जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में 9 साल के रूद्र ने कान्हा के रूप में "मुख मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैया" गीत गुनगुनाया। रूद्र के साथ कई दिव्यांग बच्चे भी जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री जी ने बच्चों के साथ प्यारा समय बिताया और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में बातचीत की।
#chhattisgarhCM