Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajnandgaon491441

सोमनी में गुम युवक का शव कार सहित नदी किनारे मिला; पुलिस जांच शुरू

KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 10, 2025 10:52:31
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
दो महीने से लापता युवक का शव आखिरकार शिवनाथ नदी के एनी कट से कार सहित बरामद हुआ। यह सनसनीखेज मामला राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ग्राम भरेगांव निवासी लीलाधर कुंभकार बीते 23 अगस्त को अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने कार से निकला था। अगले दिन यानी 24 अगस्त को वह लौटने वाला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब कई दिनों तक खोजबीन की और कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इधर ग्राम ख़ुटेरी के एनीकेट में नहाने पहुंचे ग्रामीणों को कार के भीतर कुछ संदिग्ध नजर आया । पास जाकर देखने पर उन्हें लाश दिखाई दी। सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को पानी से बाहर निकलवाया गया। कार के अंदर ही युवक का शव फंसा मिला , जो पूरी तरह से सड़-गल चुका था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक के भाई ने कार और शव के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर लीलाधर कुंभकार की पहचान की पुष्टि की। राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई होगी। हालांकि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह, इसकी संपूर्ण जांच जारी है। दो महीने से अपने बेटे की तलाश कर रहे परिजनों की उम्मीदें तब टूट गईं जब उनका लाडला इस हाल में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Nov 10, 2025 12:55:28
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ उर्स के मद्देनजर जहा जिला इंतजामिया अलर्ट मोड़ पर है तो वही अब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दस्ता ने भी दरगाह इलाक़ा में तक़रीबन 500 दुकानों के बाहर छोटे बड़े सभी तरह के एनक्रोचमेंट पर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अफ़सरान ने अपनी टीम के साथ गंज थाना, देहली गेट से दरगाह बाज़ार और उसके आस पास के बाजारों में अपनी कार्यवाही अंजाम दी। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अफसर हरिसिंह ने बताया कि हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के आगामी उर्स को देखते हुए दरगाह इलाक़ा के दुकानदारों को एनक्रोचमेंट हटाने की हिदायते दी गई है और कुछ एनक्रोचमेंट हटाये भी गए है। इसी तरह दरगाह इलाक़ा के धानमंडी,दरगाह बाज़ार,नाला बाज़ार और कमानी गेट से लेकर अंदर कोट तक उर्स से पहले बड़ी कार्यवाही भी अंजाम दी जाएगी। फिलहाल लोगो को एनक्रोचमेंट हटाने की हिदायत दी गई है। पुलिस की मौजूदगी में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दस्ते ने दुकानों के बाहर और ऊपर लगे तिरपालों को हटा दिया है। बिजली के तार और तंग रास्ते को भी दुरुस्त किया गया है। ग़ौरतलब है कि 16 दिसम्बर महीने में ख्वाजा गरीब नवाज का 814वा उर्स मुबारक़ मनाया जाना है। जिसमे मुल्क ही नही बल्कि दुनियाभर से ज़ायरीन अजमेर शरीफ 814वे उर्स में शिरकत करने आएंगे। जिला इंतजामिया और दरगाह कमेटी समेत ख़ुद्दामें ख्वाजा अंजुमन ने भी अपनी तमाम तैयारियां करना शुरू कर दिया है।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 10, 2025 12:55:17
Delhi, Delhi:प्रवीण पोपली, मेयर हिसार MCD चुनाव प्रचार हिसार मेयर भी नामांकन कराने पहुंचे, चुनाव प्रचार भी करेंगे हिसार मेयर बीजेपी की तरफ से कल उपचुनाव के लिए नामांकन की घोषणा की गई है आज नामांकन फाइल करने हम आए हैं. कार्यकर्ताओं में उत्साह है जैसे विधानसभा में सरकार आई है वैसे ही जनता भाजपा के प्रत्याशियों के फेवर में है. प्रदूषण का जो मुद्दा है पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार यहां पर नहीं थी यहां पर 10 सालों में बुरा हाल हुआ है। प्रदूषण पर यहां पर अब सरकार काम कर रही है प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए काम किया जा रहा है। यमुना की भी सफाई की गई है। दिल्ली जैसे काम हो रहा है, हरियाणा सरकार भी लोगों के हित में काम कर रही है。 हरियाणा में इस बार पहले से कम पराली जल रही है, जुर्माने की भी व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी जी भी इलेक्ट्रिक बस का संचालन कर रहे है, इन प्रयास से फायदा हो रहा है, प्रदूषण पर हम कंट्रोल कर रहे हैं。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 12:54:57
0
comment0
Report
MSManish Shanker
Nov 10, 2025 12:54:51
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 10, 2025 12:54:05
Noida, Uttar Pradesh:एनआइए ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की फांसी की सज़ा की मांग पर सुनवाई बंद कमरे (In Camera) में की जाए। NIA ने कहा है कि इस सुनवाई का ऐसा वीडियो लिंक उपलब्ध कराया जाए जो कि आम जनता को उपलब्ध न हो। दिल्ली हाई कोर्ट इस मांग पर विचार करेगा। सुनवाई के दौरान यासीन मलिक भी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ा। मलिक ने कहा कि एनआईए की यह अपील तीन साल से हाई कोर्ट में पेंडिंग है। मेरे हलफनामे को दाखिल किए हुए भी तीन महीने गुजर गए है।मैं लगातार इस को लेकर मानसिक तनाव में हूं कि मुझे फांसी होगी या नहीं। कोर्ट ने इस पर कहा कि वो 28 जनवरी से जिरह सुनेगा। मई 2022 में टेरर फंडिंग के आरोप में निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सज़ा दी थी। एनआईए ने इस आदेश को चुनौती देते हुए यासीन मलिक को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। NIA का कहना है कि यासीन मलिक कश्मीर के आतंकी घटनाओं का मास्टर माइंड है वही यासीन मलिक ने दिल्ली हाईकोर्ट को हलफनामा दाखिल कर कहा था कि 1990 के बाद से केंद्र में सत्ता में रही 6 सरकार ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए उससे बात की है। इनमे वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर, पी.वी. नरसिम्हा राव, एच.डी. देवगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार शामिल है।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 10, 2025 12:53:56
Navi Mumbai, Maharashtra:PNB बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की CBI विशेष अदालत ने बड़ा आदेश जारी करते हुए गितांजलि जेम्स लिमिटेड की अनसिक्योर्ड संपत्तियों के मूल्यांकन और नीलामी की अनुमति दे दी है। अदालत के इस फैसले को देश के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड मामलों में वसूली प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। अदालत की अनुमति के बाद जिन प्रमुख संपत्तियों का मूल्यांकन और ऑक्शन होगा, उनमें मुंबई के बोरीवली में 4 रिहायशी फ्लैट हैं जिसमें एक फ्लैट की कीमत करीब 2 करोड़ 55 लाख है. बांद्रा–कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित भारत डायमंड बोर्स में 14 कार पार्किंग के साथ कॉर्पोरेट ऑफिस है जिसकी कीमत करीब 19 करोड़ 68 लाख है. इसी तरह , मुंबई के गोरेगांव के वीरवानी इंडस्ट्रीज और उद्योग नगर में कुल 6 कमर्शियल यूनिट्स हैं जिनकी कीमत 2 करोड़ 8 लाख से 5 करोड़ 62 लाख है. जयपुर SEZ में रखे चांदी के ब्रिकस, सेमी–प्रेशस स्टोन्स और मशीनरी जिसकी कीमत 90 हजार है. आपको बता दें कि ऊपर बतायी गई कीमत साल 2018-19 के ED द्वारा निकला गया वैल्यूएशन है. हालांकि मौजूदा बाज़ार मूल्य इससे कहीं ज़्यादा होने की संभावना है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से अदालत में कहा गया कि अर्जी न्यायहित में है, इसलिए एजेंसी को नीलामी प्रक्रिया पर कोई आपत्ति नहीं है। ED की सहमति के बाद अदालत ने नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश दिया। नीलामी से मिलने वाली राशि ICICI बैंक में फिक्स्ड डिपॉ़ज़िट (FD) के रूप में रखी जाएगी यह FD सीधे अदालत के नाम पर होगी. नीलामी से अर्जित की जाने वाली संपत्ति का अंतिम वितरण PMLA की धारा 8(7) और 8(8) के अंतिम निर्णय के बाद ही किया जाएगा. नीलामी से पहले मूल्यांकन और अन्य खर्च काटने के बाद बची राशि ही FD में जमा होगी. 2018 में सामने आए इस मेगा बैंक फ्रॉड केस में पहली बार जब्त संपत्तियों को नकद में बदलने की अधिकृत प्रक्रिया शुरू हुई है. देखना होगा नीलामी की प्रक्रिया कब तक पूरी होती है. हालाँकि यह नीलामी आदेश बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, लेकिन पैसा तत्काल बैंकों को जारी नहीं होगा। FD का वितरण कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर रहेगा, जो PMLA प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद तय किया जाएगा.
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 10, 2025 12:53:45
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले के ग्राम झूरानदी में दो मासूम भाई-बहन की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। रविवार दोपहर गांव के पास स्थित एक बाड़ी के कुएं में राधिका उर्फ वैषाली वर्मा (2 वर्ष) और करण वर्मा (4 वर्ष) के शव मिलने से हड़कंप मच गया। गांव में मातम जैसा माहौल बन गया और परिजन बदहवास स्थिति में पुलिस के पास पहुंचे। मृत बच्चों के पिता गजानंद वर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि जब गांव की चंचल वर्मा ने खेत में आकर बच्चों के गायब होने की सूचना दी, तो पूरे गांव में खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान ग्रामीणों एक बच्चे के तैरते हुए शव को देखा। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से राधिका का शव बाहर निकाला गया और फिर मोटर पंप से पानी निकालकर करण का शव भी बरामद किया। मामला अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 103(1) BN S के तहत मामला दर्ज किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में पूछताछ शुरू की, और संदेह के दायरे में आई एक नाबालिग बालिका को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने दोनों मासूमों की हत्या स्वीकारते हुए बताया कि रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाला मासूम कारण उसे मजाक में उसे “चोर—चोर” कहकर चिढ़ाता था। इसी अपमान और गुस्से में उसने दोनों मासूमों को बाड़ी के कुएं में धक्का दे दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को विधि अनुसार गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में लिया है। केसीजी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश हो गया।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 12:53:33
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 10, 2025 12:53:14
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली खजूरी खास पुलिस थाने की टीम ने 2 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सुलझाया। आरोपी आवारा था, जिसे टीम के अथक प्रयासों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व सूचना के क्रम में इंस्पेक्टर दीपक पांडे के नेतृत्व में एक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए अथक प्रयास किए। प्राप्त सुरागों के आधार पर टीम ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई छापे मारे और अपराध में शामिल संदिग्ध आरोपी का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शाका उर्फ ​​पप्पू उर्फ ​​पागल (40 वर्ष), पुत्र भगतवत दीन, एक आवारा के रूप में हुई। लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उस रात मृतक बच्चे के माता-पिता के साथ उसका कुछ झगड़ा हुआ था। विस्तृत सत्यापन पर, आरोपी पहले चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया। मामले में आगे की जाँच जारी है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 10, 2025 12:53:00
Chaka, :अंतरराज्यीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 डॉक्टरों और इमाम समेत 7 गिरफ्तार; 2900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद; आतंकी संबंधों की तलाश में 1300 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी; 2 जेलों समेत 12 जगहों पर छापेमारी; 9 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू। अंतरराज्यीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल। कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े वाइट कॉलर के अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में समन्वित तलाशी के दौरान प्रमुख आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है और हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। कैसे हुई जाँच शुरू। 19.10.2025 को श्रीनगर के नौगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर पाए गए, पुलिस अधिनिर्णय धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई। डॉ. अदील अहमद राथर और डॉ. मुज़म्मिल शकील समेत गिरफ्तार लोगों की भूमिका सामने आई है; उनका रिश्ता स्पष्ट नहीं है और अब तक किसी स्कूल/कॉलेज का साझा उल्लेख नहीं मिला है। पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल और शोपियां में तलाशी ली; हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर और फरीदाबाद में भी तलाशी। अब तक की जाँच में दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार/गोला-बारूद और आईईडी बनाने की सामग्री मिली है। 2900 किलोग्राम विस्फोटक बनाने की सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर आदि सहित) मिली। WT LIVE RAID के दौरान किया गया कहे जाने वाला संदर्भ अभी प्रासंगिक नहीं है। 8 से 10 नवंबर के बीच 13 जिलों/क्षेत्रों में 1300 से अधिक स्थानों पर छापेमारी; नोके/ओजीडब्ल्यू के ठिकानों, संदिग्ध ठिकानों और जेलों की तलाशी; SIM कार्ड के दुरुपयोग के संबंध में कार्रवाई, हालांकि अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। सिम-कार्ड विक्रेताओं पर भी छापेमारी; कुलगाम, बारामूला, सोपोर, अवंतीपोरा और शोपियां में तलाशी। Khalid Husain, Z Media Kashmir.
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 10, 2025 12:52:47
Hamirpur, Himachal Pradesh:सोशल मीडिया पर सासन में महिला की हत्या मामले में डाली गई झूठी अफवाहों पर हमीरपुर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी हमीरपूर भगत सिंह ने सोमवार को मीडिया से सासन में हुए हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा किया गया यह जगन्य अपराध है। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा तथ्य जुटाए जा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर नाबालिक की आयु को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस को नाबालिग की आयु की जो साक्ष्य बरामद हुए हैं जिसमें नाबालिग की आयु 2011 की बताई गई है। उस हिसाब से नाबालिक की आयु मात्र 14 वर्ष की है। लेकिन सोशल मीडिया पर नाबालिक की फोटो को शेयर किया जा रहा है कानून के तहत या अपराध है। जिसके तहत जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर नाबालिक की फोटो को शेयर किया है उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी के तहत पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले करीब दो दर्जन लोगों को पुलिस थाना में तलब किया है। गौरतलब है कि सासन गांव में 3 नवंबर को एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शख्स से जुटाए और नाबालिक अपराधी को इस मामले में हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना अपराध कबूल किया है। जिसके तहत नाबालिग को ऑब्जरवेशन होम ऊना में रखा गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस जनता से इस मामले की छानबीन कर रही है。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 12:52:33
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ इंट्रो:-बहरोड़( कोटपूतली-बहरोड़)....बहरोड़ कस्बे के जयसिंहपुर की ढाणी में चोरों ने शिक्षक दंपति के सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय घर में कोई नहीं था। जयसिंहपुर की ढाणी में रहने वाले शिक्षक मनोज कुमार और उनकी पत्नी पूजा यादव दोनों शिक्षण कार्य के लिए रोजाना बाहर जाते हैं। सोमवार सुबह दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ स्कूल गए हुए थे। शाम को घर वापस आये तो चोरी होने का पता लगा। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके मकान का मैन गेट तोड़ दिया। सांकल, कुंडी और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दो कमरों की अलमारियों को खंगाल डाला। चोर घर से करीब 5 हजार रुपए की नगदी, सोने की बाली और कार की चाबी चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला जब दोपहर करीब ढाई बजे मनोज कुमार के पिता महावीर सिंह गांव गंडाला से बहरोड़ में उसके घर पहुंचे। उन्होंने घर का सामान बिखरा देखा तो तुरंत बेटे मनोज को सूचना दी। मनोज कुमार सूचना मिलने पर घर पहुंचे और बहरोड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मनोज कुमार गाँव मिलकपुर स्थित बीएड कॉलेज में शिक्षक हैं। जबकि उनकी पत्नी पूजा यादव राठ इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती हैं। दोनों के दो बच्चे भी वहीं पढ़ते हैं। चोरी के समय पूरा परिवार स्कूल में था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। पिछले दिनों हुई चोरी का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। बहरोड़ के नारनौल रोड सहित शहर में कई जगह मकान में चोरी हुई थी। लेकिन अभी तक पुलिस उनका भी खुलासा नहीं कर पाई.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 10, 2025 12:52:17
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर में एक युवक ने कार में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। धमाके की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो युवक अंदर जल रहा था। लोगों ने जब तक आग बुझाई, युवक की मौत हो चुकी थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर के पावन धाम के पास सोमवार सुबह 11:15 बजे का है। इधर, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। बताया जा रहा है हरियाणा का बावल निवासी सुरजीत सिंह (45) श्रीगंगानगर में लिव इन पार्टनर के साथ रहता था। चार दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। प्रेमिका के घर के सामने लगाई आग कोतवाली थाना इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि सुरजीत और युवती दोनों पावन धाम में रहते थे। सुरजीत हरियाणा का रहने वाली है और युवती श्रीगंगानगर की। सुरजीत यहां पर आता-जाता रहता था। पड़ोसियों से हुई पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच चार दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुबह सुरजीत कार लेकर यहां आया। उसकी गाड़ी में सामान भरा हुआ था। घर के सामने ही उसने कार में पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इस दौरान वह कार में ही बैठा रहा। आग लगते ही गाड़ी में धमाका हुआ। आवाज सुन पड़ोसी बाहर निकले और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान महिलाएं भी वहां पहुंच गई। कार का गेट खोलकर सुरजीत को बाहर निकाला। तब तक सुरजीत बुरी तरह से झुलस चुका था और मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दोनों करीब पांच महीने पहले ही पावन धाम में रहने आए थे। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों की कई बार लड़ाई होती थी। विवाद इतना बढ़ जाता था कि बाहर तक लोगों को आवाज सुनाई देती थी। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है। डीएसपी राहुल यादव ने बताया- सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि पावन धाम के पास एक गाड़ी में आग लगी है। कार की जांच में मिले डॉक्यूमेंट में मृतक सुरजीत का एड्रेस लुधियाना, हरियाणा और भिवाड़ी का लिखा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह सुरजीत के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में थी। उसे सुरजीत के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बाईट राहुल यादव सीओ सिटी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top