आरक्षण के फैसले के विरोध में भारत बंद का असर नारायणपुर जिले में
नारायणपुर में SC/ST संगठनों के आह्वान पर जिला मुख्यालय व ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से बंद है। नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर गढ़बेंगाल के पास चक्काजाम किया गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। हालांकि, एंबुलेंस सेवाओं को बंद नहीं किया गया। इन संगठनों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय के विरोध में देशभर में व्यापक बंद है। उनका आरोप है कि इस निर्णय से उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|