Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

NAVRATRA KI DHUM: गरियाबंद के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

TSTHANESHWAR SAHU
Sept 30, 2025 04:00:45
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग: NAVRATRA KI DHUM स्थान: गरियाबंद एंकर.. गरियाबंद जिले में कवार नवरात्र की धूम चारों ओर देखने को मिल रही है। जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और आस्था से सराबोर भक्त नवरात्र पर्व को बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव से मना रहे हैं। गरियाबंद जिले के पहाड़ी इलाकों में स्थित मां जतमई , घटारानी, और झरझरा माता के मंदिरों में प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।जतमई माता मंदिर में इस वर्ष 451 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। वहीं घटारानी मंदिर में 351 ज्योति कलश जलाए गए, और झरझरा माता मंदिर में 750 कलशों के साथ माँ का विशेष श्रृंगार और पूजा की जा रही है।आज कवार नवरात्र की सप्तमी तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे। भक्ति, आस्था और विश्वास का ये पर्व पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर समिति के अनुसार अष्टमी पर श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है, जिसे लेकर सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियाँ की गई हैं। बाइट 1 .... गीतेशमीता प्रधान श्रद्धालु, ओड़िसा पिंक शूट में बाइट 2 ...तारण ध्रुव घटारानी मंदिर समिति अध्यक्ष(पिंक कलर का शर्ट पहने हुए हैं) बाइट 3 ...करन ध्रुव मंदिर समिति अध्यक्ष जतमई ,(हल्का दाढ़ी रखे हुए हैं )
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Sept 30, 2025 06:30:27
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:1 दिन की सीओ बनी छात्रा DATE =30-09-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस विभाग महिला सशक्तिकरण में कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहा हैँ जिसके चलते आये दिन छात्राओं क़ो एक दिन का कोई भी पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है. इसी के तहत सीओ मंडी राजू साव द्वारा कक्षा 12 की छात्रा दीक्षा चौधरी क़ो एक दिन का सीओ बनाया और उसको अपनी कुर्सी पर बैठाकर जनसुनवाई कराई. इतना ही नहीं दीक्षा चौधरी ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा शिकायत सुनी और उनके निस्तारण के लिए अपने अधिनिस्थ क़ो निर्देशित किया. छात्रा दीक्षा चौधरी क़ो उसके घर से सीओ की गाड़ी लेने गयी और सबसे पहले ऑफिस आते ही एक दिन की सीओ दीक्षा क़ो सीओ मंडी राजू साव ने बुके देकर स्वागत किया और फिर ऑफिस में अंदर लेकर पहुँचे. राजू साव ने बताया की मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन के लिए दीक्षा क़ो सीओ बनाया गया था यहाँ उनसे जनसुनवाई कराई गयी और उन्होंने स्टॉफ की मीटिंग भी ली. बाइट =राजू साव (सीओ मंडी ) बाइट =दीक्षा चौधरी (एक दिन की सीओ )
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 30, 2025 06:30:14
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 30/9/2025 संभल । कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बरेली बबाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के मार्केट पर बुलडोजर एक्शन के मामले में बड़ा बयान .. भारत में कानून का राज है ..अगर दंगा भड़काएंगे ..तो बुलडोजर भी चलेगा , तोप भी चलेगी .. गोले भी चलेंगे। हिंदुओं को हजारों वर्षों से मारा जा रहा है ,सनातन को मिटाने की कोशिश की जा रही है .. लेकिन अब! हिंदू राम और सनातन के लिए कोई भी समझौता नहीं करेंगे ..न हीं कोई बलिदान देने से पीछे हटेंगे । आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को बताया सियासत का रावण . आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खां के मामले में भी प्रतिक्रिया दी .. कहा , आजम खा का अखिलेश यादव से रिश्ता मुलायम सिंह के निधन के बाद ही खत्म हो गया था ..अब दोनों के बीच बेमेल रिश्ता है । संभल में रामलीला देखने पहुंचे थे आचार्य प्रमोद कृष्णम ..इसी दौरान दिया है बयान । बाइट , आचार्य प्रमोद कृष्णम ,कल्कि पीठाधीश्वर ,
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 30, 2025 06:17:22
Gulmarg, :Mountain Biking Series to begin in Gulmarg From 9 to 12 October Gulmarg, Zabarvan announced the MTB Downhill - Zabarvan Legends Series, India’s first international downhill mountain biking event, to be held in Gulmarg from October 9 to 12. The event will feature riders from India and abroad, including athletes from Australia, Taiwan, the Czech Republic, Italy, Brazil, and Indonesia. At a press conference, a Zabarvan official said the series marks the launch of Phase Three of the organization’s plan to unite the mountain sports community in India. “Zabarvan started with the goal of bringing together the fragmented mountain sports community across India. Phase One focused on research and development of gear within India to reduce costs and improve safety. Phase Two involved scouting, training, and sponsoring local athletes,” the official said The official mentioned athletes supported by Zabarvan from the Valley, including Zubair Ahmad Lone, preparing for the 2026 Winter Olympics as a snowboarder, and Adil Teli, a Guinness World Record holder in long-distance cycling, who will represent India at the UCI competition in Australia. He said Phase Three includes conducting grassroots events infused with international competition to encourage local participation and raise the level of Indian riders. “After one and a half years of discussions with central and state governments, and with support from sponsors Indigo, Spoke Hub, Kirloskar Ferrous, and Span Foundation, we are launching Phase Three with the Zabarvan Legends Series. The series also coincides with Zabarvan’s second anniversary,” he added. The official described the series as spanning three locations: Gulmarg in Jammu and Kashmir, Shillong in Meghalaya, and Guwahati in Assam. “Each location introduces unique geographic features and challenges for riders while providing glimpses into local culture, cuisine, and folk tales,” he said. He outlined the Gulmarg trail, Draksheen Vaar, as a 2.5-kilometer course requiring high levels of fitness and technical skill. Riders will use the gondola ride back to the top for recovery and additional practice runs. The event is expected to attract national and international riders while connecting sport, tourism, and local culture in Gulmarg. Visulas and Byte of CEO Gulmarg Development Authority Tarik ahmad Nayak
1
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 30, 2025 06:17:00
Jaipur, Rajasthan:फोटो
3
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 30, 2025 06:16:43
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_3009ZBJ_RAM_RSS_R एंकर --वीओ --रामगढ़ के गोला में संघ के शताब्दी वर्ष में भव्य पथ संचलन निकला एवं शस्त्र पूजन किया गया पथ संचलन के दौरान मातृ-शक्तियों ने जगह-जगह स्वयंसेवकों के उपर पुष्प वर्षा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष के निमित्त सोमवार को गोला खंड में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य बौद्धिक कर्ता के रुप में सीसीएल से सेवानिवृत्त स्वयंसेवक सुरज गिरी उपस्थित हुए।पथ संचलन एस एस प्लस टू उच्च से प्रारंभ होकर रजरप्पा मोड,बक्सी टोला पाठक टोला, चौक बाजार,कालीनाथ चौक एवं डीवीसी चौक होते हुए वापस विद्यालय परिसर में पथ संचलन का समापन हुआ। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह मातृ-शक्तियों के द्वारा संचलन में शामिल स्वयंसेवकों के उपर पुष्प वर्षा की गई।पथ संचलन के पश्चात मां दुर्गा के चित्र पर पुष्प कर जिला संघ चालक शत्रुघ्न प्रसाद एवं बौद्धिक कर्ता सुरज गिरी ने शस्त्र पूजन किया। बौद्धिक कर्ता सुरज गिरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी के दिन ही सन् 1925 ई० में संघ की स्थापना हुई थी,इस वर्ष संघ स्थापना का 100वां वर्ष मनाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि छुआ-छूत अगर पाप नहीं है तो दुनिया में कुछ भी पाप नहीं है।छुआ-छूत को जड़-मूल से उखाड़ कर फेंकना चाहिए। आगे उन्होंने पंच परिवर्तन का आग्रह करते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवक अपने परिवार में संघ जीवन शैली को अपनाते हुए समाजानुकूल परिवर्तन करने का निरंतर प्रयास करते हैं। साथ ही व्यापक समाज परिवर्तन के लिए विभिन्न प्रकार के उपक्रम नियमित रूप से करते रहते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के पश्चात समाज परिवर्तन के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। यह समाज जागरण का एक बड़ा और व्यापक अभियान होगा। इस चरण में स्वयं सेवक समाज की सज्जन शक्ति के साथ मिलकर कार्य करने की दिशा में अग्रसर होंगे। इस हेतु समाज में जागरूकता निर्माण करने के लिए और व्यक्तिगत, पारिवारिक जीवन में व्यवहार में लाने के लिए पांच विषयों का आग्रह है। इसे पंच परिवर्तन कहा गया ये पांच विषय हैं सामाजिक समरसता,पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, कुटुंब प्रबोधन, स्व आधारित जीवन और नागरिक कर्तव्यबोध। ये विषय सामाजिक एकता,अखंडता व मानवता की भलाई के लिए आज की परिस्थितियों में आवश्यक हैं।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 30, 2025 06:16:32
Jaipur, Rajasthan:Vinay Pant@PantVinay जयपुर माणक चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट के प्रयास की वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोचे तीन बदमाश कार्रवाई में तीनों बदमाशों की टूटी टांगे कल रात 8 बजे 4 बदमाश चाकू लेकर घुसे थे कृष्णा ज्वेलर्स में लेकिन व्यापारी ओमप्रकाश और अनुज भिड़ गए बदमाशों से बदमाशों ने दोनों पर चाकू से वार कर किया घायल असफल होने पर मौके से फरार हो गए थे बदमाश सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची थी मौके पर पहले घायलों को भिजवाया अस्पताल उसके बाद किया सर्च ऑपरेशन शुरू देर रात 3 बजे पुलिस ने दी खोह नागोरियान इलाके में दबिश पुलिस को देख बदमाशों ने 2 मंजिला मकान से कूद फरार होने का किया प्रयास इसी प्रयास में तीनों के पैरों में हुआ फ्रैक्चर आरोपियों को करवाया गया SMS अस्पताल में भर्ती अब पुलिस कर रही चौथे बदमाश की तलाश
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 30, 2025 06:16:17
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 30, 2025 06:16:10
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 नोखा से रामदेवरा 200 किलोमीटर का लंबा सफर रिले डाक ध्वजा यात्रा में शामिल लोगों ने सफलतापूर्वक 12 घंटे में किया पूरा रामदेवरा, जैसलमेर नवरात्रि के महीने में बाबा रामदेव के प्रति अपनी प्रगाढ़ आस्था रखने वाले बाबा के भक्तों ने बीकानेर के नोखा से रामदेवरा तक करीब 200 किलोमीटर का लंबा सफर रिले डाक ध्वज यात्रा के तहत लगातार भागते हुए सफलतापूर्वक महज़ 12 घंटे में पूरा करके रामदेवरा पहुचे।सभी ने बाबा की समाधि पर पचरंगी नेजा चढाकर देश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की।प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी बीकानेर के नोखा से रामदेवरा तक रिले डाक ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने सामूहिक रूप से शिरकत कि उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए सुबह 5:00 बजे सभी लोग नोखा से रवाना हुए वह एक दूसरे के हाथ में ध्वजा पकडा कर लगातार भागते हुए सभी रामदेवरा पहुंच गए। सभी ने सामूहिक रूप से बाबा की समाधि पर मखमली चादर काजू बादाम अखरोट मिश्री पताशा का प्रसाद चढ़कर देश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की। वह अन्य दर्शनीय स्थान का घूम कर भ्रमण भी किया नवरात्र महीने में देश के अलग-अलग स्थान से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए भक्तों के आने का क्रम अनवरत रूप से जारी हैl Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 30, 2025 06:15:59
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर ब्रेकिंग श्रमशक्ति एक्सप्रेस में GST का छापा, 50 लाख रुपये का अवैध माल जब्त! सेंट्रल स्टेशन पर राज्य कर विभाग (GST) की कार्रवाई! श्रमशक्ति एक्सप्रेस की पार्सल वैन में छापा मारकर टीमों ने करीब 50 लाख रुपये मूल्य का कर चोरी से जुड़ा सामान जब्त किया! छापेमारी के दौरान होजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, मोबाइल एसेसरीज़ और फुटवियर सोल समेत कुल 275 नग माल बिना वैध दस्तावेजों के पाए गए! छह टीमों की इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे सहायक आयुक्त ने बताया कि जब्त माल की भौतिक जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद असली कीमत तय जा सकेगी! सारा सामान अब लखनपुर स्थित GST कार्यालय ले जाया गया है, जहां आगे की जांच की जा रही है! बाइट-कुमार आनंद-अपर आयुक्त
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top