Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110042

दिल्ली के मुकंदपुर में जलजमाव और गंदगी से स्थानीय लोग परेशान

Jul 28, 2024 07:06:10
Delhi, Delhi

मुकंदपुर क्षेत्र में लंबे समय से जल जमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। इससे स्थानीय निवासियों और आवागमन करने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ की वजह से लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। वे अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Sept 14, 2025 01:15:08
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 14, 2025 01:04:13
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में महज 10 धूर जमीन के लिए हिंसक झड़प,हिंसक झड़प में हुई चाकूबाजी में कई घायल,पुलिस जांच में जुटी Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के चौधरी टोला में जमीन विवाद को लेकर पंचायत के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई और कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई.जिसमे कई लोग घायल हो गए और महज 10 धूर जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद चाकूबाजी और मारपीट तक पहुंच गया. इस झड़प में तीन महिलाओं सहित कुल छह लोग घायल हुए.सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारू ले जाया गया, जहां पांच को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया.पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट लंबे समय से जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहा था,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.पीड़ित विनय कुमार ने कहा कि मार पीट होने की बात पर चाचा के लड़के को बचाने गया तो रोड से हमला कर दिया गया जिस कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइट - पूजा कुमारी, घायल बाइट - सुमित कुमार, घायल बाइट - सुशीला देवी, परिजन *इनपुट - मणितोष कुमार*
1
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 14, 2025 01:04:00
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 14-09-2025 SLUG - RJD_MP A.INTRO - 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू होने वाली तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को लेकर तैयारी की समीक्षा करने पहुंचे राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सभा में जो भीड़ होती है। वह पैसे की बदौलत है अन्य जगहों से लाई जाती है। जबकि तेजस्वी यादव बिहार के आइकॉन है और उन्हें सुनने और उनकी बातों को गंभीरता से लेने के लिए भीड़ इकट्ठा होती है। उन्होंने दावा किया कि पीएम और सीएम के कार्यक्रम में पैसा और पावर का इस्तेमाल न किया जाए तो यह भीड़ महज सैकड़ो में ही निपट जाएगी। राजद सांसद तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के बारे में कहा कि राहुल गांधी के साथ चलने वाली वोट अधिकार यात्रा में जिन जिलों में यही यात्रा नहीं पहुंची थी वहां-वहां तेजस्वी यादव इस यात्रा के माध्यम से बिहार वासियों को जागरूक करेंगे। राजद सांसद यही नही रुके उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को निशाने पर लेते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि वे हमारे अभिभावक हैं, अच्छे इंसान भी हैं, लेकिन चुनाव के समय बिहार के दौरे पर आते हैं। उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था के लिए कुछ नहीं किया। जेपी नड्डा जी पटना यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं, लेकिन आज तक उन्होंने इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। पढ़-लिखकर गायब हो गए। लोग मरने के बाद भी पूर्वजों को याद करते हैं, लेकिन ये तो जिंदा रहते हुए भी याद नही करते। वे सिर्फ बिहार में राजनीति करने आते है।उन्होंने जेपी नड्डा को नौटंकीबाज और जुमलेबाज तक कह डाला। बिहार की राजनीतिक स्थिति पर बात करते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी चुनाव में हर हाल में महागठबंधन की सरकार बनेगी। जनता अब मन बना चुकी है। अगली सरकार महागठबंधन की होगी। Byte - सुरेन्द्र प्रसाद यादव,राजद सांसद, जहानाबाद
3
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Sept 14, 2025 01:03:06
Hyderabad, Telangana:Hyderabad: Asaduddin Owaisi at Jalsa-e-Rahmatul-Lil-Aalameen On the blessed occasion of the 1500th Milad-un-Nabi (SAWS), the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) organized a grand Jalsa-e-Rahmatul-Lil-Aalameen at its party headquarters, Darussalam, Hyderabad. The highlight of the program was the keynote address by AIMIM President, Barrister Asaduddin Owaisi, who delivered a detailed and passionate speech reflecting on the timeless message of Prophet Muhammad (SAWS) and its relevance in today’s times. In his address, Owaisi emphasized the Prophet’s teachings of peace, compassion, justice, and equality. He urged the community to live by these values and to uphold the true spirit of Rahmatul-Lil-Aalameen “Mercy to all the worlds.” The gathering also witnessed recitations of naat-e-shareef, prayers, and cultural expressions of devotion marking the historic 1500-year milestone of the Prophet’s birth. The event at Darussalam drew a massive crowd of AIMIM leaders, workers, and thousands of devotees, turning the party headquarters into a sea of lights and celebrations. The speech by Owaisi was streamed live on AIMIM’s official platforms, enabling followers across India and abroad to join virtually in the commemoration. The full speech video of Asaduddin Owaisi’s address is available on AIMIM’s official social media handles and YouTube channels, ensuring that the message of this historic Milad-un-Nabi reaches a wider audience. (NOTE: PLS FIND FOR FULL VIDEO SHARED IN 2C OFFICIAL WHATSAPP GROUP)
3
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Sept 14, 2025 01:01:59
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर - बालाघाट जिले के वन परिक्षेत्र कटंगी अंतर्गत आने वाले कोड़मी बीट में खेत के पास वन्य प्राणी तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ है। एक पखवाड़े से ये वन्यप्राणी तेंदुआ दहशत का पर्याय बना हुआ था । जिसे ग्राम कोड़मी और नहलेसरा के आसपास चहल कदमी करते हुए देखा जा रहा था। तेंदुए ने करीब दर्जन भर मवेशी को अपना शिकार भी बनाया था। वॉयसोवर - इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को रेस्क्यू करने की मांग की थी। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पद चिन्हों के आधार पर एक चिन्हित स्थान पर पिंजरा लगाया था और पिंजरे में कैद हो गया। जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को लगी बड़ी संख्या में ग्रामीण वन्य प्राणी तेंदुए को देखने के लिए कोड़मी पहुंच गए। सभी लोग वन्य प्राणी का दीदार करना चाह रहे थे लेकिन प्रोटोकॉल की वजह से वन विभाग ने ग्रामीणों को वन्य प्राणी तक जाने नहीं दिया ऐसे में मौके पर भीड़ बेकाबू होते नजर आई इसके बाद वन विभाग ने स्थानीय पुलिस बल से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मदद मांगी और देर रात वन्य प्राणी तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 14, 2025 00:45:40
Agra, Uttar Pradesh:रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा में थाना ताजगंज पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गढ़ी देवरी पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान हुई। ताजगंज क्षेत्र में 13-14 सितंबर की रात पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर गढ़ी देवरी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोका गया। इन अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आरिफ, पुत्र इकबाल, और उसके साथी चाहत के रूप में हुई है। आरिफ 9 सितंबर, 2025 को थाना ताजगंज क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस (.315 बोर), और चेन बेचकर प्राप्त हुए 70,000 रुपये बरामद किए हैं।सहायक पुलिस आयुक्त, ताज सुरक्षा, कमिश्नरेट आगरा ने बताया कि यह मुठभेड़ के बाद ऑपरेशन सफल हुआ । अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाईट :- सैय्यद अरीब अहमद एसीपी ताज सुरक्षा आगरा
8
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 14, 2025 00:45:30
Delhi, Delhi:विसुअल -- मोके पर पुलिस, लोगो की भीड़, फॉरेंसिक टीम, नारेबाजी करते परिजन, थाना उस्मानपुर शॉट्स, अस्पताल के शॉट, मृतक फाइल फोटो, जिस होटल में लाश मिली उसके विजुअल, गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। आरोप है की इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों को ने डराया और धमकाया। यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में जगह-जगह खुल रहे हैं मौत के होटल। यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना न्यू उस्मानपुर 26 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई युवक का शव न्यू उस्मानपुर के पहला पुस्ता नजदीक सर्विस रोड पर होटल फ्लोरिश एक होटल से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान मोहित गर्ग के तौर पर हुई है, मोहित गर्ग एक निजी इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहा था. वह अपने परिवार के साथ ब्रह्मपुरी गली गली नंबर 5 में रहता था. उसके पिता नरेंद्र गर्ग का होजरी का कारोबार है. वह अपने पिता का इकलौता बेटा था. नरेंद्र गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम तकरीबन 7:00 मोहित घर से दोस्त को के साथ स्कूटी लेने निकला था, रात तकरीबन 11:30 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसे फोन किया तो उसने बताया कि कुछ देर में वह वापस आ जाएगा, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. शनिवार देर शाम उसके दो दोस्त घर आए और कहा कि मोहित बेहोशी की हालत में होटल में पड़ा है. जानकारी मिलते ही परिवार के लोग होटल पहुंचे, मोहित को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता नरेंद्र गर्ग का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है, उनके बेटे का शरीर पूरा नीला पड़ गया था. वही पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि सूचना मिलते ही पुलिस तो मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था, जांच के बजाए वह मृतक मोहित को ही मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे. वही सबसे बड़ी बात तो यह सामने आई कि पुलिस के होते हुए परिवार खुद ही होटल से अपने बेटे को लेकर ई रिक्शा से अस्पताल पहुंचते हैं जहां डॉक्टर उनके बेटे को मृत घोषित कर देते है, पुलिस की संतुष्टि ना होने से परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की । बहरहाल अब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिलशाद गार्डन स्थित गुरुतेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. आला अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा। बाइट -- नरेंद्र गर्ग मृतक के पिता पहचान ब्लैक शर्ट चेक में बाइट -- रिस्तेदार पहचान नीली शर्त rakesh chawla north east delhi 9999186003
2
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 14, 2025 00:45:16
Delhi, Delhi:दिल्ली के तिलकनगर इलाके में बिजली के खंभे पर लगी भीषण आग पटाखों की तरह तारों में भीषण आग राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के तिलक नगर इलाके में आज देर रात बिजली के खंबे पर भीषण आग लग गई और तारों में एक के बाद एक पटाखे की तरह चिंगारियां निकलने लगी और इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया इसके बाद इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इलाके की बिजली को काट दिया गया ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटे बिजली के खंभे में जो भीषण आग लगी है उसमें चिंगारियां और पटाखे की तरह तारों में भीषण आग लगी हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।देर रात तक इलाके की लाइट गुल रही।
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top