Back
अंता विधानसभा: नामांकन रद्द? वोटकटुवा उम्मीदवारों से बीजेपी-कांग्रेस की चिंता बढ़ी
BDBabulal Dhayal
Oct 23, 2025 11:59:15
Jaipur, Rajasthan
वोटकटुवा
भाया की नामांकन रदद होने की आशंका हुई दूर
जांच में सही पाया गया नामांकन
आखिर क्यों अपना नामांकन तक रद्द होने से बचा पाई उर्मिला जैन भाया
अंता में नामांकन पत्रों की जांच में आज प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया का नामांकन खारिज हो गया,,,,बीस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैँ इनमें अधिकांश वो चेहरे हैँ,,जो खुद के दम पर नहीं बल्कि किसी और की वैशाखियों पर चुनावी मैदान में दिखाई पड़ रहे हैँ इनसे खतरा बीजेपी और कांग्रेस देानों को ही सता रहा है
सिंबल के अभाव में उर्मिला जैन भाया की उम्मीदवारी निरस्त
उर्मिला जैन भाया की उम्मीदवारी नामांकन पत्रों की जांच में ही खारिज हो गई निर्वाचन आयोग ने उन्हें नाम वापस लेने का मौका ही नहीं दिया,,,आनन फानन में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर भरा गया पर्चा सिंबल के अभाव में निरस्त कर दिया गया,,,,प्रमोद जैन भाया को आशंका थी कि आपराधिक मुकदमों के चलते उनका नामांकन रदद हो सकता है,,पर कई आपत्तियों के बावजूद भाया की उम्मीदवारी बरकरार रही,,भाया के साथ बीजेपी के मोरपाल सुमन,पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और नरेश मीणा समेत बीस प्रत्याशी अब मैदान में हैं,,,,इनमें चार प्रमुख प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी के वोटकटुवा माने जा रहे हैँ,,,यानि बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने वाली परंपरागत जातियों से जुड़े उम्मीदवार,,,जिनकी पहचान गली मौहल्लों तक सीमित है,,,,बीजेपी ऐसे उम्मीदवारों से सतर्क भी है और सावधान भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा है कि भाया ने इन अधिकांश उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है,,ताकि बीजेपी के वोट खराब किये जा सकें,,,पर भाया की इस चुनावी चाल को बीजेपी कामयाब नहीं होने देगी
बाइट मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
इन सोलह उम्मीदवारों को अंता में स्थित उनके गांव गली मौहल्ले से बाहर शायद ही कोई जानता हो,,,पर चुनाव के जरिये एक तो पहचान बनाने की लालसा तो दूसरी ओर अपनी चहेती पार्टी के उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के मकसद से उन्हें मैदान में उतरने पर मजबूर कर दिया है कई बार तो बिना जनाधार के ऐसे कई नेताओं पर तरह तरह के आरोप भी सुर्खियों में रहते हैँ,,,जिसकी अपनी जाति में जितनी बड़ी पकड़,,,उसकी उतनी ही पूछ परख,,,कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पर इस तरह से वोट कटुवा उम्मीदवारों का चुनाव में प्रयोग करने के आरोप लगते रहते हैं,,,,
अंता में कौन कौन उम्मीदवार मैदान में
पंकज कुमार
पुखराज सोनल
दिलदार
रामपाल मेघवाल
अभयदास जांगिड़
बिलाल खान
नरेश
बंशीलाल
नरोत्तम पारीक
नौशाद
योगेश कुमार शर्मा
जमील अहमद
मंजूर आलम
सुनिता मीणा
राजपाल सिंह शेखावत
धर्मवीर
ये सिर्फ चेहरे हैं मोहरे कोई और है,,,, बस चुनाव लड़ना है,,,पर किसके वोट काटने हैं,,,,और किसके कटवाने हैं,,,ये बड़ी पार्टियां बखूबी जानती है,,,,इनमें से अधिकांश दूसरों की वैशाखियों पर हैं,,,अंता विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं में कुछ जनाधार होने के बावजूद एसडीपीआई ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने के बजाय निर्दलीय नरेश मीणा का समर्थन कर प्रमोद जैन भाया की मुश्किलों में और ज्यादा इजाफा कर दिया है,,,कांग्रेस के हाथ से मुस्लिम वोटरों के खिसकने का खतरा बढ गया है,,,
बाइट अशफ़ाक हुसैन प्रदेश अध्यक्ष एसडीपीआई
वीओ बढती राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में वोटकटुवा उम्मीदवारों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है इनमें से कब कौन चुपके से पर्चा उठा लेगा,,या किसी के समर्थन में बैठ जायेगा,,,अभी तय नहीं है,,,फिर भी मैदान में खड़े भी रहे तो इनकी प्रचार के दौरान पहुंच एक सीमित जाति और एक सीमित वर्ग तक सीमित रहेगी,,,,पर इनको मिलने वाले वोट पता नहीं नजदीकी मुकाबलों में किसका बना बनाया खेल बिगाड़ जायेंगे,,,ये वोटों की गिनती के दिन ही पता चलेगा,,फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि नाम वापसी के आखरी दिन तक इनमें से मैदान में कितने टिक पायेंगे
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

2
Report
2
Report
PCPranay Chakraborty
FollowOct 23, 2025 15:18:461
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 23, 2025 15:18:360
Report
RSRahul shukla
FollowOct 23, 2025 15:18:190
Report
DSDevendra Singh
FollowOct 23, 2025 15:18:050
Report
SKSHIV KUMAR
FollowOct 23, 2025 15:17:430
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 23, 2025 15:17:280
Report
ASANIMESH SINGH
FollowOct 23, 2025 15:17:080
Report
MJManoj Joshi
FollowOct 23, 2025 15:16:53Chandigarh, Chandigarh:CBI की ओर से DIG हरचरण सिंह भूललर के Chandigarh घर पर आज दोबारा से आ करके छानबीन की गई
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowOct 23, 2025 15:16:430
Report
RSR.B. Singh
FollowOct 23, 2025 15:16:300
Report
ASABDUL SATTAR
FollowOct 23, 2025 15:16:140
Report
AGAbhishek Gour
FollowOct 23, 2025 15:15:540
Report
ADArjun Devda
FollowOct 23, 2025 15:15:350
Report