Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हादसे में 15 की मौत, बच्चों समेत कई घायल; सीएम Sukhu ने सहायता की घोषणा
RBRohit Bansal
Oct 08, 2025 01:30:39
Chandigarh, Chandigarh
Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu has expressed deep sorrow and anguish over the tragic bus mishap in which around 15 persons lost their lives and few others are injured. The ill-fated bus was trapped under a sudden massive landslip near Bhallupul in Jhanduta Sub division of Bilaspur district on Tuesday evening. As per reports, three children have been rescued alive and were being treated at Barthin hospital and AIIMS bilaspur. The Chief Minister is in constant touch with the administration from State capital and has assured the government's full support. The Chief Minister in his message has expressed deep sorrow and anguish over the tragic accident. Voicing concern Sh.Sukhu assured every assistance and support to the families of the deceased and has directed the local administration to provide immediate hospitalisation to the injured, especially the children on government expenses. ADC, Bilaspur Om Kant Thakur and Superintendent Of Police Sandeep Dhawal besides local SDM are present on the spot monitoring relief and rescue operations. Bilaspur जिला के भल्लू पुल के समीप निजी बस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर व मलबे की चपेट में आने से मृतक व घायलों की सूची... दो बच्चे घायल हुए हैं जिनके नाम 1. आरुषि पुत्री राज कुमार निवासी फ़ागोग उम्र करीब 10वर्ष, 2. शौर्य पुत्र राज कुमार निवासी फ़ागोग उम्र करीब 08 वर्ष मालूम हुए हैं जो अभी बरठीं hospital में उपचार धीन थे जिन्हें एम्स अस्पताल बिलासपुर के लिए रैफर कर दिया गया है। हादसे में 15 मृतकों के नाम व पते :- 1. रजनीश कुमार पुत्र श्री मेहर सिंह निवासी बरड डाकघर व तहसील झंडुता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश उम्र 36 वर्ष (ड्राइवर). 2. शरीफ खान पुत्र श्री दिलाराम निवासी गांव मलंग डाकघर तहसील झंडुता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष. 3. चुन्नीलाल पुत्र श्री अमर सिंह गांव बर्ड डाकघर सुन्हानी तहसील झंडुता जिला बिलासपुर उमर 46 वर्ष. 4. राजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र श्री धर्म सिंह गांव कत्यूर डाकघर सडियार तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 40 साल. 5. कृष्ण लाल पुत्र श्री रतन सिंह गांव थापना नोरली तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश उम्र 30साल (कंडक्टर). 6. नरेंद्र शर्मा पुत्र श्री चिरंजी लाल गांव छत तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 52 साल. 7. बख्शी राम पुत्र श्री गोडका राम गांव भल्लू तहसील झंडुता जिला बिलासपुर उम्र 42 वर्ष. 8. नक्श पुत्र श्री विपिन कुमार गांव बड़ोग डाकघर बलोह तहसील झंडुता जिला बिलासपुर हि०प्र० उम्र 7 साल. 9. प्रवीण कुमार पुत्र श्री कृष्ण चंद्र निवासी गांव डोहग डाकघर जेजवीं तहसील झंडुता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश उम्र 40 वर्ष. 10. अंजना देवी पत्नी श्री विपिन कुमार निवासी गांव फगोग डाकघर बलोह तहसील झडूता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 40 वर्ष. 11. आरव पुत्र श्री विपिन कुमार निवासी गांव फगोग डाकघर बलोह तहसील झडूता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 4 वर्ष. 12. कांता देवी पत्नी श्री अमर सिंह गांव सयंता डाकघर छत तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 51 साल. 13. विमला देवी पत्नी श्री संजीव कुमार गांव पुन्दड़ मैड़ तहसील बड़सर जिला हमीरपुर उमर 33 वर्ष. 14. कमलेश पत्नी श्री राजकुमार निवासी गांव फगोग डाकघर बलोह तहसील झडूता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 36 वर्ष. 15. संजीव कुमार पुत्र श्री बलबीर गांव पुन्दड़ डाकघर मैड तहसील जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 35 वर्ष. ਸਵੇਰੇ ਇਸਨੂੰ ਚਲਾ ਲੈਣਾ ਜੀ ਇਸ ਵਿਚ SDRF ਦੀ ਟੀਮ ਲੋਕਲ ਲੋਕ ADC ਨਾਲ ਗੱਲ ਬਾਤ ਹੈ ਇਸਦੇ ਨਾਲ ਹੀ shots ਵੀ ਨੇ 15 ਦੀ ਮੌਤ 2 ਜ਼ਖਮੀ ਬਾਕੀ ਦੀ ਭਾਲ ਜਾਰੀ
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Oct 08, 2025 04:20:38
Ayodhya, Uttar Pradesh:राम की नगरी अयोध्या में आज एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जिसने सौहार्द और एकता की नई मिसाल पेश की है। अंबेडकर नगर से आए मुस्लिम दंपति शेर अली और उनकी पत्नी शायरा बानो ने रामलला के दर्शन किए। पुलिस सुरक्षा में करीब 20 मिनट तक वे राम जन्मभूमि परिसर में रहे और इस दौरान श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। शेर अली ने कहा कि राम मंदिर बेहद खूबसूरत बना है, यहाँ शांति ही शांति है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि “योगी जी ने जो कहा था, उससे कहीं ज्यादा किया है। अयोध्या का कायाकल्प हो चुका है और हर बिरादरी का व्यक्ति आज खुश है।” वहीं, शायरा बानो ने भावुक होकर कहा कि “रामलला के दर्शन कर दिल को बहुत सुकून मिला। मंदिर बहुत सुंदर है। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि अगर घूमना है तो एक बार अयोध्या जरूर आएं और रामलला के दर्शन करें।” कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि शांति और सौहार्द का मार्ग सनातन धर्म से होकर गुजरता है, और आज का यह दृश्य उस संदेश को साकार करता दिखा—जहां अयोध्या ने फिर साबित किया कि यहां भक्ति के साथ भाईचारे की रोशनी भी जगमगाती है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 08, 2025 04:19:51
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, प्रवक्ता भर्ती में बीएड की अनिवार्यता में छूट की मांग का मामला, हाईकोर्ट में लोकसेवा आयोग की तरफ से दाखिल किया गया जवाब, लोकसेवा आयोग की तरफ से जवाब में छूट देने से किया गया इंकार, आयोग ने कहा भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार ही चलाई जा सकती है, लोकसेवा आयोग को उसमें बदलाव का कोई अधिकार नहीं है, अभ्यर्थियों की तरफ से कहा गया कि अब तक भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता पर होती थी, इस बार अचानक नियमों में बदलाव से हजारों अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर गए हैं, लोकसेवा आयोग ने 12 अगस्त को 1516 पदों पर प्रवक्ता के लिए अधिसूचना जारी की है, भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 3 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
1
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 08, 2025 04:19:43
Jaipur, Rajasthan:प्रागपुरा (कोटपूतली) के भांकरी गांव में संचालित उचित मूल्य की दुकान से अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात अंजाम दी। दुकान का ताला तोड़कर लगभग 90 बोरी गेहूं चोरी हो गई। दुकान संचालक धोलाराम जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अक्टूबर माह में लगभग 131.85 क्विंटल गेहूं सुरक्षित रखा हुआ था। पड़ोसी दुकानदार ने सूचना दी कि ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचकर चोरी का संदेह जताया गया। प्रागपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच ASI राजकमल को सौंपी गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल चोरी का सुराग नहीं मिला है, पर पुलिस सक्रिय है।
1
comment0
Report
Oct 08, 2025 04:19:36
Faizabad, Uttar Pradesh:अयोध्या, राम की नगरी अयोध्या में एक नई तस्वीर सामने आई है, अंबेडकर नगर से आए मुस्लिम दंपति ने रामलला के दर्शन किए है। मुस्लिम दंपति पुलिस सुरक्षा में करीब 20 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में रहे। शेर अली और उनकी पत्नी शायरा बानो अयोध्या डॉक्टर को दिखाने पहंचे थे लेकिन दिल में था राम की नगरी को देखने का मन और जब राम मंदिर मुस्लिम दंपति पहुंचे तो भावनाएं उमड़ पड़ीं।अयोध्या पहुंचे शेर अली ने कहा कि राम मंदिर खूबसूरत बना है मंदिर में बहुत शांति ही शांति है। राम लला का दर्शन कर अयोध्या के विकास को लेकर शेर अली ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने जो कहा था उससे कहीं ज्यादा किया है। हर बिरादरी के लोग आज खुश है अयोध्या का कायाकल्प हो चुका है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 08, 2025 04:19:01
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू Exclusive यूपी एटीएस ने ने मंगलवार को मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वाले पांच कट्टरपंथी युवाओं से पूछताछ की उन्होंने कबूला कि उनके निशाने पर भड़काऊ भाषण देने वाले दो हिंदू धर्मगुरू थे इस दौरान अधिकारियों ने उनके व्हाट्सएप के कोर ग्रुप मशवरा के बाकी सदस्यों के नाम भी पूछे, जिसके बाद उनकी तलाश में टीमें जिलों में भेजी गई एटीएस ने उनसे फंडिंग के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया और उनके बैंक खातों की जानकारी को सामने रखकर सवाल किए एटीएस पांचों को कुछ जगहों पर ले जाकर छापे मारने की तैयारी में है सूत्रों की मानें तो इस दौरान हथियारों की बरामदगी हो सकती है एटीएस मुख्यालय में पांचों का आमना-सामना कराकर तमाम सवाल किए गए एटीएस ने जो सवाल किए है उनमें ये प्रमुख थे शरिया लागू करने के लिए पैसा कहाँ से इकट्ठा कर रहे थे जिहाद के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए किसने कहा सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ फैलाने में कौन मदद कर रहा था किस किस हिन्दू धर्मगुरुओं को टारगेट किये थे हथियार कहाँ जुटा रहे थे जिहादी साहित्य और किताब कहाँ छपवाते थे
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 08, 2025 04:18:49
Jaunpur, Uttar Pradesh:नेशनल हाईवे पर साइकिल सवार पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात तीन बदमाश फरार जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव के पास वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने साइकिल सवार युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक की उंगली फ्रैक्चर हो गई और सिर पर कुल छह गंभीर चोटें आई हैं। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक साइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक चलती बाइक से उतरकर उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगता है। हमले से युवक सड़क पर गिर पड़ता है, तभी दूसरा बदमाश पहुंचकर हाथों और पैरों से मारपीट करता है, इसके बाद सभी बदमाश फरार हो जाते हैं। घायल युवक की पहचान विमल, निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट अस्पताल में कर्मचारी है और ड्यूटी से लौटते समय पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके सिर पर दर्जनों टांके लगाए गए हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े हुई यह वारदात लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाली बताई जा रही है।
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 04:18:43
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 08, 2025 04:18:13
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ घाटोली कस्बे में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बड़े निर्माण को वन विभाग की टीमों ने बुलडोजर की मदद से आज सुबह जमींदोज कर दिया। उपवन संरक्षक सागर पंवार के निर्देशन में असनावर, अकलेरा तथा मनोहरथाना वन रेंज टीमों द्वारा एसीएफ मुकेश सहजवानी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान डीएसपी मनोज सोनी सहित घाटोली, भालता तथा अकलेरा थाने का भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि NDPS की आरोपी कमलाबाई तंवर ने घाटोली में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किया हुआ था। वन विभाग द्वारा अतिक्रमी को पूर्व में नोटिस दे दिया गया था। इसके बाद आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग की टीमों ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर धाराशाही कर दिया। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अतिक्रमी कमलाबाई तंवर मादक पदार्थ तस्करी कारोबार में लिप्त है। जिसके खिलाफ जयपुर तथा घाटोली में नशा कारोबार से जुड़े कई गंभीर प्रकरण दर्ज है। उधर वन विभाग ने कहा कि अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेगी।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Oct 08, 2025 04:17:46
Kasganj, Uttar Pradesh:दो पक्षों में चले लाठी डंडे, घटना सीसीटीवी में कैद वीडियो हुआ वायरल कासगंज यूपी के कासगंज में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल मामला जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सैयद का पूरा मामला है दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे पास में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों का मेडिकल कराया है अब पुलिस कार्यवाही में जुट गई है वायरल वीडियो
0
comment0
Report
NDNavneet Dalwadi
Oct 08, 2025 04:17:36
Bhavnagar, Gujarat:ભાવનગર રેન્જ પોલીસ વિભાગ દ્વારા શરદપૂર્ણિમા મહોત્સવ નિમિત્તે ભવ્ય ઉજવણીનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું. જેમાં ભાવનગર રેંજના ત્રણ જિલ્લામાં પોલીસ વિભાગમાં ફરજ બજાવતી મહિલા પોલીસની ટિમો વચ્ચે ગરબા સ્પર્ધા યોજવામાં આવી હતી. ભાવનગર, બોટાદ અને અમરેલી જિલ્લા અને તાલુકા કક્ષાએથી કુલ 10 ટિમોએ ભાગ લીધો હતો. ભાવનગર પોલીસ પરેડ ગ્રાઉન્ડ ખાતે ભાવનગર રેન્જ પોલીસ દ્વારા આવડકૃપા કન્ટેનર હબ ના સહયોગથી કરાયેલા આયોજનમાં ગુજરાત રાજ્યના ડીજીપી વિકાસ સહાય તેમના પત્ની અનુરાધા સહાય સાથે ખાસ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. તેમજ આ કાર્યક્રમમાં કેન્દ્રીય રાજયમંત્રી નિમુબેન બાંભણીયા, ધારાસભ્ય જીતુભાઈ વાઘાણી, આઈજી ગૌતમ પરમાર તેમજ ભાવનગર, બોટાદ અને અમરેલીના પોલીસ વડા સહિતના અધિકારીઓ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. શરદપૂર્ણિમા પર્વે ભાવનગર રેન્જ હેઠળના ભાવનગર, બોટાદ અને અમરેલી ડિવિઝનની મહિલા پوليس કર્મીઓની 10 રાસ મંડળીએ રાસગરબા પ્રતિયોગિતામાં ભાગ લીધો હતો. જેમાં ત્રણેય જિલ્લાની બહેનોની ટીમે પારંપરિક ગરબા અવનવી થીમ સાથે રજૂ કર્યા હતા. જેમાં પ્રથમ સ્થાને બોટાદ ડિવિઝન, બીજા ક્રમે ભાવનગર પોલીસ હેડક્વાર્ટર જેવા ત્રીજા ક્રમે બોટાદ પોલીસ હેડક્વાર્ટરની ટીમે બાજી મારી હતી, જેમાં ત્રણેય ટીમોએ ક્રમશ: 51000, 31000 તથા 21000 રૂ. ના રોકડ પુરસ્કાર પ્રાપ્ત કર્યા હતા. આ તકે ડીજીપી વિકાસ સહાયે કહ્યું કે આજે ભાવનગર રેંજની મહિલા પોલીસકર્મીઓની કૃતિથી તેઓ ખુબજ ગર્વની લાગણી અનુભવાઈ રહી છે, પોલીસ વિભાગની મહિલા ટિમોએ કાયદો વ્યવસ્થા જાળવવા સાથે સર્વાંગી ક્ષમતા, સર્વાંગી કુશળતાનું ઉત્તમ ઉદાહરણ પૂરું પાડ્યું છે, ગુજરાત મહિલા Polizei ઓ હે જીવનમાં માતા-પત્ની-બહેન કે દીકરીનો રોલ નિભાવતી આ અધિકારીઓના પ્રયાસો પ્રશંસનિય છે.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top