Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korea District497773

हर घर तिरंगा कार्यक्रम का कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने किया शुभारंभ

Aug 09, 2024 12:07:28
Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार कोरिया जिले में भी आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का शुभारंभ कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने किया। सुबह 7 बजे बैकुंठपुर के फव्वारा चौक से शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक शाला बैकुंठपुर तक कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के नेतृत्व में तिरंगा रैली मेें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शहरवासी, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Aug 21, 2025 07:50:46
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 रत्नाकर ग्रुप पर DGGI जयपुर की बड़ी कार्यवाही – महावीर ट्रेडिंग कंपनी सिंडिकेट से जुड़ाव का खुलासा भीलवाड़ा GST अपवंचन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत DGGI, जयपुर ज़ोनल यूनिट द्वारा रत्नाकर ग्रुप, जयपुर के विभिन्न व्यापारिक परिसरों, फैक्ट्रियों एवं गोदामों पर एक साथ सघन छापेमारी की गई। भीलवाड़ा के हुई अब तक की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रत्नाकर ग्रुप द्वारा लगभग ₹30 करोड़ की कर चोरी की गई है, जो आगे की कार्यवाही में और अधिक हो सकती है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि रत्नाकर ग्रुप ने पहले से कुख्यात महावीर ट्रेडिंग कंपनी से फर्जी बिलिंग एवं गुप्त क्लियरेंस की सेवाएँ प्राप्त की थीं, जिनके माध्यम से वास्तविक माल की आपूर्ति को छिपाया गया तथा नकली चालानों के सहारे माल का क्लैंडेस्टाइन ट्रांसपोर्ट किया गया। यह उल्लेखनीय है कि DGGI, जयपुर द्वारा पूर्व में महावीर ट्रेडिंग कंपनी सिंडिकेट के विरुद्ध ₹706 करोड़ की कर चोरी का मामला दर्ज कर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें जाली GSTINs, नकली बिल, हवाला ट्रांजैक्शन और बिना ई-वे बिल के माल परिवहन जैसी गंभीर अनियमितताएँ पाई गई थीं। इस छापे में शंकर लाल चौधरी (निदेशक, रत्नाकर ग्रुप) तथा उनके सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 21, 2025 07:50:21
Udaipur, Rajasthan:
सलूम्बर के झल्लारा क्षेत्र में तेज बरसात से खोलड़ी में कच्चा मकान गिरा गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। झल्लारा क्षेत्र में पिछले दो दिन से तेज बरसात का दौर चल रहा है। ऐसे में कच्चा मकान गिरने से मलबे में घरेलू सामान दब गया । जिससे पीड़ित को हजारों का नुकसान हुआ है। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। जिससे जनहानि टल गई। अब ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग रखी है। बाईट - ग्रामीण
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 21, 2025 07:49:36
Nagaur, Rajasthan:
नागौर फागली फांटे के निकट हुआ सडक हादसा, सवारी जीप व ट्रेलर की हुई भिडंत, हादसे मे सवारी जीप सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, रामदेव से झूंझाला दर्शन के लिए जा रहे थे जीप सवार, सूचना मिलते ही नागौर पुलिस पहुंची मौके पर, सभी घायलो को एंबुलेंस 108 व निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल,
1
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 21, 2025 07:49:08
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place -- पखांजूर एंकर, विगत दिनों पूर्व बिनागुंडा गाँव का रहने वाला युवक मनेस नुरुटी की हत्या नक्सलीओ ने कर दी थी।जिसकी घोषणा नक्सलीओ ने संगम इलाके मे बेनर लगाकर दी थी।मृतक युवक की हत्या से दो दिन पहले का EXCLUSIVE वीडियो जी मीडिया की हाथ लगी है।जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है की नक्सलीओ द्वारा बनाए गए लकड़ी के स्मारक के ऊपर राष्ट्र धव्ज तिरंगा बड़े शान से फहराया गया और बड़ी शान से राष्ट्रगीत बच्चो समेत गाँव के ग्रामीणों ने गाया।यह शायद इस बात के संकेत थे की अब हालात बदलने लगे है।क्यूंकि यह इलाका अबुझमाड़ का उत्तरी प्रवेश द्वार कहलाता है।और इसी इलाके मे 16 अप्रेल 2024 को 29 हार्डकोर इनामी नक्सलीओ को जवानो ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। और यह पहला वाक्या था ज़ब इस गाँव मे ध्वजारोहण हुआ हो।अंदाजा लगाया जा रहा है की शायद यहीं बात नक्सलीओ को नागवार गुजरी।की जो इलाका नक्सलीओ का अघोषित राजधानी कहलाता था, जिस इलाके मे जनताना सरकार चलती थी, जहाँ नक्सल काला झंडा फहरा कर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस का विरोध करते थे।अब उस इलाके मे नक्सलीओ के स्मारक के ठीक ऊपर तिरंगा का लहराना इस बात का प्रतिक माना जा रहा है की नक्सलवाद के ऊपर अब राष्ट्र ध्वज की जीत हुई।इस पुरे वाक्ये से नक्सलीओ को शक हुआ की पहली बार ध्वजारोहण करने वाला युवक ने इतनी हिम्मत कैसे जुटाई। सोमवार की देर शाम 25-30 हथियार बंद नक्सलीओ का झुण्ड मनेस नुरुटी के घर आ पहुंचा और उसे घर से अगवा कर लिया।जिसके बाद गांव के बीचो बिच कथित जनअदालत लगाया गया।दो अन्य युवकों की भी बेरहमी से पिटाई की गई।इसके आलावा ध्वजारोहण करने वाले युवक मनेस नुरुटी पर सैकड़ो ग्रामीणों के सामने मुखबिरी के आरोप लगाए गए और सजा के तौर पर निर्ममता से उसको सजा-ऐ-मौत दिया गया।इस पुरे घटना से इलाके मे दहसत का माहौल है। घटना के बाद परतापुर एरिया कमेटी ने संगम इलाके में बैनर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।बैनर के जरिए माओवादियों ने पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट और अन्य पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे आदिवासियों को जबरन पुलिस का गोपनीय सैनिक बनाकर काम करवा रहे हैं।साथ ही माओवादियों ने ग्राम पंचायत कोंगे के सरपंच रामजी धुर्वा, डीआरजी के जोयो, बुद्धु, आयतू, टुब्बा कोरेटी,धनी और अर्जून ताती को मौत की सजा देने की धमकी दी है।मारे गए युवक मनेश नुरुटी का परिवार खेती-किसानी से गुजर-बसर करता था।ग्रामीण बताते हैं कि मनेश गांव की बुनियादी समस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर आवाज उठाता था।पिछले कुछ समय से वह पुलिस और माओवादी दोनों के दबाव में था और इसी कारण गांव से बाहर भी रह रहा था।उसकी हत्या से बिनागुंडा और आसपास के गांवों में भय का माहौल है। लोग खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्यूंकि नक्सली खुलेआम कथित जनअदालत लगाकर हत्या कर रहे हैं और बैनर लगाकर अपनी गतिविधियों की घोषणा भी कर रहे हैं।बावजूद इसके पुलिस और सुरक्षा बलों के खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे माओवादी और पुलिस दोनों के बीच पिस रहे हैं।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 21, 2025 07:48:46
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाइवे स्थित परसाद के निकट 108 एम्बुलेंस एक ट्रोले से भीड़ गई। हादसे में एम्बुलेंस में सवार हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। जिसे एमबी हॉस्पिटल लाया जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। एम्बुलेंस का स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात अचानक हुई तेज बारिश के कारण हाईवे पर दृश्यता कम हो गई। इसी दौरान एम्बुलेंस ट्रोले में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 21, 2025 07:48:42
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में बुधवार की सांय को एक विमंदित महिला की तलाई में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर रैणी थानाधिकारी रामजीलाल मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से महिला के शव को तलाई से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर रैणी सीएचसी पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मृतका अंजना देवी पत्नी मोहन शर्मा अपने पीहर डेरा आई थी. जोकि मानसिक रूप विक्षिप्त थी. जिसकी तलाई में पैर फिसलने से मौत हो गयी. मृतका के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. इस सम्बंध में परिजनों ने अभी कोई मामला दर्ज नही करवाया है.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 21, 2025 07:48:35
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कर दिया है कि पति की मृत्यु के बाद विधवा बहू, जब तक पुनर्विवाह नहीं कर लेती, तब तक वह अपने ससुर से भरण-पोषण की हकदार है। यह फैसला हिंदू दायित्व एवं भरण-पोषण अधिनियम 1956 की धारा 19 के तहत दिया गया है, जिसमें स्पष्ट प्रावधान है कि विधवा बहू अपने ससुर से गुज़ारे-भत्ते की मांग कर सकती है। इस मामले में फैमिली कोर्ट ने पहले ही ससुर को भरण-पोषण देने का आदेश दिया था, लेकिन ससुर ने उस आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील की थी। ससुर ने अपनी सीमित आय और पेंशन पर आश्रित होने का हवाला दिया, लेकिन हाईकोर्ट ने यह दलील खारिज कर दी और कहा कि विधवा बहू के लिए यह प्रावधान एक सुरक्षा कवच की तरह है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.....
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 21, 2025 07:48:28
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर पुलिस के द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सक्रियता से अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतंभ में तेंदूखेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले एक किसान का ट्रैक्टर चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए चोरी गए ट्रैक्टर को जप्त करते हुए चोरो को पकड़ लिया है पुलिस ने बताया की आरोपी धर्मेद्र दुबे और भूपेंद्र राजपूत दोनो सागर जिले के रहने वाले हैं और दोनो आरोपियों पर चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है,, बाइट,,,सौरभ पटेल थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 21, 2025 07:48:21
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandarshekhar solanki/Ratlam रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महँगी स्कोडा कार को पीछा कर पकड़ा। कार के साइलेंसर में विशेष उपकरण लगाया गया था, जिससे फायरिंग जैसी आवाजें आ रही थीं। अचानक तेज आवाजों से राहगीरों में दहशत फैल गई और कई बार दुर्घटना जैसी स्थिति भी बनी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना थाना स्टेशन रोड पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को रोक लिया और मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पकड़ी गई यह स्कूडा कार मुंबई निवासी अरबाज़ खान की बताई जा रही है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 07:48:19
Bareilly, Uttar Pradesh:
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के फरीदपुर चौधरी में कल रात पूर्व पार्षद और मौजूदा पार्षद के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हुआ।विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 21, 2025 07:48:13
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर में मिले डायनासोर से रिलेटिव अवशेष तालाब खुदाई के दौरान डायनासोर के मिले अवशेष खुदाई के दौरान दिखा एक बड़ा हड्डीनुमा ढांचा व लकड़ी जैसे पत्थर, एसडीएम व तहसीलदार ने किया निरीक्षण, भू-जल वैज्ञानिक ने जताई डायनोसोर की संभावना जैसलमेर (शंकर दान) जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के मेघा गांव के हरपाल की तालाब के पास खुदाई में प्राचीन अवशेष मिले हैं। इसमें कुछ ऐसे पत्थर है जो फोसिल्स बन चुके हैं यानि लकड़ी की तरह बन गए हैं। इसके अलावा एक हड्डियों का स्ट्रक्चर भी दिखाई दे रहा है। फिलहाल इसके बार में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन जानकार इसे डायनासोर काल से जोड़कर देख रहे हैं। फोसिल्स मिलना तो आम है लेकिन फोसिल्स के साथ हड्डियों का स्ट्रक्चर मिलने से यह माना जा रहा है कि यह करोड़ों साल पुराने अवशेष हो सकते हैं। इसको लेकर फतेहगढ़ एसडीएम ने मौके का निरीक्षण भी किया है वही अब एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी उसके बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा। वही इस सम्बंध में भू-वैज्ञानिक नारायण कुमार इनखिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह जो ब्रटीवेट फॉसिल्स और स्ट्रक्चर मिला है। यह कई सालों पुराना है। इसे अभी डायनासोर कहना तो जल्दी होगी लेकिन इसे डायनासोर के जैसा कह सकते हैं। प्रथम दृष्टया ये ब्रटीवेट का ढांचा 6-7 फीट बड़ा हो सकता है। इसकी खुदाई की जाएगी। पूर्व में डायनासोर से रिलेटिव जो ब्रटीवेट मिले हैं इसके रिलेटिव है। ये सरंचना डायनासोर या उसके जैसे किसी जीव की सरंचना है। इसकी मौका रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी जाएगी जिसके बाद ज्युलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया व एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी। उत्खनन के बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा। वहीं उन्होंने बताया कि जैसलमेर में पहले भी डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं। पूर्व में जैसलमेर के आकल व थईयात में डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है। शहर के क्षेत्र में भी डायनासोर से रिलेटिव वॉल मिल चुकी है। बाईट- डॉ. नारायणदास इनखिया- वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक जैसलमेर
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 21, 2025 07:47:56
Udaipur, Rajasthan:
राजस्थान में प्राथमिक शिक्षा में मानसिक स्वास्थ्य और वेलबीइंग को लेकर एक ऐतिहासिक पहल सामने आई है। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए तैयार की गई “ख़ुशीशाला – खुद की खोज” शिक्षक संदर्शिकाओं को लांच किया है। इस पहल के साथ ही अब राजस्थान देश में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिक शिक्षा में शामिल करने वाला अग्रणी राज्य बन गया है। यह संदर्शिकाएँ तीन साल के गहन अकादमिक शोध का परिणाम है। “ख़ुशीशाला-खुद की खोज” RSCERT का एक दीर्घकालीन कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य शिक्षा में बच्चों की मानसिक शांति, आत्म-खोज और भावनात्मक संतुलन को मजबूत करना है। RSCERT की निदेशक श्वेता फगेड़िया ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। परिवार और समाज मिलकर बच्चों पर बचपन से ही करियर और सफलता का दबाव बना देते हैं, जिसका सामना करने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं होता। इसी दबाव के कारण किशोरों में अवसाद और आत्महत्या जैसी समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था को बच्चों की खुशी और मानसिक शांति पर ध्यान देने की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि पहले मार्च में 66 ब्लॉक के टीचर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अब ऑनलाइन प्रशिक्षण भी जारी है। परिषद अक्टूबर से सभी जिलों में 40-40 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने जा रही है, जिसके लिए 165 मास्टर ट्रेनर का राज्य संदर्भ समूह तैयार किया जा रहा है। बाईट - श्वेता फगेड़िया, निदेशक RSCERT
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 21, 2025 07:47:49
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर---दंतेल हाथी का उत्पात जारी।बीते रात को बारकोट के 2 घरों को किया नुकसान।पिछले चार दिनों से पचीस गाँव के बिजली बंद। सुरक्षात्मक दृश्टिकोण से बंद किया गया बिजली।पिछले 11 दिनों से इलाके मे कर रहा विचरण।इलाके के अलग अलग जगह घरों को कर रहा छति।वन विभाग के टीम लगातार कर रही निगरानी।वन विभाग ने आसपास गांव को किया अलर्ट।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 21, 2025 07:47:31
Satna, Madhya Pradesh:
सतना,इंद्रा गर्ल्स कॉलेज में उस समय हंसी-मजाक का माहौल बन गया, जब एक शरारती बंदर, जिसे लोग प्यार से मामू बुला रहे हैं, ने कॉलेज परिसर में धावा बोल दिया। यह अनोखा मेहमान न केवल कॉलेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचा, बल्कि अपनी मस्ती और उछलकूद से सबका दिल भी जीत लिया। ऑफिस में बंदर की अधिकारिक एंट्री जैसे ही कार्यालय का दरवाजा खुला, बंदर मामू ने सीधे ऑफिस में प्रवेश किया और टेबल पर कब्जा जमा लिया। बड़े गर्व से कुर्सी पर बैठकर उसने चारों ओर नजर दौड़ाई, मानो कह रहा हो, यह कुर्सी तो मेरे लिए ही बनी है! कॉलेज स्टाफ और छात्राओं ने इस नजारे को देखकर ठहाके लगाए और मोबाइल में इस मजेदार पल को कैद कर लिया। छात्राओं के साथ मस्ती, गार्ड के कंधे पर सवारी बंदर मामू ने पूरे कॉलेज में जमकर उत्पात मचाया। कभी छात्राओं का मोबाइल छीन लिया, तो कभी उनकी कॉपी-किताबों के साथ खेला। थकान होने पर उसने कॉलेज के नल से पानी पिया और फिर गार्ड के कंधे पर चढ़कर सवारी का आनंद लिया। कॉलेज परिसर में उसकी उछलकूद देख हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया स्कूटर से ऑटो तक, बंदर की घर वापसी निरीक्षण पूरा करने के बाद बंदर मामू कॉलेज के बाहर खड़े स्कूटर पर जा बैठा, जैसे कह रहा हो, चलो, मुझे घर छोड़ दो! जब स्कूटर वालों ने मना किया, तो मामू बिना हार माने छात्रों के साथ ऑटो में सवार हो गया। घंटों की मस्ती के बाद वह शहर की ओर निकल गया, बिना किसी को नुकसान पहुंचाए। लोगों का कहना: सबसे मजेदार निरीक्षक कॉलेज के छात्रों और स्टाफ का कहना है कि बंदर मामू का यह ऑफिशियल विजिट अब तक का सबसे मजेदार निरीक्षण था। सोशल मीडिया पर भी बंदर की इस हरकत के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। इस अनोखे मेहमान ने न सिर्फ कॉलेज में हंसी का माहौल बनाया, बल्कि सभी के लिए एक यादगार दिन भी छोड़ गया। बंदर मामू की इस धमाकेदार एंट्री की चर्चा सतना में हर तरफ हो रही है!
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 21, 2025 07:47:12
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस में SI से TI प्रमोशन सूची जारी.. 25 सब इंस्पेक्टर बने TI... DGP ने जारी किए आदेश..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top