Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaurela-Pendra-Marwahi495119

पेंड्रा में घरेलू विवाद: पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी हमला, हालत गंभीर

DBDURGESH BISEN
Nov 03, 2025 04:32:21
Pendra, Chhattisgarh
पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के पैर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पड़ोसी के घर जाने के बाद घर देर से पहुंचने से नाराज था पति। कुल्हाड़ी से किए हमले के बाद महिला के पैर में आई गंभीर चोट, पड़ोसियों ने बीच बचाव कर पीड़ित महिला को सुरक्षित किया। 112 आपातकालीन सेवा को बुलाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से सिम्स बिलासपुर के लिए रेफर किया गया। पेंड्रा पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला रामगढ़ गांव का है जहां पत्नी मंगली बाई मोहल्ले में किसी के घर गई हुई थी। लौटने में देरी को लेकर पति पंचराम ने विवाद शुरू कर दिया, जो धीरे-धीरे बढ़ा कि उसने घर में रखे टांगिया से पत्नी पर वार कर दिया। लगातार एक के बाद एक वार से मंगली बाई के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुनकर ग्रामीण पहुँचे और 112 डायल को सूचना दी। पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाई; बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। अस्पताल के मेमो के आधार पर पेंड्रा थाना पुलिस ने आरोपी पति पंचराम के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Nov 03, 2025 11:03:37
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुवे अन्तर्राज्जीय नकबजन गिरोह मोग्या गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है । नकबजन गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल द्वारा आज मानटाउन थाने पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई और मामले का खुलासा किया । प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकबजन विरोध मोग्या गैंग द्वारा पिछले कुछ समय से जिले के बाांली , सुरवाल ,बहरावण्डा कला और चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया था ,जिसे लेकर जिले की विविध थानों को पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी , जिले में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के सहियोग से आरोपियों की पहचान कर आरोपियों की घेराबंदी की और मोग्या गैंग के चार आरोपियों को जाट बडौदा गंगापुरसिटी व बनास नदी पक्का बंधा टोंक से दबोच लिया । पुलिस द्वारा गिरफ़्तार आरोपी दूधिया बालाजी पक्का बंधा टोंक निवासी जोधाराम उर्फ चाचा उर्फ जोधा मोग्या व रामफूल मोग्या तथा रतनपुरा बड़ागांव दौसा निवासी मुकेश उर्फ समान मोग्या व गुड्डू मोग्या है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी आरोपी नकबजन गिरोह मोग्या गैंग के सदस्य है जोधाराम उर्फ चाचा उर्फ जोधा मोग्या गैंग का सरगना है । आरोपियों के खिलाफ सवाई माधोपुर ,करौली व दौसा जिले के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से भी अधिक चोरी एंव नकबजनी के मुकदमें दर्ज है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी चोरी एंव नकबजनी की वारदात को अंजाम देने से पूर्व रैकी करते थे और उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे ,पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूँछतांछ की जा रही है ,साथ ही पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी का प्रयास भी कर रही है ।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 03, 2025 11:03:07
Karauli, Rajasthan:टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित, जिला करौली. एडीएम परिडवाल ने कहा कि यह अभियान भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 8 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इसमें जनजागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी आवंटित जिम्मेदारियां समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूरी करें तथा चालान प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दें. कार्यशाला के दौरान जागरूकता से संबंधित आईईसी फोल्डर का विमोचन किया गया और उपस्थित अधिकारियों ने स्वयं तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने तथा अपने परिजनों को भी इससे दूर रखने की शपथ ली।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 03, 2025 11:02:41
Deoghar, Jharkhand:देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के सखुआ जंगल में 1 नवंबर को हुई फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति कारू राउत की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना के लिए एक टीम गठित किया गया था जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इस कांड में सम्मिलित चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं एक किशोर को निरुद्ध किया गया है मामले की जानकारी देते हुए देवघर एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में चार लोगों की सम्पलिप्त पाई गई है जिसमें करनीबाद का प्रशांत किशोर , बवानबीघा का दिव्यांश झा, देवघर का शिवम मिश्रा और सुखवा जंगल का ही चंदन कुमार शर्मा शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से एक देसी कट्टा दो राउंड 9 एमएम की गोली और एक पल्सर जो कांड में प्रयोग किया गया था उसे जप्त किया गया है फिलहाल सभी को न्यायिक विरासत में भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 03, 2025 11:02:21
Deoghar, Jharkhand:देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के सखुआ जंगल में 1 नवंबर को हुई फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति कारू राउत की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना के लिए एक टीम गठित किया गया था जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इस कांड में सम्मिलित चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं एक किशोर को निरुद्ध किया गया है मामले की जानकारी देते हुए देवघर एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में चार लोगों की सम्बन्ध पाई गई है जिसमें करनीबाद का प्रशांत किशोर, बवानबीघा का दिव्यांश झा, देवघर का शिवम मिश्रा और सुखवा जंगल का ही चंदन कुमार शर्मा शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से एक देसी कट्टा दो राउंड 9 एमएम की गोली और एक पल्सर जो कांड में प्रयोग किया गया था उसे जप्त किया गया है फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 03, 2025 11:02:08
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोंम गाढ़ राजकीय महोत्सव। बोकारो के गोमिया के ललपनिया में 3 से 5 नवंबर तक चलने वाले लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोंम गाढ़ तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव की आज शुरुआत हो चुकी है, सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। पूजा समिति अध्यक्ष बाबुली सोरेन ने बताया कि आज कार्यक्रम के पहले दिन अभी तक 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और बाबा के दर्शन पूजन के लिए पहाड़ स्थित गुफा की ओर जहां पुण्य स्थल में बाबा विराजमान हैं प्रस्थान कर चुके हैं। इस तीन दिवसीय महोत्सव में लगभग 10-12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिनके लिए पूजा समिति ने जिला प्रशासन के सहयोग से संयुक्त रूप से पूरी व्यवस्था कर रखी है। कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे और दर्शन पूजन उपरांत संथाल आदिवासी धर्म महासभा को संबोधित करेंगे। वैसे देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी निमंत्रण भेजा गया है। बाइट --- 1. बाबुली सोरेन, अध्यक्ष लुगुबुरू घांटाबाड़ी धारोंमगाढ़ पूजा समिति。 2. सुरेंद्र टुडू,श्रद्धालु。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 03, 2025 11:01:39
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी कर लोगों के अकाउंट खाली करने वाले गैंग के 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। लोग को वाट्सएप पर apk फाइल भेज कर मोबाइल हैक कर अकाउंट खाली कर लेते थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने बड़ौत कस्बे के एक व्यापारी के साथ भी ठगी कर ढाई लाख रुपये निकाल लिए थे। जिनके कब्जे से साइबर क्राइम करने में इस्तेमाल दो कार व मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। दरअसल आपको बता दें कि बागपत कस्बा बड़ौत में रहने वाले व्यापारी कमलकांत भारद्वाज के मोबाइल पर ठगों ने 14 अक्टूबर को apk फाइल भेजकर उनके खाते से ढाई लाख रुपए की रकम निकाल ली थी जिसका शिकायत पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में देकर कार्रवाई की मांग की थी और थाना साइबर क्राइम की टीम ठगों की तलाश में जुटी थी कि पुलिस ने 5 साइबर ठगों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त शिवा निवासी जीवाना बड़ौत, वंश निवासी बड़ौत, पुष्पेंद्र निवासी गांव रंछाड बागपत, नीरज निवासी गाजियाबाद और विजय निवासी हरिद्वार हैं जो साइबर ठग गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ओर जनपद बागपत ओर आसपास के जनपदो में लोगों को apk फाइल भेजकर फोन कर लुभावने लालच देकर उनके खातों से रकम निकाल लेते थे। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 8 एंड्रॉइड फोन, 9 आईफोन, 7 डेबिट कार्ड, 30 हजार रुपये नगद, एक केंटीन स्मार्ट कार्ड व 2 कार और सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। ठगी के गैंग का खुलासा करते हुए एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि ये सभी शातिर ठग मोबाईल फोन पर अलग-अलग APK फाइनल बना कर या लुभावने लोन देने के नाम पर फाइल भेजते थे, जिसमें सामने वाला जब उस फाइनल को खोलता था तो ये ठग उसके फोन को हैक कर लेते थे और उसके बाद फोन का एक्सेस लेकर उसका पूरा अकाउंट खाली कर देते थे।
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 03, 2025 11:01:01
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर यूपी के संत कबीर नगर जिले में विदेशों से मदरसों के लिए फंडिंग इकट्ठा करने के आरोप में ब्रिटिश मौलाना शमशुल हुदा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने विदेशी मुद्रा अधिनियम और अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्यवाई ATS वाराणसी की जांच रिपोर्ट के बाद की है। STS की रिपोर्ट के बाद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने शमशुद हुदा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही मदरसों और NGO की मान्यता भी रद्द करने की सिफारिश की गई है। मौलाना शमशुल हुआ संत कबीर नगर जिले के देवरिया लाल गांव के रहने वाले हैं। वह आजमगढ़ के एक अनुदानित मदरसे में आलिया शिक्षक थे। उन्होंने बिना शासन की अनुमति के वर्ष 2007 से 2017 तक ब्रिटेन में रहने के दौरान ब्रिटेन की नागरिकता भी ले ली। बताया जाता है कि उन्होंने बिना बताए दोहरी नागरिकता हासिल कर ली। 2017 में शमशुद हुआ ने कोतवाली क्षेत्र के खलीलाबाद शहर के मोती नगर मोहल्ले में मदरसा कुल्लियातुल बनातिर रजविया का संचालन भी शुरू कर दिया। मामला सामने आने के बाद ATS वाराणसी ने मौलाना के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जांच-पड़ताल शुरू की। जांच में यह सामने आया कि मदरसे के निर्माण में बाहर के संस्थानों और व्यक्तियों से मिलकर फंड एकत्रित किया गया और सन्दिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिली। इसके साथ ही मौलाना के विभिन्न माध्यमों से मदरसों के लिए फंड भेजवाने और उसमें दलाली व कमीशन लेने की बात भी सामने आई है। बताया जाता है कि मौलाना ने विदेशों से फंड एकत्र कर किलियातुल बनातिर रजविया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी और रजा फाउंडेशन नामक एक NGO भी बनाया था। इसके जरिए खलीलबाद में एक मदरसे का निर्माण कराकर विदेशों से फंड एकत्रित किया गया। ब्रिटेन की नागरिकता लेने के बाद वह पाकिस्तान सहित अन्य देशों में इस्लामिक आयोजनों में शामिल होता था और तकरीर करता था। देश में भी कुछ नजदीकी लोगों के माध्यम से वह लोगों से संपर्क रखता था। उसकी गतिविधियों के सन्दिग्ध होने पर STF/NIA जैसी एजेंसियों की जांच भी चली, जिसके बाद विदेशी फंडिंग के मामले का खुलासा हुआ। ATS की जांच के बाद रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद ने मौलाना के मदरसा और उसके NGO की विस्तृत जांच कराकर केस दर्ज करने और मान्यता निरस्त करने के निर्देश दिए। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने रिपोर्ट के बाद British मौलाना शमशुल हुदा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 03, 2025 11:00:18
Ranchi, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने सीएम हेमंत सोरेन घाटशिला के मुसाबनी पहुंचे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से घाटशिला विधानसभा सीट खाली हुआ है। झामुमो ने इस सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर सोमेश सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा है। घाटशिला में 11 नवंबर को मतदान होना है। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा, साल भर पहले चुनाव हुआ था अब फिर से घाटशिला विधानसभा का उपचुनाव होना है। राज्य सरकार झारखंड के लोगों के लिए काम कर रही है। सीएम ने कहा एक तरफ व्यापारियों की जमात दूसरे तरफ गरीब । यही लड़ाई पूरे देश में चल रहा है। आदिवासी दलित को लगातार कुचलने में लगे हैं। ये व्यापारी देता नहीं, लेने वाले लोग हैं। काम होगा तो पैर पकड़ लेगा और काम हो जाएगा तो सीधा गर्दन पकड़ लेगा। बहुत सारे लोग वोट मांगने आएगा, प्रचार गाड़ी भी घूमेगा। व्यक्तिगत स्वार्थ साधने के लिए सड़क पर उतरेगा पर चुनाव व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं होता। आपका अधिकार आपके दरवाजे तक पहुंचाने की ताकत झारखंड मुक्ति मोर्चा रखता है। इस बात को ध्यान रखिएगा ... हम को पता है कब किसको मंत्री बनाना है, ये नौजवान आने वाले पीढ़ी के लिए तैयार होगा। इनको बहुत कुछ सीखना है। हम पूरी ताकत लगाएंगे।
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 10:57:02
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top