चिरमिरी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप और रक्तदान शिविर
1 अक्टूबर को अवतरण दिवस पर चिरमिरी के मंगल भवन, नपानि कार्यालय पोड़ी के पास एक निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। हेल्थ कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा जबकि रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस हेल्थ कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ जैसे हृदय रोग, अस्थि रोग, नाक, कान, गला रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, मस्तिष्क रोग, मनोरोग, शिशु रोग, पेट संबंधी रोग, मूत्ररोग, स्त्री रोग और हेमेटोलॉजिस्ट उपस्थित रहेंगे जो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
चिरमिरी में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ग्रामीणों से की बीजेपी की डिजिटल सदस्यता की अपील
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर गृह ग्राम रतनपुर पहुंचे और भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों से मिलकर भाजपा की सदस्यता लेने की अपील की। डिजिटल सदस्यता अभियान के दौरान मंत्री स्वयं लोगों के मोबाइल लेकर उन्हें सदस्य बनाते नजर आए, क्योंकि कई ग्रामीण ऑनलाइन फॉर्म भरने में असमर्थ थे इसलिए मंत्री ने खुद डिजिटल फॉर्म भरे।
चिरमिरी में विधायक प्रतिनिधि और पार्षदों ने जिला अस्पताल और 10 कार्यालय की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
युवा नेता शिवांश जैन ने पार्षदों और सहयोगियों के साथ चिरमिरी में जिला अस्पताल और 10 कार्यालय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सूप ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और विधायक से जिला अस्पताल, उद्यानिकी महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांग की गई थी। जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेज का अस्थाई लोकार्पण हो चुका है, जिला अस्पताल की निर्माण प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिसे प्राथमिकता से पूरा करने की आवश्यकता है।
चिरमिरी में 28 साल से मनाया जा रहा ख्वाजगान ए चिश्त उर्स
चिरमिरी में 28 साल से चल रहे ख्वाजगान ए चिश्त उर्स कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस उर्स में सोमवार को शमा महफिल और आज कुल की महफिल आयोजित की गई। यह कार्यक्रम हजरत हुसैन मोहिउद्दीन कादरी चिश्ती की याद में मनाया जाता है। उर्स में लखनऊ से आए कब्बाल साबेज वारसी और उनकी टीम ने सूफियाना कलाम पेश किया, जिसे सुनकर मुरीदों ने अपने पीर को नजराना पेश किया।
छत्तीसगढ़ वैक्सीन से जान जाने के मामले में राज्यस्तरीय टीम हुई गठित
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वैक्सीन से गई जान जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने राज्यस्तरीय जांच टीम गठित कर दी है और जांच पूरी होने तक वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी है। मंत्री ने कहा कि यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
SECL के जर्जर भवन का होगा सर्वे, वार्डवासियों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण
चिरमिरी में गंदगी और सफाई को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने गोदरीपारा एकता/आजाद नगर SECL कॉलोनियों में निवासरत लोगों की बैठक में शामिल होकर उनकी समस्याएं सुनीं। कालोनीवासियों की मांग पर मंत्री ने जर्जर भवनों का निरीक्षण कर सर्वे करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही तहसीलदार को जमीन चयनित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की कॉलोनी बनाने का भी आदेश दिया, ताकि वार्डवासियों को मकान की समस्या से राहत मिल सके।