Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101
मोहन यादव के प्रचार से बगहा में यादव वोट NDA के पक्ष में मजबूत
IAImran Ajij
Oct 24, 2025 15:20:43
Bagaha, Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी होने के बाद हीं चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो गया है औऱ जातिगत आकड़ो के साथ वोटरों कों साधने की कोशिश शुरू हो गईं है। दरअसल बिहार में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार कों ताबड़तोड़ कई रैलीयां किये इनमें सबसे पहले वें पश्चिम चम्पारण ज़िला के बगहा सदर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी औऱ मौजूदा विधायक राम सिंह के लिए वोट मांगे, इस दौरान उन्होंने बगहा से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह कों जनसभा में मौजूद लोगों से आशीर्वाद लेकर विजय श्री का माला पहनाया इसके साथ हीं उन्होंने बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ ND A की सरकार बनने का भी दावा किये। बताया जा रहा है की एक दिन में एमपी के सीएम मोहन यादव ने बगहा, सिकटा समेत सहरसा में तीन-तीन जनसभाएँ की जबकि कई अन्य जिलों में औऱ भी सभाएं संभावित हैं। ऐसे में बिहार के यादव समाज पर कितना असर होगा औऱ कितनी सीटों पर सीधा-सीधा प्रभाव रहता है इसको लेकर बगहा सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से ज़ी मीडिया संवाददाता ने जानने की कोशिश की...! बता दें की 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर 3 लाख 16 हज़ार 629 हैं इनमें महिला वोटर 149224 हैं जबकि 167388 पुरुष वोटर हैं। जहां 42 से 45 हज़ार के करीब यादव वोटर हैं। वहीं 09 सिकटा विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर 2 लाख 76 हज़ार 735 हैं इनमें महिला वोटर 127199 हैं जबकि पुरुष वोटर 149528 हैं। यहाँ करीब 25-30 हज़ार यादव जाति के वोटर हैं। लिहाजा कई समुदाय के अलग अलग लोगों से हमने जानने की कोशिश की क्या बिहार के लोग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कों जानते हैं औऱ उनके आने समेत प्रचार प्रसार का यादव जाति पर कितना असर पड़ेगा... जिसको लेकर ज्यादातर लोगों ने माना की मोहन यादव एनडीए के पक्ष में यादव(अहीर) ग्वाला समाज के वोटरों कों रिझाने में काफ़ी हद तक कामयाब होंगें क्योंकि बिहार में जातिगत आकड़ो पर जाति समुदाय के नेताओं का प्रभाव पड़ना मुमकिन है । अब देखने वाली बात होगी की दो चरणों में होनें वाले 243 विधानसभा सीटों में यादव बहुल्य या यादव जाति प्रभावित सीटों पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में यादवों कों गोलबंद करने में एमपी के सीएम मोहन यादव कितने कारगर होते हैं इसके लिये 6 औऱ 11 नवंबर कों मतदान समेत 14 नवंबर कों होने वाले मतगणना तक इंतजार करना होगा...! पेश है उपरोक्त मुद्दों पर बिहार के जनता की राय, Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा बाइट - अलग अलग वोटर्स, 04 बगहा सदर विधानसभा क्षेत्र
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Oct 25, 2025 03:18:12
Noida, Uttar Pradesh:यूपी में मुस्लिम वोट बैंक को लेकर भाजपा की सेंधमारी से सपा परेशान यूपी में भाजपा के अल्पसंख्यक वर्ग को भी चुनावों में भागीदारी देने की योजना ने सपा को चिंतित कर दिया है ऐसे में उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी नए सिरे से मंथन कर रही है. अखिलेश यादव ने अपने कोर मुस्लिम वोट बैंक को सहेजने के लिए खास प्लान बनाया है। उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव की आधारशिला बना दिया है। बीजेपी ने इस बार मुसलमानों को साधने के लिए एक बड़ा सियासी दांव खेला है। मुस्लिम समुदाय, जो अब तक सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों का पारंपरिक वोट बैंक माना जाता रहा है, अब बीजेपी के फोकस में आ गया है। पंचायत चुनाव के बहाने पार्टी ने मुसलमानों के बीच सीधी पैठ बनाने की रणनीति अपनाई है।बीजेपी ने इस बार यूपी पंचायत चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला लिया है। कुंवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी भाजपा उत्तर प्रदेश में 2024 के उपचुनाव में रामपुर और कुंदरकी जैसी परंपरागत मुस्लिम बहुल सीटों पर हार का सामना करने के बाद सपा के सामने अब भाजपा की इस योजना से नई चुनौती पैदा हो गयी है।पंचायत चुनाव भले ही पार्टी चिन्ह पर न लड़े जाते हों, लेकिन गांव-गांव में संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं से सीधे जुड़ने का यह बड़ा अवसर है। ऐसे में भाजपा के इस दांव से सपा में चिंता बढ़ गयी है ऐसे में सपा ने भी अल्पसंख्यक वर्ग के बीच जाकर भाजपा की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों को उजागर करने की योजना बना ली है
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 25, 2025 03:17:45
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Oct 25, 2025 03:17:18
Pithoragarh, Uttarakhand:गुंजी मैं होने जा रहा हैँ अल्ट्रा मेराथन जिसको देखते हुए जिला प्रशासन नें किये आदि कैलाश ॐ पर्वत यात्रा मै यात्रियों के लिए इशू किये जाने वाले इनर लाइन परमिट बंद भारत नेपाल चीन तीनो देशों की सीमा से लगे बॉर्डर होने की वजह से सुरक्षा की दृस्टि से छियालेख से आगे गुंजी जाने वाले लोगो को जिला प्रशासन से लेना पड़ता हैँ इनर लाइन परमिट अपना पहचान पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के बाद ही एस डी एम के माध्यम से ऑनलाइन इशू होता हैँ ये इनर लाइन परमिट ए डी एम योगेंद्र सिंह नें बताया की लगभग 13000 से 14000 फ़ीट की उच्चाई पर, गुंजी से जॉलिंगकॉंग तक एक अल्ट्रा मेराथन दौड़ का आयोजन 2 नवम्बर को आयोजित होना जा रही हैँ ये आयोजन काफी बड़ा आयोजन हैँ जिसमें काफी ज्यादा सख्या मैं लोगो के द्वारा प्रतिभाग किया जाना और बाहर से भी प्रतिभागियों नें आना हैँ गुंजी मैं काफी हाई अल्टीटुड मै ये आयोजन होना हैँ और काफी भारी संख्या मैं लोगो के द्वारा इसमें प्रतिभाग किया जाना और गुंजी हाई अल्टीटुड मैं होने की वजह से वहा लोगो के अकमंडेशन की व्यवस्था کاफ़ी सिमित हैँ वहां रहने खानें की व्यवस्था सिमित होने की वजह तक अल्ट्रा मेराथन के आयोजन तक आफिस कैलाश ॐ पर्वत के दर्सन के लिए इशू किये जाने वाले इनर लाइन परमिट कल बंद किया गया हैँ ताकि लोगो को वहा पहुंच कर रहने खाने मैं परेशानी का सामना ना करना पड़े मेराथन समाप्त होने के बाद फिर से परमिट सभी के लिए पूर्व की तरह खोल दिए जायँगे बाइट योगेंद्र सिंह ए डी एम
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 25, 2025 03:17:06
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Oct 25, 2025 03:16:53
Nashik, Maharashtra:जमीन हडपून मागितली खंडणी; लोंडे पिता-पुत्रासह पाचजणांवर गुन्हा नाशिकच्या सातपूर येथील पबमधील गोळीबार प्रकरणात तुरुंगात असलेले संशयित आरोपी प्रकाश लोंढे, दीपक लोंढे व फरार असलेला भूषण लोंढे या पिता पुत्रासह अन्य पाच जणांवर फसवणुकीचा अजून एक गुन्हा सातपूर पोलिस ठाण्यात दाखल करण्यात आलाय...जमीन बळकावून खंडणी मागितल्याच्या प्रकरणात तिघांवर गुन्हा दाखल झाला आहे. जमीन बळकावून खंडणी मागितल्याचा हा आठवडाभरातील दुसरा लोंढे याच्यावर दाखल झाला आहे. फिर्यादी शाहू बाबूराव म्हस्के यांची सातपूर शिवारातील सर्व्हे नंबर १८३/१ मध्ये २३ गुंठे शेतजमीन आहे. जमीन विकण्याचा प्रयत्न झाला असता प्रकाश लोंढे यांनी ते सांगतील, त्याच भावात व त्यांनाच विकण्याचे शाहू म्हस्के यांना सांगितले. ही जमीन मी कोणालाही खरेदी करू देणार नाही, अशी धमकी लोंढे यांनी शाहू म्हस्के यांना दिली. पुढील तपास वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक प्रकाश अहिरे करीत आहेत. लोंढे यांच्यासह शोभा म्हस्के, राहुल म्हस्के, शोभा म्हस्के, बेबाबाई चव्हाण, यशवंत चव्हाण यांच्यावर देखील गुन्हा दाखל करण्यात आला आहे...
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 25, 2025 03:16:12
Dholpur, Rajasthan:यात्री को लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार\n\nबाड़ी उपखंड की सदर थाना पुलिस ने लूट की वारदात को लेकर दो आरोपियों को बसेड़ी के सांगोरी गांव के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए बदमाशों ने बस स्टैंड पर खड़े एक यात्री को लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर लूट की थी। जिसका मामला सदर थाने में पीड़ित यात्री द्वारा दर्ज कराया गया था।\nसदर थाना अधिकारी मोहर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर वांछित अपराधियों के साथ अवैध हथियारों को लेकर जिलेभर में धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है साथ में मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ।\n19 अक्टूबर की रात बाड़ी शहर के बस स्टैंड के पास से तोर दानियाल गांव निवासी पीड़ित यात्री मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह जाटव जो किसी काम के सिलसिले में किशनगढ़ जाने के लिए निकला था। उसे बाइक पर आये दो लोगो ने लिफ्ट देने के बहाने बिठा लिया और सनोरा गांव के पास जंगल में ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़ित मनोज से उसका एंड्राइड मोबाइल, कानों के एयरवर्ड,एक स्मार्ट वॉच और रुपये जबरन छीनकर मारपीट कर मौके से भाग गए।\nबाद में पीड़ित ने आकर सदर थाने में रिपोर्ट दी। जिसका मामला 309(6) बीएनएस में दर्ज कर वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश की गई।\nजरिये मुखबिर सूचना मिलने पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रामसहाय पुत्र भोगीराम गुर्जर और देवेंद्र पुत्र परमाल सिंह गुर्जर निवासी सांगोरी थाना बसेड़ी को उनके गांव के पास से गिरफ्तार किया है। जिनसे लूट के माल की बरामदगी की गई है। वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 25, 2025 03:15:17
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हथाई गांव के पास बदमाशों ने एक बार फिर लूटपाट के इरादे से एक रोडवेज बस पर पथराव की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बस पर पत्थर मारे। जिससे बस के खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों के पैरों में गिरे। गनीमत रही बस में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई। लेकिन सवारी घटना से डर गए। वही दोवड़ा थाना पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। दोवड़ा थाना क्षेत्र में डूंगरपुर से आसपुर रोड पर हथाई गांव के पास बीती रात को पथराव की वारदात हुई। डूंगरपुर से एक रोडवेज बस सवारियां लेकर आसपुर की तरफ जा रही थी। हथाई के पास पहुंचते ही बदमाशों ने अचानक से पथराव शुरू कर दिया। इससे पहले सवारी कुछ समझ पाते सभी लोग डर गए। ड्राइवर ने बस को बिना रोके हो ले गया। बदमाशों के फेंके गए खिड़कियों के काँच तोड़कर सवारियों के पैरों में गिरे। गनीमत रही कि पत्थर और टूटी काँच किसी भी सवारी को लगे नहीं। लेकिन एक यात्री बस में पत्थर दिखाते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। उस समय बस में 30 से ज्यादा सवारी बैठी हुई थी। ड्राइवर अगर बस को मौके पर रोक देता तो बदमाश सवारियों से लूटपाट या अन्य किसी वारदात को अंजाम दे सकते थे। वही लोगों ने इसकी सूचना दोवड़ा थाना पुलिस को भी दी गई। फिलहाल पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। डूंगरपुर में बेखौफ हो रहे बदमाश डूंगरपुर जिले में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं बचा है। इससे पहले भी पुनाली में भी एक निजी बस को रोककर कार सवार बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी। वहीं गरड़ा गांव में एक युवक की मौत का बदला लेने परिजनों ने पिछले दिनों आरोपी के घर पर चढ़तरा कर दिया था, घरों व मोहल्लों में पथराव और तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस जब हमलावरों को पकड़कर ले जाने लगी तो पुलिस का रास्ता रोक लिया गया। वहीं आसपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस पर चोट आई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 03:13:05
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 03:09:31
1
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top