Back
बीएसएपी जवान पर जानलेवा हमला: विभाग के लोगों पर आरोप!
PKPrashant Kumar
FollowJul 14, 2025 11:11:39
Munger, Bihar
बीएसएपी जवान के कनपटी में सटाया हथियार,हाथ पैर बांध के रेल पटरी पर फेंका,स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंच कर जवान को लाया थाना .पीड़ित का आरोप विभाग के ही कुछ लोग जान से मारने की रच रहे हैं साजिश
मुंगेर : पुलिस पर जंहाआम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है,वही अगर वह खुद सुरक्षित नहीं है तो उसे आप क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला के जमालपुर से आया है जंहा बीएसएपी 9 जमालपुर में पदस्थापित जहानाबाद जिले के सिपाही संतोष कुमार को विभाग के ही कुछ लोगों ने साजिश के तहत जान से मारने की नीयत से रविवार की रात्रि दौलतपुर दुर्गा मंदिर के समीप हथियार के बल पर हाथ में जंजीर, पैर में रस्सी और मुंह और आंख पर पट्टी बांधकर जमालपुर मुंगेर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने जब अचेत अवस्था में रेलवे पटरी पर संदिग्ध अवस्था में देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम मोके पर पहुंची और जवान पैर एवं आंख की पट्टी खोलकर जमालपुर थाना ले गई। पूरी जानकारी लेने के बाद जवान को बीएसएपी 9 परिसर ले जाकर पदाधिकारी के उपस्थिति में हाथों में लगे जंजीर को तोड़ा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी समादेष्टा को देते हुए पीड़ित जवान को रात्रि में उसके घर पहुंचा दिया गया
घटना की जानकारी देते हुए संतोष कुमार ने बताया कि मैं बीएसएपी 9 में मुंशी के पद पर जमालपुर में पदस्थापित हूँ । कार्यालय में ही कई लोगों से मेरा ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की रात्रि में बाजार से पूजा की सामग्री लेकर लौटने के क्रम में दौलतपुर दुर्गा मंदिर के समीप अचानक दो लोग मेरे कनपटी में हथियार सटाकर आगे चलने बोले इसके बाद चार-पांच लोग और एकत्रित हो गए और मेरे आंख पर पट्टी बांध दिया, और दोनों हाथ को पीछे कर जंजीर से बाँध कर उसमे ताला लगा दिया जिसके सभी लोगो ने पैर को भी बांध दिया। जबरदस्ती थोड़ी दूर चलवा कर जमालपुर मुंगेर के रेलवे ट्रैक पर मुझे छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने जब मुझे इस हालत में देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी। 112 की टीम ने मुझे थाना लाया। जवान ने जमालपुर थाना में दिए गए लिखित आवेदन में विभाग के छह लोग क्रमश प्रमोद राम, सिकंदर दास, मोहम्मद वसीम, राहुल कुमार, निरंजन कुमार,सुमन कुमार, अजीत कुमार सिंह, सुदामा गुप्ता,निर्भय कुमार, चिंटू कुमार, गोपाल सिंह, प्रदीप कुमार उरांव सहित 6 अज्ञात के विरुद्ध साजिश कर जाम से करने का आरोप लगाया है।
बाइट : संतोष कुमार पीड़ित सिपाही।
वही जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की पीड़ित जवान द्वारा आवेदन दिया गया है , वही इस मामले वरीय अधिकारी के निर्देश पर डीएएसपी रैंक के अधिकारी को जाँच के लिया लगाया गए।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement