Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

नागौर में सड़क हादसा: सवारी जीप और ट्रेलर की भिड़ंत में 6 घायल!

DIDamodar Inaniya
Aug 21, 2025 07:49:36
Nagaur, Rajasthan
नागौर फागली फांटे के निकट हुआ सडक हादसा, सवारी जीप व ट्रेलर की हुई भिडंत, हादसे मे सवारी जीप सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, रामदेव से झूंझाला दर्शन के लिए जा रहे थे जीप सवार, सूचना मिलते ही नागौर पुलिस पहुंची मौके पर, सभी घायलो को एंबुलेंस 108 व निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल,
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSudarshan Khillare
Aug 21, 2025 10:06:57
Yeola, Maharashtra:
(अँकर) येवला तालुक्यातील देवळाणे येथील .अवघ्या 18 वर्षांच्या यशराज बोर्डे या तरुणाने विहिरीच्या पाण्यात आत्महत्या केल्याची धक्कादायक माहिती समोर आली आहे. विशेष म्हणजे यशराजला PUBG या मोबाईल गेमचं गंभीर व्यसन लागलं होतं आणि त्यामुळेच त्याने टोकाचं पाऊल उचलल्याचा संशय व्यक्त करण्यात येतो आहे. घटनास्थळी पोलीस दाखल झाले असून त्यांनी पंचनामा केला आहे. अधिक तपास सुरू आहे. विशेष म्हणजे, यशराजने आत्महत्येपूर्वी एक भावनिक सुसाईड नोट लिहून ठेवली होती. त्या चिठ्ठीत त्याने आपल्या मानसिक अवस्थेबद्दल लिहिलं असून, त्यातून तो खूपच निराश आणि तणावात असल्याचं दिसून येतं. दरम्यान या घटनेची माहिती येवला तालुका पोलिसांना समजतात त्यांनी तातडीने मृतदेह पाण्याच्या बाहेर काढून उपजिल्हा रुग्णालय येवला या ठिकाणी शवविच्छेदनासाठी पाठवला असून या घटनेची येवला तालुका पोलिसात अकस्मात मृत्यू म्हणून नोंद करण्यात आली आहे. (सुसाईड नोट मधील मजकूर - ) मैने जो किया वो पहली बार नही है.. मैंने बहुत बार यह कोशिश की है. लेकिन आज तक कामयाब नही हुआ लेकिन आज लगता है मै आज कामयाब हो जाऊंगा मै तो पाच साल पहले ही मर चुका हु बस मेरा शरीर जिंदा है मेरे दिमाग ने बस ये पॉसिबिलिटी और इलुजन बनाये है की मुझे सब कुछ मिलेगा जो चाहिये लेकिन पाच साल बाद पता चला की मेरे दिमाग सिर्फ मेरी बॉडी जिंदा रखना चाहता है सारी चीजे एक इलूजन थी और फेक थी कभी कुछ ऐसा नही हुआ जैसा सोचा था मेरा दिमाग बस मेरी बोडी जिंदा... बाईट 1- रामदास जाधव , मयत यशराज बोर्डे चे मुलाचे मामा बाईट 2 :- अरुण बापू काळे, सामाजिक कार्यकर्ते ,देवळाणे P2C :-सुदर्शन खिल्लारे प्रतिनिधी ,येवला
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 21, 2025 10:06:29
Srinagar, :
dard sheen leader MIR HAMEED UL LAH GUREZI WARNS LEGAL ACTION AGAINST NC GOVERNMENT OVER NEGLIGENCE IN GUREZ Mir Hameed ul Lah Gurezi, prominent Dardi Sheen leader and social activist, today issued a strong statement against the National Conference-led government, accusing it of ignoring the developmental needs of Gurez. He said that the people of Gurez continue to suffer due to poor educational and medical infrastructure, while political representatives remain silent. “If the present government does not take immediate steps to upgrade education and health facilities in Gurez within the next seven days, I will be left with no option but to lodge a formal case against the concerned ministers and leaders,” Gurezi declared. He specifically named the Minister of Education and Health, Sakina Itoo, along with senior NC leader Nazir Gurezi, holding them responsible for “negligence of duty and failure to safeguard the rights of Gurez residents.” Gurezi further stressed that the people of his region have been “systematically ignored” in state policies, and the absence of adequate infrastructure has pushed youth and patients into severe hardships. He reiterated that he stands committed to legally challenging the government if corrective measures are not taken immediately.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 21, 2025 10:05:42
Delhi, Delhi:
CM हमला मामला अपडेट दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और राजकोट पुलिस से भी लगातार संपर्क में है। पूछताछ में IB और दूसरी केंद्रीय एजेंसियां भी शामिल हैं। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अगर कोई साजिश है तो उसका पता लगाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की टीमें उन जगहों पर जा रही हैं, जहाँ-जहाँ आरोपी दिल्ली में गया था। अब तक आरोपी ने जो बातें पूछताछ में बताई हैं, उन्हें पुलिस वेरीफाई कर रही है। आरोपी के फोन से "महादेव" के पोस्ट और अयोध्या से जुड़े फोटो मिले हैं। फोन की फॉरेंसिक जांच हो रही है, ताकि डिलीट किए गए डेटा या छिपाई गई जानकारी का पता चल सके। पुलिस का कहना है कि मौके पर सुरक्षा गार्ड्स ने सेकेंडों में रिऐक्ट किया, महिला सिक्योरिटी स्टाफ ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। राजकोट गांव में आरोपी ने 15-20 कुत्ते पाल रखे हैं। मोबाइल में मई महीने की अयोध्या यात्रा की फोटो-वीडियो मिले हैं, जहाँ आरोपी ने 3 दिन भूख हड़ताल भी की थी। दिल्ली की CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। अब CRPF की क्लोज प्रोटेक्शन टीम मुख्यमंत्री के बिलकुल नज़दीक तैनात रहेगी। बाहरी सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस को दिया गया है। दिल्ली पुलिस अब सीएम के घर, दफ्तर और आने-जाने वालों की सख्त चेकिंग करेगी। पूरे परिसर की जांच और फ्रिस्किंग दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी होगी।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 21, 2025 10:05:37
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर में मिले डायनासोर से रिलेटिव अवशेष तालाब खुदाई के दौरान डायनासोर के मिले अवशेष खुदाई के दौरान दिखा एक बड़ा हड्डीनुमा ढांचा व लकड़ी जैसे पत्थर, एसडीएम व तहसीलदार ने किया निरीक्षण, भू-जल वैज्ञानिक ने जताई डायनोसोर की संभावना जैसलमेर (शंकर दान) जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के मेघा गांव के हरपाल की तालाब के पास खुदाई में प्राचीन अवशेष मिले हैं। इसमें कुछ ऐसे पत्थर है जो फोसिल्स बन चुके हैं यानि लकड़ी की तरह बन गए हैं। इसके अलावा एक हड्डियों का स्ट्रक्चर भी दिखाई दे रहा है। फिलहाल इसके बार में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन जानकार इसे डायनासोर काल से जोड़कर देख रहे हैं। फोसिल्स मिलना तो आम है लेकिन फोसिल्स के साथ हड्डियों का स्ट्रक्चर मिलने से यह माना जा रहा है कि यह करोड़ों साल पुराने अवशेष हो सकते हैं। इसको लेकर फतेहगढ़ एसडीएम ने मौके का निरीक्षण भी किया है वही अब एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी उसके बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा। वही इस सम्बंध में भू-वैज्ञानिक नारायण कुमार इनखिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह जो ब्रटीवेट फॉसिल्स और स्ट्रक्चर मिला है। यह कई सालों पुराना है। इसे अभी डायनासोर कहना तो जल्दी होगी लेकिन इसे डायनासोर के जैसा कह सकते हैं। प्रथम दृष्टया ये ब्रटीवेट का ढांचा 6-7 फीट बड़ा हो सकता है। इसकी खुदाई की जाएगी। पूर्व में डायनासोर से रिलेटिव जो ब्रटीवेट मिले हैं इसके रिलेटिव है। ये सरंचना डायनासोर या उसके जैसे किसी जीव की सरंचना है। इसकी मौका रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी जाएगी जिसके बाद ज्युलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया व एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी। उत्खनन के बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा। वहीं उन्होंने बताया कि जैसलमेर में पहले भी डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं। पूर्व में जैसलमेर के आकल व थईयात में डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है। शहर के क्षेत्र में भी डायनासोर से रिलेटिव वॉल मिल चुकी है। बाईट- डॉ. नारायणदास इनखिया- वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक जैसलमेर
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 21, 2025 10:05:13
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह का एक शार्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को ना केवल गंभीरता के साथ देख और सुन रहे हैं, साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। आईपीएस रजनेश सिंह का यह वीडियो नशे के खिलाफ एक बड़े अभियान के रूप में अपनी चर्चा बटोरने लगा है। वीडियो संदेश का थीम है नो ड्रिंक एंड ड्राइव शार्ट वीडियो में आईपीएस एसएसपी रजनेश सिंह युवाओ को नशे की हालत में वाहन ना चलाने की समझाइश देते दिखाई दे रहे हैं। आइए देखते हैं एसएसपी ने शार्ट फिल्म के जरिए किस अंदाज में संदेश दे रहे हैं।भयावह सड़क दुर्घटना, रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत कई गंभीर रूप से घायल। जरा सोचिए जिस घर का सदस्य एक्सीडेंट का शिकार होता है उसके परिवार और आश्रितों के अलावा जान पहचान वालों पर क्या गुजरती है। उसकी तो दुनिया की लूट जाती है। इन दिनों नशे की हालत में ड्राइव करने वालों और भयावह दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवाने वालों की संख्या में काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने शानदार पहल की है। नशे की हालत में ड्राइव ना करने की समझाइश देने वाली उनकी शार्ट फिल्म इन दिनों काफी चर्चा बटोर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आलम ये की शार्ट फिल्म अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उसी अंदाज में अपनी जगह भी बना रही है। शार्ट फिल्म का थीम है नो ड्रिंक एंड ड्राइव एसएसपी ने बिलासपुर जिला पुलिस की आधिकारी वाट्सएप ग्रुप में इस शार्ट फिल्म को जारी किया है। फिल्म जारी करने से पहले एसएसपी ने संदेश भी लिखा है। जो कुछ ऐसा है।एसएसपी लिखते हैं, सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, जीवन की ज़िम्मेदारी है। शराब के नशे में वाहन चलाना न सिर्फ़ आपकी बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। आइए, हम सब मिलकर 'नो ड्रिंक एंड ड्राइव' की शपथ लें और सुरक्षित समाज की दिशा में कदम बढ़ाएं। एसएसपी का यह संदेश युवा पीढ़ी के लिए खास मायने रखता है।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Aug 21, 2025 10:05:03
Mumbai, Maharashtra:
TVU17 sever 182 ..यह नहीं कोई बात नहीं है इस देश के पुराने में जो भी धार्मिक किताबें है उसमें वराह का एक महत्व हिंदू धर्म में है यह कोई नहीं बात है क्या उनको जो करना है वह करेंगे लेकिन यह सब करने से कुछ होता जाता नहीं है लेकिन जिसको पता है कि वराह यह विष्णु जी का अवतार है। यह उनके लिए नया है कोई नया संशोधन नहीं है यह उनके लिए नया है  एक जमाने में नितेश राणे कहते थे की आधी चड्डी वाले आपको क्या रिजर्वेशन देंगे आज कहते हैं कि आधी चड्डी वाले ही आपको रिजर्वेशन देंगे।  तीन दिन बारिश हुई पूरी मुंबई बंद पड़ा हुआ था लोग अपने घर के बाहर नहीं निकल पा रहे थे उसके बारे में बोलो ना यार मेट्रो में लोगों को कुड़ी मार कर बाहर निकलना पड़ा उसे बारे में बात करो ना यार कोई वराह नहीं आया था लोगों को बचाने जब मुंबई त्रासदी में डूब रही थी कोई वराह नहीं आया था जब लोग फंसे हुए थे।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 21, 2025 10:04:51
Mumbai, Maharashtra:
भूत भगाने के बहाने महिला से दुष्कर्म, मुंबई पुलिस ने बाबा को दबोचा मुंबई के सांताक्रूज़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कथित बाबा ने “भूत-प्रेत उतारने” के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी बाबा अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता घरेलू और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रही थी।इसी दौरान पीड़ित की बहन के ज़रिए उसकी मुलाक़ात राशिद हुई ,आरोपी ने महिला को यह विश्वास दिलाया कि उस पर बुरी आत्माओं का साया है और वह तांत्रिक अनुष्ठान के जरिए उसे मुक्ति दिला सकता है। अगस्त २०२४ की शुरुआत में राशिद ने महिला को अनुष्ठान के बहाने पीड़िता को खपोली में मिलने बुलाया और इसी दौरान उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोप के मुताबिक महिला को बेहोश कर आरोपी बाबा पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता शुरू में महिला को यह कृत्य “उपचार” का हिस्सा बताता रहा लेकिन बाद में महिला को एहसास हुआ की उसके साथ ग़लत हो रहा है इसके बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर सांताक्रूज़ पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 और 74,76, 115 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा उसके खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथाओं एवं काला जादू निवारण एवं उन्मूलन अधिनियम, 2013 (अंधविश्वास निवारण अधिनियम) के प्रावधानों के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी खंगाल रही है कि कहीं राशिद ने पहले भी इसी तरह से अन्य महिलाओं को शिकार तो नहीं बनाया।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 21, 2025 10:04:45
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के बम्हनी निवासी युवक के साथ एक बड़ी अजीब घटना हुई । दो युवक जब कार पर सवार होकर नागपुर से बम्हनी लौट रहे थे तभी अचानक कार के सेफ्टी बैग खुल गए । घटना के बाद दोनों युवक जंहा अचरज में पड़ गए वंही दोनो को हल्की चोटें आई है । कार अभी आठ, दस माह पुरानी है । कार चला रहे युवक ने बताया कि कार के विंडो साइड के बैग अचानक खुल गए जबकि न तो कर कंही टकराई न ही कोई एक्सीडेंट हुआ । अमूमन कार बैग तभी खुलते हैं जब कोई एक्सीडेंट होता है या टक्कर होती है । युवक ने कार कंपनी के लोगों से बात की है । फिलहाल उक्त घटना जिसे भी पता चल रही है वह अचरज में पड़ रहा है । बाईट - शैलेन्द्र - कार मालिक ।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Aug 21, 2025 10:04:27
Alirajpur, Madhya Pradesh:
कट्ठीवाड़ा के जंगलों में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध कटाई, जंगल का दौरा करने पहुंचे आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर अलीराजपुर जिले के कटीवाड़ा में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की सिलसिला जारी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वन विभाग इस पर चुप्पी साधे बैठा है। इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। सूत्रों के अनुसार दिन में पेड़ को काट कर जंगल में छोड़ दिया जाता है। फिर रात के अंधेरे में पेड़ों को अवैध धुलाई की जाती है। कटाई के बाद जंगलों में पेड़ों के ठूठ पेड़ों की कटाई के सबूत दे रहे हैं, वही मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी spot Se video- महेश पटेल मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद उपाध्यक्ष बाईट - अमित निकम डीएफओ अलीराजपुर
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Aug 21, 2025 10:04:14
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर सीहोर में धर्मांतरण के आरोपी के घर नगर पालिका ने चिपकाया नोटिस, आरोपी जब्बार के दो मंजिला मकान पर नगर पालिका ने तोड़ फोड़ की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू, नगर पालिका सीहोर ने जब्बार को दिया निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने का एक दिन समय, पिछले दिनों जब्बार करा रहा था धर्मांतरण, घर पर चल रही थी ईसाई प्रार्थना सभा, पुलिस ने जब्बार एवं उसकी पत्नी के खिलाफ किया था प्रकरण दर्ज, पुलिस के बाद अब नगर पालिका सीहोर ने की बड़ी कार्रवाई करने की कि तैयारी, वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर मकान तोड़ने की जाएगी कार्रवाई WT
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 21, 2025 10:04:06
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश ढाबा में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार निकलाजुलूस एंकर।जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में एक ढाबा में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इसके बाद उनके जुलूस निकाला। आरोपियों द्वारा सिविल लाइन इलाके में एक ढाबा दिलीप राम का है उसमें जमकर तोड़फोड़ की थी जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की और आरोपियों का जुलूस में निकला। आरोपी अमाल चौधरी, गौरव, अंकित और उनके साथियों ने दिलीप राम के रेस्टोरेंट में शराब पीने के लिए पैसे मांगे जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ की। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
comment0
Report
DSDEVINDER SHARMA
Aug 21, 2025 10:03:55
Barnala, Punjab:
Approval by..Assignment Desk   Date...21-08-2023  Send  2C app File..  9 File   Station ..Barnala  Story slug..... 2108ZP_BNL_FIRE_UPD_R REPORTER....Devinder Sharma A/L-- .... जिला बरनाला के कस्बा धनौला स्थित हनुमान जी प्राचीन मंदिर के लंगर हॉल की रसोई में आग लगने की घटना पर आया नया अपडेट,  तीसरे सहायक हलवाई की भी हुई मौत,  अब तक तीन हलवाई की मौत हो चुकी है आग में ज्यादा गंभीर झुलसे लोगों को फरीदकोट रेफर किया गया था जिसमें से अब तीसरे व्यक्ति विशाल की भी जेरे इलाज मौत हो गई, मृतक विशाल कुमार तकरीबन 17 दिनों से फरीदकोट अस्पताल में दाखिल था और आज जिंदगी और मौत की लड़ाई में मौत से हार गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है बूढ़ा बाप रोता बिलखता लड़खड़ाती जुबान में इंसाफ की गुहार लगा रहा है इसके रोष के चलते जिला बरनाला के हलवाई यूनियन, कैटरिंग यूनियन डीजे यूनियन और कई सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर सड़कों पर उतर एक भारी रोष प्रदर्शन करते सरकार  और मंदिर कमेटी से मुआवजे की मांग रखी डीसी ऑफिस ADC बरनाला को भी मांग पत्र दिया गया, रोष प्रदर्शन में तकरीबन 2000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की पिछले मंगलवार 5 अगस्त को को धनौला हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में लगी आग में गंभीर रूप से झुलसे 5 लोगों को फरीदकोट रेफर किया गया था फरीदकोट इलाज दौरान  पहले हलवाई रामजतन की मौत हुई, फिर 42 वर्षीय हलवाई बलविंदर सिंह आलू की मौत हुई और अब तीसरा हलवाई हेल्पर विशाल की भी मौत हो चुकी है अभी चौथा व्यक्ति फरीदकोट जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है रोष प्रदर्शन कर रही हलवाई यूनियन की तरफ से चेतावनी दी गई कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला उनके लोगों का सही इलाज नहीं हुआ मृतकों को मुआवजा नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में सारा कारोबार ठप करके पंजाब स्तर पर हलवाई यूनियन हड़ताल करेंगी और पंजाब स्तर पर मंदिर कमेटी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे सड़के जाम की जाएगी | ELEMENTS.... Visual Byte details....  मृतक की फाइल फोटो, सड़कों पर कचहरी चौक पर  प्रदर्शन के शॉट, मृतक विशाल कुमार की फ़ाइल फ़ोटो, दुर्घटना के समय सीसीटीवी कैमरे का File शॉट्स, एडीसी बरनाला को मांग पत्र देने के शॉट, मृतक विशाल के पिता की बाइट, हलवाई यूनियन प्रदर्शनकारीयो की बाइट, सामाजिक संस्थाओं की बाइट, VO...... अगर पूरे मामले घटनाक्रम पर एक नजर डाली जाए ......इससे पहले भी फरीदकोट रेफर किए गए हलवाई राम जतन की 7 अगस्त को इलाज दौरान मृत्यु हो गई थी उसके बाद हवाई बलविंदर सिंह आलू की मौत हो गई और अब तीसरी हवाई हेल्पर विशाल की भी जेरे इलाज मौत हो चुकी है इस दुर्घटना में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। यह दुर्घटना 5 अगस्त दिन मंगलवार बरनाला के कस्बा धनौला की प्राचीन हनुमान मंदिर के लंगर हॉल की रसोई में डीजल की भट्टी में तेल डालते समय हुई। तीनों मृतक बरनाला निवासी थे और काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और आज तीनों मृतक अपने अपने माता-पिता परिवार बच्चों को बेसहारा छोड़कर चले गए  मृतक विशाल कुमार तकरीबन 17 दिनों से फरीदकोट अस्पताल में दाखिल था और आज जिंदगी और मौत की लड़ाई में मौत से हार गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में 16 लोग झुलस गए थे, जिनमें से 6 को फरीदकोट रेफर किया गया और एक को वापस भेज दिया गया। अब तक 5 में से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। VO-- इस दर्दनाक हादसे से  पंजाब सरकार और मंदिर कमेटी से गुहार लगा रहा एक लाचार बूढ़ा बाप जिस का दर्द सहा नहीं जा रहा लेकिन फिर भी वह अपने बच्चे परिवार की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार और मंदिर कमेटी से मुआवजे की मांग कर रहा है Byte.... मृतक विशाल कुमार का पिता VO--- एक निजी पैलेस में भारी इकट्ठा करने दौरान सड़कों पर प्रदर्शन करते रोष प्रदर्शन कर रही हलवाई यूनियन की तरफ से चेतावनी दी गई कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला उनके लोगों का सही इलाज नहीं हुआ मृतकों को मुआवजा नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में सारा कारोबार ठप करके पंजाब स्तर पर हलवाई यूनियन हड़ताल करेंगी और पंजाब स्तर पर मंदिर कमेटी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे सड़के जाम की जाएगी Byte..... मनी (हवाई) Byte.... ज्ञानचंद  Byte....सतविंदर सिंह ( यूनियन प्रधान) Byte... जीत सिंह (हलवाई) Byte.... काका लाल सिंह (हलवाई ) VO--- सामाजिक संस्थाओं की तरफ से पहुंचे संगठनों की तरफ से इस दर्दनाक हादसे के पीछे मंदिर कमेटी मैनेजमेंट पर सवाल उठाते राजेंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि मंदिर एक निजी हाथों में चल रहा है जिनकी तरफ से वहां पर कोई भी सुरक्षा के प्रबंध नहीं है प्रशासन और सरकार को इसकी तरफ गौर देना चाहिए और वह पीड़ित परिवारों के साथ डटकर खड़े हैं जैसा भी संघर्ष उन्हें करना पड़ेगा वह करेंगे Byte.... राजेंद्र सिंह बराड़ (समाजसेवी) VO--- 5 अगस्त को बरनाला के धनौला कस्बा के प्राचीन हनुमान मंदिर में एक अग्निकांड होता है जिसमें लोग गंभीर रूप से आग में झूलसे जाते हैं और उसे दौरान एक-एक करके गंभीर रूप से झूलसे व्यक्तियों की मौत हो रही है प्रशासन सरकार इस मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साधे है और पीड़ित परिवार की तरफ से अपनी मांगों को लेकर और मुआवजे को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है और कब तक यह संघर्ष से चलता रहेगा क्योंकि अभी भी कुछ झूलते हुए व्यक्ति जेरे इलाज है किस बात का इंतजार सरकार और प्रशासन अभी कर रही है यह देखने वाली बात है..........? REPORTER....
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 21, 2025 10:03:20
Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विदेश दौरे को लेकर सियासत शुरू. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर साधा निशाना. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा- 15 साल जब भाजपा थी तब भी बहुत से MOU रमन सिंह ने साइन किए, पर कोई सफलता हासिल नहीं हुई. ज्वलनशील मुद्दों पर भाजपा बात नहीं कर रही. यहां के उद्योग लगाने वालों के लिए कोई सहायता नहीं कर रहे हैं. यहां के उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए, बिजली महंगा हो रहा है. केवल लोगों को मिस गाइड करने का काम कर रहे हैं. निवेश होता तो यहां के लोगों को रोजगार मिलता. जिस प्रकार स्टेट का डेवलपमेंट होना चाहिए वह स्थिति अभी नहीं है. हमारे प्रदेश के तुलना में अन्य प्रदेशों में ज्यादा निवेश आया है उद्योग और आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन के पिछली सरकार में भारी भ्रष्टाचार के मामले में दिए बयान पर विकास उपाध्याय ने किया पलटवार, कहा- रायगढ़ में मुख्यमंत्री रहते रमन सिंह ने भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था करप्शन नहीं करना है. मतलब भाजपा भ्रष्टाचार में लिप्त है. चाहे विभाग किसी के पास रहे भ्रष्टाचार तो हो रहा है. सरकार कैसे चल रही है ये सबको पता है बाईट- विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक, कांग्रेस....
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 21, 2025 10:03:16
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। दिनदहाड़े महिला की मकान के अंदर धारदार हथियार से हत्या ,किरायेदार ने अपने एक अन्य साथी की मदद से मकान मालकिन की हत्या ,हत्या करने के बाद किरायेदार महेश राय अपने साथी के साथ हुआ फरार ,किराये के दस हजार रूपये मकान मालकिन सरवन पाठक द्वारा मांगने पर हुआ विवाद ,विवाद के कुछ देर बाद किरायेदार और उसका साथी नकाबपोश बनकर आया और मालकिन पर धारदार हथियार से कर रहा था वार तभी मालकिन की बेटी ने बचाने का किया प्रयास ,उससे भी आई चोट ,पुलिस ने घटना स्थल पर शव का पंचनामा बनाया , किरायेदार की पत्नी से पुलिस थाने मे कर रही है पूछताछ , ,कोतवाली थाने के विश्वनाथ कालोनी की घटना। बाईट-प्रत्यक्षदर्शी पडोसी बाईट-अरूण सोनी -सीएसपी
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 21, 2025 10:03:00
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-बारिश-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 21 अगस्त 2025 एंकर-सवाई माधोपुर में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुवा है ,जिसके चलते जिले भर में कभी धीमे तो कभी मध्यम एंव कभी तेज बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है ,बारिश होने से कई दिनों से पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है । बारिश के कारण जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया वही दूसरी ओर इस बारिश से जहाँ लोगो को गर्मी से राहत मिली है , वही किसानों को भी खासा फायदा होगा ,किसानों की खेतो में खड़ी फसल के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी ,लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है और लोगो को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top