नारायणपुर में करोड़ों का तेंदूपत्ता जलाया जा रहा है
नारायणपुर जिले में हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता को वन विभाग के तेंदूपत्ता गोदाम के प्रांगण में जलाया जा रहा है. करोड़ों रुपए की लागत से खरीदे गए तेंदूपत्ता को इस तरह जलाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. उक्त तेंदूपत्ता को ठेकेदार को बेचे जाने की बात कही जा रही है. जब ठेकेदार द्वारा तेंदूपत्ता खरीदा गया था तो उक्त तेंदूपत्ता को ठेकेदार द्वारा क्यों जलाया जा रहा है, यह एक बड़ा सवाल है. क्या तेंदूपत्ता खराब हो जाने पर करोड़ों रुपए का नुकसान ठेकेदार चलेगा या फिर उक्त तेंदू पत्ता का करोड़ों रुपए का बीमा हुआ हो और बीमा की राशि लेने के लिए तेंदूपत्ता को जलाया जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|