छत्तीसगढ़ में कोयला खदान पर भारी बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत
छत्तीसगढ़ के एक कोयला खदान क्षेत्र में मंगलवार को भारी बवाल मच गया, जब खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान का काम शुरू होने से उनकी खेती, पानी के स्रोत और घरों पर खतरा बढ़ जाएगा। कई ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं—“जान चली जाए, लेकिन जमीन नहीं देंगे।” मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता रहा। स्थानीय प्रशासन ने बातचीत के जरिए समाधान खोजने की बात कही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|