Back
चिरमिरी में इनकम टैक्स विभाग का छापा
Chirimiri, Chhattisgarh
चिरमिरी के नवापारा स्थित निजी मकान पर इनकम टैक्स विभाग का छापा।
चिरमिरी एस.ई.सी.एल में कार्यरत सीनियर मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के मकान में दविश।
रवि शंकर से पूछताछ की कार्यवाही जारी।
रायपुर से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HSHITESH SHARMA
FollowJul 14, 2025 11:12:42Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के किसानो ने आज दुर्ग कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की सैकड़ो की संख्या में किसान दुर्ग पहुचे और सरकारी शराब दुकान खोलने की नीतियों का जमकर विरोध किया
वी/ओ-1 दरअसल धमधा ब्लॉक के ग्राम अछोली में सरकारी शराब दुकान खोलने को लेकर नीविदा निकाली गई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों जमकर विरोध किया था तो वही ग्रामीण किसानों का कहना है कि किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा सरपंच के नाम और उसके लेटर हेड पर एनओसी दे दी गई जो कि पूरी तरह फर्जी है तो वही इस मामले पर सरपंच का कहना है कि बिना अनुमति दी गई एन ओ सी की शिकायत एसडीएम के पास की गई है.
बाइट- मैन बाई (सरपंच अछोली ग्राम ).
वी/ओ-2 तो वही किसान टेक सिंह चंदेल का कहना है कि सरकार गाँव मे शराब दुकान खोलने पर आमादा है ग्राम वासी औऱ स्थानीय किसान नही चाहते कि अछोली में शराब दुकान खुलने से आसपास का माहौल खराब होगा तो वही इलाके में अशांति भी फैलेगी यदि सरकार ने जबरदस्ती सरकारी शराब दुकान खोलने की कोशिश की तो धमधा के किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.
बाइट-टेकसिंह चंदेल किसान धमधा
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 11:12:36Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ शहर सहित आसपास के सभी गांवो में सावन के पहले सोमवार को जमकर बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर की सभी गलियों पर पानी बहता हुआ नजर आया। कई गांवो में अभी तक लोगों ने अपने खेतों में फसलों की बुवाई नहीं की लगातार बारिश होने के कारण,वहीं काफी गावो में किसानों ने तीन -चार बुवाई कर दी लेकिन हमेशा फसलों पर बारिश होने के कारण उनके फसलें रॉड हो गई
0
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 14, 2025 11:11:56Hyderabad, Telangana:
Tirupati: Fire Accident in Train Coaches at Tirupati Railway Station
A fire broke out in a stationary train coach at Tirupati Railway Station. The flames spread to two coaches belonging to the Isar Express and Rayalaseema Express.
The incident occurred while the train was being moved to a different track. Fire personnel are working to extinguish the flames in both affected coaches. Railway staff swiftly detached the remaining coaches, ensuring the safety of passengers. No casualties were reported.
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 14, 2025 11:11:39Munger, Bihar:
बीएसएपी जवान के कनपटी में सटाया हथियार,हाथ पैर बांध के रेल पटरी पर फेंका,स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंच कर जवान को लाया थाना .पीड़ित का आरोप विभाग के ही कुछ लोग जान से मारने की रच रहे हैं साजिश
मुंगेर : पुलिस पर जंहाआम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है,वही अगर वह खुद सुरक्षित नहीं है तो उसे आप क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला के जमालपुर से आया है जंहा बीएसएपी 9 जमालपुर में पदस्थापित जहानाबाद जिले के सिपाही संतोष कुमार को विभाग के ही कुछ लोगों ने साजिश के तहत जान से मारने की नीयत से रविवार की रात्रि दौलतपुर दुर्गा मंदिर के समीप हथियार के बल पर हाथ में जंजीर, पैर में रस्सी और मुंह और आंख पर पट्टी बांधकर जमालपुर मुंगेर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने जब अचेत अवस्था में रेलवे पटरी पर संदिग्ध अवस्था में देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम मोके पर पहुंची और जवान पैर एवं आंख की पट्टी खोलकर जमालपुर थाना ले गई। पूरी जानकारी लेने के बाद जवान को बीएसएपी 9 परिसर ले जाकर पदाधिकारी के उपस्थिति में हाथों में लगे जंजीर को तोड़ा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी समादेष्टा को देते हुए पीड़ित जवान को रात्रि में उसके घर पहुंचा दिया गया
घटना की जानकारी देते हुए संतोष कुमार ने बताया कि मैं बीएसएपी 9 में मुंशी के पद पर जमालपुर में पदस्थापित हूँ । कार्यालय में ही कई लोगों से मेरा ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की रात्रि में बाजार से पूजा की सामग्री लेकर लौटने के क्रम में दौलतपुर दुर्गा मंदिर के समीप अचानक दो लोग मेरे कनपटी में हथियार सटाकर आगे चलने बोले इसके बाद चार-पांच लोग और एकत्रित हो गए और मेरे आंख पर पट्टी बांध दिया, और दोनों हाथ को पीछे कर जंजीर से बाँध कर उसमे ताला लगा दिया जिसके सभी लोगो ने पैर को भी बांध दिया। जबरदस्ती थोड़ी दूर चलवा कर जमालपुर मुंगेर के रेलवे ट्रैक पर मुझे छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने जब मुझे इस हालत में देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी। 112 की टीम ने मुझे थाना लाया। जवान ने जमालपुर थाना में दिए गए लिखित आवेदन में विभाग के छह लोग क्रमश प्रमोद राम, सिकंदर दास, मोहम्मद वसीम, राहुल कुमार, निरंजन कुमार,सुमन कुमार, अजीत कुमार सिंह, सुदामा गुप्ता,निर्भय कुमार, चिंटू कुमार, गोपाल सिंह, प्रदीप कुमार उरांव सहित 6 अज्ञात के विरुद्ध साजिश कर जाम से करने का आरोप लगाया है।
बाइट : संतोष कुमार पीड़ित सिपाही।
वही जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की पीड़ित जवान द्वारा आवेदन दिया गया है , वही इस मामले वरीय अधिकारी के निर्देश पर डीएएसपी रैंक के अधिकारी को जाँच के लिया लगाया गए।
3
Share
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 14, 2025 11:11:300
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 14, 2025 11:11:17Ratlam, Madhya Pradesh:
CHNDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम से इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई मे अपडेट सामने आया है की । इंदौर से आई इनकम टैक्स की टीम ने करीब 10 से ज्यादा वाहनों में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रतलाम में दबिश दी है। ये कार्रवाई बैंक कॉलोनी स्थित सीए सुरेश गुप्ता के आवास और न्यू रोड स्थित उनके दफ्तर पर की जा रही है।
टीम घर और दफ्तर में दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। दोनों ही स्थानों पर पुलिस सुरक्षा तैनात है, जबकि अंदर आईटी की टीम छानबीन में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, फर्जी टीडीएस और आयकर रिटर्न में अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कार्रवाई फिलहाल जारी है और दस्तावेजों की जांच के बाद ही किसी बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
WT_IT_RAID_CA_R. MP4
रतलाम
चंदारशेखर solanki
9039441511
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 14, 2025 11:11:06Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : 2 दर्जन से अधिक बिछड़ों को अपनो को मिलाने में मददगार हुई उत्तराखंड की मित्र पुलिस
एंकर : जनपद टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल की दूरदर्शी सोच के चलते मुनि की रेती में बिछड़ने वाले बच्चों और लोगों के लिए पुलिस मददगार साबित हो रही है। 11 जुलाई से शुरू हुई कावड़ यात्रा में अब तक तो दो दर्जन से अधिक बिछड़े बच्चों और लोगों को पुलिस परिवार वालों से मिलाने का काम कर चुकी है। बिछड़े बच्चों को पा कर परिजन काफी खुश और गदगद नजर आ रहे हैं और पुलिस का धन्यवाद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बिछड़ने वाले कई बच्चों की कुछ तस्वीर ऐसी भी सामने आई है, जिन्हें देखकर खुद पुलिसकर्मी भी भावुक होते हुए नजर आए हैं।
वी.ओ : पुलिस एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिछड़ने वालों को परिवार वालों से मिलाने में पुलिस कोई कसर न छोड़ें। इसलिए बिछड़ने वालों की सूचना मिलते ही पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो आसपास के सभी ड्यूटी पॉइंट पर सर्कुलेट करती है और परिवार वालों को तलाशने का काम करती है। पुलिस की यह युक्ति कारगर साबित हो रही है। जिसकी वजह से अब तक दो दर्जन से अधिक बिछड़ों को पुलिस परिवार वालों से मिला चुकी है। बच्चों के मिलने पर परिजन पुलिस का आधार व्यक्त कर रहे हैं।
बाइट : परिजन
बाइट : परिजन
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 14, 2025 11:10:59Mathura, Uttar Pradesh:
श्रावण मास में मथुरा पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था: एसएसपी ने दी जानकारी
मथुरा। पवित्र श्रावण मास के दृष्टिगत मथुरा जनपद में श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा के सुगम व सकुशल संचालन हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मथुरा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की।
एसएसपी मथुरा ने बताया कि श्रावण मास के दौरान जनपद के सभी महत्वपूर्ण शिव मंदिरों और कांवड़ यात्रा मार्गों पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवागमन को सुगम बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों को लागू किया गया है:
* पुलिस बल की तैनाती: संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यह तैनाती मंदिरों के प्रवेश द्वार से लेकर जलाभिषेक स्थलों तक सुनिश्चित की गई है।
* पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) की सक्रियता: त्वरित सहायता और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पीआरवी वाहनों को प्रमुख स्थानों पर गश्त के लिए लगाया गया है।
* सीसीटीवी कैमरों से निगरानी: प्रमुख शिवालयों और कांवड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। इससे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
* यातायात प्रबंधन: कांवड़ यात्रियों और सामान्य यातायात के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष यातायात प्रबंधन योजना लागू की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
एसएसपी ने बताया कि इन सभी व्यवस्थाओं का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रावण मास में आने वाले सभी श्रद्धालु और कांवड़ यात्री सुरक्षित रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। पुलिस प्रशासन निरंतर निगरानी बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एसएसपी-श्लोक कुमार
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 14, 2025 11:10:47Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़
एंकर/सारंगढ़ नगर में इन दिनों सड़कें नहीं, मानो खतरे की गलियां बन चुकी हैं। बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव है और सड़कों की हालत इतनी बदतर हो गई है..... कि राहगीरों को गड्ढे तक नजर नहीं आते। जिससे लगातार हादसे हो रहे थे।
खबर का असर।
तब zee मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ने प्राथमिकता से खबर को चलाया था जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई।
वीओ :सारंगढ़ नगर को जोड़ने वाले तमाम मुख्य और संपर्क मार्ग जर्जर हो चुके थे। बरसात के कारण इन सड़कों पर पानी भर गया है और गड्ढे पानी में छिपे हैं। यही कारण है कि लोग आए दिन गिर रहे हैं, वाहन फिसल रहे हैं, और हादसे आम हो चले थे। सड़कें वर्षों से मरम्मत की मांग कर रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता ने....आज हालात को इस मोड़ पर ला दिया है जहाँ सड़क पर चलना खुद जोखिम उठाने के बराबर हो गया है। बड़ी बात यह है कि कई जगहों पर जल निकासी की.... समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे हल्की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव हो जाता है। और इसी में छिपे गड्ढे, जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोग जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। अब जिला प्रशासन नींद से जागी है और इन...खतरनाक सड़कों को ठीक करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।
बाइट दीपक थवाईत ( नगरवासी)
0
Share
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowJul 14, 2025 11:10:33Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद में दो सांडों की लड़ाई में दो बाइक सवार युवक चपेट में आ गए। जिनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरीदाबाद के प्रतापगढ़ पार्ट 2 का रहने वाला बबलू अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम को करीब 6 बजे किसी काम से बाजार जा रहा था। जब वह रामनगर में मेट्रो फ्लैट के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से आपस में लड़ रहे दो सांडों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है, दो सांड़ आपस मे पहले से लड़ रहे हैं। तभी बाइक पर बबलू अपने दोस्त के साथ वहां से गुजर रहा है। बाइक को बबलू का दोस्त चला रहा है और बबलू पीछे बैठा हुआ है।
सांड ने बाइक में पर मारी टक्कर
बबलू और उसका दोस्त सांडों को आपस में लड़ते देख पहले रूक जाते हैं, लेकिन जब लड़ते हुए सांड उनकी तरफ आने लगते हैं तो वह बाइक को साइड में मोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब तक बाइक को मोड़ पाते, उससे पहले ही सांड उनके पास लड़ते हुए आ जाते हैं। जिनमें से एक एक सांड बाइक को टक्कर मार गिरा देता है। इस टक्कर में बबूल के पेट और सिर में चोट आई है। बाइक गिरने के बाद सांड वहा से आगे निकल जाते हैं। इसी दौरान उसका दोस्त बबलू को उठाने की कोशिश करता है। लेकिन चोटिल होने के कारण वह उठ नहीं पाता है।
साइकिल सवार बच्चा बाल-बाल बचा
इसी दौरान एक साइकिल पर सवार बच्चा सड़क पर दौड़ते हुए सांडों की चपेट में आने से मुश्किल से बचता है। सांड़ को पीछे पड़ता देख बच्चा साइकल को छोड़कर भागकर अपनी जान बचाता है। बच्चा साइकिल से अपने घर जा रहा था। बच्चा वक्त रहते साइकिल छोड़कर भाग जाता है। जिस कारण बच्चा चोटिल होने से बच जाता है।
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 14, 2025 11:10:24Ayodhya, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल के लिये है ।
1. उत्तराखंड में कालनेमिमों पर पुलिस की कार्रवई- कालनेमि मतलब ऐसे मुस्लिम समुदाय के लोग जो अपनी पहचान छिपाकर बाबा बनकर घूम रहै हैं.
2. हिंदू युवतियों को धर्मांतरण के जाल में फंसाता छांगुर बाबा
बाइट - 1- जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य पीठाधीश्वर श्री हरि धाम पीठ अयोध्या
बाइट - 2- जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य पीठाधीश्वर श्री हरि धाम पीठ अयोध्या
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 14, 2025 11:10:14Kota, Rajasthan:
कोटा एंकर कोचिंग नगरी में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की लाइव तस्वीरे सामने आई है,
चाकूबाजी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई ,,
तस्वीरों में देखा जा सकता है की किस तरह बदमाश बेखोफ होकर दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ,,
वीडियो में दो युवक एक युवक पर चाकू से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं,,
एक युवक के हाथ में तलवार भी है,, घटना 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है,,इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,,
हालांकि ********** इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन उद्योगनगर थाना अधिकारी जितेंद्रसिंह ने बताया कि वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है,,
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 11:10:03Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर कस्बे के पुराने बस स्टेण्ड पर स्थित एक मोबाईल की दुकान में रात्रि के समय ताले तोड़कर घुुसे चोरो ने दुकान में रखे दो आईफोन एवं दो अन्य मोबाईल फोन एवं ग्यारह हजार रूपये की नकदी चुराकर ले गये। दुकानदार को सुबह पता चलने पर व्यापारियों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुऐ बालेसर पुलिस थाने में अज्ञात लोगो के खिलाफ रिर्पोट दी है। वही यह चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है। मगर चोरो ने अपने उपर कपड़ा डाला हुआ एवं मुह ढका हुआ होने के कारण पता नही चल पाया हैं।
बालेसर कस्बे निवासी कवंराराम पुत्र बाबुराम जाति माली ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उसकी पुराने बस स्टेण्ड पर श्रीराम मोबाईल सेल एंड सर्विस के नाम से दुकान है। रविवार को रात्रि के समय साढे नौ बजे वो अपनी दुकान बंद करके घर चला गया । रविवार को सुबह लगभग 6 बजकर 55 मिनट पर मुझे वहां पर कबूतरों को दाना चुगा देने आये किसी व्यक्ति ने फोन करके कहा कि तुम्हारी दुकान के ताले टूटे हुऐ हैं। तो वह मौके पर आया तो दुकान के ताले टूटे हुऐ थे। दुकान को खोलकर देखा तो दुकान में रखे दो आईफोन एवं दो दूसरे मोबाइल सहित कुल चार मोबाईल एवं गल्ले में रखे हुऐ ग्यारह हजार रूपये चुराकर ले गये। यह घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई जिसमें एक व्यक्ति ने जिसने अपने उपर एक कपड़ा डालकर पूरी तरह से मुह बांधकर ढका हुआ दिखायी दे रहा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बालेसर पुलिस ने मौका मुआयना किया । वही इसके साथ कई व्यापारी थाने गये और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करने की मांग की हैं।
बाइट: व्यापारी भूराराम सांखला
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 14, 2025 11:09:54Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद जिले में हुई तेज बारिश का असर,
बारिश के चलते हुए नुकसान की खबरें धीरे धीरे आ रही सामने,
देवियो की मेरड़ा में टूटा पुल,ग्रामीणों ने बनाया वीडियो,
मेरड़ा से आमेट सड़क को जोड़ता है यह पुल,
लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे शिकायत,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में आज हुई तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते कई इलाकों से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी खबर देवियों की मेरड़ा गाव से है, जहा एक पुराना पुल तेज बहाव में टूट गया। बता दे कि यह पुल मेरड़ा गाव को आमेट से जोड़ता था और वर्षों से ग्रामीण इस पुल की हालत को लेकर शिकायत कर रहे थे। मगर, प्रशासन की अनदेखी अब ग्रामीणों पर भारी पड़ गई है। भारी बारिश के बाद पुल बह गया और अब आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
4
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 14, 2025 11:09:38Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी के एआरटीओ ऑफिस में अगर आपको कोई काम करवाना है तो यह आसान नहीं होगा। कार्यालय में चारो तरफ भले ही कैमरे लगे हो लेकिन काम बंद कमरे में बाहरी व्यक्तियों से करवाया जा रहा है। सोमवार को एआरटीओ कार्यालय की निचले तल पर बने काउंटर पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था तो अलग-अलग कामों से आए लोग परेशान नजर आए। कार्यालय के कमरा नंबर 9 में जहां फाइलें रखी थी उस कमरे में करीब 5 से 6 बाहरी लोग कुछ आवेदन फ़ाइलो पर काम करते नजर आए। इस दौरान मीडिया का कैमरा देखकर बाहरी व्यक्ति कुछ तो भागने लगे कुछ अपना चेहरा छिपाते नजर आए। कार्यालय में तैनात नियमित कर्मियों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि साहब कुछ बाहरी लोगों को अपने साथ लेकर आते हैं जो काम कर रहे हैं। वह लोग कौन हैं कहां के हैं इसकी जानकारी उनको नहीं है लेकिन प्रमुख काम बंद कमरे में उन्हीं की द्वारा किया जा रहा है। एआरटीओ की कार्यशैली कार्यालय ही नहीं बाहर लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले तो कहा जाता था कि एआरटीओ कार्यालय में बिना दलाल कोई कार्य संभव नहीं है लेकिन इस समय बिना बाहरी व्यक्तियों से समन्वय काम करवाना नाकाम साबित हो रहा है। सूत्र बताते है कि जिस डीएल की कीमत करीब 1400 रुपए है उसे बनवाने के लिए लोगों को 7000 से 8000 रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे है। इतना ही नही काम करवाने ऑफिस आ रहे लोगो को बैरंग लौटना पड़ा रहा है और आफिस के सभी विंडो खाली थे। आज सुबह कार्यालय के प्रथम तल पर दो विंडो कर्मचारी नगर आए। पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ से ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन का अप्रूवल लेने आये तारकेश्वर सिंह ने कहा कि वो पिछले तीन दिनों से कार्यालय आ रहे है लेकिन काम नही हो रहा है। एआरटीओ के पास गए तो बताया गया कि बाबू के पास जाइये और जब बाबू के पास पहुँचा तो कह रहे है कि बाबू महाकाल गए है। वही मऊ से पहुंचे गाड़ी की परमिट बनवाने गौरी शंकर भी निराश होकर आरटीओ कार्यालय से वापस लौटे। एआरटीओ ने कहा कि फिलहाल हमारे कार्यालय में कोई भी व्यक्ति आपको कार्यालय में नहीं है। हमारे यहां सभी लोग अपनी सीट पर बैठे हुए है जबकि एआरटीओ कार्यालय में अंदर बंद कमरे में बाहर के लोग काम करते हुए साफ नज़र आ रहें है।
बाइट- तारकेश्वर सिंह- पीड़ित आवेदक
बाइट- गौरी शंकर- पीड़ित आवेदक
बाइट- गुड्डू- पीड़ित आवेदक
बाइट- महेश बाबू- एआरटीओ- अमेठी
0
Share
Report