Back
सुपौल में इंडिया गठबंधन ने लचर कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च
Supaul, Bihar
सुपौल में इंडिया गठबंधन ने राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार की अध्यक्षता में यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंची। वहां जिला प्रशासन को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। मार्च में इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में अपराधी पुलिस से भयहीन हो गए हैं, जिससे आम लोग दहशत में जी रहे हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore
FollowJul 15, 2025 01:31:54Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-FIRING
DATE:-15.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां एक धार्मिक आयोजन के दौरान माहौल बिगड़ गया। बड़हिया नगर के सीमांत बाहापर में चल रहे शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब देर रात दो युवकों को गोली मार दी गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों की पहचान वार्ड नंबर 9 के रहने वाले शिवम कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक यज्ञ में सेवा दे रहे थे और भंडारे की व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान, दस से पंद्रह की संख्या में आए युवकों ने वहां पहुँचकर बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। करीब चार राउंड गोली चलाई गई। फायरिंग में शिवम के हाथ में और सत्यम के चेहरे पर गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद यज्ञ के पहले दिन से ही शुरू हो गया था, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले गया और तीसरे दिन गोलीबारी में तब्दील हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात को काबू में कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट- सत्यम कुमार, पीड़ित।
बाइट- शिवम कुमार , पीड़ित।
बाइट- पुलिस अधिकारी, बड़हिया थाना।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
14
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 01:31:46Damoh, Madhya Pradesh:
पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार तो पति ने कर दिया लहूलुहान..
एंकर/ नशे के लिए अमूमन नशेलची आदमी कुछ भी कर गुजरता है औऱ उसे इस बात का भी होश नही रहता कि वो किसके साथ क्या कर रहा है। दमोह में बीती रात एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक नशेलची पति ने अपनी बीबी को इस कदर मारा की उसकी जान पर आफत बन आई, महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति को शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। दमोह के बजरिया वार्ड ने रहने वाली वर्षा अहिरवाल नाम की महिला को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया , महिला के जिस्म पर मारपीट के कई निशान है और कुछ चोटें जानलेवा भी हो सकती हैं। पीड़िता के मुताबिक लंबे समय से उसका पति अजय शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट करता है और आज जब मना किया तो उसने हद कर दी, ईंट डंडे के अलावा धारदार हथियार से उसने हमला किया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। नशेलची अजय ने पत्नी को घर मे कैद भी कर दिया जैसें तैसे लहूलुहान पत्नि पुलिस थाने पहुंची और उसने आपबीती बताई है। जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक महिला को एडमिट किया गया है और फिलहाल खतरे से बाहर है वहीं कोतवाली टीआई के अनुसार महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बाईट- वर्षा अहिरवाल ( पीड़िता दमोह)
बाईट- डॉ आर के सिंह ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
बाईट- मनीष कुमार ( थानां प्रभारी कोतवाली दमोह)
5
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 15, 2025 01:31:38Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
बाइकर्स गैंग का सड़कों पर तांडव
लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड पर बाइकर्स की आपस में भिड़ंत
बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर सवार युवकों का स्टंट बना हादसे की वजह
कानून को ताक पर रखकर बाइकर्स ने किया खुलेआम तमाशा
वायरल वीडियो से खुली बाइकर्स गैंग की करतूत
टकराने के बाद सड़क पर गिर पड़े बाइकर्स
सड़क को बना दिया रेसिंग ट्रैक
स्टंट का शौक बना सिरदर्द, लखनऊ की सड़कों पर दिखी बेकाबू रफ्तार
3
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 01:31:30Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा संभाग में भारी वर्षा के चलते 15 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित,
भारी बारिश के चलते विद्यालय परिसर में पानी का भराव होने के कारण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निवेदन,
राजकीय और निजी विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया निर्णय ,
जिला कलेक्टर पियूष समारिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया,
अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही लागू रहेगा शेष स्टाफ यथावत कार्य करेंगे
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 15, 2025 01:31:25Munger, Bihar:
केदारनाथ के विशाल कावड़ टोली लेके झारखंड के बम बाबा के दरबार देवघर चले
मुंगेर: सावन के पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर एक से एक शिव भक्त दिख रहे हैं. इसी बीच चाईबासा झारखंड के बम कई साल से बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहे है। हर साल कुछ न विशाल कावड़ लेके जाते है और पिछले साल पशुपति नाथ और रामेश्वर का विशाल कावड़ लेके गए थे इस बार उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध केदारनाथ ज्योतिलिंग के तर्ज पे कावड़ लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. इस बार इन शिव भक्तों की खास यात्रा यह है की यह लोग भगवान महादेव के 16 फिट की आकर्षक प्रतिमा जिसमे शिवलिंग पर चमकीला एलईडी बल्ब लगा हुआ है और इस प्रतिमा की वजन 250 किलो से ज्यादा है. इसे बनाने में 40 से 45 दिन बनाने में लगे,और दो साथी बम चाल और संतोष कांवड़ मिलकर बनाए है।जिसे एक बार में चार शिव भक्त अपने हाथों से खींचते हुए लेकर जा रहे हैं.
बम अमन साव ने बताया की हम भक्तों की टोली में कुल 13 लोगों जत्था हैं जो 6 सालों से जा रहे है। यह सभी झारखंड के चाईबासा के रहने वाले हैं. यह लोग नीलकंठ समिति के बैनर तले सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर 105 किलोमीटर सड़क मार्ग से पैदल चलकर बाबा धाम पहुंचेंगे. आगे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरे है और शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ में जल अर्पित करेंगे।
बाइट अमन साव कांवरिया
बाइट: संतोष कारवां कांवरिया
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 01:30:59Kota, Rajasthan:
KOTA
कैथून थाना क्षेत्र के अरानखेड़ा गांव में आपसी झगड़े को लेकर युवक पर किया सरिया से हमला ,
युवक मधुसूदन गुर्जर के सिर में आए गंभीर चोट ,
घायल अवस्था में युवक को कैथून सामुदायिक चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज में किया रेफर ,
FIR दर्ज कराने जाते समय आरोपियों ने किया सरिये से हमला,
फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है
एंकर - कैथुन थाना क्षेत्र के अरन्डखेड़ा गांव मे आपसी झगडे मे मधुसूदन गुर्जर 30 साल के सिर मे गंभीर चोट आने पर कैथुन सामुदायिक चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज रेपर किया गया मधुसूदन गुर्जर के बड़े भाई हरिओम गुर्जर ने बताया की मे और मेरा बड़ा मुकेश गोचर कैथुन थाने ने FIR दर्ज करवाने आये थे पीछे से मेरे भाई मधुसूदन के उप्पर सरिये से हमला कर दिया
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 15, 2025 01:30:50Sirohi, Rajasthan:
एंकर - सिरोही जिले में आह शाम के बाद करीब तीन घंटे तक हुई जोरदार बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया। रात होते-होते नदी-नालों में पानी की भारी आवक देखी गई। सिरोही शहर के पहाड़ों में स्थित प्रसिद्ध पिशवानियां महादेव में मूसलाधार बारिश के चलते झरना तेज वेग से बहने लगा। देर रात तक बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर जारी रहा। जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यहां देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो, किस तरह तेज गर्जना के साथ बरसे बादल और पिशवानजी झरना पूरे वेग पर बहने लगा। जिले आधा दर्जन रपटे ऐसी है जिसे गांवो का संपर्क टूट गया।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 15, 2025 01:30:41Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो कावड़ियों की मौत,पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव!
ख़बर बहराइच से है.. जहाँ अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहली घटना थाना खैरीघाट इलाके की है..जहाँ के रामपुर धोबियाहार इलाके में बूढ़ेश्वर नाथ शिव मंदिर है। जहाँ सावन मास के पहले सोमवार पर जलाभिषेक के लिये जा रहे एक कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत हो गयी,जबकि उसका साथी घायल हो गया.
आपको बता दें कि मोतीपुर क्षेत्र के झाला गांव के रहने वाले लायकराम व 50 वर्षीय होली बाइक पर बैठ पर मंदिर जलाभिषेक करने आए थे। जलाभिषेक करने के बाद वह अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाबूपुरवा पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक पर पीछे बैठे होली की मौत हो गई। वही बाइक चला रहे लायकराम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इ
वही दूसरी घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र की है। जहां पर कांवड़ियों के साथ कांवड़ में जल भरने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.वहीं हादसे के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि ननकई पत्नी देशराज गजराज सिंहपुरवा गोडहिया नंबर 3 की रहने वाली है। करीब 30 लोग डीजे के साथ कांवड़ में जल भरने के लिए घाघरा घाट जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बढ़ौली ग्राम के हाइवे पर पीछे से ठोकर मार दी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। वही कार चालक मौका देखते ही कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा महिला को स्थानीय अस्पताल ले गए जहां पर हालत में सुधारना होता देख मेडिकल कॉलेज बहराइच लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद ननकई को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में कैसरगंज के थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया था परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले कर चालक को पकड़ लिया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बाईट,,,,, मृतकों के परिजन,,
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 15, 2025 01:30:10Greater Noida, Uttar Pradesh:
*थाना सूरजपुर और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल*
थाना सूरजपुर पुलिस और तीन बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो रहे हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों की पहचान मोनू पुत्र तुलसी, राजेंद्र उर्फ लल्लू और कमलेश मिश्रा पुत्र नागेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। यह तीनों बदमाश थाना ईकोटेक 3 और थाना सूरजपुर क्षेत्र हुए चार वारदातों में वांछित चल रहे थे।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस की टीम मोजर बेयर चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक बाइक पर तीन सवार लोगों को देखकर रोकने का इशारा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर मोजर बीयर गोल चक्कर के सर्विस रोड पर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हुए हैं।
*बाइट :हृदेश कठेरिया एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल*
एडिशनल सेंट्रल नोएडा ने बताया कि तीनों शातिर किस्म के बदमाश है। आरोपी मोनू के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राजेंद्र उर्फ लल्लू के खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज है । कमलेश मिश्रा 6 मुकदमे दर्ज है। इन बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, चोरी के 13 500 नगद, एक यामाहा मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद हुई है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी है।
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 01:01:49Damoh, Madhya Pradesh:
विकास की हकीकत बयान करता जेर गावँ, जहां दलदल में फस गये दो ट्रेक्टर..
एंकर/ सूबे में विकास के दावों के बीच हर दिन कुछ ऐसी तशवीरें सामने आ रही है जिन्हें देखकर विकास का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है। सड़क बिजलीं पानी से महरूम अधिकांश इलाको में बारिश के मौसम में हाल बेहाल है। प्रदेश के दमोह जिले से फिर विकास के दावों की हकीकत बयान करती तशवीरें सामने आई हैं। यहाँ के पटेरा ब्लाक के जेर गावँ में सडक में दो ट्रेक्टर इस कदर फसे की उन्हें निकलना मुश्किल हो गया। दरअसल जेर गावँ में एक शख्स की मृत्यु के बाद दिए जाने वाला मृत्युभोज का आयोजन था , गावँ तक जाने सड़क नही है लिहाजा इस परिवार में पहुँचने वाले लोगो ने बाइक और सामान्य गाड़ियों को छोड़ ट्रेक्टर का सहारा लिया लेकिन दलदल वाली सड़क ने इन ट्रेक्टर को ही अपने अंदर ले लिया, दलदल वाली सड़क पर ट्रेक्टर फस गए और घण्टो की मशक्कत के बाद जब जेसीबी मशीन आई तब कहीं जाकर ट्रेक्टर बाहर निकल पाए। जेर गावँ के लोगो के मुताबिक आज़ादी के बाद से आज तक किसी ने इस गाँव की समस्या पर ध्यान नही दिया, हर साल बारिश के दिनों में यहाँ के लोग गावँ में कैद हो जाते हैं और यदि कोई बीमार हो गया तो उसे खाट पर लिटाकर जोखिम उठाकर ले जाना पड़ता है।
बाईट- पप्पू यादव ( ग्रामीण जेर गांव दमोह)
14
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 01:01:39Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह पुलिस ने पकड़ा बड़ा चोर गिरोह, प्रदेश और प्रदेश के बाहर करता था चोरियां, एक नाबालिग सहित आठ पकड़ाए..
एंकर/ दमोह पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जब यहां एक बड़ा शातिर चोर गिरोह पकड़ा गया है जिसके पास से लाखों का सामान जब्त हुआ है। दरससल जिले के अलग अलग थानां क्षेत्रो में चोरी की वारदातें सामने आ रही थी और ये चोरियां पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई थी, पुलिस ने इसे टास्क के रूप में लिया और आठ लोगो का एक गिरोह पकड़ा है जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है। इस गिरोह में दमोह और सागर के रहने वाले चोर शामिल है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया है कि जिले के कोतवाली, दमोह देहात और पथरिया थानां क्षेत्रो की तेरह चोरियो को इस गिरोह ने अंजाम दिया है। इनके पास से सोने चांदी के जेवरात मोटर साइकिलें और नगद बरामद हुआ है। एसपी के मूताबिक इस गिरोह का जाल एमपी के कई शहरों के फैला हुआ है वहीं एमपी के बाहर दूसरे राज्यो में भी इन्होंने चोरियां की है। फिलहाल इस गिरोह से पूछतांछ चल रही है और अलग अलग जिलो कि पुलिस को सूचना भी दी गई है।
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
13
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 15, 2025 01:01:28Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - डिंडौरी जिला मुख्यालय से लगभग12 किलोमीटर दूर स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर बहुत प्रसिद्ध है कहा जाता है यह मंदिर कुत्ते की समाधि पर बना हुआ है और इस प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर का इतिहास एक कुत्ते की वफ़ादारी से जुड़े होने की मान्यताएं हैं। भगवान शिव के इस मंदिर को ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है की यहां पूजापाठ करने से मनुष्य को हर तरह के ऋणों से मुक्ति मिलती है।
V O 1 - कुकर्रामठ गांव में स्थित भगवान शिव के अत्यंत प्राचीन इस मंदिर के अंदर करीब तीन फीट की लंबाई का शिवलिंग मौजूद है। भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर कल्चुरी काल का बताया जाता है और इस मंदिर को ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का इतिहास एक कुत्ते से जुड़ा है। बताया जाता है कि सालों पहले लाखा नामक बंजारे ने धन की जरुरत पड़ने पर अपने कुत्ते को राजा के पास गिरवी रख दिया था और उसी दौरान राजमहल में चोरी की घटना हो गई थी तब कुत्ते की सूझबूझ से चोरी का पूरा सामान राजा को वापस मिल गया था। कुत्ते की वफ़ादारी से खुश होकर राजा ने कुत्ते के गले में बंजारे के नाम खत लिखकर उसे आजाद कर दिया था,कुत्ता जैसे ही बंजारे के पास पहुंचा तो लाखा बंजारा को लगा कि कुत्ता महल से भागकर आ गया है और बंजारे ने कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया फिर जैसे ही बंजारे ने कुत्ते के गले में लटके खत को पढ़ा तो उसे बेहद अफ़सोस हुआ। स्थानीय लोगों की मानें तो ऋण मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर और उनके गांव का नाम कुकर्रामठ होना इस दावे का जीता जागता प्रमाण है।
Byte 01-रामगोपाल तिवारी
V O -3 भगवान शिव के इस मंदिर में श्रावण के पवित्र महीने भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है यहां भोले के भक्त धूमधाम से नाचते हुए श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ मां नर्मदा का जल लाकर शिवालय में अर्पित करते हैं।
Byte 02- प्रवीण गुप्ता
Wkt...
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 15, 2025 01:01:21Agar, Madhya Pradesh:
एंकर – आगर मालवा जिले के सनावदा गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 32 वर्षीय युवक की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर शव लेकर कानड़ थाने पहुंच गए और आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की।
वीओ – घटना रविवार की है, जब ग्राम सनावदा निवासी लाड सिंह पिता छितु सिंह गुर्जर के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर गांव के 18 लोगों ने मिलकर लाड सिंह पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वीओ – पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कानड़ थाने लाकर प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।
बाइट - मोतीलाल कुशवाहा, सीएसपी आगर
वीओ – फिलहाल कानड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
:
गांव पंचायत तालफरा मे एक ऐसा मामला सामने आया है कि, जिसमे गांव के एक पछ के लोगों ने दबंगई से दूसरे कमज़ोर पछ के खेत पर कब्जा करने मे लगे हुए है, जबकि कमज़ोर पछ बार बार समाज व प्रशासन से मदद ककीगुहार लगा चुका है लेकिन, प्रशासन भी अपनी नींद मे है, समय रहते मामले कोई मे कार्रवाई नही हुई तो गांव कोई अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।इतना ही नही एसडीएम कुम्हेर की ओर से कमजोर पछ के खेत की 2022 मे पैमाइश करवा कर पत्थरगडी के आदेश की कार्रवाई तक करवा दी गई थी। उसके बावजूद दबंग खेत पर कब्जा कर रहे है। इसकी सूचना कुम्हेर थाना पुलिस तक को भी दी गई, लेकिन पुलिस भी मूक दर्शक बनी हुई है और कमज़ोर पछ मे भय का माहौल व्याप्त है।
14
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 19:02:00Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर --शाहरुख पठान का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर ईशा की नमाज के बाद नमाज़ ए जनाजा की गई अदा बदमाश शाहरुख पठान के जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़ खालापार के कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक किया गया शाहरुख पठान का शव एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में हुआ था ढेर शाहरुख़ पठान
14
Share
Report