Back
 Dronacharya Dubey
Dronacharya Dubeyकांग्रेस ने निगम चिरमिरी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, चर्चा के बाद शांत हुए कांग्रेसी।
Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी/ आज चिरमिरी नगर निगम कार्यालय के सामने एमसीबी कांग्रेस ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक गुलाब कमरों सहित एमसीबी जिलाध्यक्ष और जिले के कई बड़े कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे। कांग्रेस ने निगम महापौर, कमिश्नर पर कई गंभीर आरोप लगाए, साथ ही स्थानीय विधायक पर भी छींटाकशी की। इस आरोप का पलटवार करते हुए स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा अपने आका को खुश करने के लिए कांग्रेसी एसा करते है, उनके पास मुद्दा ही नहीं है।
1
Report
नव प्रवेशी बच्चों के शाला प्रवेश बाद बोले जिला शिक्षा अधिकारी।
Manendragarh, Chhattisgarh:
Manendragarh; स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मनेंद्रगढ़ में आज 15 बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया। इससे पूर्व 16 जून से जिले के शासकीय, प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों में शाला प्रवेश कार्यक्रम जारी है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से अपनी बात साझा की।
0
Report
धर्म शिक्षा की अग्निकुंड में हवन, आहुति के साथ DAV प्री प्रायमरी की चार कक्षाओं का हुआ शुभारंभ।
Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी: आज DAV पब्लिक स्कूल बरतूंगा चिरमिरी की  चार कक्षाओं का शुभारंभ गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सबसे पहले विवेकानंद भवन के प्रवेश द्वार में  प्री प्रायमरी विंग के नए भवन का फीता काटकर  किया गया, इसके बाद दीप प्रज्वलन और यज्ञ भवन में हिंदू रीति रिवाज से हवन आहुति देकर धर्म शिक्षा की परंपरा का पालन हुआ। सत्र  2025 -26 की चारों कक्षाएं एलकेजी, यूकेजी, क्लास 1 और क्लास 2 की 7 जुलाई से विधिवत शुरू हो जाएगी।
0
Report
15 नव प्रवेशी बच्चों को स्वास्थ्य मंत्री ने कराया शाला प्रवेश।
Manendragarh, Chhattisgarh:
Manendragarh:जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025 - 26 के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मनेंद्रगढ़ में नव प्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत मां शारदा के गीतों पर छोटी छोटी बच्चियों के नृत्य के साथ हुआ। शाला प्रवेश के खास मौके पर जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़, लखनलाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
0
Report
Advertisement
एसईसीएल चिरमिरी के एनसीपीएच माइंन में नए कांटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन।
Haldibadi, Chhattisgarh:
चिरमिरी: इस अवसर पर एसईसीएल क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, एरिया के विभिन्न मैनेजर सहित कॉलरी कर्मी और प्राइवेट कंपनी TMC के कर्मी मौजूद रहे। बताया गया कि आज जिस सीएम मशीन का वर्चुअल शुभारंभ किया जा रहा है वह उन्नत तकनीकी की एक मिशाल है, इसकी कीमत 60 करोड़ रुपए और अवधि करीब 09 साल की है। इस सीएम मशीन के शुभारंभ के बाद क्षेत्र में कोयला उत्पादन में तेजी आएगी और क्षेत्र का यह योगदान भारत के विकास में अपना योगदान दे पाएगा।
1
Report