीं होती और यहाँ डॉक्टर यमराज बनकर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे लोगों को मारना एसडीएम भूपेंद्र कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि कल 11 बजे तक दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी इस आश्वसन के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया
बाइट भूपेन्द्र कुशवाह sdm मुरेना
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांचाल समाज की मांगों पर की बड़ी घोषणाएं,पंचकूला के हुडा सेक्टर में मिलेगा प्लाट
कुरुक्षेत्र के भवन निर्माण के लिए 31 लाख और पट्टेदार काश्तकार किसानों की योजना के तहत मालिकाना हक देने की योजना में रजिस्ट्री किए जाने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने पांचाल समाज को राजनीति में हिस्सेदारी का दिया आश्वासन
चंडीगढ़, 17 अगस्त – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचाल समाज सहित ओबीसी वर्ग के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत औजार खरीदने के लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने पांचाल समाज के लिए पंचकूला के हुडा सेक्टर में प्लॉट देने, कुरुक्षेत्र भवन के निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की राशि आवंटित करने और पट्टेदार काश्तकार किसानों की योजना के तहत मालिकाना हक देने की योजना में रजिस्ट्री किए जाने की घोषणा की ।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को श्रद्धेय स्वामी भीष्म महाराज के स्मृति दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वामी भीष्म महाराज का जीवन समाज सेवा, आध्यात्मिक जागरण और राष्ट्रहित की साधना में व्यतीत हुआ। उन्होंने समाज को एकता, शिक्षा, संस्कार और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्वामी भीष्म महाराज, पांचाल समाज के रत्न थे। पांचाल समाज मेहनतकश है और खेती से लेकर उद्योग, निर्माण से लेकर सुरक्षा तक, राष्ट्र के निर्माण में लगातार अपना योगदान देता रहा है। आज हम जो विकसित हरियाणा देख रहे हैं, उसमें पांचाल समाज के कौशल और परिश्रम का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वामी भीष्म महाराज ने कुरुक्षेत्र के त्योड़ा गांव और गांव पांडू पिंडारा में तप किया। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने अपनी शिक्षा और ज्ञान से स्वयं को न केवल एक विद्वान के रूप में स्थापित किया। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती के ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का अध्ययन किया। उन्होंने आर्य समाज के संगठन और प्रचार-प्रसार में बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने बाल विवाह, अशिक्षा और नशाखोरी जैसी बुराइयों के खिलाफ जन-जागरण किया। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, विधवा विवाह और समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी लेखनी भी उतनी ही तेज थी, जितनी उनकी वाणी। उन्होंने 228 पुस्तकें लिखीं, जो राष्ट्रीयता व समाज सुधार जैसे विषयों पर आधारित हैं। उनके गीत और कविताएं आज भी जन-जन में ऊर्जा और प्रेरणा भरते हैं।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महापुरुष किसी भी धर्म या जाति के नहीं बल्कि सभी के होते हैं। उनकी विरासत को संभालने और सहेजने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसी उद्देश्य से हम “संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना” के तहत संतों और महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। महापुरुषों ने जो समानता का संदेश दिया है, उसे साकार करने के लिए हमने अनेक योजनाएँ बनाई हैं, जिनसे समाज के हर वर्ग के गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर ऊँचा उठ सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछड़े वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
महापुरुष तपस्या करके समाज को एकजुट हौसला और समृद्धि देने का बनाते हैं रास्ता: महिपाल ढांडा
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि महापुरुष समाज की धरोहर होते हैं, जो तप तपस्या करके समाज को एकजुटता, हौसला और समृद्धि देने का रास्ता बनाते हैं। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने नागरिकों को निवेदन किया कि वह जीवन में महापुरुषों की एक-एक बात को अपनाते हुए देश को तरक्की की तरफ लेकर जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से वर्ष 2047 में भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जोश और जुनून के साथ 3 गुना गति से विकास करते हुए प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अनेक योजनाएं बनाकर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने के लिए विकास के रास्ते खोले हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने युवाओं के हाथों में सिर्फ डिग्रियां सोपी थी, लेकिन हमारी सरकार ने नई शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले लागू करते हुए युवाओं का भविष्य किस दिशा में जाएगा, इसको तय किया है।
पांचाल समाज ने पहले की सरकारों की अपेक्षाओं को किया सहन: रणबीर गंगवा
पीडब्ल्यूडी एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पांचाल बहुत ही मेहनतकश समाज में आता है,जो लोहे को मोडक़र आकार देने का काम करता है। यह वह समाज है, जो जहां पर खड़ा हो जाए, वहां से पीछे नहीं हटता है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने इस समाज की बहुत उपेक्षाएं की। इस समाज ने उन अपेक्षाओं को सहन किया। पांचाल समाज के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम पहुंचने पर ओबीसी समाज की तरफ से मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, हरियाणा विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के अध्यक्ष साहब सिंह खरींडवा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे
Rounak vyas
bikaner
नई दिल्ली से खबर
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन को दी बधाई,
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने पर की मुलाकात,
मेघवाल ने कहा –आपका अनुभव व राष्ट्रहित में समर्पण लोकतंत्र को करेगा और मजबूत,देश को नई दिशा देने में निभाएँगे अहम भूमिका।
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
हमीरगढ़ से बड़ी खबर
फैक्ट्री में मजदूर कि मौत, देर रात आक्रोषित हुए ग्रामीण
मुआवजा राशि कि मांग को लेकर प्रदर्शन, करंट लगने से हुई थी श्रमिक दीपक सिंह कि मौत, फैक्ट्री के बाहर युवा कांग्रेस नेता हितेश चौबे सहित ग्रामीण बैठे धरने पर, मृतक के परिजनों को आर्थिक राशि देने की मांग, स्वरूपगंज रीको मे स्थित क्रिस्टल जस्टफैब फैक्ट्री का है मामला, थाना प्रभारी संजय गुर्जर कर रहे हैं समझाइए, मृतक के परिजनों को दी जाए आर्थिक सहायता राशि, उसके बाद शव का करवाएंगे पोस्टमार्टम।
@Reportershayam06
MONKEY,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के कई इलाके में बन्दरों का आतंक मचा हुआ है।बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग रामनाथ चौधरी पर किया हमला,बुजुर्ग की हुई मौत।घटना पंडौल थाना के शाहपुर गांव की है।बताया जा रहा है बुजुर्ग अपने दरबाजे पर बैठे थे तभी दर्जन भर बंदर हमला कर दिया और बेतरतीब ढंग से काटा।बुजुर्ग चिल्लाए लेकिन आसपास के लोग जब तक पहुंचे काफी देर हो चुका था।लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों ने बताया गांव में सैकड़ो लोगों को बंदर काट चुका है और प्रशासन को सूचना दी गयी बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।आज बंदर ने रिटायर्ड चीनी मिल कर्मी को मार डाला।घर के मुखिया की मौत हो जाने से कोहराम मच गया।बेनीपट्टी,बेलौंजा,झंझारपुर सहित कई इलाके में बंदर सुअर का आतंक है।
एंकर
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान परिसर में सबसे बड़ी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.... सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति की ओर से भव्य स्तर पर आयोजित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए, वहीं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन महामंत्री पवन साय के साथ कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए... कार्यक्रम में इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन, भजन गायिका गीता बेन रबारी और लोकगायिका पूनम-दिव्या तिवारी अपनी उपिस्थति और प्रस्तुतियों से समा बांधा... सीएम साय ने प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की बधाई ओर शुभकामनाएं दी...उन्होंने कहा कि कहा आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दही हांडी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बसंत अग्रवाल की पूरी टीम और और पुरस्कार विजेताओं को विशेष बधाई...
बाइट- सीएम विष्णुदेव साय
अपडेट । पुलिस अधिकारी की बाइट है।।
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
दबंग ने ट्रैक्टर से गिराया भाजपा नेता का घर, वीडियो वायरल, श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की शाम को मारपीट और गाली गलौज का आरोप।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावारामपुर गांव में भाजपा नेता ओंकार गौड़ का दबंग ने ट्रैक्टर से पुश्तैनी घर गिरा दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से गुस्से में आरोपी दबंग जियाउद्दीन ने घर पर ट्रैक्टर चढ़ाकर घर को गिरा दिया। आरोप यह भी है कि दबंग ने भाजपा नेता के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम भी दिया है। इस मामले में पुलिस 2 नामजद और 10 से 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है।
V.O. 1 :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जहां मनाया जा रहा था, वहीं शाम को आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले की जानकारी भाजपा के नेताओं को हुई तो वह मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ित का मेडिकल कराया। इस मामले की शिकायत बिलरियागंज थाने की पुलिस से भी की गई है। शिकायती पत्र में भाजपा के शक्ति केंद्र के संयोजक ओंकार गौड़ ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर मेरा पुश्तैनी घर बना हुआ था उस जमीन पर जियाउद्दीन तथा सदरूद्दीन जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कल जन्माष्टमी के शाम को वह अपने 10 से 15 समर्थकों के साथ आया और घर पर हमला करते हुए घर गिराने लगा। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने के साथ लाठी डंडे के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। इसके साथ ही किसी को भी ना छोड़ने की धमकी भी दी, आरोपी के इस दबंगई से पीड़ित व उसका परिवार भयभीत होकर इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। वहीं इस मामले में भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह से बेखौफ दबंगों ने भाजपा पदाधिकारी के घर को ट्रैक्टर से गिराया यह गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं है, कहा अगर तत्काल इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह कार्यकर्ता को लेकर सुबे के मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे।
Bite :- 1. ओंकार गौड़ (पीड़ित) भाजपा नेता
2. हरिवंश मिश्रा, भाजपा - जिला उपाध्यक्ष, आजमगढ़
V.O. 2 :- इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा कि भाजपा नेता ओंकार गौड़ जो घर है उसके बगल में जियाउद्दीन तथा उसका भाई सदरूद्दीन की गुमटी की दुकान रही जहां पर ओंकार गौड़ द्वारा मिट्टी डलवाई जा रही थी, उसी को लेकर जियाउद्दीन ने विरोध किया जिसके चलते विवाद हुआ। मौके पर अपने भाई सदरूद्दीन के पहुंचने के बाद जियाउद्दीन ने ट्रैक्टर से घर गिरा दिया। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, कार्रवाई प्रचलित है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Bite :- 3. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
एंकर- कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को लेकर के आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के जन्मस्थली के विवाद को लेकर के बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास गोंडा के परसपुर में पैदा हुए और लेकर के उनका बांदा भाग गए। मीडिया बंधुओ से मैं चाहूंगा तो चला देना क्या चलाना है वह मैं आपको बताता हूं। बृजभूषण ने कहा कि मैं चाहता हूं श्रीरामचरितमानस को और काव्य को केवल भाषा विज्ञान को दे दिया जाए की यह भाषा कहा का है। तो यह विवाद निपटा जाएगा वैसे तो अपने पास सब कुछ है लेकिन अगर इस भाषा विज्ञान को दे दिया जाता तो सब कुछ सामने आ जाता। कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक कार्यक्रम के दौरान देवीपाटन मंडल गोंडा और बलरामपुर का इतिहास बता रहे थे इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव का नाम लेकर के निशाना साधा है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा राम देव जिसके नाम पर कमा खा रहा है राम देव काना कमा खा रहा है महर्षि पतंजलि का इतिहास यहीं से मिलता है। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह पहले बाबा रामदेव का नाम लिए लेकिन बाद में डैमेज कंट्रोल करने के लिए रामदेव के आगे काना लगा दिया। ताकि बाद में कह सके कि हमने गोंडा के रामदेव काना का नाम लिया था।
भाषण ऑन मंच- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
Visual
ब्रेकिंग......
साधु संतो के अपमान के खिलाफ सड़को पर उतरे मुरादाबाद मे लोग,
हाथों मे प्रेमानंद महाराज, अनुरुद्ध आचार्य, रामभद्राचार्य एवं बागेश्वर धाम महाराज के समर्थन ट्रोल करने वालो के खिलाफ मुरादाबाद मे प्रदर्शन,
प्रदर्शन मे महिलाओ एवं बड़ी संख्या मे पुरुषो ने की भागीदारी,
प्रदर्शन मे शामिल महिला बोलीं प्रेमानंद जी का बयान बिल्कुल सही उनको गलत कहने वाले खुद गलत,
लोग बोले हम अपने साधु संतो का अपमान किसी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे।
ज्ञात हो स्वामी प्रेमानंद महाराज ने महिलाओ के पहनावे कों लेकर बयान दिया था जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर कई नेताओं ने भी उनको ट्रोल किया था और ज़ब उनके समर्थन मे अन्य साधु संत आए तो उनपर भी ये ट्रोल गैंग शुरू हो गया जिससे हिन्दू समाज भड़क गया है और अब सड़को पर उतर प्रदर्शन कर रहा है।
बाइट :- सुमि मादान।
बाइट :- गुड्डू सैनी।
बाइट :- नवनीत।।
ACCIDENT,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में दो बाइक ऑटो की टक्कर में एक बाइक चालक की हुई मौत,घटना अरेर थाना क्षेत्र के धकजरी चौक की है। युवक विकास राय बाइक से अपने एक दोस्त के साथ बहन के घर धकजरी जाने के लिए निकला था। इसी क्रम में धकजरी चौक पर दूध लादकर जा रही एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी, टक्कर के बाद युवक की बाइक ऑटो से जा टकराई... टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक चालक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े,आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, युवक गंभीर रूप से जख्मी था। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
संभल । चंदौसी में सरकारी अस्पताल के बाहर नाले में अज्ञात शख्स का शव बरामद ।
9 दिन के अंदर नाले से दूसरा शव बरामद होने से पुलिस में मचा हड़कंप।
भीड़ भाड़ वाले बाजार के नाले से अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी ।
शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस ।
9 दिन पहले भी नाले से क्षत विक्षत हालत में मिला था अज्ञात शख्स का शव।
9 दिन पहले नाले से मिले शव की पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर सकी है ।
चंदौसी थाना इलाके का मामला ।
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली,
मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद,
बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
एंकर --
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश शिवम पासी के पैर में गोली लगी है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमंचा, कारतूस और बाइक भी मौके से बरामद की गई है। मऊआइमा थाना क्षेत्र में बीते जुलाई में हुए लूट कांड मामले में शिवम पासी वांछित चल रहा था। पुलिस की तरफ से उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित था। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि बीती देर रात मऊआइमा इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शिवम पासी भी जाता हुआ दिखाई दिया, उसे पुलिस की टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर जवाबी पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में शिवम पासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक के अलावा कुछ ज्वेलरी और नगदी बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई में झुकी हुई है।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी - गंगा नगर, प्रयागराज
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के कटरा में हुआ दर्दनाक हादसा, पानी भरे गड्ढे में डूबकर 5 मासूमों की मौत,गांव में पसरा मातम
Anchor- मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहाँ कटरा थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से 5 किशोरों की मौत हो गई है,घटना कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा और बंधपुरा पंचायत के गोरधुआ पुल के पास स्थित लीची गाछी के समीप की है.जहाँ पानी भरे गड्ढे में डूबकर पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई.इस हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और परिजनों के बीच कोहराम मच गया.ये बच्चे नहाने गये थे तभी गहरे पानी में चले गये जिससे डूबकर इनकी मौत हो गई. वही तीन बच्चे ऐसे हैं जो अपने परिवार के इकलौता पुत्र थे.जिससे उनके परिवार का चिराग बुझ गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार सभी बच्चे एक साथ पानी भरे गड्ढे में नहाने गए थे.इस दौरान गहराई में फंसने से पांचों बच्चे डूब गए.ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला.मृत बच्चों की पहचान खंगुराडीह निवासी मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष, माता नर्गिस प्रवीण) के रूप में हुई है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.वहीं घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.परिजनों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गमगीन हो उठा है.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पांचो बच्चों के डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच लाया है.
पूरे मामले को लेकर मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी मधुमिता कुमारी ने बताई की पांचो बच्चे पानी में डूबे हुए थे जिन्हें स्थानीय गोताखोरों के द्वारा निकल गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है फिलहाल सभी बच्चों के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आती है मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी.
WT -
बाइट - मधुमिता कुमारी,अंचलाधिकारी
बाइट - मो नूर आलम, प्रमुख कटरा
*इनपुट - मणितोष कुमार*
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
1708ZS_BPR_AMMUNITION_R
Two Terrorists Associates Held with Arms, Ammunition in Bandipora
Bandipora, Aug 17:-Security forces on Sunday arrested two terrorist associates and recovered arms and ammunition in the sumbal Nowgam area of north Kashmir Bandipora district.
A senior police officer told that a joint team of security forces intercepted the two terrorists associated and recovered arms and ammunition from their possession. The duo was arrested and taken into custody.
Further details, including their identity and affiliations, were awaited when this report was filed and a case has been registered while the investigations are underway, he said.