Back
दिल्ली के मुकंदपुर में जलजमाव और गंदगी से स्थानीय लोग परेशान
Delhi, Delhi
मुकंदपुर क्षेत्र में लंबे समय से जल जमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। इससे स्थानीय निवासियों और आवागमन करने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ की वजह से लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। वे अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAJEET SINGH
FollowJul 09, 2025 14:03:40Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- jaunpur में उधार की चाट देने से मना करने पर दबंगों ने एक विकलांग को की दुकान पर जमकर उत्पात मचाया है
CLOSE PTC- स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है...ताकि पीड़ित विकलांग दुकानदार को न्याय मिल सके
0
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 09, 2025 14:03:31Jhajjar, Haryana:
झज्जर ब्रेकिंग न्यूज़
मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को गर्मी से राहत
झज्जर में मौसम अचानक सुहावना हो गया है। ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है।
तेज़ हवाएं चलने लगी हैं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झज्जर में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। हालांकि, लोग मौसम के इस खुशनुमा बदलाव का आनंद ले रहे हैं।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 09, 2025 14:03:23Nagaur, Rajasthan:
नागौर
बजरी लीजधारकों का नागौर में हल्ला बोल
जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, बोले- सरकार से खनन की अनुमति, फिर भी जनता की आड़ में राजनेता परेशान कर रहे
एंकर - नागौर जिले के रियांबड़ी में ग्रामीणों और बजरी खनन करने वालों के बीच हुई झड़प के बाद आज बजरी खनन के लीजधारकों ने नागौर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया । लीजधारकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और खनन के लिए सरकार से अनुमति होने के बावजूद आम जन के विरोध को देखते हुए सुरक्षा की भी मांग की है। इस दौरान बजरी लीज धारक नमन चौधरी व सुशील जाजड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की विधिवत स्वीकृत वैध बजरी लीज़ पर कार्य करने के बावजूद लगातार राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
दोनों लीजधारकों के नेतृत्व में सैकड़ों बजरी व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा है कि सरकार से स्वीकृत लीज़ें पूरी तरह वैध हैं। ये सभी जरूरी दस्तावेज, शुल्क और शर्तों के साथ स्वीकृत हुई हैं। लेकिन गत 7 जुलाई को ग्रामीणों ने वाहनों पर हमला किया, JCB मशीन को जलाया, धर्मकांटे को आग लगाने की कोशिश की, कर्मचारियों से मारपीट व धमकियां दीं। इन घटनाओं की वजह से वैध खनन कार्य को सुनियोजित तरीके से बाधित किया जा रहा है।
वही रामेश्वर छाबा ने कहा कि कुछ स्थानीय राजनीतिक नेता इस पूरे मामले को जानबूझकर भड़काने का प्रयास कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर सरकारी ऑक्शन में रिलीज हुई माइन में खनन कार्य को अवैध साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग अवैध खनन को खुली छूट दिलाने के हिमायती हैं। आज ज्ञापन देकर गत 7 जुलाई को हुई हिंसक घटना के मुख्य दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने, लीजधारकों व उनके स्टाफ को प्रशासनिक सुरक्षा और संरक्षण देने, सरकार से स्वीकृत खनन को बाधा मुक्त और सुरक्षित वातावरण में संचालित करने हेतु प्रशासनिक सहयोग करने, राजनीतिक हस्तक्षेप व प्रशासनिक पक्षपात की उच्च स्तरीय जांच करवाने और प्रशासन की ओर से आमजन को सरकारी स्वीकृति प्राप्त लीगल लीज के बारे स्पष्ट जानकारिक देने की मांग की है।
बाइट - नमन चौधरी बजरी लीज धारक (डाढी मे )
बाइट - रामेश्वर छाबा स्थानीय नेता (सफेद शर्ट)
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 09, 2025 14:03:06Kurukshetra, Haryana:
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पहले छाए काले बादल फिर बरसात सुरु, गर्मी से मिली राहत लोगो राहत कई दिनों से उमस भरी गर्मी से पड़ रही थी
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 09, 2025 14:02:42Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के कुम्भलगढ़ से बड़ी खबर,
कुम्भलगढ़—देवगढ़ मोहर्रम मामले पर राजसमंद सांसद द्वारा दिए बयान का विरोध,
कुम्भलगढ़ के केलवाड़ा बस स्टैंड पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का फूंका पुतला,
कुम्भलगढ़ के हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राजसमंद सांसद का जताया विरोध,
कुंभलगढ़ दुर्ग में ताजिया विवाद पर दिए बयान से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हैं नाराज,
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद से की हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग,
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मीडिया से वार्ता के दौरान दिया था बयान,
मेवाड़ में 36 कौम को साथ लेकर चलने की परंपरा,
किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की नहीं थी कोई जरूरत,
ऐसे धरना प्रदर्शन या आंदोलन से जाता है गलत संदेश,
मेरे पास देवगढ़ से किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़—देवगढ़ में मोहर्रम के दौरान उपजा विवाद उस वक्त शांत हो गया था लेकिन राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा कल दिए गए बयान ने मामले को फिर से ताजा कर दिया है। आपको बता दें कि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा दिए गए बयान से नाराज हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कुम्भलगढ़ के केलवाड़ा में विरोध जताया है। हिंदू संर्घष समिति सदस्य आशीष मेवाड़ा के नेतृत्व में केलवाड़ा बस स्टैंड पर सांसद महिमा कुमारी का विरोध जताते हुए पुतला फूंका गया है। इस पूरे मामले पर हिंदू संर्घष समिति सदस्य आशीष मेवाड़ा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि आप महाराणा प्रताप के वंशज हैं। हिंदुओं के साथ जो भेदभाव रख रहे हैं यह गलत है। अपने बयान को सही करें और कुम्भलगढ़ के संपूर्ण हिंदू समाज से माफी मांगे। दरअसल आपको बता दें कि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा था मेवाड़ में 36 कौम को साथ लेकर चलने की परंपरा है। किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की जरूरत नहीं थी। ऐसे धरना प्रदर्शन या आंदोलन से गलत संदेश जाता है। मेरे पास देवगढ़ से किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था। बता दें कि कुम्भलगढ़ में हुए धरना प्रदर्शन में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल हुए थे और उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए थे।
बाईट—आशीष मेवाड़ा,हिंदू संघर्ष समिति सदस्य,कुम्भलगढ़
बाईट—महिमा कुमारी मेवाड़,सांसद,राजसमंद
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी, डॉक्टर सुनील कुमार सिंह द्वारा विकासखंड भरखनी अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बी आर कुशवाहा आदर्श विद्यालय, सवायजपुर तथा आई. एस. पब्लिक स्कूल, सवायजपुर में निर्धारित मान्यता कक्षा 1 से 5 से अधिक स्तर अर्थात कक्षा 6 से 12 तक की अवैध कक्षाओं का संचालन होते हुए पाया गया, जो कि सर्वथा असंवैधानिक एवं नियमों के प्रतिकूल है। निरीक्षण के समय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से ऐसी सभी अमान्य कक्षाओं को बंद करवाते हुए विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 09, 2025 14:02:28Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)..विराटनगर नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे के बस स्टैंड के नजदीक स्थित तिजो के जोहडे में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। लोगों ने नगरपालिका की कार्यवाही का विरोध जताते हुए नगर पालिका प्रशासन पर कार्यवाही में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया।
दोपहर के समय नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता हरि सिंह प्रजापत तहसीलदार लालाराम यादव गिरदावर गोपाल लाल मीणा नगर पालिका के दस्ते एवं पुलिस प्रशासन के साथ जेसीबी लेकर बस स्टैंड स्थित तिजों के जोहड़े में अतिक्रमण हटाने पहुंचे जहां लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्यवाही का विरोध किया। स्थानीय निवासी शिवम सैनी, महावीर सैनी, लाली देवी, मीनू , कृष्ण सैनी ने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड स्थित जोहड़े की करीब 50 प्रतिशत भूमि पर लोगों ने पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया लेकिन नगर पालिका प्रशासन उन पक्के निर्माण को हटाने के बजाय व्यक्ति विशेष गरीब लोगों को टारगेट बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। वही नगरपालिका प्रशासन ने पूर्व में इस संबंध में कोई नोटिस भी नहीं दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त जोहड़ की भूमि अब्दुल रहमान प्रकरण में दर्ज है। जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या निर्माण नहीं हो सकता ।लेकिन नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों ने यहां पक्के निर्माण कर पक्की दुकान एवं बहु मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर लिया जिन पर नगर पालिका प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर कार्रवाई कर इतिश्री कर रहा है। इस दौरान नगरपालिका प्रशासन एक चारदीवारी व चबूतरा तोड़कर कार्यवाही की इतिश्री कर चला गया।
बाईट---01....मीनू देवी पीड़ित..
बाईट --02....शिवम सैनी पीड़ित
पीड़ित ने लगाए आरोप ---- पीड़ित शिवम सैनी ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशाशन ने बिना पूर्व नोटिस या सूचना के कार्यवाही की। जब परिजनों ने प्रशासन से बात करने का प्रयास किया तो प्रशासन ने हमारे गेट बंद कर दिए प्रशासन ने हमारा पशु आश्रय स्थल तोड़ दिया वहीं जोहड़ में हो रहे अन्य पक्के निर्माण की तरफ इनका ध्यान नहीं गया।
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 09, 2025 14:02:21Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-प्रदर्शन-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 9 जुलाई 2025
एंकर-केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आहान के तहत आज सवाई माधोपुर में भी विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा विरोध दिवस मनाया गया और प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोफा । संयुक्त किसान मोर्चा के किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की केंद्रीय श्रमिक संगठन एवं स्वतंत्र फेडरेशन द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार मिलावट खोरी ,निजीकरण, संविदा, पेंशन ,सामाजिक सुरक्षा आदि मुद्दों पर लगातार संघर्ष के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार उनकी बाजिब समस्याओं को हल नहीं कर पा रही है। जिसके चलते श्रमिक संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के माध्यम से अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है ,उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चार श्रमिक कोड को वापस ले , निजीकरण पर रोक , बिजली अधिनियम 2020 वापस , सभी संविदा कर्मियों को स्थाई करने , किसानों को उपज का वाजिब दाम देने, स्वामीनाथन किसान आयोग की रिपोर्ट लागू करने, भवन निर्माण एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने आदि समस्याओं के समाधान की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है । इस दौरान सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महावीर पार्क में एकत्रित प्रदर्शन किया और फिर जिला कलेक्टर परिसर तक रैली निकालकर नारेबाजी के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति ने नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
बाईट-कांजी मीणा ,जिलाध्यक्ष ,किसान सभा
0
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 09, 2025 14:02:090
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 09, 2025 14:02:00Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- STF के ASP के फर्जी लेटर पैड से अध्यापकों की गोपनीय जानकारी मांगने वाले दो ठग गिरफ्तार
ANCHOR- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में STF और मंझनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़े के जरिए अध्यापकों और कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी मांगने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी STF अधिकारी के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर विभागों से गोपनीय रिकॉर्ड मंगवा रहे थे।
STF और कौशांबी पुलिस की संयुक्त टीम ने दो ठगों को गिरफ्तार कर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रयागराज निवासी बजरंगी लाल गुप्ता और फतेहपुर के जय प्रकाश तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी STF गौतमबुद्ध नगर के ASP राजकुमार मिश्रा के फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर जिले के BSA और DIOS से अध्यापकों और कर्मचारियों की गोपनीय फाइलें और निजी रिकॉर्ड मंगवा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों का मकसद इन दस्तावेज़ों के आधार पर कर्मचारियों से अवैध वसूली करना था। STF और मंझनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
BYTE- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
कौशांबी में हुए इस फर्जीवाड़े ने सरकारी सिस्टम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 09, 2025 14:01:44Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....कावड़ यात्रा को देखते हुए मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां, शिवलिंग और शिव भगवान की मूर्ति की आ रही है डिमांड
वीओ...अलीगढ मे कावड़ यात्रा को देखते हुए मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं हिंदू देवी देवताओं की पीतल की मूर्तियां, 1 महीने से जमकर तैयार हो रही है शिवलिंग और शिव भगवान की मूर्तियां, अलीगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों से आ रहे हैं ऑर्डर, भोले के भक्त कावड़ यात्रा के दौरान इन शिवलिंग और मूर्तियों का करते हैं इस्तेमाल, अलीगढ़ अब मूर्तियों का भी हब बनता हुआ नजर आ रहा है
वीओ --- मूर्ति कारोबारी राजा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारा मूर्ति का कारोबार है, हम सन 57 से मूर्तियों का कारोबार कर रहे हैं, ज्यादातर हम लोग पीतल की मूर्तियां बनाते हैं, इन मूर्तियों को हम तैयार भी करते हैं और इंटरनेशनल एक्सपोर्ट भी करते हैं, फिलहाल सावन का जो त्यौहार है वह स्टार्ट होने वाला है तो फिलहाल जो डिमांड है वह शिवजी हो गए, और आपका शिवलिंग हो गई, शिव पार्वती का जो परिवार है उसकी ज्यादा मेरे पास डिमांड है, और लगभग और ऑल ओवर इंडिया से ही डिमांड है, जितने भी कार्य करें मेरे पास ज्यादातर मूर्तियों को तैयार करके लाते हैं, मेरे पास यहां सब चीजों की फिनिशिंग होती है, उसके बाद ही हम लोग इन मूर्तियों को अपने कस्टमर को भेजते हैं, मेरे पास हिंदू और मुस्लिम दोनों ही तरीके के कारीगर हैं, फिनिशिंग का काम ज्यादातर मुस्लिम कारीगर करता है, त्योहारों में इन लोगों की एकता हम लोगों को नजर आती है, उसे चीज का हम लोगों के साथ पूरा सपोर्ट करते हैं, सहयोग करते हैं, इस पर्व को देखते हुए एक महीने पहले से मूर्तियां तैयार करना हम शुरू कर देते हैं
बाइट --- राजा गुप्ता मूर्ति कारोबारी
टीटी.. मूर्ति बनाने वाला मुस्लिम कारीगर
2
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 09, 2025 14:01:37Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details....
सावन शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कावड़ मार्गो पर पड़ने वाले होटल और ढाबो कों सही एवं पूरी पहचान लिखने के सख्त आदेश के बाद आज मुरादाबाद के फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट सहायक आयुक्त राजवंश श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के कई कावड़ मार्गो पर पहुंच वहां पड़ने वाले कई होटल एवं ढाबो कों पहुंच उसकी पहचान कों परखा ,
एक दौरान मुरादाबाद रामपुर हाईवे पर नीलकंठ फॅमिली ढाबा के नाम से होटल संचालित मिला हालांकि फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियो ने कई होटल ढाबो पर पहचान पूछ food Safety Connecting App के स्टिकर चस्पा किए जिसमे उनके नाम और पूरी डिटेल भरी गई , लेकिन जैसे ही फ़ूड विभाग की टीम ने नीलकंठ फॅमिली ढाबे पर लाइसेंस माँगा तो पहले तो वहां के मालिक लाइसेंस नहीं दिखाए और फिर जब उन्होंने विभाग मे जानकारी की तो लाइसेंस शराफत नाम से निकला,
नाम नीलकंठ फॅमिली ढाबा जहाँ हिन्दू समाज के लोग ढाबे कों हिन्दू समझ शुद्धता मान वहां आकर खाना खाते है लेकिन धोका देकर देते हुए ढाबे मालिक शराफत ने अपने ढाबे का नाम हिन्दू रखते हुए नीलकंठ फॅमिली ढाबा रख रखा था।
Zee मीडिया संवाददाता ने जब होटल मालिक शराफत से जानकारी की तो उसका कहना है की होटल तो हमारा नीलकंठ फॅमिली ढाबे के नाम से है लेकिन हम इसको ठीक कर लेंगे अब।
वहीँ Zee मीडिया ने जब सहायक आयुक्त खाध एवं रसद राजवंश श्रीवास्तव से मामला जानना चाह तो उनका कहना है की होटल का नाम नीलकंठ है लेकिन मालिक शराफत है, इनको 2 दिन का समय दिया गया है अगर ये 2 दिन मे नाम नहीं बदलेंगे तो होटल बंद करा दिया जायेगा। वहीँ उनका कहना है की Food safety Connect app के पेपर पर दिए गए बारकोड कों स्कैन कर कोई भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत कर सकता है जिसका संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।
वहीँ अन्य हिन्दू ढाबा चालक ने कावड़ मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम और सही पहचान बताने के होटल संचालको कों दिए आदेश पर ख़ुशी जाहिर की और कहा की ऐसा होना ही चाहिए सबको पहचान बतानी ही चाहिए।
WALK THRU & TT FROM HOTEL WITH HOTEL OWNER AND ASSISTANT COMMISSNOR FOOD SAFETY DEPARTMENT.
बाइट :- शिवम शुक्ला, हिन्दू होटल चालक।
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 14:00:26Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में मंदिर की नींव खोदते समय निकली प्राचीन शिवलिंग,
श्रद्धा के साथ लोगों ने शिवलिंग को देख जय भोले का किया जयघोष,
शिवलिंग देखकर ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर,
ये शिवलिंग काफी प्राचीन बताया जा रहा है,
सैकड़ों की तादात में दर्शन के करने पहुंचे श्रद्धालु,
हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा गांव,
जैथरा ब्लॉक के हाजीपुर गांव का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई ने 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को दोपहर 1:00 बजे अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण रोपण किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में पहुंचकर फलदार वृक्षों का रोपण करके हरियाली का संदेश दिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू ने कहा वृक्ष मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हैं। वर्षों से सभी को ऑक्सीजन मिलती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने आसपास और मोहल्ले तथा गांव के लोगों को एक-एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित अवश्य करें।
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी में आज हुई तेज बारिश की नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 22 से एक तस्वीर सामने निकल कर आई है आप भी देखे वीडियो क्योंकि इस बार नगर पालिका शिवपुरी ने विकास बहुत किया है अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में 652 करोड रुपए खर्च किए हैं
1
Share
Report