Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surajpur497229

SECL विश्रामपुर खदान विरोधी जनविरोध: ग्रामीणों ने मशीनें उठाकर खदान पर हमला किया

OTOP TIWARI
Oct 02, 2025 05:01:19
Surajpur, Chhattisgarh
एंकर -- कल देर शाम SECL के बिश्रामपुर क्षेत्र का अमेरा ओपन कास्ट कोयला खदान रणभूमि में तब्दील हो गया, कोयला खदान संचालन का विरोध कर रहे सैकड़ों ग्रामीण, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, अचानक खदान परिसर में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया, ग्रामीणों ने खदान में लगे भारी वाहनों और कोयला उत्खनन में उपयोग होने वाले पोकलेन मशीनों पर जमकर कहर बरपाया, भीड़ ने पोकलेन ऑपरेटर को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया, साथ ही खदान में मौजूद अधिकारियों पर भी ग्रामीणों ने हमला किया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें कई कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका अस्पताल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, हालात इतने बिगड़ गए कि आक्रोशित लोग मशीनों को अपने साथ ले जाने लगे, जानाकारी के बाद त्रिपुरा राइफल्स के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों से छीनी गई मशीनों को वापस खदान में लाया, जवानों की सख्ती के बाद स्थिति किसी तरह काबू में आई,, ग्रामीण इलाके में कोयला खदान का विरोध कर रहे हैं, उनका आरोप है कि खदान से लगातार प्रदूषण फैल रहा है, जिससे खेत, जलस्रोत और आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, उनका कहना है कि लंबे समय से विरोध जताने के बावजूद SECL प्रबंधन ने उनकी आपत्तियों को अनदेखा किया, जिसके चलते उनका धैर्य जवाब दे गया और यह स्थिति निर्मित हुई,, घटना के बाद खदान प्रबंधन ने उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 02, 2025 06:48:19
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर में विजयदशमी के अवसर पर राजपूत समाज द्वारा पथ प्रेरणा यात्रा एवं शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का केंद्र बिंदु था नागणेच्या माता मंदिर, जहाँ प्रमुख रूप से राजपरिवार एवं आमजन नें अपने-अपने हथियारों को मोली बांधकर, तिलक लगाकर विधिपूर्वक पूजन किया। इसके बाद यात्रा गढ़ बाड़मेर से प्रारंभ हुई और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री रानी रूपादे संस्थान पर समाप्त हुई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में केसरिया बाना धारण किए राजपूत युवक एवं वृद्ध शामिल हुए; ध्वज, साफा, ढोल-नगाड़ों की ध्वनि तथा पुष्प वर्षा ने कार्यक्रम को अत्यंत धारणशील और संगीतमय रूप दिया।
1
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 02, 2025 06:48:07
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 02, 2025 06:47:48
Damoh, Madhya Pradesh:विजयादशमी पर दमोह पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन में शामिल हुए पशुपालन मंत्री और अफसर.. एंकर/ देश भर में मनाए जा रहे विजयादशमी पर्व की रौनक देखने लायक है तो मध्यप्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर परमारगत शस्त्र पूजन भी किया जा रहा है। दमोह में पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल सहित जिले के अधिकारी गण पुलिस महकमे के अफसरों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। पुलिस विभाग के हथियारों के पूजन के साथ शक्ति़ की आराधना यहां की गई। इस मौके पर मंत्री पटेल ने कहा कि ये अवसर सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव की वजह से मिला है जब अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अलग माहौल में शक्ति की पूजा की गई है। बाइट/ लखन पटेल ( पशुपालन मंत्री एमपी) बाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह) बाइट/ श्रुत कीर्ति सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 02, 2025 06:47:23
Tonk, Rajasthan:टोंक में गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया... गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण एंकर :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए वही टोंक जिला मुख्यालय पर गांधी पार्क में सुबह 8 बजे गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उनके प्रिय भजन वैष्णव जन तो क्या कहिए तथा रामधुन के साथ जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को याद किया और कहा कि आज पूरी दुनिया मे जिस तरह का वातावरण बना हुआ है ऐसे समय मे जरूरत है महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के रास्ते पर चलने की,गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल,पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता सहित अभी राजनेतिक पार्टियों ओर सर्व समाज के लोगो ने पंहुचकर महात्मा गांधी को याद किया । BITE 01 अजित सिंह मेहता,पूर्व विधायक टोंक BITE 02 चन्द्रवीर सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष बीजेपी BITE 03 हरि प्रसाद बैरवा,जिलाध्यक्ष कोंग्रेस पार्टी,टोंक
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 06:47:04
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर के मो लाइनपार साहूकारा रेलवे स्टेशन के सामने नीचे लटक रही हाइटेंशन विद्युत लाइन लोगों के लिए खतरा बन गई है। बीते मंगलवार को 15 वर्षीय किशोर इस लाइन की चपेट में आकर झुलस गया था। वहीं गुरुबार मोह े के ही रहने वाले बाबू (40 वर्ष), पुत्र भुल्ला खा, वहां से गुजर रहे थे। तभी विधुत लाइन की चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने लापरवाही दिखाई है। अगर समय रहते तारों को ऊँचाई पर नहीं किया गया, तो बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 02, 2025 06:46:50
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 02, 2025 06:46:35
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर घड़साना मंडल की ओर से विजयदशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। राजकीय खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित हुए। स्टेडियम में संघ पदाधिकारियों ने संगठन के इतिहास, उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद अनुशासित पंक्तियों में स्वयं सेवकों का पथ संचलन प्रारम्भ हुआ। यह संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरा। रास्ते में विभिन्न समाजों और सार्वजनिक संगठनों ने फूल बरसा कर स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया। पथ संचलन का समापन अग्रवाल धर्मशाला में हुआ, जहाँ उत्सव का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। इस अवसर पर संघ की अनुशासनबद्धता और संगठन शक्ति की झलक देखने को मिली। नगरवासियों ने इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनकर गर्व का अनुभव किया。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 02, 2025 06:46:24
Pratapgarh, Rajasthan:हैडर/हेडलाईन : अरनोद और पीपलखूंट थानों में CLG बैठक सम्पन्न, त्योहारों पर सुरक्षा व शांति बनाए रखने का संकल्प एंकर/इंट्रो : दशहरा और आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न थाना परिसरों में CLG बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित CLG सदस्यों, पुलिस मित्रों, सुरक्षा सखियों और ग्राम रक्षकों से संवाद कर जिम्मेदारियों को साझा किया और समाज में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। अरनोद थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने की। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाने में CLG सदस्यों की अहम भूमिका रहेगी। इस दौरान पोक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी भी दी गई और उपस्थित सभी से बाल सुरक्षा एवं संरक्षण अधिनयम के अंतर्गत शपथ पत्र भरवाए गए। वहीं पीपलखूंट थाना परिसर में थाना अधिकारी जयेश पाटीदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें त्योहारों की तैयारियों और सुरक्षा रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना अधिकारी ने ग्रामीणों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की और पॉक्सो एक्ट की जानकारी देकर अपराधों की रोकथाम पर जोर दिया。 दोनों बैठकों में उपस्थित CLG सदस्य, पुलिस मित्र और ग्रामीणों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया और त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और आपसी भाईचारे का माहौल बनाए रखने का संकल्प लिया。 बाइट- अरनोद थानाधिकारी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 02, 2025 06:45:51
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 02, 2025 06:45:32
Saiki, Bihar:छत्तीसगढ़ का सबसे अनोखा दशहरा, 200 साल पुरानी इस राजसी परंपरा की क्या है खासियत। छत्तीसगढ़ राज्य के नए जिले सारंगढ़ में 200 साल से अधिक समय से गढ़ विच्छेदन की परंपरा है. सारंगढ़ राजपरिवार ने इसकी शुरुआत की थी जो आज भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. मिट्टी के गढ़ में युवा चढ़ाई करते हैं. गढ़ विच्छेदन सुनने में आसान लग रहा है उतना आसान नहीं है क्योंकि गढ़वीर वही बनता है जो मिट्टी के Kिले के ऊपर तैनात सैनिक की तरह गढ़ रक्षा कर रहे वॉलेंटियर के डंडे की मार सहने की क्षमता रखता हो. इसके अलावा गढ़ पर चढ़ने के लिए एक साथ कई युवा प्रतिभागी कोशिश करते हैं। गढ़ विच्छेद क्या है.? सारंगढ़ के खेलभांटा मैदान में गढ़ के साथ रावण का पुतला बनाया जाता है जिसकी ऊंचाई 30 फीट से 40 फीट तक रहती है. पहले गढ़ विच्छेदन प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इसके बाद ही रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा सारंगढ़ राजपरिवार के सदस्य भी मौके पर पहुँचते हैं. कहा जाता है कि सारंगढ़ रियासत में ऐसे विजयी बहादुर को सेना में भर्ती किया जाता था. कैसे बनता है मिट्टी का गढ़ गढ़ को मिट्टी और गोबर के लेप से एकदम चिकना कर दिया जाता था. गढ़ के ऊपरी हिस्से को राजमहल के गढ़ की तरह रूप देकर सुसज्जित किया जाता था. प्रतिभागी कांटानुमा लोहे के पंजा को उस गढ़नुमा टीले में गड़ा देता था और गीली मिट्टी के कारण फिसलते-सम्हलते चढ़ता है. गढ़ के ऊपर कुछ व्यक्ति पहले से चढ़े रहते थे जो डंडे से किले के ऊपर चढ़ने वाले को प्रहार करते थे लेकिन सबसे पहले पहुंचकर युवक ऊपर चढ़कर मिट्टी के बने गढ़ को तोड़ देता था. ऐतिहासिक है सारंगढ़ दशहरा गौरतलब है कि सारंगढ़ रियासत में तत्कालीन राजा जवाहिर सिंह के कार्यकाल में लगभग 200 साल पहले से सारंगढ़ का दशहरा-उत्सव बस्तर-दशहरा की तरह बहुत प्रसिद्व है जिसमें रावण दहन के अतिरिक्त मिट्टी के गढ़ में आम नागरिकों के मध्य सार्वजनिक स्थल खुले मैदान में शौर्य का प्रदर्शन किया जाता था. गढ़ विजेता को राजा साहब नकद राशि और शील्ड देकर पुरस्कृत करते थे.
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 02, 2025 06:36:51
Panchkula, Haryana:पंचकूला। दशहरा पर्व पर सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में ट्राइसिटी का सबसे बड़ा 180 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा। खास बात यह है कि लगभग एक दशक बाद शालीमार ग्राउंड में रावण कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन होगा। इस बार आतिशबाजी का नजारा भी बेहद शानदार होगा। दशहरा उत्सव में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों का दहन 6 रिमोट प्वाइंट रिमोट कंट्रोल से किया जाएगा। पुतलों के मुंह से आग के गोले निकलेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। यहां दोपहर दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। हरियाणवी गायक ताऊ तेजपाल एंड पार्टी दर्शकों को गाने सुनाएंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे रावण के पुतले का रिमोट से दहन किया जाएगा। दशहरा देखने 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान श्रीमती मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट दशहरा कमेटी और आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से संयुक्त तौर पर दशहरा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। दशहरा समारोह में करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। वहीं, दहन से 28 घंटे पहले रावण खड़ा कर दिया गया है। रावण के पुतले को बनाने में sाढ़े तीन महीने का वक्त लगा है और 15 कारीगरों ने तैयार किया है। इसे बनाने में करीब 48 लाख का खर्चा आया है। पुतले को बनाने में करीब साढ़े साढ़े सात टन लोहा, 300 बांस के टुकड़े, करीब 2500 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और एक क्विंटन फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया गया है। वहीं, पुतलों के दहन से पहले विशेष रूप से तैयार की गई इको-फ्रेंडली आतिशबाजी भी की जाएगी जो वातावरण को प्रदूषण से बचाने के साथ-साथ रंग-बिरंगी रोशनी और धमाकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। तीनों पुतलों में 5,000 पटाखों का इस्तेमाल होगा, जिनमें से 3,000 पटाखे रावण और 1,000-1,000 मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों में लगाए जाएंगे। शहर में छह जगह होगा दहन। शहर में छह जगहों पर रावण का दहन होगा। इनमें शहरी क्षेत्र में सेक्टर-5 दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-15 के मंडी ग्राउंड, सेक्टर 19, सेक्टर-21 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन शाम साढ़े पांच बजे किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और तीनों पुतलों को बुधवार की दोपहर मैदान में एक बजे मैदान में खड़े कर दिए गए हैं। लोग सुबह से ही पुतलों को देखने ग्राउंड पहुंच रहे हैं.
2
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top