Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surajpur497229

ब्रेकिंग: सूरजपुर में हाथियों का उत्पात, फसलों को भारी नुकसान

OTOP TIWARI
Oct 23, 2025 08:01:30
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर दल से बिछड़े एक हाथी ने मचाया उत्पात,, बिजली के खंभे सहित कई एकड़ फसलों को किया बर्बाद,, किसानों की बढ़ी चिंता,, वन विभाग मौके पर मौजूद कर रही निगरानी,, क्षेत्र में 12 हाथियों का दल कर रहा है विचरण,, रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के कांटाटोली जनार्दनपुर इलाके का मामला,,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Oct 23, 2025 12:02:45
Ganderbal, :October 23: In continuation of its sustained crackdown against absconders and proclaimed offenders, Police arrested 06 long-evading absconders in Sopore, Shopian and Awantipora who had been on the run for years in separate cases. In Sopore, absconder namely Saleem Ahmad Sheikh son of Fojia Sheik resident of Parimpora, presently Sheikh Colony Makhdoom Sahib Srinagar was wanted in Case FIR No. 29/2003 U/S 379, 511 RPC of Police Station Dangiwacha. The accused had been evading arrest since 2003. After sustained efforts, the police team traced and arrested him. The second absconder namely Bashir Ahmad Mir son of Ali Mohammad Mir resident of Lachipora Handwara, was wanted in Case FIR No. 134/2012 U/S 379 RPC of Police Station Tarzoo. He had been absconding since 2016 and was arrested after meticulous tracking by Police. After completion of legal formalities, both the accused will be produced before the Hon’ble Courts of competent jurisdiction. In Shopian, Police have apprehended three long term absconders who had been evading arrest for several decades. The arrested absconders namely Munshi Chohan resident of Aribal Kulgam wanted in FIR No. 29/1999 under sections 381 RPC of Police Station Shopian, Gulzar Ahmad Bhat resident of Niloora Pulwama wanted in FIR No. 25/2002 under sections 379, RPC, 6 Forest Act of Police Station Shopian and Farooq Ahmad Lone resident of Noorpora Tral wanted in FIR No. 410/2010 under sections 379 RPC of Police Station Shopian. These individuals were involved in various criminal cases and had been deliberately evading the due process of law for over three decades. In Awantipora, Police arrested one absconder who was evading his arrest for last 14 years. Police received non-bailable warrants under section 299 CrPC/ 335 BNSS issued by the Hon’ble Principal Session Court Pulwama against one absconder namely Latief Ahmad Akhoon son of Jalal din resident of Mulfaq Harwan Srinagar. The absconder was involved in case FIR No 100/2011 under section 20/20 NDPS Act registered at Police Station Awantipora. Subsequently, the arrested accused was produced before the Hon’ble Court of Law. These arrests mark another success in Police’s sustained crackdown against fugitives and those evading the process of law. Police reiterates its firm resolve to uphold the rule of law and ensure justice by bringing every absconder and proclaimed offender to face due legal process.
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:02:37
Jalaun, Uttar Pradesh:*स्पेशल स्टोरी जालौन यूपी जालौन डकोर में बुंदेलखंड की संस्कृति मौनियों द्वारा दिवाली नृत्य अनोखी अमूल धरोहर का उदाहरण *वर्षो पुरानी परंपरा है दिवाली नृत्य जो सामूहिक रूप से गीत गाकर मनाई जाति है* जनपद जालौन के कस्बा कोटरा में बुंदेलखंड की संस्कृति को सजोऐ मौनियों द्वारा दिवाली नृत्य मनाया गया। दिवाली नृत्य नगर में ही बने कान्हा गौशाला से शुरू किया गया बुंदेलखंड की परंपरा में दिवाली नृत्य का अपना अलग ही महत्व है यह परंपरा बरसों पुरानी है दिवाली नृत्य परंपरा के अनुसार दीपावली की आधी रात से लोग मौन व्रत धारण कर कर दिवाली नृत्य करते हुए सभी मंदिरों देवालय जाते हैं जहां सामूहिक दिवारी गीत गाकर दिवाली नृत्य किया जाता है कस्बा के बुजुर्ग किशोरी लाल ने बताया दिवाली नृत्य की परंपरा द्वापर युग में इंद्र के कोप से बचने के लिए भगवान श्री कृष्ण द्
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 23, 2025 12:01:26
Danapur, Bihar:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज कहां यूपी में यादवों को देते हैं गाली बिहार आ कर यादव प्रत्याशी के लिए मांग रहे हैं वोट. दानापुर NDA प्रत्याशी चाचा रामकृपाल यादव को कहा चाचा रामकृपाल पहले लोकसभा चुनाव हारे अब विधानसभा चुनाव हारेंगे उसके बाद मुखिया की भी चुनाव हारेंगे. पटना के दानापुर मे राजद का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी पाटलिपुत्र की संसद मीसा भारती. विधिवत फीता काटकर किया प्रधान कार्यालय का उद्घाटन मीसा भारती के कार्यालय पहुंचते ही वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया स्वागत से_optimizer Excited लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर साधा निशाना मीसा भारती ने योगी आदित्यनाथ के बिहार आगमन को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ का बिहार में क्या काम है वह यूपी में यादव को गाली देने का काम करते हैं और बिहार आकर यादव प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं मीसा भारती यही नहीं रुकी अपने चाचा दानापुर के एनडीए प्रत्याशी चाचा रामकृपाल यादव पर भी तंज करते हुए कहा कि पहले चाचा लोकसभा का चुनाव हारे इस बार चाचा रामकृपाल विधानसभा का चुनाव हारेंगे उसके बाद वह मुखिया का भी चुनाव लड़ेंगे और उसमें भी हारेंगे आगे मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन की एकता को देखते हुए एनडीए गठबंधन के लोग डरे हैं जनता बहुत समझदार है इस बार एनडीए का बिहार से सफाया तय है. दानापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बाहुबली रीतलाल यादव फिलहाल भागलपुर जेल में बंद है
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 23, 2025 12:00:10
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर छठ पूजा को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने किया निरीक्षण सांसद रमेश अवस्थी बर्रा सचан नहर की गंदगी देख भड़के अधिकारियों को लगाई फटकार, दो दिन में तलब एंकर-केनपुर छठ पूजा के पावन पर्व से पहले बर्रा सचान नहर की बदहाल स्थिति को देखकर सांसद रमेश अवस्थी का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को नहर का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने गंदगी का अंबार देखकर नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने अधिकारियों को दो दिन के भीतर अपने कार्यालय में तलब किया और सख्त चेतावनी दी कि अगर छठ पूजा से पहले नहर को पूजा योग्य नहीं बनाया गया, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि नहर की गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। फोन पर अधिकारियों को फटकारते हुए उन्होंने कहा, "छठ पूजा से पहले यह घाट पूजा के लिए पूरी तरह तैयार होना चाहिए। बाकी बची समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ।" उन्होंने अधिकारियों को सख़्त लहजे में कहा कि किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" मोदी जी और योगी जी के स्वच्छता अभियान को बिगाड़ने वाले सज़ा भुगतने के कलिए तैयार रहें । सांसद के इस सख्त रवैये से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि वर्षों से गंदगी के बीच रहने को मजबूर लोग अब एक स्वच्छ और सुंदर नहर देख सकेंगे।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 23, 2025 11:59:48
Prayagraj, Uttar Pradesh:डबल इंजन के जवाब में सपा के प्रबल इंजन वाले पोस्टर पर प्रयागराज की जनता की अलग अलग राय है। प्रयागराज के व्यापारी विपिन गुप्ता और राकेश गुप्ता ने कहा है कि अखिलेश यादव और सपा के बयानबाजी से साफ हो गया है कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, उनका प्रबल इंजन का नारा कबाड़ा इंजन के लायक भी नहीं है। बीजेपी के डबल इंजन पर इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं मनोज कुमार ने कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन प्रदेश में, क्योंकि केंद्र प्रदेश के अलावा जिले में महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष भी अधिकतर बीजेपी के ही हैं, लेकिन इनका ट्रिपल इंजन फेल हो चुका है, जनता इनके झूठे वादों को इस बार जवाब देगी।
1
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 23, 2025 11:59:31
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ से बड़ी खबर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर नया बस स्टैंड के पास भीषण सड़क हादसा, हीरेटाईज होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड पहुंच गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई。 जानकारी के अनुसार कार में दो दंपति और दो बच्चे सवार थे, जो अजमेर से नोएडा जा रहे थे। हादसे की सूचना पर किशनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामला दर्ज किया है। तेज़ रफ्तार और लापरवाही से हुई इस दुर्घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 23, 2025 11:59:15
Jaipur, Rajasthan:वोटकटुवा भाया की नामांकन रदद होने की आशंका हुई दूर जांच में सही पाया गया नामांकन आखिर क्यों अपना नामांकन तक रद्द होने से बचा पाई उर्मिला जैन भाया अंता में नामांकन पत्रों की जांच में आज प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया का नामांकन खारिज हो गया,,,,बीस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैँ इनमें अधिकांश वो चेहरे हैँ,,जो खुद के दम पर नहीं बल्कि किसी और की वैशाखियों पर चुनावी मैदान में दिखाई पड़ रहे हैँ इनसे खतरा बीजेपी और कांग्रेस देानों को ही सता रहा है सिंबल के अभाव में उर्मिला जैन भाया की उम्मीदवारी निरस्त उर्मिला जैन भाया की उम्मीदवारी नामांकन पत्रों की जांच में ही खारिज हो गई निर्वाचन आयोग ने उन्हें नाम वापस लेने का मौका ही नहीं दिया,,,आनन फानन में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर भरा गया पर्चा सिंबल के अभाव में निरस्त कर दिया गया,,,,प्रमोद जैन भाया को आशंका थी कि आपराधिक मुकदमों के चलते उनका नामांकन रदद हो सकता है,,पर कई आपत्तियों के बावजूद भाया की उम्मीदवारी बरकरार रही,,भाया के साथ बीजेपी के मोरपाल सुमन,पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और नरेश मीणा समेत बीस प्रत्याशी अब मैदान में हैं,,,,इनमें चार प्रमुख प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी के वोटकटुवा माने जा रहे हैँ,,,यानि बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने वाली परंपरागत जातियों से जुड़े उम्मीदवार,,,जिनकी पहचान गली मौहल्लों तक सीमित है,,,,बीजेपी ऐसे उम्मीदवारों से सतर्क भी है और सावधान भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा है कि भाया ने इन अधिकांश उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है,,ताकि बीजेपी के वोट खराब किये जा सकें,,,पर भाया की इस चुनावी चाल को बीजेपी कामयाब नहीं होने देगी बाइट मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष इन सोलह उम्मीदवारों को अंता में स्थित उनके गांव गली मौहल्ले से बाहर शायद ही कोई जानता हो,,,पर चुनाव के जरिये एक तो पहचान बनाने की लालसा तो दूसरी ओर अपनी चहेती पार्टी के उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के मकसद से उन्हें मैदान में उतरने पर मजबूर कर दिया है कई बार तो बिना जनाधार के ऐसे कई नेताओं पर तरह तरह के आरोप भी सुर्खियों में रहते हैँ,,,जिसकी अपनी जाति में जितनी बड़ी पकड़,,,उसकी उतनी ही पूछ परख,,,कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पर इस तरह से वोट कटुवा उम्मीदवारों का चुनाव में प्रयोग करने के आरोप लगते रहते हैं,,,, अंता में कौन कौन उम्मीदवार मैदान में पंकज कुमार पुखराज सोनल दिलदार रामपाल मेघवाल अभयदास जांगिड़ बिलाल खान नरेश बंशीलाल नरोत्तम पारीक नौशाद योगेश कुमार शर्मा जमील अहमद मंजूर आलम सुनिता मीणा राजपाल सिंह शेखावत धर्मवीर ये सिर्फ चेहरे हैं मोहरे कोई और है,,,, बस चुनाव लड़ना है,,,पर किसके वोट काटने हैं,,,,और किसके कटवाने हैं,,,ये बड़ी पार्टियां बखूबी जानती है,,,,इनमें से अधिकांश दूसरों की वैशाखियों पर हैं,,,अंता विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं में कुछ जनाधार होने के बावजूद एसडीपीआई ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने के बजाय निर्दलीय नरेश मीणा का समर्थन कर प्रमोद जैन भाया की मुश्किलों में और ज्यादा इजाफा कर दिया है,,,कांग्रेस के हाथ से मुस्लिम वोटरों के खिसकने का खतरा बढ गया है,,, बाइट अशफ़ाक हुसैन प्रदेश अध्यक्ष एसडीपीआई वीओ बढती राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में वोटकटुवा उम्मीदवारों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है इनमें से कब कौन चुपके से पर्चा उठा लेगा,,या किसी के समर्थन में बैठ जायेगा,,,अभी तय नहीं है,,,फिर भी मैदान में खड़े भी रहे तो इनकी प्रचार के दौरान पहुंच एक सीमित जाति और एक सीमित वर्ग तक सीमित रहेगी,,,,पर इनको मिलने वाले वोट पता नहीं नजदीकी मुकाबलों में किसका बना बनाया खेल बिगाड़ जायेंगे,,,ये वोटों की गिनती के दिन ही पता चलेगा,,फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि नाम वापसी के आखरी दिन तक इनमें से मैदान में कितने टिक पायेंगे
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 23, 2025 11:58:57
Ajmer, Rajasthan:अहरामाड़ा क्षेत्र में मजदूरी का बकाया वेतन मांगना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित कालू के पिता ने दो महीने से रुके हुए वेतन की मांग को लेकर जेसीबी मालिक से हरमाड़ा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने विवाद किया। इसी दौरान जेसीबी मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ-पांव टूट गए। हमले के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को तुरंत जिला यज्ञ नारायण अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के बेटे कालू ने मालिक से कई बार बकाया वेतन की मांग की थी, लेकिन रकम न मिलने पर जब पिता ने खुद जाकर मेहनत की कमाई मांगी, तो विवाद मारपीट में बदल गया। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है, और आरोपी जेसीबी मालिक व उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 23, 2025 11:58:40
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार में प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाए। वहीं राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहलोत के आरोपों पर पलटवार किया। मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस कभी जनादेश का सम्मान नहीं करती है, वहीं बिहार को लेकर बोले- बिहार में पूर्व सीएम गहलोत हमारे लिए ही प्रचार कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार में प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग, धनबल से सरकार बदलने, राजस्थान में भी तख्ता पलट की कोशिश के आरोप लगाए। इन आरोपों का राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया। राठौड़ ने कहा कि गहलोत को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए कि राजस्थान में हॉर्स ट्रैडिंग कौन कर रहा था। मामला गहलोत और उनके ही उप मुख्यमंत्री के बीच था, इसमें बीजेपी कहां से आ गई। चुनाव आयोग के आरोपों पर कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था है, उस पर ऐसी बात कहना निंदनीय है कि चुनाव आयोग अपने हिसाब से काम कर हैं। जहां वो चुनाव जीत रहे हैं तो अंगुली नहीं उठाते हैं। कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में वो चुनाव जीते, लेकिन राजस्थान सहित अन्य राज्यों में हार हुई तो चुनावी प्रक्रिया पर अंगुली उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता कभी जनादेश का सम्मान नहीं करते हैं, बल्कि चुनाव हारने पर कभी ठीकरा ईवीएम, तो कभी बीजेपी और कभी चुनाव आयोग पर फोड़ते हैं। उन्हें जनादेश का सम्मान करना चाहिए। बिहार में महागठबंधन के सीएम चेहरा घोषित करने पर मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी में सिर फुटोव्वल चल रही है। सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में लड़े, आगे भी कभी भी लड़ सकते हैं। एक लाइन में कहूं तो अशोक गहलोत हमारे लिए ही प्रचार कर रहे हैं। गहलोत बिहार गए हैं तो बीजेपी को ही जिताएंगे। इससे पहले गहलोत जहां भी गए हैं चाहे महाराष्ट्र हो या गुजरात, बीजेपी की जीत हुई। ऐसे में अब बिहार गए हैं तो बीजेपी को जिताकर ही वापस आएंगे। राठौड़ ने प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी सूची को लेकर कहा कि बहुत जल्द आएगी सूची, वैसे हमारा काम तो चल ही रहा है। ज्यादा बहुत बड़ा बदलाव नहीं होने वाला। कुछ पदाधिकारी वहीं होंगे, वहीं कुछ कार्यकर्ता नए जुड़ेंगे। सूची के लिए मैं चिंतित नहीं हूं, जब भी नेतृत्व जारी करेगा तब कर देगा। अंता विधानसभा उपचुनाव नामांकन में बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने के मामले में राठौड़ ने कहा कि यह चुनाव की हमारी रणनीति है। बड़ी चुनावी सभाएं भी होगी, सब नेता जाएंगे। यह देखने वाली बात है कि हमारा सामान्य कार्यकर्ता कैसे चुनाव लड़ रहा है आम आदमी चुनाव लड़ रहा है। बिना प्रयास के हजारों के लोग नामांकन में आज जाए तो लगता है जनता में उत्साह है। सामने कलंकित प्रत्याशी है कई आरोप हैं दर्जनों मुकदमें दर्ज है। हमारा प्रत्याशी निष्कलंक और साधारण सामान्य है। पूर्व विधायक रामलाल की दावेदारी को लेकर राठौड़ ने कहा कि मानमनौव्वल हो रही है, यदि सुबह का भटका शाम को घर आ जाए यह कहावत है। मानव स्वभाव में कई बार ऐसा लगा है कि मुझे उपेक्षित किया जा रहा है तो वह थोड़ा बहुत दिखा देता है, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए। कई नेता इसे प्रभावित कर देते हैं। मैं सोचता हूं सभी बागी मान जाएंगे। मंत्रिमंडल बदलाव पर बोले राठौड़: बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि मंत्रिमंडल बदलाव पर सीएम का सबजेक्ट है। संगठन का काम हम समन्वय तालमेल से करते हैं। आपसी सलाह मशविरा से करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा सतीश पूनियां हरियाणा के प्रभारी है बड़ी जिम्मेदारी है। वहीं राजेंद्र राठौड़ बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, पार्टी के लिए भूमिका निभा रहे हैं। वसुंधराजी पार्टी के काम में सामर्थ्य के साथ लगी हुई है। ईआरसीपी जमीन अधिग्रहण आंदोलन पर बोले ... राठौड़ ने ईआरसीपी के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों से ली गई भूमि का अलग-अलग प्रकार से मुआवजा दिया जाता है। भूमि किसी उद्योग, किसी बांध, किसी सडक या जनहित के काम के लिए अधिग्रहण की जाती है। इसके बदले में मुआवजा राशि, जमीन या रोजगार आदि दिए जाते हैं। ईआरसपी जमीन अधिग्रहण में किसानों को संतुष्ट किया जाएगा। मुआवजा अलग-अलग मार्केट रेट चार गुना जमीन के बदले जमीन किसी को परेशानी नहीं होगी。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 23, 2025 11:57:48
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 23, 2025 11:56:53
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के माधव वृद्ध आश्रम रहने वाले बुजुर्ग कवरराज विज्जन का आज निधन हो गया उन्होंने अपने जीवनकाल में देहदान का संकल्प लिया था। उनके इस पुण्य कार्य को सम्मान देने के लिए शासन द्वारा माधव बाल निकेतन के वृद्ध आश्रम पर पहुंचकर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को ग्वालियर के जीआरएमसी (गजरा राजा मेडिकल कॉलेज) के एनाटॉमी विभाग को रिसर्च और मेडिकल अध्ययन के लिए सौंपा गया। कवरराज विज्जन को दो दिन पहले जुखाम खांसी हुई थी और आज सुबह 4 बजे उनका निधन हो गया बताया जा रहा है कि कवरराज विज्जन अपनी पत्नी के साथ पांच साल पहले माधव बाल निकेतन के वृद्ध आश्रम मे आए थे वो प्रदेश के टीकमगढ के रहने वाले थे उनकी संतानो ने उन्हे घर से निकाल दिया था। कवरराज विज्जन ने अपने जीते जी 2022 मे देहदान के लिए फार्म भरा था उनका कहना था कि उनकी संतान तो उनकी नही रही लेकिन उनके देह दान से वह कई लोगो का भला कर सकेंगे।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top